Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ayodhya224120

अयोध्याः दबंगों ने मंदिर तोड़कर मूर्ति को सड़क किनारे फेंका

Jan 15, 2025 16:32:38
Rudauli, Uttar Pradesh

कोतवाली रुदौली के शुजागंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुस्काबाद गांव में करीब तीस साल पुराने हनुमान मंदिर को दबंगों ने तोड़कर मूर्ति को सड़क किनारे फेंक दिया। मंदिर के पुजारी संत त्यागी जी महराज ने आरोप लगाया कि रुदौली तहसीलदार मुकदमा लिखकर उलटा मुझे ही जेल भेजने क धमकी दे रहे हैं।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAMIT TRIPATHI
Oct 26, 2025 08:40:20
Chowk, Uttar Pradesh:महाराजगंज में छठ पर्व की धूम, स्थानीय कलाकार ने छठ मैया के लोक गीत प्रस्तुत कर बांधा शमा. छठ पूजा के दूसरे दिन खरना कहा जाता है, चार दिन के पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखते हैं और शाम सूर्यास्त के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण करके 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ करते हैं. भोजपुरी छठ लोकगीतों के बिना अधूरा लगता है; घाटों पर गीत बजते हैं और स्थानीय कलाकार छठ गीत गाते नजर आ रहे हैं. महाराजगंज जनपद में भी छठ पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है; सभी छठ घाटों की साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा कराई जा चुकी है; छठ घाट पर वेदीय निर्माण भी हो चुका है; बाजारों में रौनक है; महिलाएं पूजा सामग्री खरीदती दिख रही हैं. स्थानीय कलाकार राज वर्मा ने एक्सक्लूसिव बताया कि भारत के साथ नेपाल में भी छठ पर्व की धूम है और नेपाल के छठ घाटों पर भी कई कार्यक्रम हैं जहां भोजपुरी में छठ मैया के गीत प्रस्तुत करने का मौका मिला है.
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 26, 2025 08:40:04
Aligarh, Uttar Pradesh:थाने दिल्ली गेट के खैर रोड क्षेत्र में स्थित जन सेवा केंद्र पर 2.17 लाख के नकली नोट चलाने पहुंचा युवक को जन सेवा केंद्र के संचालक व स्थानीय दुकानदारों ने पकड़ लिया शोर मचने पर उसका एक साथी बुलेट बाइक छोड़कर मौका पाकर फरार हो गया जन सेवा केंद्र के संचालक उत्कर्ष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2.17 लाख के नकली नोटों के साथ कासगंज निवासी जिकरुल हसन को हिरासत में लेकर थाना दिल्ली गेट ले गये स्थानीय दुकानदार दीपक ने बताया कि आरोपी पुलिस लिखी हुई बुलेट बाइक से अपने साथी के साथ जन सेवा केंद्र पर आया था एक लाख रूपये किसी अकाउंट में ट्रांसफर कराने के लिए केंद्र संचालक उत्कर्ष को बोला,जब उत्कर्ष ने रूपये मांगे तो वह चौक गया दोनों 500 की गड्डी नकली थी उत्कर्ष ने आसपास के दुकानदारों को इकट्ठा किया और तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाली नोट चलाने आए कासगंज निवासी जिकरुल हसन के बैग की तलाशी ली पुलिस को उसके बैग से 2.17 लाख के नोट बरामद हुए पुलिस जाली नोटों के साथ आरोपी को थाना दिल्ली गेट ले गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 26, 2025 08:39:51
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग तेजस्वी यादव प्रेस वार्ता.... बिहार सरकार को लोग बदलना चाहते हैं... मौजूदा सरकार से लोग परेशान हैं... भ्रष्टाचार अपराध चरम पर है... अमित शाह ने मना कर दिया कि कारखाना नहीं लग सकता है उद्योग नहीं लग सकता इंडस्ट्री नहीं लग सकता क्योंकि भूमि की कमी है.... लोग समझ चुके हैं भाजपा को उनके चाल और चरित्र को... सब कुछ गुजरात में हो रहा है बिहार का बजट भी शिक्षा और चिकित्सा का गुजरात में खर्च कर रहे हैं..... बिहार के लोग बेसब्र है यह भ्रष्ट सरकार को बदलने के लिए आप सभी लोगों को पता है अगर लंबे समय तक पानी स्थिर रहे एक जगह तो वह सड़ जाता है.. एक ही ब्रांड का बीज अगर आप 20 साल तक होएगा तो खेत बंजर हो जाता है.... महागठबंधन की सरकार बनती है तो क्या करेंगे इसकी घोषणा आज करना चाहेंगे.... तेजस्वी ने किसी का नुकसान नहीं किया है ना ही किसी को तेजस्वी से शिकायत है... हम बिहार की जनता से 20 महीने का समय चाहते हैं... इस बार बदलाव भी होगा नई सरकार भी बनेगी मिलकर नया बिहार बनाने का काम करें बिहार को नंबर वन बनाने का काम करेंगे.... त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा.... ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन की शुरुआत की जाएगी.... पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों की है मांग थी की पेंशन दिया जाए उसे पर हम लोग काम करेंगे.... हम लोगों ने तय किया है पेंशन दिया जाएगा... इनको 50 लाख का बीमा भी दिया जाएगा.... : जन वितरण प्रणाली के जो वितरक है उनके मानदेय दिलवाने का काम करेंगे... प्रति क्विंटल मिलने वाले मार्जिन मनी को बढ़ाया जाएगा..... जन वितरण प्रणाली के लोगों के अनुकंपा में लागू उम्र सीमा भी बढ़ाया जाएगा.... मेहनतकस लोग लोहार कुम्हार बढ़ई के स्वरोजगार के लिए 5 साल के लिए 5 लाख ब्याज रहित सहायता राशि प्रदान की जाएगी.... 17 महीने में कितने काम हुए अगर चाचा जी नहीं पलटे होते तो सारा काम हो जाता...
