Back
चुनाव में तो वोट मांगने सब जाते हैं दुख बांटने कौन जाता है मुझे लगता है कि मैं राजनीतिक अछूत हो गया
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
मुज़फ्फरनगर: आबकारी मोहल्ला निवासी मृतक सोनू कश्यप के परिजनों से मिलने जा रहे आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को मंगलवार को पुलिस ने रोक लिया। यह कार्रवाई भोपा पुल स्थित नवीन पेट्रोल पंप के पास की गई, जहां बीच सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर उनका काफिला रोक दिया गया। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई।
उल्लेखनीय है कि सोनू कश्यप की मेरठ के ज्वाला गढ़ गांव में जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बीते दिन कलेक्ट्रेट परिसर में मृतक के परिजनों और समर्थकों ने धरना प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी देने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने तथा मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इसी क्रम में नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद पीड़ित परिवार से मुलाकात करने मुज़फ्फरनगर पहुंचे थे।
पुलिस द्वारा रोके जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा, सीओ नई मंडी राजू कुमार साव, सीओ जानसठ रूपाली राव, थाना सिविल लाइन प्रभारी आशुतोष कुमार सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
स्थिति को संभालने के लिए चंद्रशेखर आज़ाद और पुलिस प्रशासन के बीच लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में बातचीत का दौर शुरू हुआ। बातचीत के दौरान सांसद ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, आरोपियों पर कठोर कार्रवाई और परिजनों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने की बात कही। वहीं पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
बहरहाल, यह मामला अब भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं। पुलिस द्वारा चंद्रशेखर को रोके जाने पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि चुनाव में तो वोट मांगने सब जाते हैं लेकिन दुख में दुख बांटने कोई नहीं जाता मैं आज सोनू कश्यप के परिवार से मिलने जा रहा हूं मुजफ्फरनगर पुलिस मुझे रोकना चाहती है मुझे लगता है कि मैं राजनीतिक अछूत हो गया हूं। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए मुझे कोई नहीं रोक सकता बस यह इतना जरूर कह सकता हूं।आप मेरी हत्या करवा दीजिए।क्योंकि जब तक में जिंदा हु अन्याय के खिलाफ खड़ा रहूंगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report