Back
HIMANSHU KUSHWAH
Hathras204216

Hathras–पिकअप हुई अनियंत्रित दो घायल

HKHIMANSHU KUSHWAHJul 04, 2025 11:25:43
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी आगरा अलीगढ़ रोड समामाई के निकट एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार स्तर निवासी गिदौली सिकंदरा राऊ, राजू पुत्र ख़चेर निवासी नगला जायस मोह दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर चिकित्सकों ने किया।
0
Report
Hathras204216

हाथरस–समोसे में निकली छिपकली,युवक की बिगड़ी हालत

HKHIMANSHU KUSHWAHJun 24, 2025 10:36:59
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी आगरा अलीगढ़ रोड स्थित हाथरस मिष्ठान भंडार की दुकान पर समोसा लेने गया सलमान पुत्र मुन्नी अपने भाई के लिए समोसा लाया था।जिस समोसे को उसके भाई अली अहमद ने खाया था ।जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। और मिष्ठान की दुकान पर हंगामा हो गया सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
0
Report
Hathras204216

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

HKHIMANSHU KUSHWAHJun 14, 2025 10:43:41
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी क्षेत्र में पराग डेयरी के पास एक सड़क हादसे में हापुड़ के 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बमेला, हापुड़ निवासी मोहब्बत अली के रूप में हुई है।घटना उस समय हुई जब मोहब्बत अली हाथरस से अलीगढ़ की ओर बाइक से जा रहे थे। पराग डेयरी के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
0
Report
Hathras204216

UP News: सासनी में टेम्पो और बाइक की टक्कर, दो लोग घायल

HKHIMANSHU KUSHWAHJun 08, 2025 14:05:54
Sasni, Uttar Pradesh:

सासनी के गंदे नाले के पास टेम्पो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। मौके पर लोग जमा हो गए और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल लोगों का इलाज जारी है।

0
Report
Advertisement
Hathras202139

UP News- सासनी की ईदगाह में बकरीद की नमाज का आयोजन हुआ

HKHIMANSHU KUSHWAHJun 07, 2025 05:49:51
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी की ईदगाह में बकरीद की नमाज का आयोजन किया गया। हाफिज मुबारक अली ने नमाज अदा कराई। हजारों की संख्या में नमाजियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीएम नीरज शर्मा, सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण और प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने पूरे क्षेत्र में सतर्क नजर बनाए रखी।
0
Report
Hathras204216

UP News: फैक्ट्री हादसे में मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

HKHIMANSHU KUSHWAHJun 04, 2025 10:01:25
Sasni, Uttar Pradesh:

सासनी कस्बे की सरिया फैक्ट्री में सोमवार को काम के दौरान मशीन की चपेट में आकर मजदूर जितेन्द्र गंभीर रूप से झुलस गया। बदायूं निवासी जितेन्द्र को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।

0
Report
Hathras204216

UP News- सासनी में कहासुनी के बाद हुई भयानक मारपीट, दो घायल

HKHIMANSHU KUSHWAHJun 03, 2025 07:46:00
Sasni, Uttar Pradesh:

सासनी के गांव राघनीय में दो पक्षों के बीच हुई आपसी कहासुनी के परिणामस्वरूप जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में एक पक्ष से दो व्यक्ति, सनी पुत्र पृथ्वी सिंह और अतुल पुत्र हरिओम, घायल हो गए। घायल के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के बाद, डॉक्टरों ने अतुल पुत्र हरिओम को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

0
Report
Hathras204216

Hathras - अनियंत्रित होकर पेड़ में घुसी बाइक,बाइक सवार व्यक्ति घायल

HKHIMANSHU KUSHWAHMay 25, 2025 05:58:59
Sasni, Uttar Pradesh:

हाथरस मे  सासनी से बाइक पर सवार होकर राजू पुत्र ध्रुव सिंह चावड़ गेट इगलास जा रहा था, तभी इगलास रोड पर राजू की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में घुस गई। जिससे बाइक सवार घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने घायल का उपचार किया।

0
Report
Hathras204216

हाथरस–विषैले कीड़े के काटने से युवक की मौत

HKHIMANSHU KUSHWAHMay 22, 2025 09:28:16
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी मोहल्ला कुमारियां निवासी युनुस का क़रीब 18 वर्षीया पुत्र जो रात को घर में सो रहा था तभी की विषैले कीड़े ने उसको काट लिए जिससे इसकी तबियत बिगड़ गई। परिजन उससे आनन फानन में उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसका उपचार करने के बाद परिजन घर लेकर आ गए। फिर से उसकी हालत बिगड़ती गई और परिजन उसके राय के निकट पानी गांव लेकर चले गए, जहां उसने रस्ते में दम तोड़ दिए। जिससे परीजनों में कोहराम मच गया।
0
Report
Hathras204216

