Back
Ran Vijay Singh
Amethi227409blurImage

Amethi - कोटा और शौचालय निर्माण की शिकायत पर महिला को मिली जान से मारने की धमकी

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghMay 19, 2025 12:47:15
Raj Garh, Uttar Pradesh:

अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरयारी गांव में कोटा वितरण में अनियमितता और नवीन परती भूमि पर शौचालय निर्माण की शिकायत करना एक महिला को भारी पड़ गया। पीड़िता शबाना बानो ने कोटेदार मंजु देवी के नाम पर सोहेल अहमद द्वारा घटतौली, अभद्रता और शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की थी। इसके बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। भय के चलते शबाना बानो पिछले एक माह से अपने मायके में रह रही हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है और न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने भी मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi: नाली विवाद में बुजुर्ग और पोती घायल, पीड़ित ने लगाई SP से न्याय की गुहार

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghMay 15, 2025 07:43:54
Madho Pur, Uttar Pradesh:

अमेठी जनपद के जायस थाना क्षेत्र के चकममहा गांव में नाली के पानी को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। इस झगड़े में एक बुजुर्ग का सिर फट गया और उसकी पोती के हाथ में गंभीर चोट आई। पीड़ित परिवार न्याय के लिए पहले जायस कोतवाली पहुंचा लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की और बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की और अब SP कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की है और उनका पक्ष अनसुना कर दिया गया।

0
Report
Amethi227409blurImage

Sultanpur - पुलिस अधीक्षक के आदेशों को नहीं मानती जायस कोतवाली के दारोगा

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghMay 14, 2025 17:29:48
Raj Garh, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक के आदेशों को नहीं मानती जायस कोतवाली के दारोगा. मामला नाली के पानी को लेकर दो पक्षो मे जमकर चली थी लाठिया. एक पक्ष को आई है गंभीर चोट. जिस पर कार्यवाही के लिए पीड़ित पक्ष पहुचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, लगाई न्याय की गुहार . मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी पीड़ित कर चुका है शिकायत।

0
Report
Amethi227412blurImage

Amethi: बुजुर्ग जरूर बनवाएं आयुष्मान कार्ड, सीएमओ की अपील

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghMay 08, 2025 09:30:15
Saray Khema, Uttar Pradesh:

अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। यह कार्ड आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज के लिए जरूरी है। CMO ने बताया कि लाभार्थी किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पंचायत भवन या जनसुविधा केंद्र पर जाकर मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत होगी और उसमें पंजीकृत मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

0
Report
Amethi227409blurImage

Sultanpur - गौरीगंज मे शादी में विवाद के बाद दो युवकों की बाइक भागते समय पेड़ से टकराई

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghMay 04, 2025 13:47:47
Raj Garh, Uttar Pradesh:

शादी में विवाद के बाद दो युवकों की बाइक भागते समय पेड़ से टकराई. गंभीर हालत में दोनों युवाकों  को ट्रामा सेंटर किया गया रेफर. रास्ते मे एक युवक ने तोड़ा दम तो दूसरे की इलाज के दौरान हुई मौत. परिजनों ने दबंगो पर पिटाई के बाद लगाया हत्या का आरोप. एसपी ने घटनास्थल का किया निरिक्षण. गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टीवी टावर के पास सरैया गाँव का मामला।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - गौरीगंज जिला अस्पताल में कैंसर रोगियों को मिलेगा बेहतर इलाज

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghMay 02, 2025 06:30:07
Madho Pur, Uttar Pradesh:

अमेठी में कैंसर रोगियों को मिलेगा बेहतर इलाज, कैंसर रोगियों के लिए जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी में 5-5 बेड आरक्षित किए गए. CHO लेवेल पर ब्लॉक में कैंसर रोगियों की स्क्रीनिंग हो रही. जिले में सैकड़ों से अधिक सर्वाइकल कैंसर के मरीज की जांच हुई. सभी का इलाज कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट में हो रहा है, अमेठी सीएमओ ने दी जानकारी।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में परशुराम जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 30, 2025 11:41:43
Raj Garh, Uttar Pradesh:
अमेठी में परशुराम जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, भारतीय स्वच्छता मंच के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा पांडे रहे मौजूद वही इस दौरान सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली में लिया हिस्सा, लोगों ने की पुष्पवर्षा जमकर झूमे युवा अमेठी के गौरीगंज कस्बे में परशुराम जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। शोभायात्रा के दौरान डीजे पर भगवान परशुराम और ब्राह्मण समाज से जुड़े गीत बजाए गए।युवाओं ने इन गीतों पर नृत्य किया।शोभायात्रा पूरे कस्बे के भ्रमण करने के बाद निकाले गए स्थान पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान भारतीय स्वच्छता मंच के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा पांडे ने बताया कि आज का यह दिन हम लोगों के लिए एक त्यौहार जैसा है।
1
Report
Amethi227409blurImage

