Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
HIMANSHU KUSHWAH
Hathras204216

सासनी:दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत

HIMANSHU KUSHWAHHIMANSHU KUSHWAHOct 28, 2025 07:16:58
Sasni, Uttar Pradesh:
बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस।पुलिस से मृतक के शब को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस।मृतक युवक की पहचान डेविड शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी गुनगुन कॉलोनी के रूप में हुई।पुलिस ने मृतक डेविड के परिजनों को दी घटना की सूचना।सूचना मिलने से परिजनों में मचा कोहराम।सासनी के आगरा अलीगढ़ NH 93 चौदह नंबर भट्टे के निकट की घटना
6
comment0
Report
Hathras204216

सासनी: रिमझिम बारिश ने बदली मौसम की चाल, ठंड की हुई शुरुआत

HIMANSHU KUSHWAHHIMANSHU KUSHWAHOct 27, 2025 10:02:35
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी में मौसम ने अचानक करवट ली है। पिछले कुछ दिनों से चले आ रहे शुष्क मौसम के मिजाज में बदलाव आया और क्षेत्र में रिमझिम बारिश हुई।बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने वातावरण को और भी खुशनुमा बना दिया। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को अब सर्दी का अहसास होने लगा है।जिसके चलते लोगों ने हल्के गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। किसानों के लिए भी यह बारिश कहीं खुशी तो कहीं चिंता का कारण है। कुछ फसलों के लिए यह अमृत के समान है, तो वहीं कुछ कटाई के करीब पहुंची फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका।
5
comment0
Report
Hathras204216

हाथरस दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,एक युवक की मौत दूसरा घायल।

HIMANSHU KUSHWAHHIMANSHU KUSHWAHOct 25, 2025 07:34:47
Sasni, Uttar Pradesh:
हाथरस कोतवाली क्षेत्र सासनी के राधिका ढाबे के निकट आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
12
comment0
Report
Hathras204216

हाथरस विधायक का बेटा बताकर सिपाही से की बदतमीजी की

HIMANSHU KUSHWAHHIMANSHU KUSHWAHAug 12, 2025 06:25:26
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी कोतवाली क्षेत्र में स्कॉर्पियो गाड़ी से जाम लगने पर सिपाही ने हटाने को कहा तपेश ने खुद को विधायक का बेटा बताकर सिपाही से बदतमीजी की ट्रैफिक सिपाही एसपी सिंह ने विवाद का वीडियो बनाया, जो वायरल हुआ एएसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले की जांच शुरू की
14
comment0
Report
Advertisement
Hathras204216

हाथरस: घायल महिला को एम्बुलेंस से लगाए गया अस्पताल मौके पर पहुंची पुलिस

HIMANSHU KUSHWAHHIMANSHU KUSHWAHAug 01, 2025 06:53:39
Sasni, Uttar Pradesh:
एक महिला जो आगरा अलीगढ़ रोड मास कॉलेज के निकट रोड किनारे घायल अवश्य में पड़ी हुई थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस जिसके जरिए घायल महिला को अस्पताल लाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी कस्बा इंचार्ज यतेंद्र कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ सीएचसी पहुंचे। जहां घायल महिला को लेकर जानकारी कर जांचा शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने किसी काम से ऑटो से अलीगढ़ जा रही जो मास कॉलेज के निकट महिला ऑटो से अचानक गिर गई। और गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां अस्पताल में उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top