अमेठीः गल्ला व्यवसायी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार
अमेठी पुलिस के लिए चुनौती बनी गल्ला व्यवसायी बुजुर्ग की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है। इसी कस्बे के रहने वाले गल्ला व्यवसायी की 10 जनवरी को अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। मृतक का शव घर से करीब चार किलोमीटर दूर टाण्डा बांदा हाइवे किनारे मिला था। घटना के बाद एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कई टीमों का गठन कर खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी थीं।
AMETHI-बेसिक शिक्षा विभाग के कनिष्ठ लेखा लिपिक के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लेखा लिपिक के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज,43 दिन से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे कनिष्ठ लेखा लिपिक मनोज कुमार के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज ,वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के तहरीर पर कनिष्ठ लेखा लिपिक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के खिलाफ मुकदमा किया गया दर्ज,कार्यालय में तैनात होने के चलते सम्बंधित अभिलेख न मिलने के कारण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है जिसके चलते मुकदमा किया गया दर्ज।
अमेठीः कलेक्ट्रेट परिसर में सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ संपन्न
गौरीगंज कलेक्ट्रेट परिसर में सेंट्रल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। सेंट्रल बार एसोसिएशन कार्यकारिणी में अध्यक्ष समेत नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र सिंह के साथ अधिकारी और अधिवक्ता शामिल हुए . जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि यह नई कार्यकारिणी सफलता की ओर अग्रसर हो इसके साथ ही सभी वादकारियों को न्याय मिल सके। यही सब की जिम्मेदारी होनी चाहिए।
AMETHI- सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कुंभ मेले के आयोजन को लेकर कसा तंज
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कुंभ मेले के आयोजन को लेकर कसा तंज,सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि कागजों में तैयारी बहुत होती हैं लेकिन हकीकत में कुछ और होता है,सांसद के एल शर्मा बोले समय आने पर कुंभ की तैयारी की हकीकत होगी सामने,2 साल पहले रायबरेली के ऊंचाहार रेलवे लाइन के ऊपर पुल कुंभ तक बनने का सरकार द्वारा किया गया था दावा ,लेकिन ये दूसरा कुंभ हो गया अब बनकर पुल हुआ है तैयार।
अमेठीः गौरीगंज पुलिस ने चोरी की 4 बाइक के साथ 4 युवकों को किया गिरफ्तार
गौरीगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मिश्रौली बाईपास से 4 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 चोरी की बाइक बरामद की है।
अमेठी-मैकवेल अस्पताल व ट्रामा सेंटर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
मैकवेल अस्पताल व ट्रामा सेंटर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन, गौरीगंज लोदी बाबा मंदिर के ठीक सामने मैकवेल अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत की गई । डॉक्टर आकांक्षा सिंह ने आसपास के इलाके से आए मरीजों का इलाज किया औऱ फ्री में दवाईयां भी दी।इस मौकेपर डॉक्टर आकांक्षा सिंह ने बताया कि 5 जनवरी 2025 को भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Sultanpur : प्रेम - प्रसंग के चलते युवक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपी को किया गिरफ्तार,कल सुबह गांव से दूर खेत में खून से लथपथ मिला था युवक का शव,पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर मुकदमा कर जांच शुरु की थी .पुलिस ने हत्या का खुलासा किया और दो लोगों को किया गिरफ्तार,बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते संजीव के दोस्त ने अपने दोस्त के साथ मिलकर योजना बनाकर संजीव की हत्या कर दी.थाना क्षेत्र के जोरावरपुर गांव का है मामला।
अमेठीः शव को हाईवे पर रखकर पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन,दो दिन पहले फांसी के फंदे पर लटकते मिला युवक
दो दिन पहले युवक का फांसी के फंदे पर लटकते हुए शव मिला था जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। आज परिजनों ने शव को गौरीगंज कोतवाली कस्बा क्षेत्र में मुसाफिरखाना हाइवे पर रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या करके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। हम लोगों को दिखाया भी नहीं गया कि फांसी कैसे लगाया और हम लोगों के गैरमौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया। युवक दो दिन पहले अपने पत्नी के साथ ससुराल गया था।
अमेठी - गौरीगंज में भीषण सड़क हादसा तीन की मौत
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी ,टक्कर लगने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 4 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 3 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्कॉर्पियो सवार सभी लोग अमेठी में बारात में सम्मलित होने पहुंचे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मामला अमेठी के गौरीगंज स्थित एस बी आईं बैंक के सामने का है।
अमेठीः जनपद मुख्यालय में लगा रहता है जाम, प्रशासन का बिल्कुल नहीं है ध्यान!
अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज सब्जी मंडी बाजार से लेकर मुसाफिरखाना तिराहे पर लगातार जाम का नजारा देखने को मिल रहा है। जाम से राजगीरों को काफी दिक्कतों का करना पड़ रहा है। जाम को खत्म करने को लेकर जिला प्रशासने के तरफ से को उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है।