Back
डुमरियागंज के पूर्व विधायक के विवादित बयान वायरल, मुस्लिम लड़कियों से शादी पर चर्चा
SASALMAN AMIR
Oct 28, 2025 07:02:31
Naugarh, Uttar Pradesh
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज के भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक कार्यक्रम के दौरान राघवेंद्र प्रताप कहते हैं कि हिंदू-हिंदू लड़कियों को शादी कराकर मुस्लिम लड़कों से शादी करवाने के साथ उनकी नौकरी का इंतजाम भी किया जाएगा. यह वीडियो 16 अक्टूबर का बताया जा रहा है. धनखरपुर गांव में 16 अक्टूबर को यह व्यक्ति एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का जमाना नहीं योगी जी का जमाना है; डरने की जरूरत नहीं, हम तुम्हारे साथ हैं. दो हिंदू लड़कियों से मुस्लिम लड़कों के शादी करने का मामला ऐसे ही नहीं खत्म होगा. दो के बदले कम से कम 10 मुस्लिम लड़कियों को लाकर उन्हें हिंदू बनाकर शादी करवाने की बात उन्होंने कही. धनखरपुर गांव की 2 हिंदू लड़कियों ने मुस्लिम लड़कों के साथ भाग कर शादी कर ली थी. राघवेंद्र प्रताप को इसकी जानकारी हुई तो वे वहां गए और इसे सार्वजनिक रूप से कार्यक्रम के दौरान कहा. वायरल वीडियो के बाद पूर्व विधायक ने मीडिया से कहा कि डुमरियागंज क्षेत्र मिनी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था; योगी सरकार बनने के बाद ऐसा नहीं होगा. कहा कि योगी जी का एक सिपाही तैनात है जो हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा. मुस्लिम बहुल्य गांव में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी. इसका परिणाम है कि दो हिंदू लड़कियों को मुस्लिम युवक ने मुसलमान बनकर शादी कर लिया. उन्होंने कहा कि दो के बदले 10 मुस्लिम लड़कियां लेकर उनकी शादी की जिम्मेदारी उनकी होगी और वे हर तरह से सहयोग करेंगे. अब योगी सरकार है डरने की जरूरत नहीं जो चाहे करें. राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक डुमरियागंज भाजपा. पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. डुमरियागंज से सपा की विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि डुमरियागंज के सौहार्द को बार-बार बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. शासन प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बेटियों की सुरक्षा की बात करती है तो वहीं पर इस तरह के बयान देकर भाजपा के लोग बहन बेटियों का अपमान कर रहे हैं. डुमरियागंज में जो कुछ हो रहा है वह बहुत गलत हो रहा है. यहाँ मुसलमानों का लगातार अपमान हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस पर लगाम नहीं लगाया गया तो इसकी जिम्मेदारी उनकी होगी. डुमरियागंज थाने में पुलिस के सामने राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मुसलमान को मसल देने की बात कही थी लेकिन इस मामले में भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही. ऐसा करने से सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश की जा रही है. बाइट 2: सैय्यदा खातून, स्पा विधायक डुमरियागंज.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
4
Report
0
Report
3
Report
3
Report
2
Report
4
Report
4
Report
ATAlok Tripathi
FollowOct 28, 2025 16:12:390
Report
3
Report
0
Report
जौनपुर में एमडीएमए तस्करी का भंडाफोड़ पिता और दो बेटों की गिरफ्तारी, एक करोड़ की नशीली सामग्री बरामद
0
Report
0
Report
6
Report
7
Report
2
Report
