Back
अयोध्याः दबंगों ने मंदिर तोड़कर मूर्ति को सड़क किनारे फेंका
Rudauli, Uttar Pradesh
कोतवाली रुदौली के शुजागंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुस्काबाद गांव में करीब तीस साल पुराने हनुमान मंदिर को दबंगों ने तोड़कर मूर्ति को सड़क किनारे फेंक दिया। मंदिर के पुजारी संत त्यागी जी महराज ने आरोप लगाया कि रुदौली तहसीलदार मुकदमा लिखकर उलटा मुझे ही जेल भेजने क धमकी दे रहे हैं।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jhajjar, Haryana:
झज्जर जिले में सुबह से हो रही है झमाझम बारिश।
शीतलहर के साथ गर्मी से लोगों को मिली राहत।
कहीं जल भराव की समस्या तो आने-जाने वाले लोगों को उठानी पड़ी परेशानी।
प्रशासन की भी पोल खोल नजर आई झज्जर की सड़कों पर।
यातायात थाना व महिला थाना में जल भराव।
एंकर
आज सुबह से ही मौसम सुहावना होने के चलते झज्जर जिले में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है।
गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली पर रोजमर्रा के लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। झज्जर शहर में कई जगह पर जल भराव की स्थिति देखने को मिली। कहीं ना कहीं प्रशासनिक पल भी खोल नजर आई। आज सुबह से ही बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चली गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली। कई दिनों से लोग हुमस भरी गर्मी से परेशान थे आखिरकार में इंद्रदेव झज्जर में भी प्रसन्न हुए। मौसम विभाग द्वारा पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया गया था उसी के चलते जिला प्रशासन द्वारा कहीं भी जल भराव की स्थिति पैदा ना हो उसके चलते पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे नालों की सफाई कराई गई। तो कहीं नालों को बगैर सफाई किए हुए छोड़ दिया गया । कहीं ना कहीं प्रशासन के लाख दावे भी झज्जर की सड़कों पर फेल होते नजर आए। बारिश से किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं। धान की खेती में बारिश से होगा बहुत ज्यादा फायदा। बारिश से यातायात थाना व महिला थाना में जल भराव की स्थिति पैदा रास्ते में ही भारत जल भराव आने जाने वाले कर्मचारियों व शिकायतकर्ताओं को भी उठानी पड़ रही है परेशानियां।
बाइट ग्रामीण
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग....GADBADI
स्थान..गरियाबंद
एंकर....गरियाबंद के देवभोग नगर पंचायत में जेम पोर्टल में अमानक सामग्री ऊंची कीमत पर खरीदी करने का मामला सामने आया है।प्रभारी सीएमओ संतोष चंद्राकर 30 जून को रिटायर्ड होने वाले थे पर उससे पहले वे बड़ी आर्थिक अनियमितता कर गए।खरीदी का टेंडर नियम से बुलाया गया,पर जेम पोर्टल में दिखाए जा रहे सेमी ब्रांड के सामग्रियों का दर बाजार भाव से कई गुना ज्यादा था जिसको लेकर एमआईसी को आपत्ति थी।खरीदी गुपचुप निपट जाए इसके लिए सीएमओ ने एमआईसी में दर का अनुमोदन कराए बगैर ऐसी फर्नीचर पंप डस्टबीन और फोटो कॉपियर मशीन गुपचुप मंगा लिया।अफसर कर्मी के बीच कमीशन की लड़ाई कर्मचारी संगठन तक जा पहुंचा,कर्मचारी संगठन के शिकायत पर 15 लाख के अमानक सामग्री खरीदी की जांच संचालक नगरीय प्रशाशन रायपुर ने कराया तो सीएमओ दोषी पाए गए।अब इस गड़बड़ी के उजागर होने के बाद स्थानीय नगर पंचायत प्रतिनिधि जेम पोर्टल पर सवाल उठा रहे है।क्योंकि पारदर्शिता के लिए लागू इस पोर्टल की सूची में अमानक सामग्री की कीमत बाजार भाव से कई गुना ज्यादा कैसे है।नपा अध्यक्ष ने कहा कि खरीदे गए समान बाजार में 5 लाख में मिलते जिसकी कीमत पोर्टल में 15 लाख दिखाया गया।जन प्रतिनिधि अब जेम पोर्टल प्रकिया की समीक्षा की मांग कर रहे।
बाइट 1.... राजेश तिवारी, अध्यक्ष नपा देवभोग(ब्लेक छींट शर्ट पहने हुए)
बाइट 2...सुशील यादव, उपाध्यक्ष नपा(वाइट हाफ चेक शर्ट पहने हुए)
