Back
Fazal Rizviज़िला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 32 के प्रत्याशी असहाब द्वारा फ्री मेडिकल कैंप सैकड़ों लोग ने उठाया लाभ
Maniyarpur, Uttar Pradesh:
असहाब उर्फ़ सोनू द्वारा फ्री मेडिकल कैंप व विशेष नि:शुल्क हड्डी संबोधित जांच शिविर का आयोजन किया
बंधुआकला सहाबागंज बाज़ार में आज रविवार को सुबह 10बजे से एक विशेष नि:शुल्क हड्डी संबोधित जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य तंत्र और हड्डी से जुड़ी बीमारियों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और मरीजों को मुफ्त परामर्श वॉर्ड नंबर 32 प्रत्याशी असहाब उर्फ़ सोनू ने कहा कि जिले और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए यह एक सुनहरा अवसर रहा,भविष्य में क्षेत्रवासियों के लिए इस तरह आयोजन करता रहूंगा
0
Report
राजा भईया के जन्मदिन पर सुभाष सिंह इमलिया ने केक काट कर मनाया जन्मदिन
Maniyarpur, Uttar Pradesh:
राजा भईया के 56 वे जन्मदिन पर सुल्तानपुर सीताकुंड वनवासी छात्रावास पर केक काट कर मनाया गया जन्मदिन।सुभाष सिंह इमलिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम राजा भईया जन्मदिन के अवसर पर केक काट कर धूम धाम मनाया गया।शहर व ग्राम सभा से आए लोग जन्मदिन के कार्यक्रम में हुए शामिल।इस मौके पर वरिष्ट जनसत्ता सदस्य दिनकर प्रताप सिंह गोमती मित्र मंडल, आजाद, अल्प संख्यक जिला अध्यक्ष जनसत्ता सुनील सोनी, सर्वेश सिंह गऊ सेवक प्रदेश प्रभारी, संतोष सिंह, अमित सिंह, रोहित सिंह, अनिल सिंह प्रियांश साहनी,अवनीश सिंह, सिद्धांत सिंह
0
Report
हम क्षेत्र की जनता के साथ, क्षेत्र की जनता हमारे साथ: असहाब अली सोनू
Uttar Pradesh:
बंधुआकलां। ग्राम सभा हरखी दौलतपुर से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नं 32 असहाब अली सोनू को सूचना मिली कि गांव का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। जिससे सभी ग्रामवासियों/ मोहल्ले वासियों को काफ़ी परेशानी हो रही। मामले को संज्ञान में लेते हुए आज तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवाया।
14
Report
Sultanpur - मनियारपुर में ईद मिलन समारोह आयोजित
Sultanpur, Uttar Pradesh:
सुल्तानपुर, कुड़वार क्षेत्र के मनियारपुर गांव में बुधवार रात को पूर्व प्रधान मीसम हुसैन की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मनियारपुर एकता की मिसाल है, यूंही अमन सुकून भाई चारा सदा बना रहे. मनियारपुर में विभिन्न धर्मों के लोग जिस तरह एक दूसरे का त्योहार मिल जुलकर मनाते हैं सेवइयां व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई. शनिवार को पूर्व प्रधान के आवास पर ईद मिलन समारोह के कार्यक्रम में देखने को मिला हिन्दू मुस्लिम भाई चारा, समारोह में मुस्लिम भाईयों को गले मिलकर हिन्दू भाइयों ने ईद की बधाई दी।
0
Report
Advertisement
Sultanpur - बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की समस्या
Sultanpur, Uttar Pradesh:
कुड़वार धम्मौर क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना. लगातार बढ़ रहे तापमान में आई गिरावट. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम के आसार जताए. इस मौसम से किसानों को भारी नुक़सान हुआ।
0
Report