Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
HIMANSHU KUSHWAH
Hathras204216

सासनी: छत से गिरे राज मिस्त्री गंभीर रूप से घायल, ज़िला अस्पताल रेफर

HIMANSHU KUSHWAHHIMANSHU KUSHWAHNov 08, 2025 10:56:18
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव भांबू नगला में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे राज मिस्त्री जो जीने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, गांव समामई निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र नोहावत सिंह गांव भांबू नगला में एक घर में राज मिस्त्री का काम कर रहे थे। घायल राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह मकान में चिनाई का काम कर रहे थे और साथ ही घर के जीना को पाटने का काम कर रहे थे। इसी दौरान वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद, घर में मौजूद लोग घायल राज मिस्त्री को आनन-फानन में सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार दिया,
15
comment0
Report
Hathras204216

सासनी में छत से गिरी युवती गंभीर रूप से घायल; अलीगढ़ रेफर

HIMANSHU KUSHWAHHIMANSHU KUSHWAHNov 08, 2025 10:31:16
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव ममौता खुर्द में छत पर टहल रही एक युवती अचानक नीचे गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले गए, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, गांव ममौता खुर्द निवासी दीपमाला पुत्री सुशील अपने घर की छत पर टहल रही थी। टहलते समय वह अचानक नीचे गिर गई। हादसे के बाद, घर में चीख-पुकार मच गई। गंभीर रूप से घायल दीपमाला को देखकर परिजन तुरंत उसे सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। अस्पताल के डॉक्टरों ने युवती का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर चोटें होने के कारण डॉक्टरों ने उसे तुरंत बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।
13
comment0
Report
Hathras204216

हाथरस सीक्वेंस फेरो प्राइवेट लिमिटेड पर जीएसटी का छपा

HIMANSHU KUSHWAHHIMANSHU KUSHWAHNov 04, 2025 10:33:42
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी-इगलास रोड पर स्थित सीक्वेंस फेरो प्राइवेट लिमिटेड (Sequence Ferro Pvt. Ltd.) सरिया फैक्ट्री पर मंगलवार को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा। टीम की इस कार्रवाई से औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जीएसटी टीम ने फैक्ट्री परिसर में पहुँचते ही उत्पादन और बिक्री से संबंधित सभी दस्तावेजों और रिकॉर्ड्स को अपने कब्जे में ले लिया है। टीम फैक्ट्री के गोदाम में रखे स्टॉक और बही-खातों का मिलान कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह जाँच कई घंटों तक चल सकती है। टीम के सदस्य फैक्ट्री के कर्मचारियों और प्रबंधन से भी पूछताछ कर रहे हैं।
0
comment0
Report
Hathras204216

सासनी:दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत

HIMANSHU KUSHWAHHIMANSHU KUSHWAHOct 28, 2025 07:16:58
Sasni, Uttar Pradesh:
बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस।पुलिस से मृतक के शब को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस।मृतक युवक की पहचान डेविड शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी गुनगुन कॉलोनी के रूप में हुई।पुलिस ने मृतक डेविड के परिजनों को दी घटना की सूचना।सूचना मिलने से परिजनों में मचा कोहराम।सासनी के आगरा अलीगढ़ NH 93 चौदह नंबर भट्टे के निकट की घटना
6
comment0
Report
Advertisement
Hathras204216

सासनी: रिमझिम बारिश ने बदली मौसम की चाल, ठंड की हुई शुरुआत

HIMANSHU KUSHWAHHIMANSHU KUSHWAHOct 27, 2025 10:02:35
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी में मौसम ने अचानक करवट ली है। पिछले कुछ दिनों से चले आ रहे शुष्क मौसम के मिजाज में बदलाव आया और क्षेत्र में रिमझिम बारिश हुई।बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने वातावरण को और भी खुशनुमा बना दिया। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को अब सर्दी का अहसास होने लगा है।जिसके चलते लोगों ने हल्के गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। किसानों के लिए भी यह बारिश कहीं खुशी तो कहीं चिंता का कारण है। कुछ फसलों के लिए यह अमृत के समान है, तो वहीं कुछ कटाई के करीब पहुंची फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका।
5
comment0
Report
Advertisement
Back to top