1
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 26, 2025 08:39:18
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी वन विभाग न्यायालय के आदेश की पालना के तहत तोड़ा अतिक्रमण, वन भूमि पर हो रात अतिक्रमण कांग्रेस के पूर्व लोक अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने ली वस्तुस्थिति की जानकारी ग्रामीणों ने अन्य जगहों पर कार्रवाई नहीं करने का अनुभव पर लगाया आरोप, हिंडोली विधायक अशोक चांदना आज मिलेंगे पीड़ित परिवार से गणेशगंज में वन विभाग की भूमि पर वर्षों से पीड़िता रतन कंवर सैनी कच्चा मकान बनाकर गुजर बसर कर रही थी। वन विभाग ने शनिवार को कार्रवाई कर घर को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान घरेलू सामान खराब हो गया। पीड़िता रतन का कंवर सैनी ने बताया कि खाली पड़ी भूमि पर वर्षों से कच्चा मकान बनाकर रह रही थी। आसपास वन विभाग की भूमि होने से अन्य लोगों ने भी कब्जे कर रखे हैं, लेकिन विभाग ने उसका ही घर तोड़ा है। उसने बताया कि वन विभाग द्वारा भेद भावपूर्ण रवैया अपनाया गया है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 26, 2025 08:39:03
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में युवक के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम अम्बेडकर कॉलोनी सिहाली जागीर निवासी मोनू पुत्र बलवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 अक्टूबर की शाम करीब 5:30 बजे वह अपनी बाइक से सिहाली से घर लौट रहा था। तभी पीछे से शाह आलम, रुहेल शहीद उल्ला निवासी सिहाली जागीर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। पीड़ित मुताबिक, गिरने के बाद आरोपियों ने उसे गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक और बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्ति भी पहुँच गया और उसने भी आरोपियों के साथ मिलकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे पीटा। पीड़ित ने बताया कि जान बचाने के लिए वह वहाँ से भागकर घर पहुंचा, मगर आरोपी उसका पीछा करते हुए घर तक आ गए और वहां भी उसे जातिसूचक शब्द कहकर बुरी तरह से पीटा। मोहल्ले के लोगों के जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 26, 2025 08:38:19
Almora, Uttarakhand:Almora अल्मोड़ा जनपद के 25 वरिष्ठ नागरिकों का दल पवित्र बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। होली-डे होम पर्यटक आवास गृह से हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को विदा किया गया। यात्रा उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से किया गया है। 60 वर्ष से अधिक आयु के यात्री “हर हर महादेव” और “जय बद्री विशाल” के जयकारों के बीच उत्साहपूर्वक तीर्थयात्रा पर निकले। दल गैरसेण में लंच करेगा और रात्रि विश्राम कालेश्वर में रहेगा। सोमवार को यात्री कालेश्वर से जोशीमठ होते हुए बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम होगा। चार दिनी तीर्थयात्रा में दल कर्णप्रयाग व बैजनाथ के रास्ते अल्मोड़ा लौटेगा। यात्रा के दौरान कालेश्वर, बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग और बैजनाथ में पौधरोपण किया जाएगा। होली-डे होम परिसर में भी यात्रियों ने पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 26, 2025 08:38:03
