Back
मैनपुरीः कार और ट्रक में हुई टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर की पिटाई, वीडियो वायरल
Mainpuri, Uttar Pradesh
थाना बेवर इलाके के छिबरामऊ तिराहा पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसके बाद कार सवारों ने ट्रक चालक को पीट दिया। वीडियो में कार सवार ट्रक में बैठे चालक को उछल-उछल कर पीटते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सड़क पर कुछ देर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। ट्रक ड्राइवर को पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DTDinesh Tiwari
FollowJul 13, 2025 08:34:57Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम तो बेहतर उठाया है, लेकिन आदेश में कुछ बिन्दु ऐसे हैं, जो अव्यावहारिक हैं। इसके चलते इन दिनों स्कूलों में हिंदी, गणित एवं विज्ञान नहीं, सिर्फ पौधे लगना और उसके साथ फोटो खिचवाना सिलेबस बना हुआ है,,, हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हर बच्चा सुबह स्कूल आते ही सबसे पहले खुदाई करेगा, फिर पौधा लगाएगा और उसका फोटो अपने मोबाइल से सेल्फी विद सैपलिंग पोर्टल पर अपलोड करेगा,,,, शिक्षकों को भी अब स्कूल पहुंचने के साथ ऐसा ही रोजाना करना है,,, इस आदेश को लेकर अधिकारी भी अब बोलने से बच रहे हैं,,, आदेश के अनुसार 30 दिन तक कक्षा 1 से 9 के बच्चों को प्रतिदिन 10 और कक्षा 9 से 12 के छात्रों को 15 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है,,, शिक्षकों के लिए यह संख्या 15 पौधे प्रतिदिन रखी गई है,,,, ताकि ये पौधों के साथ साथ बच्चों को जीवन के वास्तविक पेड़ों की शिक्षा भी दे सकें,,,, शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, अब 15 दिन बच्चा पौधरोपण करेगा तो परीक्षा में बोनस अंक भी मिल मिलेंगे।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 13, 2025 08:34:46Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
भीलवाड़ा के कोटडी से बड़ी खबर
पानी में डूबे दो चचेरे भाईयों की मौत
रविवार का अवकाश होने से बकरियां चराने जंगल गये थे
जहां खाल में बहते पानी में डूबने से हुई दोनों की मौत
खरेड़ गांव की है घटना
सांवर भील व शैतान भील की हुई मौत
सवाईपुर 108 एंबुलेंस की मदद से कोटड़ी चिकित्सालय भेजा
जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित किया
बड़लियास थाना क्षेत्र का है मामला
0
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 13, 2025 08:34:23Patna, Bihar:
patna
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पोस्ट कर राज्य के युवाओं को 2025 से 30 के बीच नौकरी और रोजगार को लेकर ऐलान किया.. cm के इस ऐलान के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष इस मामले पर आमने सामने आ गए...
राजद ने सरकार को घेरा और तेजस्वी सरकार की तारीफ करते हुए कहा की डबल इंजन की सरकार ने कभी नौकरी और रोजगार के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई है..जुमेलाबाजी बहुत किया ऐसी सरकार से बिहार के जनता और नौजवानों को कोई उम्मीद नहीं है..ये सरकार भ्रम और धर्म की राजनीत करने वाली सरकार है..20 सालों की खटारा सरकार कभी गंभीर नहीं रही है.. जितना नौकरी और रोजगार तेजस्वी यादव जी की सरकार में 17 महीना में दिया उतना 17 वर्षों की सरकार में इन लोगों ने नहीं दिया.. तेजस्वी जी ने ही अपने सरकार के समय 5 लाख नौकरी और 3 लाख रोजगार देने का संकल्प किया था और उन्होंने यह बताया कि अगर संकल्प हो तो नौकरी और रोजगार दिया जा सकता है...
बाइट : एजाज अहमद राजद प्रवक्ता...
