
Amethi - मुख्यालय गौरीगंज में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ
विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ डीएम निशा अनंत व जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रैली की रवाना 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी चलेगा, जिला अस्पताल से संचारी रोग अभियान की शुरुआत सीएमओ समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी रहे मौजूद।
Amethi - कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई ईद की नमाज
डीएम निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ईद पर्व सकुशल संपन्न होने पर मुस्लिम भाइयों की सराहना भी की. मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई देने वालों में अधिकारी पदाधिकारी व सभी सभ्रांत व्यक्ति वा गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
Amethi: कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ईद
अमेठी में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज peacefully अदा की गई। जिले की 213 प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज पढ़ी गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अमेठी पुलिस हर जगह तैनात रही। ईद पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिले को 4 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया। यहां मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त फोर्स ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली। संवेदनशील इलाकों में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे किसी भी स्थिति पर नजर रखी जा सके।
Amethi - नवरात्रि में दर्शन करने आए संत के साथ दबंगों ने की मारपीट
देर रात 11:30 बजे गौरीगंज मुख्यालय जेठू मवई स्थित माता मवाई धाम के पास ,जहां चैत्र नवरात्रि में दर्शन करने आए संत महात्मा को दबंगों ने जमकर पीटा. दबंगों ने संत से उसके पैसे भी छीन लिए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची 112 पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। संत महात्मा की स्थिति गंभीर देखते हुए ग्रामीणों ने संत को जिला गौरीगंज अस्पताल पहुँचाया, जहां संत का ईलाज चल रहा है. सूचना के बाद भी गौरीगंज पुलिस ने अभी तक मामले का संज्ञान नहीं लिया है व दबंगों पर अभी तक कोई कार्यवाही भी नहीं की है।
Amethi: गौरीगंज में बिजली विभाग की लापरवाही, आधे घंटे से हो रहा शॉर्ट सर्किट
अमेठी के गौरीगंज में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मुसाफिरखाना रोड के पास लगातार आधे घंटे से शॉर्ट सर्किट हो रहा है जिससे किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। लोग परेशान हैं और जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
अमेठी में नवरात्रि की धूम, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
अमेठी में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन जिले के प्राचीन शक्तिपीठ मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु मां भगवती के दर्शन और पूजन के लिए सुबह से ही मंदिरों में पहुंच रहे हैं। मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। मंदिरों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिसमें सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मां कालिकन धाम, दुर्गन भवानी, मां हिंगलाज, आहोरवा भवानी और बड़ी दुर्गा काली मंदिर में हवन-पूजन का सिलसिला जारी है।
Amethi - मौनी महाराज की शोभायात्रा, नवरात्रि तक धार्मिक अनुष्ठान जारी
Amethi - सूरबीर राणा सांगा पर विवादित बयान से आहत हिंदुओं नें जमकर किया विरोध प्रदर्शन
अमेठी सूरबीर राणा सांगा पर विवादित बयान से आहत हिंदुओं नें जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हाल ही में आगरा से सपा सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा दिए गए बयान से हिन्दुओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. तहसील गेट जहाँ पर अखिलेश यादव व राम जी लाल सुमन का पुतला भी फूंका गया ।
Amethi - सपा सांसद रामजी लाल सुमन को सुरक्षा देने की मांग
अमेठी के गौरीगंज में सपा सांसद रामजी लाल सुमन को सुरक्षा देने की मांग,बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. 26 मार्च को आगरा स्थित राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले. तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी का सपा नेताओं ने कड़ा विरोध जताया गया. आज समाजवादी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, के जिलाध्यक्ष डॉ. के. डी. सरोज ने राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है।
Amethi - 15 दिन पूर्व रेलवे ट्रैक के बगल में मिला ई- रिक्शा चालक का शव