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर दक्षिण की विधायिका और पूर्व मंत्री अनीता भदेल की पहल पर आदर्श नगर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में आज से विधायक हेल्प डेस्क का शुभारंभ हुआ... विधायक भदेल की पहल पर शुरू हुए इस हेल्प देश से अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज और उनके परिजनों को अब अनावश्यक रूप से अलग-अलग जगह भड़काने की परेशानी से छुट्टी मिलेगी.. इस हेल्प डेस्क के जरिए उन्हें उचित परामर्श के साथ ही संबंधित रोग के लिए संबंधित डॉक्टर और जांच केंद्र का सटीक मार्ग पता चल सकेगा... इस हेल्प थिस को 24 घंटे संचालित किया जाएगा और अलग-अलग पारी में यहां पर कार्मिक तैनात रहेंगे... इसी तरह की एक हेल्प डेस्क पिछले साल संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की ओर से भी स्थापित की गई है. इन हेल्प डेस्क के जरिए अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी ना हो और उन्हें उनके रोग का पर्याप्त और समय पर इलाज मिल सके यही प्राथमिकता है.
बाइट - अनीता भदेल, विधायक
बाइट - डॉ अनिल सामरिया, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR.....आये दिन सपा सुप्रीमो अखलेश यादव पर निशाना साधने वाले बरेली के मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी अब अखलेश यादव के बयान का समर्थन देते नजर आ रहे हैं
मौलाना ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कथावाचकों के बारे मे जो कुछ कहा, वह उनकी बात सौ फीसद दुरुस्त है, मै इनका समर्थक नहीं हुँ मगर उन्होंने आज जो सच्ची बात कही है वो दिल और दिमाग से कही है, वो सच्ची बात है और समाज को आईना दिखाने वाली बात है। इसलिए मैं उनके बयान का समर्थन करता हूं।
ऐटावा मे कथावाचक के साथ हुई घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर अखिलेश यादव तक अलग-अलग मंचों पर अपने राजनीतिक हितों को साधते हुए बयान दे रहे है। इसी दरमियान मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने भी एक बड़ा बयान दे डाला, मौलाना ने इन दोनों लोगों से आगे बढ़कर हिंदू कथावाचको और मौलवी वक्ताओं और शायरो को भी लपेटे में ले लिया, और खुब खरी खोटी सुनाई।
आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने प्रेस को जारी किये गये बयान मे कहा कि मौजूदा समय मे गरीब आदमी को कोई धार्मिक आयोजन कराना बहुत मुश्किल और महंगा पड़ता है। हिंदुओं के कार्यक्रम को सम्बोधित करने के लिए कथावाचको को बुलाया जाता है, बिल्कुल इसी तरह मुसलमानो के कार्यक्रम मे तकरीर करने के लिए मौलवी को बुलाया जाता है, बाज़ शहरो मे सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए मुशायरे आयोजित होते है, उसमें हिंदू शायर और मुस्लिम शायर बुलाये जाते हैं। ये तीन कैटेगरी के लोग होते है, जिसमे कथावाचक और मौलवी धर्म का टाईटल लगाये हुए होते हैं और अदब के नाम पर शायर मंचों पर गला बाज़ी की कला दिखाते हैं। इन तीनों ग्रुपों की हालत यह है कि आयोजकों से पहले अपना पैसा तय करते हैं फिर उसके बाद अपना समय देते हैं, कार्यक्रम में पहुंचने से पहले अपने अकाउंट मे पहले पैसा डलवाते हैं फिर कही बाद में कार्यक्रम में पहुंचते है। इन तीनों कैटगरी के लोगों ने अपना धंधा पानी सेट करने के लिए एक निजी सचिव रख रखा है, वो व्यक्ति इन लोगों के मोलभाव तय करता है, मोटी रकम लेने के बाद सारे मामलात तय हो जाते हैं।
मौलाना ने कहा कि यह लोग धर्म के नाम पर दुनिया दारी कर रहे हैं, अपने चहरे और लिबास पर धर्म का टाईटल लगा रखा है, और धर्म की आड़ में न जाने कौन कौन से दुनिया दारी के काम अंजाम दे रहे हैं। इनका दावा है कि हम धर्म का प्रचार प्रसाण और सेवा कर रहे है, इनका दावा खोखला और समाज को दोखा देने वाला और भ्रमित करने वाला है। ये लोग धर्म के सेवक नही बल्कि धर्म कि आड़ में अपने परिवार कि सेवा में लगे हुए हैं।