Hathras - पुलिस ने 30 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा

HKHIMANSHU KUSHWAHMay 21, 2025 09:53:36
Sasni, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 30 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है
0
Report
Hathras204216

Hathras - 48 घंटे बाद भी कोल्डस्टोरेज में नहीं बूझी भीषण आग,कई जिले की दमकल टीम मौजूद

HKHIMANSHU KUSHWAHApr 03, 2025 10:40:14
Sasni, Uttar Pradesh:

सासनी क्षेत्र में स्थित श्रीहरि कोल्ड स्टोरेज में लगी आग अभी भी सुलग रही है। मंगलवार सुबह से लगी इस आग पर 50 घंटे बीत जाने के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। दस से अधिक जिलों की दमकल टीमें मौके पर मौजूद हैं। बरेली से SDRF की टीम और मथुरा रिफाइनरी की विशेष टीम भी आग बुझाने में जुटी है। दमकल कर्मियों को अंदर तक पहुंचने में मदद के लिए जेसीबी मशीनों से कोल्ड स्टोरेज की दीवारें काटी जा रही हैं।अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार स्थिति अभी भी आग नियंत्रण से बाहर है।

0
Report
Hathras204216

Hathras: पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार, दोनों पैरों में लगी गोली

HKHIMANSHU KUSHWAHMar 23, 2025 13:07:12
Sasni, Uttar Pradesh:

थाना सासनी क्षेत्र में दो बच्चियों से दुष्कर्म के प्रयास और छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने मात्र तीन घंटे में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक हाथरस ने बताया कि आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Hathras204216

Hathras: सासनी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल होकर गिरफ्तार

HKHIMANSHU KUSHWAHMar 18, 2025 11:19:52
Seer Sasni, Uttar Pradesh:

थाना सासनी क्षेत्र में पुलिस और अंतरराज्यीय बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। आत्मरक्षा में की गई पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश राजकुमार उर्फ राजू घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक हाथरस ने बयान जारी किया है।

0
Report
Hathras204216

Hathras - बस और बाइक की टक्कर में हुई एक की मौत

HKHIMANSHU KUSHWAHMar 12, 2025 10:07:45
Sasni, Uttar Pradesh:

सासनी आगरा अलीगढ़ रोड पर बाइक और सरकारी रोड़वेज बस में हुई टक्कर,जिसमें बाइक पर सवार दो लोग हुए घायल,घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. वहीं इस घटना में एक की मौत भी हो गई।

0
Report
Hathras204216

Hathras - कार और बाइक की हुई टक्कर, दो घायल

HKHIMANSHU KUSHWAHMar 12, 2025 07:12:13
Sasni, Uttar Pradesh:

सासनी आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर जरैया मोड़ के पास एक कार और बाइक की आमने-सामने की ज़ोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया ,जहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।  घायलों की पहचान बिलखौरा निवासी 18 वर्षीय पंकज और 15 वर्षीय कान्हा के रूप में हुई है। दोनों बाइक से अपने गांव से कस्बे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हाथरस की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो से उनकी टक्कर हो गई।

0
Report
Hathras204216

Hathras - किन्नरों में त्योहारी मांगने को लेकर हुआ झगड़ा

HKHIMANSHU KUSHWAHMar 10, 2025 10:47:36
Sasni, Uttar Pradesh:

सासनी बजरिया में असली बनाम नकली किन्नर में फिर से एक बार झगड़ा हो गया। झगड़ा होली की त्योहारी मांगने को लेकर हुआ। पहले बिंदिया गुरु के चेले  त्योहारी मांग कर ले गए फिर उसके बाद मनचली और अशोक नकली किन्नर त्योहारी मांगने आए । तब बिंदिया गुरु के चेलों को इस बात की खबर हुई तो मनचली नकली किन्नर और असली किन्नर के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें बिंदिया किन्नर गुरु के एक दो चेले घायल हो गए। घायल अवस्था में थाने पहुंचे,पुलिस ने घायल किन्नरों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा,और कार्यवाही में जुट गई।

0
Report
Hathras204216

Hathras - अवैध तमंचे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

HKHIMANSHU KUSHWAHMar 09, 2025 12:03:04
Sasni, Uttar Pradesh:

सासनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान राधिका इन्कलेव के निकट से कार्यवाही करते हुए 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर व 6 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किए. पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों का नाम और पता पुनीत शर्मा उर्फ प्रिन्स शर्मा पुत्र योगेश शर्मा निवासी गांव मौहरिया,रोहित शर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार शर्मा निवासी गांव अलीपुर थाना सासनी जनपद हाथरस बताया है।

0
Report
Hathras204216

Hathras - अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ़्तार

HKHIMANSHU KUSHWAHMar 09, 2025 11:59:13
Sasni, Uttar Pradesh:

सासनी पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध देशी शराब के साथ नगला बिजैया मोड स्पर्थ कोल्ड स्टोर के पास से गिरफ्तार किया, अब पुलिस अभियुक्त के खिलाफ जांच पड़ताल कर रही है। 

