हाथरसः पुलिस चौकीदारों को जिला पंचायत सदस्य रिंकू सिंह ने दिए कंबल
बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए समाजसेवी और जिला पंचायत सदस्य रिंकू सिंह के द्वारा हसायन थाने में क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ पुलिस के ग्राम चौकीदारों को कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर चौकीदारों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी। इस मौके पर थाना प्रभारी हसायन के साथ ही समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
हाथरसः हसायन में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का आरोप, परिजनों ने एसपी की कार्रवाई की मांग
हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सीधामई में एक युवक की हत्या के मामले में शनिवार को उसके परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने कहा आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने उन्हें उचित कार्रवाईं का आश्वासन दिया। गांव सीधामई में गुरुवार की रात्रि में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई थी। उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ के नीचे पड़ा मिला था। परिवार के लोगों का आरोप था कि गांव की एक लड़की से इस युवक के प्रेम संबंध थे। इस लड़की ने युवक को वहां बुलाया था और उसके परिवार के लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी।
Hathras - थाना हसायन क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जनपद हाथरस के थाना हसायन क्षेत्र के गांव सीदामई में पेड़ के नीचे मिला संदिग्ध परिस्थिति में शव, परिजनों व ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि लड़की- लड़के का प्रेम प्रसंग का मामला था, जो काफी समय से चल रहा था। गुरुवार देर रात लड़के को बुलाया गया जिसकी लड़की के पिता और भाइयों ने मिलकर हत्या कर दी और सब को एक पेड़ के नीचे मुखलर से बांधकर टांग दिया। जिसकी जानकारी परिजनों को मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुबह मौके पर क्षेत्राधिकार भी पहुंचे। परिजनो ने कई लोगों के खिलाफ तहरीर दे दी है,पुलिस ने पिता और पुत्री को हिरासत में ले लिया है।