मौलाना ने हिंदू और मुस्लिम जनता से आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे कथावाचको, मौलवियों और शायरों को अपने कार्यक्रमों में न बुलाए, बल्कि इनका बायकॉट करें। हां कुछ लोग अच्छे भी है, जो कथा और तकरीर करने के पैसे तय नहीं करते हैं वो लोग जरूर धर्म के सेवक है। ऐसे अच्छे लोगो को अपने कार्यक्रमों में बुलायें, ताकि समाज में अच्छा पैगाम जाये, और उनके माध्यम से समाज में घुस आयी बुराईयों को दूर किया जा सके।
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0107ZRJ_PRTP_DOCTORS_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : डॉक्टर्स डे : 80 में से सिर्फ 20 डॉक्टर…और उनमें से 2 भी अगले चार महीनों में रिटायर, फिर कौन देखेगा मरीज
एंकर/इंट्रो : डॉक्टर्स डे पर देशभर में जहां डॉक्टरों को सलाम किया जा रहा है, वहीं प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में एक सवाल गूंज रहा है। जब डॉक्टर ही नहीं होंगे, तो इलाज कौन करेगा? 80 पदों में सिर्फ 20 डॉक्टर, और उनमें से भी दो जल्द रिटायर… इलाज के नाम पर यहां मरीजों को मिल रही है सिर्फ इंतजार की लाइन और रेफर की चिट्ठी। देखे यह खबर...
प्रतापगढ़ जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल...जहां हर दिन हजारों मरीज इलाज की उम्मीद लेकर पहुंचते हैं। लेकिन यहां डॉक्टर हैं ही नहीं। 80 स्वीकृत पदों में से 65 खाली पड़े हैं। केवल 17 स्थायी और 3 अस्थायी यूटीबी डॉक्टर ही पूरे अस्पताल का बोझ संभाल रहे हैं। मतलब 20 डॉक्टरों के भरोसे करीब 4 लाख मरीजों का वार्षिक इलाज। वायरल सीजन में ओपीडी 1500 तक पहुंचती है। लेकिन इलाज करने वाले डॉक्टर उंगलियों पर गिने जा सकते हैं। डॉक्टरों की भारी कमी और रिटायरमेंट की कतार में खड़े विशेषज्ञों ने हालात और गंभीर कर दिए हैं। जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है। 23 कनिष्ठ विशेषज्ञ पदों में से सिर्फ 1 कार्यरत है। 10 वरिष्ठ विशेषज्ञों में से सिर्फ 2 हैं। 4 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पूरी तरह खाली हैं। यहां तक कि उपनियंत्रक का एकमात्र पद भी खाली है। 33 चिकित्सा अधिकारियों में से केवल 10 कार्यरत हैं और 8 पद मानकों के अनुसार स्वीकृत हैं, जिनमें भी केवल 1 डॉक्टर मौजूद है। ये हालात ऐसे जिले के हैं जो जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में आता है और यहां के अधिकांश ग्रामीणों की निर्भरता सरकारी अस्पताल पर ही है। निजी इलाज न तो सबके बस की बात है और न ही हर गांव-कस्बे में इसकी पहुंच है। जिला अस्पताल में अक्टूबर 2025 में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राधेश्याम कच्छावा और महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलम शुक्ला भी रिटायर होने जा रहे हैं। इसके बाद फिजिशन और आईसीयू इंचार्ज डॉ. राजकुमार जोशी मई 2026 में रिटायर हो जाएंगे। वह अस्पताल में इकलौते फिजिशन है। उनके जाने के बाद गंभीर मेडिकल मरीजों को देखने वाला कोई नहीं होगा। उनके जाने के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या और घट जाएगी। यह साफ संकेत है कि अस्पताल में 20 डॉक्टरों की जगह इनके रिटायरमेंट के बाद 17 डॉक्टर ही बचेंगे।
बाईट- 1 - डॉ धीरज सेन, पीएमओ
अस्पताल प्रशासन और कार्यरत डॉक्टर बार-बार रिक्त पदों को भरने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई अब तक नहीं हुई। डॉक्टरों पर काम का दबाव इतना अधिक है कि मानसिक तनाव तक पहुंच गया है। एक डॉक्टर को तीन-तीन यूनिट देखनी पड़ रही है। विशेषज्ञ की गैरमौजूदगी में मरीजों को उदयपुर रेफर करना पड़ता है। यह हाल तब है जब प्रतापगढ़ जैसे आदिवासी और दूरस्थ जिले को प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी। हर साल 3 से 4 लाख मरीज इलाज के लिए आते हैं। लेकिन चिकित्सा विभाग और सरकार की लापरवाही ने अस्पताल को महज रेफर सेंटर बना दिया है। इलाज के नाम पर मरीज को लाइन, इंतजार और निराशा ही मिलती है।
बाईट- 2 - डॉ धीरज सेन, पीएमओ
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर: रातभर की बारिश बनी आफत, दीवार गिरने से पशु व किशोर घायल
