
अयोध्याः मिल्कीपुर चुनाव पर बोले अवधेश प्रसाद, एकतरफा होगा चुनाव
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि पूजा पाठ में मेरी आस्था है, मंदिरों के दर्शन से विजय मिलती है। आस्था का प्रदर्शन नहीं करता। मिल्कीपुर में बीजेपी से कोई टक्कर नहीं, एकतरफा चुनाव होगा, अगर टक्कर होता तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 बार दौरा नहीं कर, 16 मंत्रियों को मैदान में नहीं उतारते। सपा यह चुनाव जीत कर इतिहास बनाएगी।
अयोध्याः दबंगों ने मंदिर तोड़कर मूर्ति को सड़क किनारे फेंका
कोतवाली रुदौली के शुजागंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुस्काबाद गांव में करीब तीस साल पुराने हनुमान मंदिर को दबंगों ने तोड़कर मूर्ति को सड़क किनारे फेंक दिया। मंदिर के पुजारी संत त्यागी जी महराज ने आरोप लगाया कि रुदौली तहसीलदार मुकदमा लिखकर उलटा मुझे ही जेल भेजने क धमकी दे रहे हैं।
अयोध्याः सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने दाखिल किया नामांकन पत्र
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जीत का दावा किया। अजीत प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता ने तय कर लिया है, मुझे विधायक बनाएगी। लड़ाई घर और बाहर वाले की है। मैं मिल्कीपुर का रहने वाला हूं और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान रुदौली विधानसभा के हैं। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा जिस तरह से अयोध्या की जनता ने मुझे सांसद बनाया, उसी तरह से मेरे पुत्र को मिल्कीपुरी की जनता विधायक बनाएगी। मिल्कीपुर में इतिहास बनेगा, ऐतिहासिक जीत होगी, मिल्कीपुर से ही 2027 का संदेश निकलेगा और सपा की सरकार बनेगी।
Ayodhya - हाई प्रोफाइल गैंगरेप कांड निकला झूठा, मुकदमा दर्ज कराने के बाद युवती बयान से पलटी
रौनाही थाना क्षेत्र में युवती के तहरीर पर दर्ज हुए गैंगरेप के मुकदमे का मामला झूठा निकला। विवेचना के दौरान युवती अपने ही बयान से पलट गई, कहा किसी की बहकावे में आकर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी राजकरण नैयर का बयान, विवेचना के दौरान बार-बार बयान युवती बदल रही थी, युवती की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया था , युवती ने मेडिकल परीक्षण कराने से भी इंकार कर दिया। युवती ने तीन आरोपियों के खिलाफ रौनाही थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था, झूठे बयान के खिलाफ अब युवती पर कार्रवाई हो सकती है ।
Ayodhya: भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने रामलला के सामने दी भजन प्रस्तुति
मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल और उनकी पुत्री कविता पौडवाल अयोध्या पहुंचीं। भगवान रामलला के वार्षिक उत्सव पर आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी के कार्यक्रम में उन्होंने भजन की प्रस्तुति दी। अनुराधा पौडवाल ने रामलला के सामने राग सेवा में भाग लेकर भजन प्रस्तुत किए। इसके साथ ही अंगद टिला पर आयोजित कार्यक्रम में भी अपनी मधुर आवाज से भजन सुनाए। उन्होंने अयोध्या में अपनी प्रस्तुति को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि यह रामलला की कृपा है। उन्होंने सभी रामभक्तों को प्रतिष्ठा द्वादशी की शुभकामनाएं दीं और बताया कि यह अवसर पूरे देश और दुनिया के भक्तों को अयोध्या से जोड़ता है।
Ayodhya: दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार
अयोध्या। 27 दिसंबर को कोतवाली नगर क्षेत्र में महिला से 5.50 लाख रुपये की लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत CCTV कैमरों में कैद लुटेरों की पहचान कर पुलिस ने कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक के पैर में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर दो लुटेरे फरार हो गए। पुलिस ने लूट की रकम में से 1.11 लाख रुपये, चोरी की दो मोटरसाइकिल और दो अवैध असलहे बरामद किए। गिरफ्तार लुटेरे बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं जिनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Barabanki: रुदौली के अलहवाना गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की गई जान
कोतवाली रुदौली के अलहवाना गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी की जान चली गई। सुबह जब परिजन किशोरी को जगाने गए तो उन्हें संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी का शव मिला। परिजनों के अनुसार, किशोरी शाम को चौका-बर्तन और खाना-पीना करने के बाद छत पर बने कमरे में सोने गई थी। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
Ayodhya: ट्रैक्टर व्यवसाई से लूट का मामला, 18 घंटे में खुलासा
रुदौली क्षेत्र में ट्रैक्टर व्यवसाई से लूट का मामला सामने आया है जिसे अयोध्या पुलिस ने 18 घंटे के भीतर सुलझा लिया। ADG कानून व्यवस्था की रणनीति के तहत जनपद की सीमा तुरंत सील कर दी गई थी। पुलिस ने नाकाबंदी कर भेलसर टिकैत नगर मार्ग से दोनों लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूटी गई 4 लाख 30 हजार रुपए की रकम भी बरामद की है। गिरफ्तार लुटेरों का संबंध लखीमपुर खीरी से है जबकि साजिशकर्ता फरार है। पीड़ित व्यवसाई खालिद लखीमपुर खीरी से पुराना ट्रैक्टर खरीदने रुदौली आया था। एसपी ग्रामीण ने पूरे मामले का खुलासा किया है।