Jdu ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बगैर जमीन लिखवाय बगैर भ्रष्टाचार के लक्ष्य से ज्यादा 2005 से आज तक सरकारी नौकरी दिया.. 2020 से 25 के बीच में 12 लाख सरकारी नौकरी और 38 लाख रोजगार के अवसर प्रदान किए गए... 25 से 30 के लिए शानदार लक्ष्य एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे.. आधारभूत संरचना में जो हमने विकास किया.. सड़क बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण.. मैं चुनौती के साथ कहता हूं बिहार जैसे राज्य को नीतीश कुमार ने कैसे विकसित किया है.. जो निश्चय करते हैं बगैर कोई जमीन लिखवाया वह पूरा करते हैं...
बाइट : नीरज कुमार JDU MLC...
भाजपा ने कहा की केंद्र और राज्य में नौकारियों की भरमार है.. नीतीश कुमार जी और नरेंद्र मोदी जी के द्वारा घोषणा नहीं हकीकत है रिक्त पदों पर लगातार बहाली हो रही है नियमों का पालन हो रहा है... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अगले 5 वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने की घोषणा स्वागत योग्य है... सरकार के दुर्गा में सोच अवश्य फलीभूत होगी...
बाइट : प्रभाकर मिश्रा भाजपा प्रवक्ता...
वही कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा की जब बिहार के युवाओं की रोजगार की समस्या खुलेआम हो गई और भारत सरकार के पोर्टल पर 3 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो गए तब से नीतीश कुमार बिहार में रोजगार और शिक्षा के लिए उद्वेलित नजर आ रहे हैं.. पिछले 18 वर्षों से यह सरकार नौकरियों पर और युवाओं के हक पर कुंडली मार कर बैठी हुई थी.. अब सरकार जाने वाली है तो नीतीश कुमार जी अपने कर्मों को अपने पापों को छुपाने के लिए इस तरह की घोषणा कर रहे हैं.. जबकि सबको मालूम है उच्च शिक्षा की स्थिति क्या है जली और पेपर है...
बाइट : स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, कांग्रेस
0
Share
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowJul 13, 2025 08:34:11Delhi, Delhi:
अपहरण और डकैती के एक भगोड़े को डब्लूआर-II/अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया।
आरोपी किसान मूरत, साजिशकर्ता और सरगना, एक साल से फरार था।
एक सुव्यवस्थित अभियान में, डब्ल्यूआर-II, अपराध शाखा की एक टीम ने एक भगोड़े अपराधी, किसन मूरत पुत्र राम लखन, निवासी-बाबा हरिदास नगर, दिल्ली, उम्र-45 वर्ष, को गिरफ्तार किया। वह वर्ष 2024 में थाना नांगलोई में हुए एक सुनियोजित अपहरण और डकैती के मामले में अपने तीन साथियों का मुख्य साजिशकर्ता और नेता था और शुरुआत में उसने खुद को पीड़ित के रूप में पेश करने की कोशिश की और पुलिस में शिकायत नहीं करना चाहता था, लेकिन असली पीड़ित, एक जौहरी, जब उस पर कुछ संदेह हुआ, तो वह गुमनाम हो गया और अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका।
वह एफआईआर संख्या 648/2024, दिनांक 21.08.2024 धारा 140(3)/309(4)/309(6)/3(5) बीएनएस, थाना नांगलोई, दिल्ली के मामले में वांछित चल रहा था, जबकि उसके तीन अन्य साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। वह पहले भी धोखाधड़ी के एक मामले में शामिल रहा है।
टीम ने तकनीकी निगरानी शुरू की और लंबी निगरानी के बाद बाबा हरिदास नगर में आरोपी का स्थान शून्य कर दिया। तदनुसार, 11.07.25 को बाबा हरिदास नगर, दिल्ली में छापा मारा गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जो आज सुबह प्रतापगढ़, यूपी से आया है।
आरोपी किसन मूरत पुत्र राम लखन, उम्र-45 वर्ष, 8वीं कक्षा तक पढ़ा है और बीएसईएस में तकनीशियन के रूप में काम कर रहा था। वह बिजली के मीटर लगाने का काम करता था। पैसों के लालच में, उसने अपने साथियों के साथ एक साजिश रची।