Amethi- दिवाकर द्विवेदी का अमेठी में धमाकेदार स्वागत, हजारों की भीड़ जुटी

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 28, 2025 04:10:45
Raj Garh, Uttar Pradesh:

अमेठी जनपद के जायस नगर के समीप कासिमपुर ग्राम पंचायत में संस्कृति कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे भोजपुरी अवधि के लोग प्रिय गायक दिवाकर द्विवेदी।जहां पर हजारों की संख्या में श्रोताओं ने भोजपुरी गायक का स्वागत किया। लोक जनशक्ति पार्टी के अमेठी जिला अध्यक्ष धर्मराज पासवान के अध्यक्षता में आयोजित संस्कृति कार्यक्रम ने धूम मचाने पहुंचे दिवाकर द्विवेदी।

0
Report
Amethi227409blurImage

Sultanpur - शादी में बाइक न मिलने पर नवविवाहिता की हत्या

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 27, 2025 11:19:26
Misrauli, Uttar Pradesh:
शादी में नही मिली अपाचे बाइक तो नवविवाहिता को फांसी के फन्दे पर लटकाकर उतारा मौत के घाट पुलिस ने पति और सास ससुर को किया गिरफ्तार,भेजा जेल जनवरी में हुई थी शादी अमेठी में दो दिन पहले दहेज की मांग पूरी न होने पर नव विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटकाकर मौत के घाट उतारने वाले पति सास और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मृतका की शादी गांव के ही रहने वाले एक युवक से हुई थी और ससुराल पक्ष द्वारा लगातार अपाचे बाइक की मांग की जा रही थी और दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी।
0
Report
Lucknow226008blurImage

Amethi - मजदूर की बेटी ने बिना कोचिंग के हाईस्कूल में पहला स्थान हासिल किया

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 25, 2025 14:45:10
Lucknow, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के संग्रामपुर के शनिचरा डेहरा गांव में एक मजदूर की बेटी ने हाईस्कूल में जिले में पहला स्थान हासिल कर सबको गौरवान्वित किया है। श्री काली इंटर कॉलेज विशेषरगंज की छात्रा मंगलेश प्रजापति ने यह उपलब्धि बिना किसी कोचिंग के हासिल की है मंगलेश के पिता अमरनाथ प्रजापति मजदूरी करके बच्चों की पढ़ाई कराते थे। हाल ही में एक चोट के कारण उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित हुई है। परिवार का भरण-पोषण मंगलेश के दादा राम बरन प्रजापति मिट्टी के कुल्हड़ और अन्य सामान बनाकर करते हैं।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - गौरीगंज में युवा नेता ने कैंडल मार्च से आतंकवाद के खिलाफ उठाई आवाज

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 24, 2025 17:03:52
Raj Garh, Uttar Pradesh:

गौरीगंज कस्बे में युवा नेता कृष्णा पांडे ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए निकाल कैंडल मार्च गुरुवार के दिन शाम लगभग 8:00 बजे गौरीगंज कस्बे में युवा नेता कृष्णा पांडे ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में भारतीय व विदेशी पर्यटकों की निर्मम हत्या के मामले की कड़ी निंदा करते हुए पहलगाम में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें निस्तोनाबूत कर देना चाहिए और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को जिस भाषा में समझ में आये हमें उसे उसी भाषा में समझना चाहिए।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - गौरीगंज मे वाहन की टक्कर से युवक की मौत

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 24, 2025 11:20:32
Raj Garh, Uttar Pradesh:

अमेठी मे वाहन की टक्कर से युवक की मौत. राहगीरों की मदद से युवक को पहुंचाया गया जिला अस्पताल. इलाज के दौरान हुई युवक की मौत. उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद गौरीगंज क्षेत्र के माधव पुर गांव में बुधवार को गांव के ही निवासी राम सागर रोड पर टहलने गया था. अचानक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, थोड़ी देर के बाद ग्रामीणों ने देखा तो एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हो गया है, वही मौके पर पहुंची गौरीगंज की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
Report
Amethi227409blurImage

