ऑनलाइन डिलीवरी पर श्रम मंत्रालय का बड़ा फैसला, 10 मिनट में डिलीवरी के दावों पर लगी रोक
ऑनलाइन डिलीवरी सेक्टर को लेकर श्रम मंत्रालय ने बड़ा और अहम फैसला लिया है। मंत्रालय ने 10 मिनट में डिलीवरी जैसे दावों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। श्रम मंत्रालय का कहना है कि इस तरह के दावों से डिलीवरी कर्मियों पर अनावश्यक दबाव पड़ता है, जिससे सड़क हादसों और श्रमिकों की सुरक्षा को खतरा बढ़ता है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अब कंपनियों को डिलीवरी समय को लेकर जिम्मेदार और यथार्थवादी विज्ञापन करने होंगे। इस फैसले को श्रमिक हित में बड़ा कदम माना जा रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|