Mathura, Uttar Pradesh:प्रेमानंद महाराज ने पारस छाबरा को निजी आध्यात्मिक अनुभव सार्वजनिक न करने की सलाह दी मथुरा। अभिनेता और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पारस छाबरा ने एक आध्यात्मिक चर्चा के दौरान संत श्री प्रेमानंद महाराज से यह जानने की कोशिश की कि क्या उन्हें राधा रानी के प्रति अपने व्यक्तिगत प्रेम और उससे जुड़े सुखद अनुभवों को सार्वजनिक रूप से साझा करना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें। पारस छाबरा ने महाराज जी से कहा कि जब उन्हें राधा रानी से प्रेम और उनसे संबंधित कोई सुखद अनुभव होता है, तो वह चाहते हैं कि सभी लोग ऐसा महसूस करें, इसलिए वह अपने अनुभव साझा कर देते हैं। इस पर श्री प्रेमानंद महाराज ने उन्हें स्पष्ट रूप से ऐसा न करने की सलाह दी। महाराज जी ने कहा, "नहीं करना चाहिए। वह (दूसरे लोग) नहीं कर पाएंगे और आप खाली हो जाएंगे।" जब पारस छाबरा ने बताया कि उनका एक शो है जहाँ वह राधा रानी की बातें करते हैं, तो महाराज जी ने 'बातें करने' और 'व्यक्तिगत अनुभव बताने' के बीच का अंतर समझाया। श्री प्रेमानंद महाराज की मुख्य शिक्षा: * अनुभव साझा करना पाखंड की ओर ले जा सकता है: महाराज जी ने चेतावनी दी कि यह कहना कि "मुझे ऐसा फीलिंग हो रहा है, मुझे ऐसा अनुभव हो रहा है," इससे व्यक्ति या तो पाखंड में आ जाएगा या उसका निजी अनुभव खत्म हो जाएगा। * संतों के दृष्टांत का उपयोग करें: उन्होंने कहा कि अपने अनुभव को सीधे बताने के बजाय, यह कहा जा सकता है कि "हमने संतों से सुना है कि ऐसा करने से ऐसा आनंद मिलता है," या "संतों ने जो कहा है वह सत्य होता है।" * लौकिक और अलौकिक प्रेम को गुप्त रखें: महाराज जी ने सलाह दी कि राधा नाम जपने से लौकिक और पारलौकिक लाभ प्राप्त करने वाले अन्य साधकों के बारे में बताया जा सकता है, या यह कहा जा सकता है कि राधा नाम का प्रभाव उन्हें आंतरिक और बाह्य आनंद प्रदान कर रहा है। हालांकि, अपने अत्यधिक व्यक्तिगत और "घुसकर अनुभव" (गहन व्यक्तिगत अनुभव) नहीं बताने चाहिए। * 'अलौकिक प्रेम' गुप्त रखना चाहिए: महाराज जी ने निष्कर्ष में कहा, "लौकिक प्रेम की बात नहीं बता सकते तो फिर अलौकिक प्रेम की बात हम कैसे बताएं? हमको गुप्त रखने चाहिए।" यह संवाद श्री प्रेमानंद महाराज की निजी भक्ति और आध्यात्मिक अनुभवों को गोपनीय रखने की शिक्षा को उजागर करता है, ताकि साधक अपनी साधना में स्थिर रह सकें और अहंकार से बच सकें।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 26, 2025 08:37:39
New Delhi, Delhi:दिल्ली के चिराग दिल्ली के पांच मंजिला बिल्डिंग में दरार आने से हड़कंप मचा. मौके पर स्थानीय लोगों ने मालवीय नगर थाना को कॉल किया जिससे मौके पर पुलिस ने घेराबंदी कर पूरी बिल्डिंग को खाली कराया. फिलहाल कोई दुर्घटना नहीं हुई. पुलिस ने सिविल डिफेंस, DM और अन्य टीमों को सूचना देकर हालात के बारे में बताया. तस्वीरों में बिल्डिंग में दरार दिखाई दे रही थी जिसे लेकर लोग चिंतित थे. डीसीपी साउथ डिस्टिक ने बताया कि पीसीआर कॉल मिलते ही बिल्डिंग को खाली कराया गया और मौके पर पुलिस ने हालात को कंट्रोल में लिया. बिल्डिंग Behlol Lodhi’s Tomb के पास है; पांच मंजिला है और लगभग दस परिवार रहते हैं. संबंधित एजेंसियाँ—MCD, DDMA, Civil Defence—सूचित हैं और मौके पर मौजूद हैं ताकि स्थिति का आकलन किया जा सके.