Sultanpur - दीपक सिंह का बड़ा बयान, पंचायत अधिकारों का हनन नहीं सहेंगे

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 24, 2025 11:15:17
Raj Garh, Uttar Pradesh:

ग्राम पंचायत के अधिकारों का हनन और पंचायत के कार्य मनरेगा मजदूरों के भुगतान नहीं किए जाने के संबंध में दीपक सिंह पूर्व MLC का बयान, पंचायतों के अधिकारों का हनन हुआ तो करेंगें आंदोलन।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - गौरीगंज में पुरानी रंजिश में दो पक्ष हुए आमने-सामने

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 22, 2025 04:36:41
Raj Garh, Uttar Pradesh:

अमेठी के गौरीगंज में पुरानी रंजिश में दो पक्ष हुए आमने-सामने. दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और चली गोली. गोली लगने से ग्राम प्रधान और हिस्ट्रीशीटर अपराधी संजय यादव घायल. परिजन इलाज के लिए अज्ञात जगह लेकर हुए फरार. दूसरे पक्ष के सोनू कश्यप को भी लगी गोली, सोनू समेत तीन घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती. गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के संभावा गांव का मामला।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - हत्या के मामला में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 22, 2025 04:31:23
Raj Garh, Uttar Pradesh:

गौरीगंज के जामो मे युवक की गला काटकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को किया गिरफ्तार. घटनास्थल से बरामद हुई शराब की बोतलें और केन. अमेठी में बीती शाम मुर्गी फार्म पर सो रहे दलित युवक की बांके से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. पिता की तहरीर पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनो नामजद अभियुक्तों को गिफ्तार कर लिया है।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 20, 2025 12:22:35
Raj Garh, Uttar Pradesh:

 अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां देर रात जिले की स्वाट टीम और इन्हौना पुलिस ने एक खंडहर में छापा मार कर भारी मात्रा में अवैध असलहे जिन्दा कारतूस अधबने तमंचे और असलहा बनाने के उपकरण को बरामद किया मौके से दो अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पिछले कई सालों से अवैध असलहा बनाकर इसकी तस्करी करते थे और अमेठी समेत आसपास के जिलों में बेचा करते थे।मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एएसपी ने 10 इनाम देने की घोषणा की है।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - गौरीगंज में 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, किशोर गिरफ्तार

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 19, 2025 15:27:15
Raj Garh, Uttar Pradesh:

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र मे  तीन दिन पहले गांव में आयोजित एक तिलक समारोह में जा रही 4 वर्षीय नाबालिक बच्ची से गांव के ही रहने वाले एक किशोर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।बीती शाम बच्ची को लेकर थाने पहुंचे पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।तहरीर मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर उसे बाल सुधार ग्रह भेज दिया।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - गौरीगंज मे विश्व हिंदू परिषद ने निकाली आक्रोश रैली

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 19, 2025 14:46:11
Raj Garh, Uttar Pradesh:

 अमेठी के गौरीगंज जिला अधिकारी कार्यालय पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि वक्फ बोर्ड के गठन के बाद हिंदुओं पर लगातार अत्याचार बांग्लादेश में हो रहा है इसके विरोध में आज आक्रोश रैली निकाली गई आक्रोश रैली निकालकर ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन की बात जिला प्रशासन को विश्व हिंदू परिषद संगठन ने ज्ञापन भी सौपा । 

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - दूल्हे ने ट्रेन के सामने आत्महत्या की, बारात में मचा हड़कंप

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 19, 2025 09:29:07
Madho Pur, Uttar Pradesh:

अमेठी में दिल दहला वाली घटना सामने आई है. जहां बारात जा रहा दूल्हा अचानक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया. काफी देर तक परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन दूल्हा परिजनों को फोन पर गुमराह करता रहा. कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी मिली कि दूल्हे ने ट्रेन के आगे खड़े होकर कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. बारात रायबरेली से मऊ जिले के घोसी जा रही थी. फिलहाल आत्महत्या की वजह क्या रही ये सामने नहीं आई है। 

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में नवीन पुलिस लाइन का निरीक्षण, गुणवत्ता पर जोर

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 18, 2025 12:21:20
Raj Garh, Uttar Pradesh:

लखनऊ द्वारा निर्माणाधीन नवीन पुलिस लाइन अमेठी का किया गया निरीक्षण आज अभय कुमार विशेष सचिव गृह उ0प्र0 शासन द्वारा निर्माणाधीन नवीन पुलिस लाइन गौरीगंज अमेठी का निरीक्षण कर निर्माणकार्यों का जायजा लिया गया एवं मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निर्माणकार्य पूरा कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमेठी अर्पणा रजत कौशिक मुख्य विकास अधिकारी अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश वर्मा पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - गौरीगंज मे भाजपाइयों ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 18, 2025 08:50:46
Raj Garh, Uttar Pradesh:

अमेठी के गौरीगंज मे भाजपाइयों ने फूंका राहुल गांधी का पुतला पुतला फूंकने के दौरान जमकर हुई पुलिस से धक्का मुक्की भाजपाइयों ने मांगा घोटाले का जवाब नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा चार्टशीट दाखिल करने के बाद भाजपाई उग्र हो गए हैं।कांग्रेस नेताओं पर घोटाले का आरोप लगाते हुए आज गौरीगंज के जामो तिराहे पर बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने राहुल गांधी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों से भाजपाइयों की जमकर धक्का मुक्की भी हुई।

0
Report
Amethi227409blurImage

Amethi - छात्र की छठी मंजिल से गिरकर मौत, कॉलेज प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 18, 2025 05:58:37
Raj Garh, Uttar Pradesh:

अमेठी के राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में पढ़ने वाले एमबीए थर्ड ईयर के छात्र की छात्रावास की छठवीं मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई,काॅलेज प्रसाशन द्वारा छात्र को जिला अस्पताल रायबरेली पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।फिलहाल इस मामले में कॉलेज प्रसाशन द्वारा चुप्पी साध लिया गया है।बताया जा रहा है छात्र को अस्पताल पहुँचाने के बाद काॅलेज प्रसाशन वहां से फरार हो गया।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी में ट्रकों की भीषण टक्कर, एक ड्राइवर अब भी फंसा

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 18, 2025 05:23:49
Raj Garh, Uttar Pradesh:

अमेठी में देर रात टाण्डा बाँदा राजमार्ग स्थित ममता स्टील फैक्ट्री के पास दो ट्रकों की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद एक ट्रक का ड्राइवर तो निकल गया लेकिन ट्रक का ड्राइवर अभी भी फंसा हुआ है।स्थानीय पुलिस करीब एक घंटे से ड्राइवर को निकालने के प्रयास में जुटी है लेकिन अभी तक सफलता नही मिल पाई है।

0
Report
Jaunpur222132blurImage

Jaunpur - तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक की ली जान

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 17, 2025 16:17:39
Kulhanamaun, Uttar Pradesh:

तेज रफ्तार का दिखा कहर, अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर, युवक की हुई मौके पर दर्दनाक मौत. गुरुवार के दिन दोपहर लगभग 1:00 बजे गौरीगंज स्थित लोधी बाबा मंदिर के पास का है जहां तेज रफ्तार वाहन का दिखा कहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 35 वर्ष युवक को मारी जोरदार ट्रक की चपेट में आकर युवक की हुई दर्दनाक मौत, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधि कार्यवाही में जुटी।

0
Report
Amethi227409blurImage

Sultanpur - अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, गौरीगंज जिला अस्पताल मे युवक की मौत

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 16, 2025 13:45:58
Raj Garh, Uttar Pradesh:
अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर युवक की मौत भरथीपुर निवासी संदीप पांडेय मंगलवार की देरशाम बाजार से घर लौट रहे थे बाइपास पर चढ़ते ही अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया जिला अस्पताल गौरीगंज पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
0
Report
Amethi227409blurImage

AMETHI-अमरपाल मौर्य का दावा: भाजपा तीसरी बार बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार!

Ran Vijay SinghRan Vijay SinghApr 16, 2025 11:03:10
Raj Garh, Uttar Pradesh:

राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य का बयान भाजपा तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी, राहुल गांधी दिशा विहीन पार्टी के नेता है लखनऊ से अपने गृह नगर जा रहे राज्यसभा सांसद और प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने राजनीतिक पार्टियों को लेकर बड़ा बयान दिया, राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व विकास की गाथा लिखी है और तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी ,वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि 60 साल तक सिर्फ एक परिवार ने देश पर राज किया और जाति को जाति से और क्षेत्र को क्षेत्र से लड़ाया।

0
Report