Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nalanda803117

Bihar News: jansuraaj party के संस्थापक प्रशांत किशोर कि यात्रा आज मुजफ्फरपुर में पहुंचा बदलाव के पथ पर बिहार

Jun 14, 2025 14:48:05
Bihar Sharif, Bihar
Jansuraj party के मुखिया प्रशांत किशोर कि रैली में जिस तरह से लोगों का हुजूम आ रहा है इसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता इस बार बिहार लगता है बदलाव चाहता है।
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jul 31, 2025 04:40:28
Sadabad, Uttar Pradesh:
घर में घुसकर मारपीट पीड़ित ने थाने में दी शिकायत सादाबाद। कोमल पुत्र उदयवीर सिंह निवासी गढ़ी बेरु मजरा मिढ़ावली ने थाने में शिकायत देते हुए बताया के उसकी मां और पत्नी घर पर अकेली थी। तभी गांव के दो लोग और उनके दो रिश्तेदार जो राया के निवासी हैं । घर में लाठी डंडे लेकर घुस आए और मेरे परिवारीजनों के साथ मारपीट की जिससे उन्हें चोट आई पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।
0
Report
Jul 31, 2025 03:54:28
Sadabad, Uttar Pradesh:
सांसद ने रखी बंद ट्रेनों को चालू कराने की मांग मिला आश्वाशन सादाबाद। हाथरस सांसद अनूप वाल्मीकि ने संसद में हाथरस जंक्शन पर बंद की गई ट्रेनों को पुन चालू करने की मांग रखी। सांसद ने रेल मंत्री महोदय को सूचित करते हुए बताया के कोरोना के समय बरेली एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन है जो कि हाथरस जंक्शन पर रुकती थी उन्हें बंद कर दिया था जिससे लोगों को आवा गमन करने में परेशानी होती है उन्हें चालू करने की मांग रखी है जिससे उन्हें आश्वासन मिला है।
7
Report
Jul 31, 2025 03:45:10
Sadabad, Uttar Pradesh:
भाकियू टिकैत ने सामूहिक किसान महापंचायत में भरी हुंकार ।सादाबाद।भारतीय किसान यूनियन( टिकैत )की सादाबाद आगरा हाथरस की सामूहिक किसान हुंकार महापंचायत खंदोली में संपन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव चौ. यदुवीर सिंह व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत रहें। हाथरस की तरफ से मुख्यतः मंगलेश यादव, चंद्रेश चौधरी, बिक्रम सिंह वर्मा, प्रताप चौधरी पूर्व विधायक सादाबाद, बिजेंद्र सिंह जी विधायक प्रतिनिधि, सत्यपाल थलूँगडी, सत्यवीर प्रधान सीस्ता लोकेन्द्र यादव युवा महासचिव, राजेंद्र यादव, आदि।
7
Report
Jul 31, 2025 03:45:01
Sadabad, Uttar Pradesh:
मजाक पड़ी भारी आगरा रोड़ स्थिति एक होटल पर मजदूर को लगा करेंट हुई मौत सादाबाद। आगरा रोड़ स्थिति कुरसंडा मोड़ के समीप एक रेस्टोरेंट पर एक ही जगह के चार व्यक्ति काम कर रहे थे अचानक पंखे में करेंट आ गया जिससे उसके साथी समझ पाते जबतक उसकी मौत हो गई। साथी मनोज ने बताया कि कई दिन से करेंट मारने की वीडियो बनाने की कह रहा था और रोज करेंट लगने की मजाक करता था। लेकिन सच में बबलू पुत्र भीमसेन निवासी पिथौरागढ़ उत्तराखंड की मृत्यु हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा और परिजनों को सूचना दी।
6
Report
Jul 31, 2025 02:29:23
Bhilai, Chhattisgarh:
कथित मानव तस्करी के गंभीर मामले में फंसीं मिशनरी सिस्टरों (नन) को दुर्ग जिला अदालत से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह मामला उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि इस प्रकरण की आगे की सुनवाई अब बिलासपुर स्थित NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) कोर्ट में की जाएगी। इस फैसले के बाद शहर में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। जहां हिंदूवादी संगठनों में फैसले को लेकर उत्साह और संतोष का माहौल रहा, वहीं क्रिश्चियन समुदाय में निराशा और हताशा देखी गई। गौरतलब है कि यह मामला हाल ही में सामने आया था, जिसमें दो ननों को कथित तौर पर नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण व मानव तस्करी के उद्देश्य से बाहर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
13
Report
Jul 31, 2025 01:45:14
Maharajganj, Uttar Pradesh:
बृजमनगंज व धानी ब्लॉक के दर्जनों ग्राम पंचायत में स्वच्छता मिशन के तहत घर घर कचरा संग्रहण की योजना है। लेकिन इसके लिए ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराई कचरा कलेक्शन गाड़ी जब से आई है तभी से खड़े खड़े लग रही हैं जंग । इस गाड़ी पर गांव के बच्चे खेलते दिखाई देते है। पूरे ग्राम पंचायत के किसी भी टोले पर आज तक कचरा गाड़ी दिखाई नहीं दी।
14
Report
Jul 30, 2025 18:43:16
Shah, Uttar Pradesh:
नाग पंचमी के एक दिन पूर्व सोमवार को रात नाग चतुर्थी मनाई गई इस दिन सर्प को दूध पिलाने की परंपरा है खास कर ग्रामीणांचलों में दोने पर गाय केदुग्ध रखकर घर के बाहर रखा गया ऐसा माना जाता है काले सर्पआयेंगे और पियेंगे इससे घर की सुख समृद्धि बढ़ेगी और गांव के लोगों की मांगे तो ऐसा करने से भगवान शंकर भोले खुश होते हैंमंगलवार के दिन नाग पंचमी का पर्व हरसोलस मनाया गया कहीं मंदिर के निकट भक्त गुड़िया का मेला आयोजित किया गया तो कहीं लोगों ने पूजा अर्चना की बच्चों ने कपड़ों के बने रंग बिरंगी गुड़ियों को पीटा
14
Report
Jul 30, 2025 18:09:28
Mehra, Uttar Pradesh:
देवरिया जनपद के तरकुलवा विकासखंड के कैथवलिया गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में दूसरी कक्षा का छात्र पढ़ाई के समय 9:57 पर सुबह झाड़ू लगाता हुआ दिखाई दे रहा है उससे पूछे जाने पर कहा सर ने कहा है यहीं पर बैठकर हम लोग पढ़ेंगे 5 दिन भी जाने के बाद भी अभी तक ऐसे अध्यापक पर कोई कार्रवाई नहीं हूं जो सरकार के मनसूबे पर पानी फेर रहे हैं ।
14
Report
Jul 30, 2025 17:44:48
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
इस बैठक की अध्यक्षता एसपीआरए डॉ. तेजवीर सिंह ने की। बैठक में ड्रोन के उपयोग, उसकी निगरानी, और कानून व्यवस्था बनाए रखने में उसकी भूमिका पर विशेष चर्चा हुई। सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन संचालन के नियमों और उसकी अनुमति प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला गया। अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि ड्रोन की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाए और किसी भी अनधिकृत उड़ान की स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।बैठक के दौरान थाना प्रभारी पंकज राय व नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे
14
Report
Jul 30, 2025 17:17:01
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
संस्कृत गीत प्रतियोगिता एवं संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण के साथ हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जी.के. सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए संस्कृत भाषा के महत्व को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में स्पष्ट किया। आपने मैकाले द्वारा प्रतिपादित शिक्षा पद्धति को अस्वीकार्य कहते हुए संस्कृत पर पूर्ण जोर देने हेतु कहा। दोनों प्रतियोगिताओं में बुलंदशहर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 60 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया
14
Report
SSandeep
Jul 30, 2025 16:13:56
Deoria, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.07.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित अभियुक्तगण क्रमशः 1.रामजीत निषाद पुत्र लालचन्द निषाद निवासी फतेहपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया तथा 2.रामप्रकाश निषाद पुत्र राम आशीष निषाद निवासी फतेहपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया को आज दिनांक 30.07.2025 को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
14
Report
Jul 30, 2025 16:06:24
Kodawahi, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही वनमंडल के सिवनी परिक्षेत्र में चार जंगली हाथियों का दल डेढ़ माह से तबाही मचा रहा है। मध्यप्रदेश से भटककर आए ये हाथी खेतों की फसलों को रौंद रहे हैं और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीण रातभर आग जलाकर सुरक्षा करने को मजबूर हैं। वन विभाग की निष्क्रियता से ग्रामीणों में दहशत है। लोग मोबाइल में हाथियों को कैद करने की कोशिश में हादसे का शिकार हो सकते हैं। प्रशासन की लापरवाही से बड़ी अनहोनी की आशंका है। विभाग को तत्काल ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
14
Report
Jul 30, 2025 16:02:06
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां। जनपद साहित्य सभा बिसवाँ के तत्वावधान में स्थानीय रामलीला मेला मैदान के निकट स्थित गायत्री मंदिर सभागार में तुलसी जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद गंगा प्रसाद शर्मा “गुणशेखर” तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिक्षाविद डा० सुधाकर वर्मा उपस्थित रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद राजेन्द्र शुक्ल राज ने की तथा संचालन साहित्यकार संदीप मिश्र "सरस" ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती संत कवि तुलसी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं रामचरितमानस के पूजन अर्चन से किया गया | संस्था सचिव वृंदारकनाथ मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों पर केंद्रित संस्था की आख्या प्रस्तुत की ।
14
Report
Jul 30, 2025 15:51:40
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh:
*गजरौला रेलवे स्टेशन चौराहे से बस्ती मार्ग वर्षों से क्षतिग्रस्त है। कीचड़ और पानी भरा हुआहै। समाजसेवी तेजवीर सिंह अलूना ने इसके लिए मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों को पत्र भेजकर मरम्मत का निवेदन किया था। 24 घंटे के अंदर कार्रवाई शुरू हो गई और बजरी पत्थर डालकर सड़क की मरम्मत की जा रही है। इसके लिए लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया है।
14
Report
PNPREM NIRMALKAR
Jul 30, 2025 15:40:32
Raipur, Chhattisgarh:
छग में बहुचर्चित CGMSC घोटाले में आज ED ने दस्तक दे दी है।ED ने दुर्ग समेत ररायपुर के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई करोड़ों रुपये के घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा के आवास कार्यालय पर एक साथ ईडी की रेड की गई। करीब दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी 6 से 7 गाड़ियों में पहुंचे थे। साथ ही बड़ी संख्या में CRPF के जवानों को भी तैनात थे CGMSC तकनीकी महाप्रबंधक कमलकांत पटनवार के भाठागांव स्थित निवास पर भी सुबह 11 बजे ईडी की टीम ने दबिश दी।
14
Report
Advertisement
Back to top