0
comment0
Report
BSBhushan Sharma
Oct 26, 2025 08:37:07
Nurpur, Himachal Pradesh:ग्राम भदरोया, उप-तहसील गंगथ में सरकारी/शामलात भूमि पर अवैध कब्जों के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक कार्रवाई अवैध कब्जाधारियों को बेदखल किया गया एंकर -जिला पुलिस नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अंतर्गत ग्राम भदरोया के निम्नलिखित लोगो पर विभिन्न अवसरो पर कार्यवाही करते हुये ND&PS Act के अधीन कई अभियोग दर्ज किये थे तथा भारी मात्रा मे नशीले पदार्थो की बरामदगी करने मे सफलता प्राप्त की थी । उपरोक्त नशा तस्करो का विवरण इस प्रकार से है ।  सोनिया पत्नी नरेन्द्र कुमार निवासी भदरोया जिला कांगड़ा ।  परमजीत @ गोशा पत्नी अजय कस्तुरी लाल निवासी भदरोया जिला कांगड़ा ।  दीपक राज @ दीपा पुत्र मनोहर लाल निवासी भदरोया जिला कांगड़ा ।  बुआ दास पुत्र जगदीश राज निवासी भदरोया जिला कांगड़ा ।  यहां पर यह विशेष रुप से वर्णित है उपरोक्त आरोपियो पर ND&PS Act के अधीन कई अभियोग पंजीकृत है । जिनका विवरण इस प्रकार से है । सोनिया पत्नी नरेन्द्र कुमार निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०)  FIR No. 28/17 dated 17-01-17 u/s 21 ND&PS Act, PS Nurpur Distt. Kangra, HP 02.18 gm Heroin/Chitta  FIR No. 52/17 dated 04-02-17 u/s 21 ND&PS Act, PS Nurpur Distt. Kangra, HP 7.89 gm Heroin/Chitta  FIR No. 130/18 dated 12-05-18 u/s 21 ND&PS Act, PS Nurpur Distt. Kangra, HP 11.44 gm Heroin/Chitta& 4600/- Indian Currency Notes  FIR No. 10/19 dated 17-03-2019 u/s 21 ND&PS Act PS Damtal Distt. Kangra, HP4.73 gm Heroin/Chitta  FIR No. 131/2019 dated 14-10-2019 u/s 21,22 ND&PS Act, PS Damtal Distt. Kangra, HP9.09 gm Heroin/Chitta  FIR No. 135/20 dated 13-09-20 u/s 21 ND&PS Act, PS Damtal Distt. Kangra, HP7.79 gm Heroin/Chitta  FIR No. 155/21 dated 24-09-21 u/s 27 ND&PS Act, PS Division 02 Pathankot Punjab  FIR No. 118/22 dated 20-07-22 u/s 21 ND&PS Act, PS Division 02 Pathankot Punjab12 gm Heroin/Chitta& Cash-700/-  Case FIR No. 30/25 dated 15.03.25 u/s 21 ND&PS Act PS Damtal Rec. 7.25 Grams Heroin/Chiita अभियुक्त का नाम व अपराध का इतिहास परमजीत @ गोशा पत्नी अजय कस्तुरी लाल निवासी भदरोया जिला कांगड़ा ।  Case FIR No. 154/17 dated 14.05.17 u/s 21 NDPS Act PS Nurpur ( Rec. 0.98 Grams Heroin)  Case FIR No. 289/17 dated 21.09.17 u/s 21 NDPS Act PS Nurpur ( Rec. 3.47 Grams Heroin)  Case FIR No. 89/18 dated 28.03.18 u/s 21 NDPS Act PS Nurpur ( Rec. 3.03 Grams Heroin)  Case FIR No. 100/20 dated 02.08.20 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 7.21 Grams Heroin)  Case FIR No. 57/21 dated 07.05.21 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 6.17 Grams Heroin & Cash Rs. 9290)  Case FIR No. 29/22 dated 09.02.22 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 6.14 Grams Heroin)  Case FIR No. 148/24 dated 06.12.24 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 11.63 Grams Heroin & Cash 40,000) अभियुक्त का नाम व अपराध का इतिहास दीपक राज पुत्र मनोहर लाल निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०)  Case FIR No. 63/20 dated 29.05.20 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 5.52 Grams Heroin)  Case FIR No. 13/23 dated 12.01.23 u/s 403,411 IPC PS Damtal अभियुक्त का नाम व अपराध का इतिहास बुआ दास पुत्र जगदीश राज निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०)  Case FIR No. 68/20 dated 06.06.20 u/s 22 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 700 Capsules Provonspas)  