
Hathras: बिजली विभाग की कार्रवाई से तनाव में आए व्यक्ति की गई जान, परिजनों का आरोप
सासनी क्षेत्र के बरसे गांव में 55 वर्षीय युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था, जिससे युवक तनाव में थे। उनके ऊपर करीब 45 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया था। पहले विद्युत कर्मियों ने उनका कनेक्शन काट दिया और जोड़ने के लिए 6 हजार रुपये वसूले। दो दिन बाद फिर से बिजली काट दी गई, जिससे घर की बिजली गुल हो गई।
Hathras - युवक ने फंसी लगाकर की आत्महत्या
सासनी गांव के ऊतरे निवासी सौदान सिंह का करीब 22 वर्षीय पुत्र केके ने अज्ञात कारणों के चलते फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फंदे से शव को लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं ग्रामीणो की भीड़ लग गई और पुलिस भी सूचना मिलने पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार मृतक चार पहिया वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था और मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी. बरहाल इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में भी सन्नाटा पसर गया।
Hathras: सासनी में श्री बालाजी कोल्ड स्टोरेज के 17वें सत्र का भव्य उद्घाटन
सासनी के विजयगढ़ रोड स्थित श्री बालाजी कोल्ड स्टोरेज के 17वें सत्र का उद्घाटन हवन-यज्ञ और मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम से किया गया। उद्घाटन पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह सोलंकी की पत्नी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख अंजलि सोलंकी ने किया। इस दौरान किसान भाइयों का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया।
Hathras: सासनी में संत रविदास जयंती पर सहभोज का आयोजन
विश्व हिंदू महासंघ और हाथरस की कार्यकारिणी ने संत रविदास जयंती सप्ताह के तहत सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम सासनी नगर अध्यक्ष पवन कौशिक के सानिध्य में हुआ। इसमें प्रदेश मंत्री राजकुमार पाठक और प्रदेश उपाध्यक्ष (अधिवक्ता प्रकोष्ठ) प्रेम सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
हाथरसः मैजिक से गिरकर युवक घायल
सासनी इगलास रोड गोपाल धाम के पास मैजिक से एक व्यक्ति करतार सिंह पुत्र रामदास गिर गया और घायल हो गया। करतार सिंह हाथरस से त्रयोदशी के कार्यक्रम से होकर अपने गांव महुआ की नगरिया मैजिक पर सवार होकर जा रहा था। मैजिक से रोड पर गिरने के बाद करतार सिंह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल होगा। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हाथरसः सासनी कोतवाली का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण
मंडलायुक्त ने सासनी थाने के कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, मैस, शस्त्रागार, थाना परिसर आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों और रजिस्टरों को चेक किया गया। इसके बाद थाने के समस्त चौकीदारों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान उपस्थित चौकीदारों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनकी कार्यपद्धति के बारे में जानकारी की गई।
हाथरसः चार साल की बच्ची को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
सासनी के गांव हर्दपुर में चार साल की मासूम बच्ची को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलने पर घायल बच्ची के परिजन मौके पर आ गए और बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराया और कोतवाली पुलिस से घटना की शिकायत की।
Hathras - सासनी में मंडलायुक्त ने समस्या सुनने के बाद मीडिया को दी जानकारी
सासनी में मंडलायुक्त संगीता सिंह ने ब्लॉक निरीक्षण के दौरान सासनी कोतवाली एवं तहसील में फरियादियों की समस्या सुनने के बाद मीडिया से की बातचीत ।
Hathras: सासनी तहसील में तहसील दिवस पर सुनी गईं जनता की शिकायतें