योजना के अनुसार, उसने अपने एक परिचित जौहरी नांगलोई से उसका सोना छुड़वाने और उक्त जौहरी को कम कीमत पर बेचने का लालच दिया और जौहरी को मुथूट शाखा में ले गया और जब वे बाहर आए, तो उसके साथियों ने खुद को पुलिस बताकर उनकी कार में उन्हें पकड़ लिया और सोना लूट लिया, यह कहकर कि सोना चोरी हो गया है और उनसे उपलब्ध नकदी भी छीन ली और जौहरी को कार से बाहर फेंक दिया। आरोपी किसन ने पीड़ित के रूप में काम किया और जौहरी से पुलिस में शिकायत न करने के लिए कहा, लेकिन जब जौहरी ने पीसीआर कॉल की, तो वह फरार हो गया।
मामला दर्ज होने के बाद से वह लगभग एक साल से गिरफ्तारी से बच रहा था और बार-बार यूपी और बिहार में अपने ठिकाने बदल रहा था। वह पहले भी धोखाधड़ी के एक मामले एफआईआर संख्या 479/2024, धारा 318(3) बीएनएस, थाना डाबरी में शामिल है।
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 13, 2025 08:34:04Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर
- ट्रैक्टर और कार की हुई जबरदस्त भिंड़त
- भिंड़त में कार सवार 6 लोग घायल
- मौके पर दो की मौत अन्य चार गंभीर रूप से घायल
- मिट्टी लदे ट्रैक्टर से टकराई कार
- पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे
- झारखंड के देवघर से दर्शन कर लौट रहे थे कार सवार
- कार सवार सिद्धार्थनगर के रहने वाले
- पटहेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही कुटी के पास NH 28 की घटना।
0
Share
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 13, 2025 08:33:57Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में खुलेआम अवैध काम
सट्टा किंग का काला कारोबार
खुलेआम चल रहा अवैध सट्टा
घर के अंदर सट्टे का कारोबार
काले कारोबार का किंग चतुरा
हाथरस शहर में लंबे समय से अवैध सट्टे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है... सट्टा किंग कहे जाने वाले चतुर्भुज गुप्ता उर्फ चतुरा के घर में अवैध रूप से काला कारोबार किया जा रहा है... चतुरा पर करीब 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं... बावजूद इसके बेखौफ चतुरा के घर के अंदर खुलेआम सट्टे का धंधा चल रहा है... प्रकाश टेक्सटाइल के पास चतुरा की कोठी है... जहां से सट्टे का पूरा कारोबार चलाया जाता है... करीब 3 दर्जन केस दर्ज होने के बावजूद सट्टा किंग चतुरा अब तक बुलडोजर कार्रवाई से आखिर कैसे बचा हुआ है... ये सवाल भी कहीं ना कहीं उठ रहा है... और लगातार चतुर्भुज उर्फ चतुरा बेखौफ और बेधड़क अपने काले कारोबार को अंजाम दे रहा है...
Side-
सट्टा किंग की क्राइम फाइल्स
कई संगीन मामले हैं दर्ज
अवैध सट्टे का कारोबार
मादक पदार्थों की तस्करी
धमकी, चौथ के भी मामले
बाइट- प्रवीण वार्ष्णेय, राष्ट्रीय महासचिव, मानवाधिकार
0
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 13, 2025 08:33:00Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 13-07-2025
SLUG - LIQUOR
A.INTRO - जहानाबाद में उत्पाद विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन से 168 कार्टून बीयर बरामद की है। जिसकी बिहार में कीमत 10 लाख से अधिक आंकी जा रही है। साथ ही चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार किया है। बीयर की यह खेप नारियल की बोरियों के नीचे छिपाकर झारखंड से तस्करी कर पटना ले जाई जा रही थी। पकड़ा गया चालक प्रकाश और उपचालक हनुमान राम बताये जाते है जो दोनो राजस्थान के बाड़मेर जिला के रहने वाले है। यह कार्रवाई उमता-धरनई थाना क्षेत्र के ओवा-मननपुर गांव के पास की गई। इस संबंध में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि यूपी नंबर के एक पिकअप से शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है। सूचना के आलोक में घेराबंदी कर पिकअप को रोका गया। