Sultanpur : प्रेम - प्रसंग के चलते युवक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपी को किया गिरफ्तार,कल सुबह गांव से दूर खेत में खून से लथपथ मिला था युवक का शव,पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर मुकदमा कर जांच शुरु की थी .पुलिस ने हत्या का खुलासा किया और दो लोगों को किया गिरफ्तार,बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते संजीव के दोस्त ने अपने दोस्त के साथ मिलकर योजना बनाकर संजीव की हत्या कर दी.थाना क्षेत्र के जोरावरपुर गांव का है मामला।
अमेठीः शव को हाईवे पर रखकर पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन,दो दिन पहले फांसी के फंदे पर लटकते मिला युवक
दो दिन पहले युवक का फांसी के फंदे पर लटकते हुए शव मिला था जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। आज परिजनों ने शव को गौरीगंज कोतवाली कस्बा क्षेत्र में मुसाफिरखाना हाइवे पर रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या करके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। हम लोगों को दिखाया भी नहीं गया कि फांसी कैसे लगाया और हम लोगों के गैरमौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया। युवक दो दिन पहले अपने पत्नी के साथ ससुराल गया था।
अमेठी - गौरीगंज में भीषण सड़क हादसा तीन की मौत
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी ,टक्कर लगने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 4 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 3 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्कॉर्पियो सवार सभी लोग अमेठी में बारात में सम्मलित होने पहुंचे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मामला अमेठी के गौरीगंज स्थित एस बी आईं बैंक के सामने का है।
अमेठीः जनपद मुख्यालय में लगा रहता है जाम, प्रशासन का बिल्कुल नहीं है ध्यान!
अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज सब्जी मंडी बाजार से लेकर मुसाफिरखाना तिराहे पर लगातार जाम का नजारा देखने को मिल रहा है। जाम से राजगीरों को काफी दिक्कतों का करना पड़ रहा है। जाम को खत्म करने को लेकर जिला प्रशासने के तरफ से को उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है।