हाथरस के सासनी तहसील में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार हर मंगलवार और शनिवार को तहसील दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों से जुड़ी शिकायतें सुनी गईं। अधिकारियों ने शिकायतों के जल्द निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए।
Hathras: सासनी कोतवाली में समाधान दिवस, मंडलायुक्त ने सुनीं शिकायतें
सासनी कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में मंडलायुक्त संगीता सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी राहुल पांडे, पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा और कोतवाली का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
Hathras - दिनदहाड़े दुकान से गला उठा ले गए अज्ञात बाइक सवार चोर, देखे CCTV
हाथरस कोतवाली क्षेत्र सासनी राष्ट्रीय राजमार्ग NH 93 स्थित गंदे नाले के निकट एक दुकान से दिनदहाड़े बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात चोर दुकान पर रख गले को उठा ले गए. गला उठा ले जाने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. घटना की जानकारी मिलने पर आप पास के दुकानदार भी आ गए।
Hathras - बंबा में पलटी कार, चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत
हसायन बरसामाई के बम्बा में पलटी स्विफ्ट कार, जिसमें 2 बच्चों सहित 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई. अलीगढ़ से शादी समाहरोह से लोट कर जा रहे थे एटा जिले के जलेसर. बताया जा रहा है कि सामने से आ रही गाड़ी की लाइट पड़ने से दुर्घटना हुई. कार में बच्चों सहित 7 लोग सवार थे।
Hathras: देर रात SDM का CHC पर औचक निरीक्षण, गायब मिला वार्ड बॉय
सासनी, CHC में बृहस्पतिवार की देर रात SDM प्रज्ञा यादव द्वारा किए गए औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया। रात 11:30 बजे किए गए इस निरीक्षण में कई खामियां सामने आईं। निरीक्षण के दौरान अस्पताल का वार्ड बॉय अनुपस्थित पाया गया जिससे मरीजों की देखभाल प्रभावित हो रही थी। SDM ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण किया, जिसमें इमरजेंसी वार्ड, दवाओं का रखरखाव, मिनी एनआईसी केंद्र और जच्चा-बच्चा केंद्र शामिल थे। निरीक्षण के दौरान SDM ने प्रसूता महिलाओं से भी मुलाकात की।
Hathras: भाकियू नेता संजीव कुमार पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल
भारतीय किसान यूनियन के संगठन मंत्री संजीव कुमार उर्फ भोला सूर्यवंशी पर हमला हुआ। जब वे सासनी से अपने गांव जेहरू नगला जा रहे थे, तब नानऊ रोड पर दाऊ बाबा कोल्ड स्टोर के पास अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं। एक गोली उनके कान के पास से निकल गई, जिससे वे बाल-बाल बच गए। इसके बाद जब वे आगे बढ़े, तो एक फोर व्हीलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Hathras: खुशालगढ़ में मारपीट का मामला, पीड़ित परिवार को जान का खतरा
हसायन के गांव खुशालगढ़ में 4 फरवरी को योगेंद्रपाल सिंह के साथ मारपीट हुई थी जिसमें उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी थी। अब उनके भाई अरविंद कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अरविंद ने आरोप लगाया कि नामजद आरोपी उन पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं और फैसला न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अरविंद ने कहा कि अगर उनके साथ कुछ गलत होता है, तो इसके लिए यही लोग जिम्मेदार होंगे।
Hathras: देर रात अचानक CHC पहुंचे SDM
हाथरस के हसायन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात के समय अचानक निरीक्षण करने पहुंचे सिकंद्राराऊ के SDM शुभेंद्र कुमार। निरीक्षण के दौरान आपातकालीन कक्ष में तैनात डॉक्टर अरुण कुमार मौके पर नहीं मिले। फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टर खाना खाने गए हैं जिसके बाद वे तुरंत पहुंच गए। एसडीएम ने जननी सुरक्षा प्रसव केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां स्टाफ नर्स रेखा चाहर मौजूद मिलीं।
Hathras - ओवरटेक कर रही कार ने दूसरी कार को मारी टक्कर,लगा जाम