धौलपुर जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीती रात की बारिश के चलते कोतवाली थाना क्षेत्र के बिछिया गांव में एक पुरानी दीवार ढह गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। बताया गया है कि गिरती दीवार के नीचे दबने से एक गाय और एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 17 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया है। हादसे में एक अन्य गाय, एक भैंस और एक महिला भी घायल हुई हैं, जिनका उपचार जारी है।
पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दौरान जर्जर भवनों और दीवारों से खतरा बना हुआ है, जिस पर प्रशासन को जल्द ध्यान देना चाहिए।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
कोटा
जिला कलेक्टर ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण
एंकर..कोटा के जिला कलेक्टर पियूष समारिया ने आज महावीर नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (UPHC) तथा तलवंडी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा वितरण केंद्र पर उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली और स्टॉक की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर समारिया ने दवाओं की उपलब्धता, वितरण प्रणाली, मरीजों को दी जा रही सुविधाएं तथा स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई, मरीजों की प्रतीक्षा व्यवस्था और रिकॉर्ड संधारण की व्यवस्था पर संतोष जताया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
जिला प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना है।
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
सर्प के काटने से 5 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत , मृतक बालक अपनी मां के साथ गया था खेत , इसी दौरान बालक को काट दिया जहरीले सर्प ने , अस्पताल में चिकित्सकों ने बालक को किया मृत घोषित , परिजनों में मचा कोहराम , सरमथुरा उपखंड में दीवानपुरा गांव की हैं घटना
सरमथुरा , धौलपुर
उपखंड के दीवानपुरा में पांच बर्षीय बालक की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक बालक मां के साथ खेतो पर गया था। बालक को खेत में खेलते समय सर्प ने पैर में दंश मार दिया। हालांकि बालक ने सर्प को काटते ही देख लिया था। सर्प के काटते ही बालक के पैर से ब्लड निकलने लगा। परिजनों को सूचना मिलते ही बालक को सरमथुरा अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में बालक को एंटी स्नैक वेनम की डबल डोज लगाई गई। लेकिन बालक का स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया। बालक का स्वास्थ्य बिगड़ते देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बालक की करौली अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक बालक हर्ष मीना पुत्र वासुदेवसिंह मीना निवासी दीवानपुरा सरमथुरा का निवासी था। जो कि मां के साथ दोपहर एक बजे घर के पास वाले खेत पर गया हुआ था। बालक को सर्प के काटने पर तुरंत सरमथुरा अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल नमें एंटी स्नैक वेनम की डबल डोज भी लगाई गई लेकिन स्थिति बिगड़ने पर करौली रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल करौली में चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां ने बताया कि सर्प काले रंग के साथ जहरीला था। सर्पदंश के बाद बालक अचेतावस्था में पहुंच गया था। बालक की मौत से गांव में मातम छा गया है।
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन-- रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
यात्रियों से भरी रोडवेज बस हुई खराब
करीब डेढ़ घंटे तक यात्री हुए परेशान
आक्रोशित यात्रियों ने रोकी अन्य बसें
टिकट के रुपए वापिस करने की, कि मांग
डेढ़ घंटे बाद दूसरी बस आने पर हुए रवाना
NH 11 पर जयपुर पुलिया की है घटना
चूरू।