0
Report
Hathras204216

Hathras - बाइक असंतुलित होकर गिरने से बाइक सवार हुआ घायल

HKHIMANSHU KUSHWAHMar 01, 2025 10:25:54
Sasni, Uttar Pradesh:

सासनी के मोहल्ला किशनगढ़ी के निकट बाइक असंतुलित होने से बाइक सवार गांव बसगोई निवासी दीपेश पुत्र राजकुमार घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर अस्पताल पहुंची। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। 

0
Report
Hathras204216

Hathras - महिला ने छेड़छाड़ की पुलिस से की शिकायत

HKHIMANSHU KUSHWAHFeb 28, 2025 15:23:36
Sasni, Uttar Pradesh:

सासनी क्षेत्र के एक गांव में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। वहीं पीड़िता ने पुलिस ने घटना की शिकायत की है। जिसके आधार पर पुलिस ने महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराया और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

0
Report
Hathras204212

Hathras: बकरी चोरी का 24 घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

HKHIMANSHU KUSHWAHFeb 28, 2025 09:33:23
Hasayan, Uttar Pradesh:

हसायन पुलिस ने ग्राम भिन्तर में हुई बकरी चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल खुलासा किया। पुलिस ने दो पशु चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹7000 नकद बरामद किए।

0
Report
Hathras202139

Hathras –एंबुलेंस पेड़ से टकराई पिता पुत्री दोनों घायल

HKHIMANSHU KUSHWAHFeb 26, 2025 13:53:56
Sasni, Uttar Pradesh:

हाथरस कल्याणगाढ़ी निवासी भगवान दस पुत्र मानसिंह अलीगढ़ के किसी निजी अपस्पताल से निजी एम्बुलेंस द्वार अपनी पुत्री रश्मि उम्र 35 की डायलिसिस करवाकर वापस अपने घर जा रहे थे। जैसे ही एंबुलेंस 14 नंबर भट्ट के निकट पहुंची तो असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे एंबुलेंस में सवार पिता पुत्री दोनों घायल हो गए।राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल पिता पुत्री को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

0
Report
Hathras204216

Hathras - महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

HKHIMANSHU KUSHWAHFeb 26, 2025 08:48:22
Sasni, Uttar Pradesh:

सासनी में महाशिवरात्रि का पर्व आज है, क्षेत्र में के चारों ओर बम-बम भोले का जयघोष लग रहा है.  सभी मंदिर सजे हुए हैं, हजारों श्रद्धालु कांवड़ लाकर मध्य रात्रि से ही बिलेश्वर महादेव मंदिरों में बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं. जबरदस्त भीड़ है. बृज की द्वार देहरी पूरी तरह से भगवान शिव की भक्ति के रंग में डूबी है भोर की पहली किरण निकलने के साथ ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ जाएगी। 

0
Report
Hathras204216

हाथरस –अनियंत्रित हुई कार, बाल-बाल बचे कार सवार दंपति

HKHIMANSHU KUSHWAHFeb 25, 2025 13:48:16
Sasni, Uttar Pradesh:

हाथरस के सासनी कोतवाली चौराहे के निकट अनियंत्रित होकर दूसरे वाहन से टकराई कार, सवार दंपति बाल- बाल बच गए, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बताते हैं कि कार सवार दंपति शिवरात्रि का पर्व मनाने अपने घर धौलपुर से आगरा  हाथरस होते हुए अलीगढ़ जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई,वहीं सूचना मिलने पर कस्बा इंचार्ज यतेंद्र सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए और स्थिति को सामान्य किया।

0
Report
Hathras204216

Hathras - दो अभियुक्त गिरफ्तार: दो अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद

HKHIMANSHU KUSHWAHFeb 25, 2025 12:26:39
Sasni, Uttar Pradesh:

थाना सासनी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 12 बोर व 05 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए है. पुलिस ने अभियुक्तों के नाम व पता दिगम्बर कुमार पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी विदिरका रामपुर थाना इगलास जनपद अलीगढ़,मनीष पुत्र राकेश कुमार निवासी विलखोरा खुर्द थाना सासनी जनपद हाथरस बताया है। 

1
Report
Hathras204216

Hathras - शिव भक्तों के लिए लगाया गया शिविर

HKHIMANSHU KUSHWAHFeb 25, 2025 12:22:58
Sasni, Uttar Pradesh:

सासनी में अमर नाथ सेवा मंडल द्वारा शिव भक्त कावड़ियों की सेवा के लिए लगाया गया शिविर. जिसमें मुकेश श्रोती,संतोष वार्ष्णेय, खगेन्द्र शास्त्री, विट्टू अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, नरेंद्र भोले,जीतू वार्ष्णेय, अरविन्द वार्ष्णेय, प्रदीप गुप्ता,मौजूद रहे।

0
Report