AYODHYA-गांव के बाहर बाग में युवक ने फांसी लगाकर दी जान।
सुखराम पुत्र सीतल (38 वर्ष) आज शाम 6 बजे घर से निकले और गांव के बाहर बाग में फांसी से लटके मिले। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे हाईवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। पटरंगा थाना क्षेत्र के बजौली मजरे सरैठा गांव का मामला।
AYODHYA- प्रशासन की भारी अव्यस्था के कारण मौत को दावत दे रहे वाहन।
कोतवाली रुदौली के रौजागांव चीनी मिल प्रशासन की भारी लापरवाही आई सामने। आये दिन मिल कट पर हादसों के बावजूद नहीं चेत रहा मिल प्रशासन। क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे जिम्मेदार। जबकि मिल प्रशासन को मिल कट के दोनों तरफ करना चाहिए सुरक्षाकर्मी तैनात। लगा ट्रेक्टर ट्रॉलियों का जाम। लोग बेधड़क साइड से निकाल रहे वाहन।
अयोध्याः पुलिस की कार्रवाई में गौ तस्कर के पैर में लगी गोली, तीन गौ तस्कर गिरफ्तार, कंटेनर से 27 गोवंश बरामद
बाबा बाजार थाने के बनमऊ के पास कंटेनर में गोवंशों को ले जा रहे तीन गौ तस्करों को पुलिस ने पकड़ा लिया। इस कार्रवाई में एक तस्कर के पांव में गोली भी लग गई। थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर रविवार की भोर में बनमऊ के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक कंटेनर को रोक कर तलाशी लिया, तो 27 गोवंश कंटेनर से बरामद हुए ।
Banda- सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक की मौत
नेशनल हाईवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत जबरवापुर मोड़ के पास बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला है। दोनों युवक गदुरही बाजार के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों अपने रिश्तेदारी बभनाभारी से मिट्टी देकर वापस घर जा रहे थे।
Rudauli - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM में शॉर्ट शर्किट से लगी आग
रुदौली स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM में शॉर्ट शर्किट से लगी आग, काफी देर अफरा -तफरी का माहौल रहा उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
Ayodhya - विदेश से आई महिला ने की अयोध्या पुलिस की सराहना
अतिथि देवो भव! फ्रांस से अयोध्या दर्शन करने आईं महिला पर्यटक द्वारा अयोध्या पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था विशेषकर पुलिसकर्मियों की विनम्रता, पेशेवर दक्षता एवं सुरक्षा व्यवस्था की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। अयोध्या पुलिस श्रद्धालुओं की सेवा में सदैव तत्पर है।
Barabanki: NHAI की लापरवाही से कंटेनर गिरने का मामला, बड़ा हादसा टला
NHAI मेंटिनेंस विभाग की लापरवाही से रौनाही टोल प्लाजा के पास पुनवा नाला पर एक कंटेनर लगभग दस फीट नीचे गिर गया। इस घटना में कंटेनर क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर तथा खलासी को चोटें आईं लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह गहरा नाला कई बार वाहनों के गिरने का कारण बन चुका है। डिवाइडर की ऊंचाई और लंबाई सही नहीं होने से यह हादसा हुआ। साथ ही, डिवाइडर पर रेडियम नहीं लगाया गया है। भीषण ठंड के बीच एनएचएआई का मेंटिनेंस विभाग ऐसे हादसों का कारण बन रहा है।
Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि पर 76वां प्राकट्य महोत्सव सम्पन्न
रामनगरी अयोध्या में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के तत्वाधान में रामलला का तीन दिवसीय प्राकट्य महोत्सव देर शाम सम्पन्न हुआ। यह श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला भगवान का 76वां प्राकट्योत्सव था। प्राकट्य महोत्सव पौष शुक्ल पक्ष तृतीया को बजरंगबली के निशान, श्रीराम स्वरूप की झांकी, बैंड-बाजा और सांस्कृतिक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पूजा-अर्चना और आरती के बाद यह शोभायात्रा क्षीरेश्वरनाथ मंदिर से निकाली गई जो रामकोट की परिक्रमा करते हुए पुनः क्षीरेश्वरनाथ मंदिर पर आकर समाप्त हुई।
Rudauli - अंडे का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कार ने मारी जोरदार टक्कर हुई मौत
रात्रि लगभग 10 बजे अंडे का ठेला लगा कर जीवन यापन करने वाले रुदौली के मोहल्ला कटरा निवासी मो. फारूक को एक अनियंत्रित गति से चली आ रहीं कार ने भयंकर टक्कर मार कर मौके से फरार हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ठेले के साथ फारूक भी हवा मे उड़ गये,जिससे मो.फारूक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद परिजन अस्पताल लेकर भागे जहाँ डाक्टर ने मो. फारूक को मृत घोषित कर दिया। मो. फारूक की लाश को रुदौली पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिया फैज़ाबाद भेज दिया। गाड़ी नंबर के आधार पर रुदौली पुलिस ने कार व ड्राइवर को कस्टडी मे लेकर मुकदमा दर्ज किया।
अयोध्या जनपद का रुदौली तहसील बना , भ्रष्टाचार का अड्डा नहीं होती यहां कार्रवाई
अयोध्या की रुदौली तहसील बना भ्रष्टाचार का अड्डा . अगर आप की कोई समस्या है, तो कोई नहीं यहां सुनने वाला छोटे से लेकर बड़ा अधिकारी यहां पर अपने धुन में रहता है मस्त। जहां एक ओर योगी सरकार आम जनमानस की समस्या के समाधान को लेकर उठा रही सख्त कदम अधिकारियों की कस रही लगाम तो वहीं अयोध्या जनपद के रुदौली तहसील में चल रहा भ्रष्टाचार का खुल्ला खेल जनता है परेशान देखिए एक रिपोर्ट।