सुल्तानपुर, कुड़वार क्षेत्र के मनियारपुर गांव में बुधवार रात को पूर्व प्रधान मीसम हुसैन की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मनियारपुर एकता की मिसाल है, यूंही अमन सुकून भाई चारा सदा बना रहे. मनियारपुर में विभिन्न धर्मों के लोग जिस तरह एक दूसरे का त्योहार मिल जुलकर मनाते हैं सेवइयां व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई. शनिवार को पूर्व प्रधान के आवास पर ईद मिलन समारोह के कार्यक्रम में देखने को मिला हिन्दू मुस्लिम भाई चारा, समारोह में मुस्लिम भाईयों को गले मिलकर हिन्दू भाइयों ने ईद की बधाई दी।