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें लदे नारियल के नीचे से भारी मात्रा में बीयर के कार्टून बरामद किए गए। कार्रवाई के दौरान पिकअप चालक और उपचालक भागने का भी प्रयास किया जिसे खदेड़कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त वाहन से 168 कार्टून में 3360 केन बीयर बरामद किया। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम द्वारा दोनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसकी डिलीवरी किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी। गौरतलब हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी लगातार चुनौती बनी हुई है। तस्कर तरह-तरह के नए तरीके अपना रहे हैं, जिनमें यह मामला एक नया उदाहरण है। नारियल के नीचे बीयर की खेप छिपाना यह दर्शाता है कि तस्कर अब कानून से बचने के लिए अधिक चतुराई से योजनाएं बना रहे हैं।
Byte - मुकेश कुमार,इंस्पेक्टर, उत्पाद विभाग,जहानाबाद
1
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 13, 2025 08:32:49Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- होम गार्ड का महिलाओं और पत्रकारों का गाली देते वीडियो वायरल
- महिलाओं के सामने भद्दी भद्दी गाली दे रहा होमगार्ड
- मीडिया को भी गाली दे रहा होमगार्ड का जवान
- होमगार्ड संजय कुशवाहा की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- पहले से ही कई विवादों में रहा है होमगार्ड संजय कुशवाहा
- मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंची थीं महिलाएं
- महिलाओं के साथ होमगार्ड ने की अभद्रता
- होमगार्ड ने महिलाओं को गालियां देकर थाने से भगाया
- मौके पर मौजूद पत्रकारों से भी होमगार्ड ने अभद्रता
- विशुनपुरा थाने का मामला
0
Share
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowJul 13, 2025 08:32:40Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली इलाके के खेतहरा गांव में बीती रात पति-पत्नी के आपसी विवाद के बाद गुस्सा कलयुग की मां कलयुगी मां ने अपनी ही एक महीने की मासूम बेटी को तालाब में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी मां को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इलाके में पूरी घटना चर्चा का विषय बन गई है कि आखिर एक मां इतनी बेरहम कैसे हो सकती है जिसके एक बार भी बच्ची को तालाब के पानी में डुबोने में हाथ नहीं कांपे।
बाइट_ प्रकाश कुमार (अपर पुलिस अधीक्षक)
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 13, 2025 08:30:42Lucknow, Uttar Pradesh:
तिलिस्मी पूजा की आड़ में काली साजिश
तांत्रिक अनुष्ठान के जरिए धनवर्षा कराने की साजिश में शामिल थे। गिरोह ऐसी लड़कियों की तलाश कर रहा था, जिनकी लंबाई 5 फीट 6 इंच हो और शरीर पर गोदना (टैटू) न हो।
तांत्रिकों की 'रुपए पैदा करने वाली' पूजा का भंडाफोड़, खास कद-काठी की लड़कियों को बना रहे थे निशाना
सोनभद्र । तंत्र मंत्र का तांत्रिक अंधविश्वासी और आपराधिक साजिश ने सोनभद्र जिले के म्योरपुर क्षेत्र को दहला कर रख दिया है। तांत्रिक विद्या से रुपये पैदा करने की तिलिस्मी पूजा के नाम पर एक गिरोह आदिवासी समाज की मासूम बेटियों को निशाना बना रहा था। पूजा-पाठ की आड़ में चल रहे इस खतरनाक षड्यंत्र का पर्दाफाश तब हुआ, जब एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे लड़कियों को लेजाने की कीमत लगा रहा है आरोपी । क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया