Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Avadhesh Verma
Shravasti271875

जनपद बहराइच में आई भयंकर बाढ़

Avadhesh Verma Avadhesh Verma Aug 06, 2025 15:15:47
Jokaha, Uttar Pradesh:
मिहींपुरवा के बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे एसडीम बहराइच के तहसील मिहींपुरवा के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण करने एसडीएम प्रकाश सिंह ट्रैक्टर से पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की और सुरक्षा के इंतजाम किए। मंगलवार सुबह एसडीएम थाना सुजौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल गुलरिया के तीन गांवों सम्पत पुरवा, धरमपुर रेतिया और रामपुर रेतिया पहुंचे। प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार की मौजूदगी में पीड़ितों को घर-घर जाकर लंच पैकेट बांटे गए। पशुओं के लिए भी भूसा वितरित किया गया
14
comment0
Report
Shravasti271805

एसएसबी कैंप में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

Avadhesh Verma Avadhesh Verma Jul 02, 2025 10:46:36
Shravasti, Uttar Pradesh:
संध्या कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती इंद्राणी वर्मा माननीय विधायक भिनगा, श्री वी. विक्रमन उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी लखीमपुर खीरी, श्री राकेश धर द्विवेदी जिला जज भिनगा, श्री धनराज मीना डीएफओ भिनगा, डॉ के.डी. गुप्ता मुख्य चिकित्सा सुपरिटेंडेंट भिनगा तथा श्री रणविजय सिंह भाजपा महामंत्री भिनगा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एसएसबी के जवानों ने गणेश वंदना, मराठी लाजिम डांस, बिहू, एवं भंगड़ा जैसे मनमोहक लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी सभी अतिथियों एवं दर्शकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन पर सभी के लिए "बड़ा खाना" (सामूहिक भोज) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री ललेंद्र रत्नाकर द्वि
0
comment0
Report
Shravasti271831

Shrawasti - पति की हैवानियत: पत्नी की हत्या और शरीर के टुकड़े

Avadhesh Verma Avadhesh Verma May 17, 2025 09:56:22
Bhinga, Uttar Pradesh:

जनपद श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के जब्दी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी सैफुद्दीन ने पहले अपनी पत्नी मुकीना उर्फ सबीना की हत्या की, फिर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए। कुछ हिस्से नहर में मछलियों को खिला दिए और बाकी हिस्से को आग के हवाले कर दिया।

0
comment0
Report
Shravasti271805

श्रावस्ती में 68 अवैध मदरसों पर कार्रवाई

Avadhesh Verma Avadhesh Verma May 04, 2025 14:34:44
Shravasti, Uttar Pradesh:

श्रावस्ती जिले में 68 अवैध मदरसों को बन्द कराया गया, 164 प्रकरणों पर प्रचलित बेदखली की कार्यवाही की गई. जिले में अवैध एवं बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में जिले में आज 15 अवैध मदरसों पर छापेमारी की गई. मान्यता के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने के कारण सील किया गया. जिसमें तहसील भिनगा में चार,इकौना में दो, एवं जमुनहा में नौ मदरसे बन्द कराये गये. इसके अलावा धारा-67 के तहत 13 स्थाई व अस्थाई अवैध अतिक्रमण पर प्रचलित बेदखली की कार्यवाही की गई है।

0
comment0
Report
Advertisement
Shravasti271804

Shravasti - भिनगा तहसील के सिटकहवा गांव के मदरसे पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Avadhesh Verma Avadhesh Verma May 04, 2025 14:32:02
Lal Kaindua, Uttar Pradesh:

श्रावस्ती जनपद के भिनगा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सिटकहवा बंठिहवा में बंजर सरकारी भूमि पर बने मदरसे के ऊपर चला प्रशासन का बुलडोजर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top