बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए समाजसेवी और जिला पंचायत सदस्य रिंकू सिंह के द्वारा हसायन थाने में क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ पुलिस के ग्राम चौकीदारों को कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर चौकीदारों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी। इस मौके पर थाना प्रभारी हसायन के साथ ही समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
हाथरसः पुलिस चौकीदारों को जिला पंचायत सदस्य रिंकू सिंह ने दिए कंबल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
किराया बढ़ाने की मांग पूरी ना होने पर मकान मालिक द्वारा बांगरमऊ डाकखाने में ताला जड़ दिया गया जिससे खाताधारक इधर उधर भटकते रहे । बांगरमऊ के स्टेशन रोड पर एक किराए के मकान में मुख्य डाकघर संचालित है जिसमें मकान मालिक अशोक मिश्रा द्वारा पिछले छह महीने से किराया बढ़ाने की मांग की जा रही है, लेकिन डाककर्मी उच्च अधिकारियों की सहमित के बिना किराया बढ़ाने में असमर्थता जता रहे है। किराया बढ़ाने की मांग पूरी ना होने के कारण बुधवार को मकान मालिक अशोक मिश्रा ने डाकघर में ताला जड़ दिया। इस दौरान यहां पहुंचे अनेक खाताधार जमा और नगद निकासी के लिए इधर उधर भटकते रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा कुदरहा के पास महुआपार की निवासी सीता देवी पत्नी परमात्मा को एक नवजात बच्ची लाल कपडे़ खून से लथपथ गेंहू के खेत में मिली। महिला जब बच्ची के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य ले गयी, तब बच्ची के मिलने की बात प्रकाश में आयी। सोशल मीडिआ से जानकारी होने पर इसकी सूचना थाना प्रभारी कलवारी जनार्दन प्रसाद ने चाइल्ड हेल्प लाइन को दी। जानकारी मिलते ही सीडब्लूसी की प्रियंका चौधरी, सपना सिंह मंगलवार को शाम 7 बजे पुलिस चौकी गायघाट पहुंची, जहां से एक पुरुष और एक महिला कांस्टेबल साथ लेकर सीडब्ल्यूसी की टीम ने बच्ची को अपनी हिरासत में लिया। बाल संरक्षण अधिकारी वीना सिंह नें बताया कि नवजात बच्ची को टीम लेकर बस्ती आई है।
बार एसोसिएशन करनैलगंज के चुनाव को लेकर चल रही खींचातानी को देखते हुए बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के द्वारा आदेश पारित किया गया है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि एल्डर कमेटी का गठन वरिष्ठता के क्रम में करते हुए दो सप्ताह के भीतर चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया जाए। तहसील के वरिष्ठता रामबाबू पांडे की शिकायत पर बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने आदेश पारित करते हुए अपना निर्देश भी जारी किया।
तहसील सदर के अधिवक्ता कक्ष में रेवेन्यू बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन शिवकिशोर गौड़ और विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता नीरेश कुलश्रेष्ठ ने की, जबकि संचालन सुदर्शन शर्मा और शशांक पचौरी ने किया। इस मौके पर तहसील सदर के तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में बुधवार को विनोद सिंह गुड्डू प्रधान मलाव ने ध्वजारोहण करके स्काउट एवं गाइड्स शिविर का शुभारंभ किया। प्रशिक्षक तुफैल अहमद ने स्काउट कैप्टन सोमिल रस्तोगी, गाइड्स कैप्टन उपमा तिवारी के साथ प्रतिभागी बच्चों को गांठ बांधना, स्काउट के नियम, अनुशासन विषय पर चर्चा किया। बच्चों ने सड़क सुरक्षा के संबंध में रैली निकाल कर आमजन को जागरूक किया। जागरूकता रैली परसपुर चौराहा और थाना ब्लाक होकर वापस हुई।
थाना बेवर इलाके के छिबरामऊ तिराहा पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसके बाद कार सवारों ने ट्रक चालक को पीट दिया। वीडियो में कार सवार ट्रक में बैठे चालक को उछल-उछल कर पीटते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सड़क पर कुछ देर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। ट्रक ड्राइवर को पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोतवाली रुदौली के शुजागंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुस्काबाद गांव में करीब तीस साल पुराने हनुमान मंदिर को दबंगों ने तोड़कर मूर्ति को सड़क किनारे फेंक दिया। मंदिर के पुजारी संत त्यागी जी महराज ने आरोप लगाया कि रुदौली तहसीलदार मुकदमा लिखकर उलटा मुझे ही जेल भेजने क धमकी दे रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जीत का दावा किया। अजीत प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता ने तय कर लिया है, मुझे विधायक बनाएगी। लड़ाई घर और बाहर वाले की है। मैं मिल्कीपुर का रहने वाला हूं और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान रुदौली विधानसभा के हैं। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा जिस तरह से अयोध्या की जनता ने मुझे सांसद बनाया, उसी तरह से मेरे पुत्र को मिल्कीपुरी की जनता विधायक बनाएगी। मिल्कीपुर में इतिहास बनेगा, ऐतिहासिक जीत होगी, मिल्कीपुर से ही 2027 का संदेश निकलेगा और सपा की सरकार बनेगी।
रिसिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर मे जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने चाचा पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। परिजन आनन-फानन मे जिला अस्पताल ले गये जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव मे दहशत का माहौल बन गया। ग्राम गोकुलपुर के मजरा हरिहरपुर निवासी शोभाराम (48) का अर्से से जमीनी विवाद भतीजे अजय कुमार से चल रहा था।
बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लेखा लिपिक के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज,43 दिन से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे कनिष्ठ लेखा लिपिक मनोज कुमार के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज ,वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के तहरीर पर कनिष्ठ लेखा लिपिक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के खिलाफ मुकदमा किया गया दर्ज,कार्यालय में तैनात होने के चलते सम्बंधित अभिलेख न मिलने के कारण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है जिसके चलते मुकदमा किया गया दर्ज।