पुलिस ने गुप्त सूचना और वायरल वीडियो के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में जो बातें सामने आईं, वो चौंकाने वाली हैं। पकड़े गए आरोपी कथित तौर पर एक तांत्रिक अनुष्ठान की तैयारी में थे, जिससे उनके मुताबिक धनवर्षा होनी थी। इसके लिए उन्हें कुछ ‘विशेष प्रकार’ की लड़कियों की जरूरत थी, जिनकी लंबाई 5 फीट 6 इंच हो और शरीर पर कोई गोदना (टैटू) न हो। ये लोग कई दिनों से इस तरह की लड़कियों की तलाश कर रहे थे और उन्हें लाने वालों को 10 लाख रुपए से अधिक मोटा इनाम देने का वादा भी कर रहे थे।
इस साजिश के पीछे अंधश्रद्धा और लालच का गहरा जाल बिछाया गया था। गिरोह गांव-गांव जाकर लोगों को तांत्रिक विधियों से पैसा पैदा करने के झूठे सपने दिखा रहा था। इसके लिए मासूम बच्चियों को ‘बलि का पात्र’ बनाया जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बड़ी गिरोह के साजिश का हिस्सा हैं। तांत्रिक पूजा के नाम पर ये लोग समाज के भोले-भाले लोगों को गुमराह कर रहे थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास की आड़ में बेटियों की बलि व तांत्रिक पूजा की साजिश रची जा रही थी । इन लोगों के खिलाफ ऐसी साजिशों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह मामला न सिर्फ कानून और सुरक्षा व्यवस्था के लिए चेतावनी है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे अंधविश्वास और लालच की जुगलबंदी समाज के कमजोर वर्गों को निशाना बनाती है। पुलिस की तत्परता से एक बड़ा अनहोनी टल गई, लेकिन इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि 21वीं सदी में भी तंत्र-मंत्र और टोने-टोटकों की दुकानें किस तरह फल-फूल रही हैं।
पूरे इलाके में इस खुलासे के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग पूछ रहे हैं कि बेटियां क्या अब भी अंधविश्वास का शिकार बनती रहेंगी? प्रशासन के लिए यह चुनौती है कि ऐसे मामलों को सिर्फ कार्रवाई तक सीमित न रखकर, जड़ से खत्म करने की कोशिश हो।
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 13, 2025 08:30:37Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले की एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व सांसद व भाजपा नेता डॉक्टर रामविलास दास वेदांती ने प्रिया विदेश राज्य मंत्री के घर पहुंच पिता राजा आनंद सिंह को श्रद्धांजलि दी है।तो वहीं छांगुर बाबा द्वारा बड़े पैमाने पर कराए गए धर्मांतरण को लेकर के बाद बयान देते हुए कहा आज देश के अंदर इस्लामी आतंकवाद का जो प्रारूप खड़ा हुआ है इसको अभी तक पीएम नरेंद्र मोदी को पता नहीं था। भारत के पीएम और भारत के गृहमंत्री को अब इसकी जानकारी हो चुकी है छांगुर जैसे हजारों लोग इस देश के अंदर मिलेंगे उनके छानबीन होना जरूरी है। मुझे लगता है कि इस बाबा का संबंध पाकिस्तान के ISI एजेंट के साथ था इसको सपा सरकार ने पाला बसपा सरकार ने पाला कांग्रेस सरकार पाला अब जिसका परिणाम यह हुआ कि यहां पर छुप करके इस प्रकार कुकृत्य कर रहा था धर्मांतरण कर रहा था हिंदू लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था अत्याचार और दुराचार कर रहा था उनकी प्रति लोगों में संवेदना होनी चाहिए। ऐसे लोगों को जेल नहीं सीधे फांसी की सजा होनी चाहिए मैं तो भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन करूंगा ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाना चाहिए ऐसे लोगों का एनकाउंटर होना चाहिए। इंटेलिजेंस ब्यूरो तो एसी कमरों में सोती है आईबी,सीबीआई के लोग एलआईयू के लोग कमरों में बैठे रहते हैं कहीं बाहर जाते ही नहीं है यह दुखद समाचार है इन लोगों की जांच होनी चाहिए। ऐसे लोग घर के अंदर बैठे रहते हैं देश के अंदर क्या हो रहा है किसी भी प्रकार की प्रतिज्ञा लोगों के अंदर नहीं होती है मेरा उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन है कि इस प्रकार के लोगों को चिन्हित किया जाए। मुसलमान के घरों में आतंकवादी जो छिपे हुए हैं ऐसे आतंकवादियों को निकाल कर के बाहर किया जाए जब तक उन आतंकवादियों को बाहर नहीं निकाला जाता है जब तक इस प्रकार की घटनाएं होती रहेगी। