 Nitesh Singh
Nitesh Singhअयोध्याः मिल्कीपुर चुनाव पर बोले अवधेश प्रसाद, एकतरफा होगा चुनाव
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि पूजा पाठ में मेरी आस्था है, मंदिरों के दर्शन से विजय मिलती है। आस्था का प्रदर्शन नहीं करता। मिल्कीपुर में बीजेपी से कोई टक्कर नहीं, एकतरफा चुनाव होगा, अगर टक्कर होता तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 बार दौरा नहीं कर, 16 मंत्रियों को मैदान में नहीं उतारते। सपा यह चुनाव जीत कर इतिहास बनाएगी।
अयोध्याः दबंगों ने मंदिर तोड़कर मूर्ति को सड़क किनारे फेंका
कोतवाली रुदौली के शुजागंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुस्काबाद गांव में करीब तीस साल पुराने हनुमान मंदिर को दबंगों ने तोड़कर मूर्ति को सड़क किनारे फेंक दिया। मंदिर के पुजारी संत त्यागी जी महराज ने आरोप लगाया कि रुदौली तहसीलदार मुकदमा लिखकर उलटा मुझे ही जेल भेजने क धमकी दे रहे हैं।
अयोध्याः सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने दाखिल किया नामांकन पत्र
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जीत का दावा किया। अजीत प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता ने तय कर लिया है, मुझे विधायक बनाएगी। लड़ाई घर और बाहर वाले की है। मैं मिल्कीपुर का रहने वाला हूं और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान रुदौली विधानसभा के हैं। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा जिस तरह से अयोध्या की जनता ने मुझे सांसद बनाया, उसी तरह से मेरे पुत्र को मिल्कीपुरी की जनता विधायक बनाएगी। मिल्कीपुर में इतिहास बनेगा, ऐतिहासिक जीत होगी, मिल्कीपुर से ही 2027 का संदेश निकलेगा और सपा की सरकार बनेगी।
Ayodhya - हाई प्रोफाइल गैंगरेप कांड निकला झूठा, मुकदमा दर्ज कराने के बाद युवती बयान से पलटी
रौनाही थाना क्षेत्र में युवती के तहरीर पर दर्ज हुए गैंगरेप के मुकदमे का मामला झूठा निकला। विवेचना के दौरान युवती अपने ही बयान से पलट गई, कहा किसी की बहकावे में आकर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी राजकरण नैयर का बयान, विवेचना के दौरान बार-बार बयान युवती बदल रही थी, युवती की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया था , युवती ने मेडिकल परीक्षण कराने से भी इंकार कर दिया। युवती ने तीन आरोपियों के खिलाफ रौनाही थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था, झूठे बयान के खिलाफ अब युवती पर कार्रवाई हो सकती है ।
Ayodhya: भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने रामलला के सामने दी भजन प्रस्तुति
मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल और उनकी पुत्री कविता पौडवाल अयोध्या पहुंचीं। भगवान रामलला के वार्षिक उत्सव पर आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी के कार्यक्रम में उन्होंने भजन की प्रस्तुति दी। अनुराधा पौडवाल ने रामलला के सामने राग सेवा में भाग लेकर भजन प्रस्तुत किए। इसके साथ ही अंगद टिला पर आयोजित कार्यक्रम में भी अपनी मधुर आवाज से भजन सुनाए। उन्होंने अयोध्या में अपनी प्रस्तुति को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि यह रामलला की कृपा है। उन्होंने सभी रामभक्तों को प्रतिष्ठा द्वादशी की शुभकामनाएं दीं और बताया कि यह अवसर पूरे देश और दुनिया के भक्तों को अयोध्या से जोड़ता है।