Case FIR No. 80/24 dated 08.05.24 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 23.26 Grams Heroin) यहां पर यह विशेष रुप से वर्णित किया जाता है कि बुआ दास उपरोक्त के बेटे भी नशा तस्करी के इस अवैध कार्य मे सक्रिय रुप से शामिल है । जिन पर दर्ज अभियोगो का वर्णन इस प्रकार से है । अभियुक्त का नाम व अपराध का इतिहास रोहित कुमार पुत्र बुआ दास निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०  Case FIR No. 62/17 dated 15.05.17 u/s 22 NDPS Act PS Batala  Case FIR No. 33/19 DT. 20-8-19 U/S 21,22 ND&PS Act Ps Nangal Bhoor  Case FIR No. 43/22 DT. 22-8-22 U/S 21 ND&PS Act Ps Nagal Bhoor  Case FIR No 189/22 DATED 24/12/22 U/S 21,29 NDPS Act PS Damtal( Rec.134.17 Grams Heroin/chitta)  Case FIR No. 7/23 DT. 7/1/23 U/S 21,29 ND&PS Act PS Damtal ( Rec. 55.82 Grams Heroin/Chitta)  Case FIR No. 36/23 DT. 1/2/23 U/S 21,22,29 ND&PS Act PS Nurpur ( Rec.1 Kilo 131 Grams Heroin and Cash 69,45,330/-) अभियुक्त का नाम व अपराध का इतिहास अमित कुमार पुत्र बुआ दास निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०)  Case FIR No. 73/19 DT. 30-7-19 U/S 21,22,29 ND&PS Act Ps Div-II Pathankot पुलिस ने उपरोक्त आरोपीयो की संपत्ति की वित्तीय जाँच भी की, जिसमें यह पाया गया था कि उपरोक्त आरोपियो के द्धारा मुहाल भदरोया उप-तहसील गंगथ जिला कांगड़ा मे विभिन्न जगहो पर अपने लिये रिहायशी मकानो का निर्माण किया हुआ है । राजस्व विभाग से उपरोक्त घरो की निशानदेही करवाने पर यह पाया गया कि यह सभी मकान हिमाचल प्रदेश सरकार की जमीन पर बनाये गये थे । जिला पुलिस नूरपुर के d्धारा उपरोक्त निर्मित अवैध भवनो पर कार्यवाही करने हेतु स्थानीय प्रशासन से लगातार पत्राचार व कार्यवाही की गई । जिला पुलिस नूरपुर के प्रयत्नो के परिणाम स्वरुप राजस्व विभाग मे कार्यरतसहायक समाहर्ता द्वितीय श्रेणी, उप-तहसील गंगथ द्वारा हिमाचल प्रदेश भूमि राजस्व अधिनियम, 1954 की धारा 163 तथा भूमि अभिलेख नियमावली, 1992 के पैरा 13.15 के अंतर्गत उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध भूमि बेदखली वारंट (Warrants of Ejectment) जारी किए गए थे । Dora पुलिस नुरपुर आम जनता से अपील करती है कि वे सरकारी या शामलात भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।मामले की पुष्ठी नूरपुर एसपी अशोक रत्न ने की हैं!
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 26, 2025 08:36:43
Sheikhpura, Bihar:लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। जबकि छठ के अवसर पर लोहंडा का प्रसाद बनाये जाने को लेकर शेखपुरा के दाल कुआँ का महत्व काफी बढ़ जाता है। शेखपुरा जिले के नगर परिषद क्षेत्र के दाल कुआँ का काफी महत्व है। यहाँ कुआँ काफी पुराना है और छठ पर्व पर यहाँ दाल कुआँ के पानी से ही छठ पूजा का प्रसाद बनाया जाता है जिसको लेकर सुबह से ही श्रद्धालु दाल कुआँ पहुँच जल लेने आते हैं। श्रद्धालुओं ने कहा कि यहाँके जल से ही खरना का प्रसाद बनाया जाता है। यहाँ शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र की आधी आबादी यही के पानी का प्रसाद बनाते हैं। गौरतलब है कि वर्षो से यहाँ छठ का प्रसाद बनाए जाने को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा यहाँ के ही जल का प्रयोग कर प्रसाद बनाया जाता है जिसमें काफी भीड़ उमड़ पड़ती है। ऐसा माना जाता है कि प्रसिद्ध अफगान शासक शेरशाह सुरी ने यहाँ के वर्तमान खांडपर में पीने और खाना बनाने के लिए पानी की किल्लत को देखते हुए दाल कुंआ के नाम से एक कुआँ की खुदाई कराई थी। यह कुआँ वर्तमान में भी इसी नाम से प्रसद्धि है। इस कुआँ के पानी से दाल बनाने पर दाल तुरंत गल कर तैयार हो जाते हैं और यह दाल खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top