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी निवेदन करूंगा उन्होंने बहुत अच्छा किया है ऐसे लोगों के घरों पर ही बुलडोजर चलना चाहिए बुलडोजर चलने का असली रूप मुझे इस बाबा के ऊपर चला तब दिखाई दिया है। छांगुर बाबा को फांसी की सजा हो या सीधा इसका एनकाउंटर होना चाहिए पहले इसकी जांच होनी चाहिए कि उसके कितने गुर्गे हैं यहां पर कहां-कहां लोग उसके हैं और यह किसे से संबंध है। मुझे तो लगता है कि ISI एजेंट के द्वारा यह पालित औऱ पोषित है और भारत के लोगों को बरगला करके हिंदू लड़कियों के साथ जो दुराचार अत्याचार पापा चार हो रहा है इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए।
बाइट_1- ऑन छांगुर बाबा ISI एजेंट,सीबीआई जांच- डॉ रामविलास दास वेदांती- पूर्व सांसद व भाजपा नेता।
वीओ- वही कावड़ यात्रा को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व सांसद व भाजपा नेता डॉ. रामविलास दास वेदांती ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कावड़ यात्रा हमारे हिंदू संस्कृति के धरोहर है उसका कावड़ यात्रा को डिस्टर्ब करने के लिए अखिलेश यादव लगे हुए हैं। वह चाहते हैं की कावड़ यात्रा बंद हो हिंदू संस्कृति और हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए यह सारी शादी अखिलेश यादव की हो रही है कांवड़ियों की ओर से कोई साजिश नहीं हो रही है। कांवड़ियों में कुछ ऐसे तथाकथित और अराजक तत्व जैसे लोग मिल गए हैं जो इस प्रकार का कुकृत्य करते हैं अखिलेश यादव के इशारे पर सपा और कांग्रेस के इशारे पर सोनिया और राहुल गांधी के इशारे पर यह सब कुकृत्य हो रहा है। ऐसे जो कम लोग करते हैं उनको अखिलेश की तरफ से उनका पैसा दिया जाता है इनाम दिया जाता है ये सब ISI एजेंटों के द्वारा पालित है जानबूझकर हिंदू कांवड़ियों को इस प्रकार से दुर्व्यवहार करने के लिए ISI एजेंटों के द्वारा पैसा प्राप्त होता है। यह अंतरराष्ट्रीय खड्यंत्र है जिस खड्यंत्र में अखिलेश यादव लगे हुए हैं ऐसे लोगों की जांच होनी चाहिए तत्काल उनको दंडित करना चाहिए। वही बाबा बागेश्वर द्वारा दिए गए बयान भगवा ए हिंद की सेना चलनी चाहिए पर पलटवार करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि भारत की सेना पर्याप्त है भारतीय सेना का मैं विरोध नहीं करता हूं लेकिन भगवा की रक्षा करने के लिए हिंदू धर्म की रक्षा और संस्कृति की रक्षा के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर्याप्त है। हमको पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिनों में छांगुर जैसे लोग जो मिले हैं ऐसे कई लोग मिलेंगे लेकिन इसकी जांच होनी चाहिए एलआईयू,सीबीआई,आईबी की जांच होनी चाहिए यह लोग घरों में बैठे रहते हैं जब कोई समाचार मिलता है तब वहां पर जाते हैं। मेरी केंद्र सरकार से मांग है सीबीआई से जांच करें केवल उत्तर प्रदेश की जांच नहीं हर प्रांत में इस तरीके से अराजक तत्व लोग बैठे हुए हैं जो इस प्रकार का कुकृत्य कर रहे हैं। ऐसे लोगों का पर्दाफाश करना चाहिए ऐसे लोगों को जेल नहीं भेजना चाहिए इनका सीधा एनकाउंटर होना चाहिए एनकाउंटर की डर से लोग इस प्रकार का कुकृत्य नहीं करेंगे यूपी पुलिस को आदेश मिलेगा तब ना वह एनकाउंटर करेंगे बिना आदेश के कोई एनकाउंटर थोड़ी ना होता है। मैं तो चाहता हूं कि आतंकवादियों को देखते ही गोली मारने का आदेश होना चाहिए आतंकवादियों से जुड़ा हुआ व्यक्ति है जो इस प्रकार का काम कर रहा है। केवल घर गिराने से मकान गिराने से समस्या का समाधान नहीं होगा उनसे जुड़े हुए जितने लोग हैं। सबको पकड़ा जाए और सबको फांसी पर लटकाया जाए तब इस देश में इस प्रकार की क्रांति होगी नहीं तो इससे कोई रोक नहीं पाएगा।