सरदारशहर से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस रतनगढ में तकनीकी कारणों से खराब हो गई। काफी देर तक दूसरी बस नहीं आने से यात्रियों ने हंगामा कर दिया तथा कोटा जा रही बस को रोककर अपना आक्रोश जताते हुए टिकट के रुपए लौटाने की मांग करने लगे। करीब डेढ़ घंटे बाद दूसरी बस आने पर यात्री गंतव्य के लिए रवाना हुए। मामला रतनगढ में नेशनल हाइवे 11 पर जयपुर पुलिया का है। मामले के अनुसार सुबह छह बजे सरदारशहर से चलकर जयपुर जाने वाली रोडवेज की बस पहले तो रतनगढ़ के गांव मालासर में खराब हो गई। इसके बाद चालक जैसे-तैसे बस को रतनगढ़ तक लेकर आया। रतनगढ़ से करीब पांच दर्जन सवारियां लेकर बस सुबह सात बजे जयपुर के लिए रवाना हो गई। रतनगढ़ से निकलते ही नेशनल हाइवे 11 पर जयपुर के पास बस का स्टेयरिंग फेल हो गया तथा बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोका। लेकिन काफी देर तक जब दूसरी बस नहीं आई, तो यात्रियों ने हंगामा मचा दिया और टिकट के रुपए वापिस लौटाने की मांग करने लगे। इसी दौरान सरदारशहर से कोटा जा रही एक अन्य बस को यात्रियों ने रोक लिया और अपना आक्रोश जताने लगे। करीब डेढ़ घंटे बाद जब दूसरी बस आई, तब जाकर यात्री गंतव्य के लिए रवाना हुए। बस में सवार कुछ यात्रियों ने बताया कि उनका आज सीकर में फर्स्ट ग्रेड की परीक्षा का पेपर है, लेकिन बस खराब होने के कारण उन्हें काफी देरी हो गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
बाईट - प्रियंका, परिचालक।
बाईट - बस में सवार यात्री।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Share
Report
Ghatshila, Jharkhand:
LOCATION:- GHATSHILA
एंकर वीओ:-
घाटशिला के चाकुलिया में पश्चिम बंगाल से आये लूटेरों ने डेढ़ किलो सोना और 50 हजार रुपये नकद,पिस्टल सटाकर लूट कर भाग निकले।
घटना घाटशिला में पश्चिम बंगाल से सटे चाकुलिया था क्षेत्र की है जहां पर प्राप्ति ज्वेलर्स के मालिक से अज्ञात अपराधियों ने चाकू और बंदूक की नोक पर की करोड़ो की लूट कर पश्चिम बंगाल की ओर फरार हो गया।
लूट की घटना, सीसीटीवी में कैद हो गयी है।
मामला घाटशिला के चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के मिस्त्रीपाड़ा की है जहां में सोमवार की देर शाम उनके घर और घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने प्राप्ति ज्वेलर्स के मालिक अरुण नंदी से चाकू और बंदूक की नोक पर डेढ़ किलो सोना और लगभग 50000 रुपये लूटकर फरार हो गया. लूटपाट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना उस समय हुई जब अरुण नंदी दुकान से आभूषण लेकर अपना घर घुस रहा था. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अपराधी पहले से घर के दरवाजे के पीछे छिपा हुआ था. अरुण नंदी जैसे ही दुकान बंद कर अपने स्कूटी से बैग लेकर अपना घर घुसा वैसे ही अज्ञात चोरों ने व्यवसायी अरुण नंदी पर हमला कर दिया. चोरों ने पहले उन्हें चाकू की नोक पर स्कूटी से नीचे गिराया फिर स्कूटी में रखे आभूषणों से भरा दो बैग छीन लिया और पश्चिम बंगाल की ओर फरार हो गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही चाकुलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस लूट की घटना में शामिल एक संदिगद्ध को पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है।
जिससे पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है ।
बहरहाल घटना के बाद चाकुलिया पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुट कर अपराधियों के सुराग पाने में जुटी हुई है और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से भी लगातार संपर्क बनाए हुए है।
लेकिन इस घटना को लेकर मीडिया को कुछ बताने से बच रही है।
लेकिन इस घटना ने क्षेत्र के कानून व्यवस्था पर तो सवाल खड़ा कर ही दिया है।
बाइट:-
01.अरुण नंदी,पीड़ित आभूषण व्यवसायी।
रिपोर्ट:-
रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता।
9939232111
9534338111
0
Share
Report