Back

हाथरस विधायक का बेटा बताकर सिपाही से की बदतमीजी की
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी कोतवाली क्षेत्र में स्कॉर्पियो गाड़ी से जाम लगने पर सिपाही ने हटाने को कहा
तपेश ने खुद को विधायक का बेटा बताकर सिपाही से बदतमीजी की
ट्रैफिक सिपाही एसपी सिंह ने विवाद का वीडियो बनाया, जो वायरल हुआ
एएसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले की जांच शुरू की
14
Report
हाथरस: घायल महिला को एम्बुलेंस से लगाए गया अस्पताल मौके पर पहुंची पुलिस
Sasni, Uttar Pradesh:
एक महिला जो आगरा अलीगढ़ रोड मास कॉलेज के निकट रोड किनारे घायल अवश्य में पड़ी हुई थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस जिसके जरिए घायल महिला को अस्पताल लाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी कस्बा इंचार्ज यतेंद्र कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ सीएचसी पहुंचे। जहां घायल महिला को लेकर जानकारी कर जांचा शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने किसी काम से ऑटो से अलीगढ़ जा रही जो मास कॉलेज के निकट महिला ऑटो से अचानक गिर गई। और गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां अस्पताल में उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
14
Report
Hathras मानक के अनुरूप नहीं हो रहा नाला निर्माण लोगों ने SDM से की शिकायत
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी में मानक के अनुरूप नहीं हो रहा नाला निर्माण लोगों ने SDM से की शिकायत, जांच और कार्रवाई की मांग
14
Report
Hathars–जेठानी ने देवरानी को पीटकर किया घायल
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी के गांव धिमारपुरा की रहने वाली लाजवंती की अपनी जेठानी से किस बात को लेकर कहा सुनी हो गई। कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि जेठानी ने लाजवंती से मारपीट कर दी। जिसमें वह घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए परिजनों द्वार अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने लाजवंती का उपचार किया।
14
Report
Advertisement
हाथरस–ई रिक्शा पलट बच्चा घायल
Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी के गांव नगला कहरिया निवासी सागर पुत्र नरेश अपने ई रिक्शा को लेकर खेत से घास ला रहा था। चालक गांव के कुछ बच्चों को भी अपने साथ लेकर गया था। जो घास लेकर वापस अपने घर आ रहा था। तभी गांव के निकट उसका ई रिक्शा पलट गया। जिसमें सवार दो बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन बच्चों को आनन फानन में उपचार के लिया अस्पताल लेकर आए। जहां गंभीर रूप से घायल सचिन पुत्र धीरज का डॉक्टर ने उपचार किया। उपचार के बाद सचिन के परिजन उससे निजी अस्पताल में ले गए। वहीं घायल की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने ई-रिक्शा को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा किया। और मौका मिलते ही ई रिक्शा चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
14
Report