बाइट_2- ऑन अखिलेश यादव कावड़ यात्रा,छांगुर बाबा इनकाउंटर- डॉ रामविलास दास वेदांती- पूर्व सांसद व भाजपा नेता।
Visual
0
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 13, 2025 08:30:13Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा जिला से करीब 80 किलोमीटर पदयात्रा कर रांची स्थित पहाड़ी मंदिर में करीब पांच सौ शिव भक्त जलाभिषेक करेंगे। पहली सोमवारी को इन शिव भक्तों के द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा। डीसी डॉ ताराचंद और एसपी सादिक अनवर रिजवी ने शिव भक्तों को शहरी क्षेत्र के अपर बाजार से रवाना किया। इसके पूर्व डीसी डॉ ताराचंद ने हनुमान मंदिर में अपना माथा टेका और भक्तों के जत्था को रवाना किया। पहली सोमवारी के मौके पर प्रतिवर्ष लोहरदगा से सैकड़ों शिव भक्त रांची के पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक करते आ रहे हैं। इस मौके पर डीसी ने कहा कि सावन का महिना बहुत ही पवित्र माह है। शिव शंकर की कृपा से सबकुछ खुद व खुद सम्पन्न हो जाता है। देवघर में प्रतिदिन लाखों की भीड़ शिव की कृपा से बिना किसी परेशानी के जलाभिषेक करते हैं वैसे ही लोहरदगा के शिव भक्त रांची के पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। एसपी ने कहा की कल पहली सोमवारी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम विभिन्न चौक चौराहों और शिवालयों में बेहतर तरीके से किया गया है।
बाइट - डॉ ताराचंद, डीसी
बाइट - सादिक अनवर रिजवी, एसपी
बाइट - संजय कुमार, शिव भक्त
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 13, 2025 08:09:10Bihar:
14 वर्षीय किशोर की गला रेतकर हत्या, पोखर किनारे मिला शव, जमीन विवाद में हत्या की आशंका, क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था लड़का । पुलिस जांच में जुटी
एंकर :समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा दक्षिण पंचायत के खुद एकटर नामक स्थान पर पोखर के किनारे एक 13 वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी । मृतक किशोर की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौआचक पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी अमरजीत राय का पुत्र 14 वर्षीय प्रिंस कुमार के रूप में हुई है ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।ग्रामीण बताते हैं कि अमरजीत राय के दो पुत्र हैं । जिसकी हत्या हुई है वह उनका बड़ा लड़का था हम लोगों को सुबह 6:00 घटना की जानकारी मिली की गला काटकर एक लड़का का शव ताजपुर थाना क्षेत्र में पोखर पर मिला है । ग्रामीण बताते हैं कि कल 2:00 बजे से ही क्रिकेट खेलने के लिए गया था लेकिन लौटकर नहीं आया जहां क्रिकेट खेला था वहां साइकिल भी लगी हुई थी ।हमलोगों को लगता है जमीनी विवाद में लड़का का गला रेतकर हत्या कर शव पोखर किनारे फेंक दिया गया है ।
