Back
Fazal Rizvi
Sultanpur227808

Sultanpur - मनियारपुर में ईद मिलन समारोह आयोजित

FRFazal RizviApr 10, 2025 05:29:17
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर, कुड़वार क्षेत्र के मनियारपुर गांव में बुधवार रात को पूर्व प्रधान मीसम हुसैन की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मनियारपुर एकता की मिसाल है, यूंही अमन सुकून भाई चारा सदा बना रहे. मनियारपुर में विभिन्न धर्मों के लोग जिस तरह एक दूसरे का त्योहार मिल जुलकर मनाते हैं सेवइयां व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई. शनिवार को पूर्व प्रधान के आवास पर ईद मिलन समारोह के कार्यक्रम में देखने को मिला हिन्दू मुस्लिम भाई चारा, समारोह में मुस्लिम भाईयों को गले मिलकर हिन्दू भाइयों ने ईद की बधाई दी।

0
Report
Sultanpur227808

Sultanpur - बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की समस्या

FRFazal RizviApr 10, 2025 05:27:00
Sultanpur, Uttar Pradesh:

कुड़वार धम्मौर क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना. लगातार बढ़ रहे तापमान में आई गिरावट. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम के आसार जताए. इस मौसम से किसानों को भारी नुक़सान हुआ।

0
Report
Sultanpur227808

सुल्तानपुर में जर्जर खंभा, दुर्घटना का खतरा बढ़ा

FRFazal RizviApr 07, 2025 07:53:01
Sultanpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर, असरोग पावर हाउस क्षेत्र में बंधुआ कला बब्बू मार्केट के पीछे जर्जर खंभे से दुर्घटना होने की आशंका. बंधुआ कला बब्बू मार्केट के पीछे तालाब में काफी पुराना खंबा लगा हुआ है, जो की जर्जर हो गया है. चारों तरफ से तारों का लोड इस पर रखा हुआ है खम्भा कभी भी गिर सकता है, बड़ी दुर्घटना हो सकती है. गेहूं की कटाई चल रही है, लाइन चलाते समय अगर यह खंभा गिरा तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है. कई साल से संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी जा रही है। लेकिन इस समस्या का कोई निस्तारण नहीं हुआ।

0
Report
Sultanpur227808

Sultanpur - गेहूं के खेत में लगी आग,कई बीघे फसल जलकर राख

FRFazal RizviApr 01, 2025 14:17:09
Maniyarpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर, ग्रामसभा बंधुआकलां में बंधुआकलां थाने के पीछे स्थित गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई, जिसमें लगभग दो बीघे फसल जलकर राख हो गई। आग लगने से गोविंद शुक्ला सुरेश शुक्ला वासुदेव शुक्ला समेत किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया, फिलहाल फायर स्टेशन को सूचना देते हुए बंधुआकलां थाने की पुलिस व ग्रामीणों की मदद से फायर स्टेशन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, किसानों ने ग्रामीण वा स्थानीय पुलिस की सराहना की किसानों का कहना है 60 से 70,000 का नुकसान हुआ।

0
Report
Advertisement
Sultanpur227808

Sultanpur - धम्मौर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

FRFazal RizviMar 27, 2025 13:00:53
Maniyarpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर, धम्मौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तस्करी के लिए ट्रक से ले जाए जा रहे 22 गौवंशीय पशुओं को पुलिस ने पकड़ा. प्रभारी निरीक्षक ज्ञान चन्द शुक्ला ने बताया कि एक पशु की हुई है मौत, शेष 21 को भेजवाया जा रहा है गौशाला. ट्रक को हिरासत में लेकर की जा रही विधिक कार्यवाही।

0
Report
228172

Sultanpur: सहाबागंज-जूडूपुर मार्ग पर लटक रहे हाईटेंशन तार, हादसे की आशंका

FRFazal RizviMar 27, 2025 07:34:15
Singapore, :

सुल्तानपुर के कुड़वार क्षेत्र में सहाबागंज से जूडूपुर जाने वाले रास्ते पर हाईटेंशन लाइन के तार लटक रहे हैं जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्राम प्रधान पवन यादव ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से नए पोल लगाकर ढीले तारों को कसवाने की मांग की है। राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव शाह आलम ने भी कई बार अधिकारियों को सूचना देने की बात कही। इस पर उपखंड अधिकारी दिलीप जायसवाल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही तारों को ठीक करा दिया जाएगा।

0
Report
Sultanpur227808

Sultanpur: कुएं में गिरी गाय को सुरक्षित निकाला, थाना प्रभारी की बहादुरी की चर्चा

FRFazal RizviMar 24, 2025 18:03:13
Maniyarpur, Uttar Pradesh:

सोमवार रात बंधुआकलां में 40 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी विजय सिंह की बहादुरी और संवेदनशीलता की हर ओर चर्चा हो रही है।

रात करीब 10 बजे गाय के गिरने की सूचना मिली, लेकिन कोई भी कुएं में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। थाना प्रभारी विजय सिंह तुरंत फोर्स और फायर सर्विस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पंपिंग सेट से कुएं में पानी भरा गया, जिससे गाय ऊपर आ गई और उसे सुरक्षित निकाल लिया गया। इस साहसिक कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की।

0
Report
Sultanpur227808

Sultanpur- जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव ने किया सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण

FRFazal RizviMar 23, 2025 16:54:56
Maniyarpur, Uttar Pradesh:

कुड़वार क्षेत्र के जिला पंचायत वार्ड नंबर31 के रवानियाँ पश्चिम गांव में रेलवे क्रॉसिंग से नेशनल हाईवे की ओर जिला पंचायत निधि से बन रही,सड़क का जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सड़क को निर्धारित मानकों के अनुसार बनाने के निर्देश दिए।स्थानीय ग्रामीणों नेभी इस दौरान अपनी समस्याएं रखीं।

1
Report
Sultanpur227808

Sultanpur: मनियारपुर में हजरत अली की शहादत पर मजलिस और ताबूत जुलूस

FRFazal RizviMar 21, 2025 18:12:50
Maniyarpur, Uttar Pradesh:

कुड़वार क्षेत्र के मनियारपुर गांव में इमाम अली अलैहिस्सलाम की शहादत की याद में मजलिस का आयोजन किया गया और ताबूत का जुलूस निकाला गया। मजलिस को मौलाना सैय्यद नक़ी रज़ा ने संबोधित किया जिसमें उन्होंने हजरत अली की शहादत का वाकया सुनाया। इसके बाद जामा मस्जिद से शबीहे ताबूत बरामद हुआ जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ताबूत का जुलूस अपने पारंपरिक रास्तों से होते हुए बड़ा इमामबाड़ा पहुंचकर समाप्त हुआ। पूरे दिन घरों में मजलिसों का आयोजन चलता रहा।

5
Report