सासनी कोतवाली चौराहे के निकट ओवरटेक कर रही कार ने दूसरी कार में टक्कर मार दी, दोनों कार सवार चालक कार लेकर अलीगढ़ से हाथरस की तरफ़ जा रहे थे। घटना के बाद रोड पर जाम लग गया और दोनों कार सवार रोड पसर भी भिड़ने लगे, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई,दोनों कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही रोड पर लगा हुआ जाम खुलवाया।
Hathras - तमंचे के साथ व्यक्ति का फोटो वायरल
सासनी, एक व्यक्ति का हाथ में तमंचा लेकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, व्यक्ति तमंचे के साथ बेख़ौफ़ दिख रहा है, व्यक्ति ने तमंचे के साथ इस तरहफोटो खिंचवाया है मानो की तमंचे का शौकीन हो और पुलिस का कोई खौफ ही ना हो. वहीं वायरल वीडियो गांव मोहरिया का बताया जा रहा है।
Hathras - आभूषण लेकर सुनार फरार, रिपोर्ट दर्ज
सासनी तहसील दिवस में दी शिकायत में गांव रूदायन निवासी कमला देवी पत्नी नन्नूमल ने कहा है कि उसने गाँधी चैक स्थित पुरानी जीन में फौजी ज्वैलर्स के प्रो0 प्रेमपाल गुप्ता फौजी के यहाँ तीस हजार लेकर वजन 15.70 मिलीग्राम सोना पत्ता सहित टीका दिनांक दस अक्टूबर 2024 कोे 1.60 पैसा ब्याज दर से गिरवी रखा था तथा दस हजार रूपये मूल जमा के साथ चैदह सौ पचास रुपये ब्याज के दिनांक पांच जनवरी को जमाकर किए. जब पीड़िता कई बार दुकान पर गये तो कथित सुनार दुकान तथा मकान पर ताला लगाकर गायब ही मिला।
Hathras - ई-रिक्शा पलटा महिला सहित बच्चा घायल
सासनी आगरा अलीगढ़ रोड गांव समामई के निकट अनियंत्रित होकर एक ई-रिक्शा पलटा गया. जिसमें एक महिला गांव गधाखेड़ा निवासी राखी पत्नी मुकेश व एक बच्चा नागेन्द्र गांव घना ई-रिक्शा के पलटने से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
हाथरसः घर में खेलते समय पानी की बाल्टी में गिरी मासूम, मौत
सासनी के गांव हर्रदपुर में कुंजबिहारी की मासूम बेटी निधि घर में खेलते खेलते पानी की बाल्टी में गिर गई। निधि के परिजन आनन फानन में बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उससे मृतक घोषित कर दिया। वह करीब डेढ़ वर्ष की थी।
Hathras: भोजगढ़ी गांव में राशन की दुकान के लिए हुए चुनाव, समूह की महिलाओं ने किया आवेदन
भोजगढ़ी गांव में पहले सस्ता गल्ला की दुकान अमीना बानो के नाम थी लेकिन राशन की अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी। ग्रामीणों का आरोप था कि पूर्व डीलर राशन समय से नहीं देता था और कटौती करता था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में नई दुकान के लिए चुनाव प्रक्रिया कराई। तीन अलग-अलग महिला समूहों ने आवेदन किया है। अब उच्च अधिकारी 20 फरवरी को घोषणा करेंगे कि दुकान किसे मिलेगी। फिलहाल, ग्रामीणों को जागीपुर गांव से राशन दिया जा रहा है।
Hathras - हत्या में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाथरस कोतवाली क्षेत्र हसायन के गांव डंडा में कुछ दिन पूर्व एक गांव शीतलवाड़ा निवासी वृद्ध राजेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या के संबंध में परिजनो द्वारा दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज़ किया, जिसमें नामजद दो आरोपी राहुल व अशोक को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना में शामिल अन्य आरोपी विशाल को रति के नगला तिराहा के पास से सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
हाथरसः सासनी पुलिस ने मुठभेड़ कर आरोपी किया गिरफ्तार
सासनी पुलिस ने मुठभेड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अंकित शर्मा निवासी बारहसैनी थाना सासनी के तौर पर हुई है।
हाथरसः 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में सासनी पुलिस ने एक आरोपी को 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ नगला सरदा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान जीशान पुत्र निसार निवासी नया बिजलीघर कस्बा थाना सासनी के तौर पर हुई है।
Hathras: अज्ञात कारणों के चलते युवक ने ली अपनी जान, पुलिस जांच में जुटी
सासनी के गांव नगला विजिया में युवक ने अपने घर के एक कमरे में अपनी जान ले ली। जैसे ही परिवार वालों को इसकी जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।