इस संबंध में सदर एसडीपीओ वन एएसपी संजय पांडे का बताना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ताजपुर थाना क्षेत्र मैं एक लड़का का शव पड़ा हुआ है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है ।प्रथम दृष्टया से लग रहा है लड़के की हत्या की गई है । एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच कर रही है ।हालांकि यह हत्या प्रतिशोध में किए जाने की प्रतीत हो रहा है । परिवार वालों ने बताया कि रात में एक क्रिकेट हो रहा था जिसमें लड़का भी शामिल था ।तलाव से पांच सौ मीटर की दूरी पर क्रिकेट का मैदान है जहां मृतक लड़के का साइकिल बरामद की गई है ।एक पहलू परिवार वाले जमीनी विवाद भी बता रहे हैं पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है ।
वाइट:ग्रामीण
वाइट:संजय पांडे एएसपी समस्तीपुर
8
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 13, 2025 08:08:57Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - कैमूर पहुंचे मंत्री जनक राम ने कहा बिहार में जितने भी आपराधिक मामले हो रहे हैं सबका महागठबंधन के तेजस्वी यादव से जुड़ा है तार
वीओ - एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने तेजस्वी यादव पर जम कर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जहां भी अपराधीक घटनाएं घट रही है पुलिस जब खंघाल रही है तो उसमें महागठबंधन के तेजस्वी यादव का तार जुड़ा मिल रहा है जनता सब समझ रही है। जनता जंगल राज नहीं आने देने वाली है।
चिराग पासवान द्वारा लायन ऑर्डर पर सवाल उठाने पर बोले मंत्री जनक राम ने कहा यही तो लोकतंत्र की खासियत है nda में रहकर कोई बात कहते हैं और तेजस्वी यादव समर्थन करते हैं तो बड़ी बात है । जब अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई होती है तो पता चलता है उन अपराधियों को महागठबंधन का समर्थन प्राप्त है। जब नीतीश कुमार जी और सुशासन की राज में जब कोई अपराध अपराधी करता है जब उस अपराधी को अंजाम भुगतने के लिए कानूनी कार्रवाई होती है तो वह तार जुड़ा रहता है महा गठबंधन के तेजस्वी यादव जी से यह शर्मनाक है । जो भी घटनाएं बिहार में घट रहे हैं वह दुखद है। यही बिहार को उन लोगों द्वारा जंगल राज में झोकने का काम किया था उस जंगल राज से बिहार की जनता ने सुशासन के तौर पर सरकार को बदली है फिर बिहार में जंगल राज आने जानता नहीं देगी ।
महागठबंधन में सीट को लेकर उत्पन्न विवाद पर बोले महागठबंधन के टीम के लोगों ने कुछ सूची सौंपी है इस पर देहात में कहावत कहा जाता है कि माल मल्हारी के मिर्जा खेलश होली। अति पिछड़ा की 34% भागीदारी बिहार में जिसको रोकने का हाकमरी करने का तेजस्वी यादव को आदत पड़ गई है । उनके माता-पिता के शासनकाल में भी अति पिछड़ा का विकास नहीं किया। लोकतंत्र को इन्होंने राजतंत्र में बदल दिया। तेजस्वी यादव ने कहा था जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी तो मुकेश सहनी अपनी संख्या के आधार पर हिस्सेदारी मांग रहे हैं। उनको साठ नहीं बल्कि 100 सीटों का मांग करना चाहिए । कांग्रेस तेजस्वी यादव को नेता मानने के लिए तैयार नहीं है। जब लालू यादव को बिहार की जनता ने सत्ता सौपा तो वह उसे अपनी संपत्ति समझ के लूटना शुरू कर दिए । कानून से और संविधान से बड़ा कोई नहीं होता है। जब इस संविधान और कानून के बदौलत कार्रवाई हुई तो जेल तक जाना पड़ा।
बाइट - जनक राम - मंत्री बिहार सरकार
वन टू वन-
3
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 13, 2025 08:08:47Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - बाबा आम्रेश्वर धाम में पहली रविवार को भक्तों की भीड़ ।
एंकर - खूँटी के बाबा आम्रेश्वर धाम में पवित्र श्रावण माह के पहले रविवार को भक्तों की काफी भीड़ रही। यहाँ झारखंड के अलावे बिहार बंगाल उड़ीसा अनेक राज्यों से पूजा अर्चना करने व स्वयंभू महादेव बाबा आम्रेश्वर महादेव को जलार्पण करने पहुंचे।
1-2-1 - श्रद्धालु जनों के साथ जी मिडिया खूँटी।
3
Share
Report