
15 साल पुराने स्कूल वाहनों पर एआरटीओ का शिकंजा, प्रबंधकों में हड़कंप!
27 जून से मोहर्रम व11जुलाई से लग रहे सावन में कांवरियों की यात्रा को लेकर अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरी की तैयाररिया
Amethi - बिजली संकट से नाराज़ महिलाएं लाठी-डंडों के साथ पहुंची विद्युत विभाग कार्यालय
अमेठी में 72 घंटे की संविदाकर्मियों की हड़ताल से जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। भीषण गर्मी के बीच लगातार बिजली कटौती से नाराज़ लोगों में आक्रोश है। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में लाठी-डंडों से लैस महिलाएं अधीक्षण अभियंता कार्यालय, गौरीगंज पहुंचीं और विरोध जताया। किसान नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में पहुंची महिलाओं ने एसडीओ पर लापरवाही और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। बताया गया कि जब रीता सिंह ने बिजली समस्या को लेकर एसडीओ से संपर्क किया तो उन्होंने गुमराह करने वाला जवाब दिया। इस रवैए से आक्रोशित महिलाओं ने एसडीओ की कार्यशैली की जांच की मांग की। महिलाओं के विरोध प्रदर्शन से विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी पड़ी।
Amethi - कोटा और शौचालय निर्माण की शिकायत पर महिला को मिली जान से मारने की धमकी
अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरयारी गांव में कोटा वितरण में अनियमितता और नवीन परती भूमि पर शौचालय निर्माण की शिकायत करना एक महिला को भारी पड़ गया। पीड़िता शबाना बानो ने कोटेदार मंजु देवी के नाम पर सोहेल अहमद द्वारा घटतौली, अभद्रता और शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की थी। इसके बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। भय के चलते शबाना बानो पिछले एक माह से अपने मायके में रह रही हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है और न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने भी मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Amethi: नाली विवाद में बुजुर्ग और पोती घायल, पीड़ित ने लगाई SP से न्याय की गुहार
अमेठी जनपद के जायस थाना क्षेत्र के चकममहा गांव में नाली के पानी को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। इस झगड़े में एक बुजुर्ग का सिर फट गया और उसकी पोती के हाथ में गंभीर चोट आई। पीड़ित परिवार न्याय के लिए पहले जायस कोतवाली पहुंचा लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की और बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की और अब SP कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की है और उनका पक्ष अनसुना कर दिया गया।