Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fazal Rizvi
Sultanpur227808

Sultanpur - मनियारपुर में ईद मिलन समारोह आयोजित

FRFazal RizviApr 10, 2025 05:29:17
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर, कुड़वार क्षेत्र के मनियारपुर गांव में बुधवार रात को पूर्व प्रधान मीसम हुसैन की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मनियारपुर एकता की मिसाल है, यूंही अमन सुकून भाई चारा सदा बना रहे. मनियारपुर में विभिन्न धर्मों के लोग जिस तरह एक दूसरे का त्योहार मिल जुलकर मनाते हैं सेवइयां व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई. शनिवार को पूर्व प्रधान के आवास पर ईद मिलन समारोह के कार्यक्रम में देखने को मिला हिन्दू मुस्लिम भाई चारा, समारोह में मुस्लिम भाईयों को गले मिलकर हिन्दू भाइयों ने ईद की बधाई दी।

0
comment0
Report
Sultanpur227808

Sultanpur - बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की समस्या

FRFazal RizviApr 10, 2025 05:27:00
Sultanpur, Uttar Pradesh:

कुड़वार धम्मौर क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना. लगातार बढ़ रहे तापमान में आई गिरावट. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम के आसार जताए. इस मौसम से किसानों को भारी नुक़सान हुआ।

0
comment0
Report
Sultanpur227808

सुल्तानपुर में जर्जर खंभा, दुर्घटना का खतरा बढ़ा

FRFazal RizviApr 07, 2025 07:53:01
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर, असरोग पावर हाउस क्षेत्र में बंधुआ कला बब्बू मार्केट के पीछे जर्जर खंभे से दुर्घटना होने की आशंका. बंधुआ कला बब्बू मार्केट के पीछे तालाब में काफी पुराना खंबा लगा हुआ है, जो की जर्जर हो गया है. चारों तरफ से तारों का लोड इस पर रखा हुआ है खम्भा कभी भी गिर सकता है, बड़ी दुर्घटना हो सकती है. गेहूं की कटाई चल रही है, लाइन चलाते समय अगर यह खंभा गिरा तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है. कई साल से संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी जा रही है। लेकिन इस समस्या का कोई निस्तारण नहीं हुआ।

0
comment0
Report
Sultanpur227808

Sultanpur - गेहूं के खेत में लगी आग,कई बीघे फसल जलकर राख

FRFazal RizviApr 01, 2025 14:17:09
Maniyarpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर, ग्रामसभा बंधुआकलां में बंधुआकलां थाने के पीछे स्थित गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई, जिसमें लगभग दो बीघे फसल जलकर राख हो गई। आग लगने से गोविंद शुक्ला सुरेश शुक्ला वासुदेव शुक्ला समेत किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया, फिलहाल फायर स्टेशन को सूचना देते हुए बंधुआकलां थाने की पुलिस व ग्रामीणों की मदद से फायर स्टेशन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, किसानों ने ग्रामीण वा स्थानीय पुलिस की सराहना की किसानों का कहना है 60 से 70,000 का नुकसान हुआ।

0
comment0
Report
Advertisement
Sultanpur227808

Sultanpur - धम्मौर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

FRFazal RizviMar 27, 2025 13:00:53
Maniyarpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर, धम्मौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तस्करी के लिए ट्रक से ले जाए जा रहे 22 गौवंशीय पशुओं को पुलिस ने पकड़ा. प्रभारी निरीक्षक ज्ञान चन्द शुक्ला ने बताया कि एक पशु की हुई है मौत, शेष 21 को भेजवाया जा रहा है गौशाला. ट्रक को हिरासत में लेकर की जा रही विधिक कार्यवाही।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top