Back
Fazal Rizvi
Sultanpur227808blurImage

Sultanpur: मनियारपुर में हजरत अली की शहादत पर मजलिस और ताबूत जुलूस

Fazal RizviFazal RizviMar 21, 2025 18:12:50
Maniyarpur, Uttar Pradesh:

कुड़वार क्षेत्र के मनियारपुर गांव में इमाम अली अलैहिस्सलाम की शहादत की याद में मजलिस का आयोजन किया गया और ताबूत का जुलूस निकाला गया। मजलिस को मौलाना सैय्यद नक़ी रज़ा ने संबोधित किया जिसमें उन्होंने हजरत अली की शहादत का वाकया सुनाया। इसके बाद जामा मस्जिद से शबीहे ताबूत बरामद हुआ जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ताबूत का जुलूस अपने पारंपरिक रास्तों से होते हुए बड़ा इमामबाड़ा पहुंचकर समाप्त हुआ। पूरे दिन घरों में मजलिसों का आयोजन चलता रहा।

4
Report