15 दिन पूर्व गौरीगंज कस्बे में रेलवे ट्रैक के बगल ई-रिक्शा चालक का शव मिलने का मामला सामने आया है. ई-रिक्शा चालक के मौत के मामले में पुलिस ने दो शातिर नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हुए दोनों बाल अपचारी ने पूरा मामला बताया ,पुलिस के मुताबिक ई-रिक्शा चालक और दोनों नाबालिग बच्चों के बीच किराए को लेकर मारपीट हुई थी. मारपीट के दौरान ई-रिक्शा चालक की मौत हुई थी. ई-रिक्शा चालक के मौत के बाद दोनों नाबालिग बच्चे चालक के शव को रेलवे ट्रैक के बगल फेंक कर फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक दोनों बाल अपचारी के पास से मोबाइल फोन व निशानदेही पर ई-रिक्शा बरामद हुआ है. पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है ।
Amethi: गौरीगंज मे कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत
कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। स्नेह मिलन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने कार्यक्रम में कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं और उनके प्रयासों से भारत 2047 तक विश्व गुरु और विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत और 2027 विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया। यह कार्यक्रम जिला भाजपा कार्यालय, गौरीगंज में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु की अध्यक्षता और युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा के संयोजन में आयोजित हुआ।
Amethi: गौरीगंज में अवैध वाहनों से जाम, ट्रैफिक व्यवस्था लचर
गौरीगंज जनपद मुख्यालय के मुसाफिरखाना तिराहे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों की वजह से अक्सर जाम लगा रहता है। इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है। यहां सिर्फ एक गार्ड के भरोसे ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा है लेकिन अवैध वाहन चालक उसकी बात नहीं मानते। प्रशासन की अनदेखी से स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।
Amethi: 367 मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा, ड्रोन से रही निगरानी
अमेठी जनपद के गौरीगंज, जायस, मुसाफिरखाना और जगदीशपुर समेत 367 मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई। भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच नमाज संपन्न हुई। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी। रमजान के आखिरी जुम्मे पर बड़ी संख्या में लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की। प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा, और मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहे।
Amethi - अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर
अमेठी, अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर. चप्पे - चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर. संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है, पुलिस के साथ-साथ पीएससी के जवानों को भी तैनात किया गया. सोशल मीडिया पर अमेठी पुलिस की कड़ी निगाह. जनपद अमेठी में 367 मस्जिदों में अदा की जाएगी अलविदा की नमाज।
Amethi: गौरीगंज नगर पालिका में सफाई व्यवस्था बदहाल, चारों तरफ फैली गंदगी
गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। सफाई कर्मचारियों के मौके पर न आने से सड़कों और गलियों में कूड़े के ढेर लगे हैं जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका की सफाई व्यवस्था सिर्फ कागजों तक सीमित है जबकि जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं दिख रहा।
Amethi: गौरीगंज मे गाय पर मची सियासत पर प्रदेश सरकार के मंत्री का बड़ा बयान
प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने अखिलेश यादव के गौशाला से बदबू वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को सनातन धर्म और उसके योद्धाओं का अपमान करने में आनंद आता है। मंत्री ने जोर देकर कहा, “गाय हमारी माता है, कौन सा हिंदू उसका अपमान करेगा?” उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव मुसलमानों की तारीफ में इतने खो गए हैं कि उन्हें हर जगह सनातन का अपमान ही दिखता है। मंत्री ने यह बयान जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया।
Amethi: गौरीगंज मे योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर विकास उत्सव का आयोजन
गौरीगंज मे योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर विकास उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह शामिल हुए। अमेठी में भी पिछले तीन दिनों से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर में विकास उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष के अलावा SP, DM शामिल हुए। इस दौरान एक बड़े प्रोजेक्टर पर योगी सरकार के 8 सालों के कामों को दिखाया गया।
Amethi - गौरीगंज पहुंचे पूर्व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह
पूर्व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह पहुंचे अमेठी जनपद के गौरीगंज मे,मंत्री महेंद्र सिंह विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर विकास उत्सव कार्यक्रम में मंत्री महेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. अमेठी के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. जहां उन्होंने बताया कि 2017 से पहले आप सोच सकते थे कि आपको दिन में निकलने में डर लगता होगा लेकिन मोदी और योगी के कार्यकाल में रात के 12:00 बजे भी अगर कोई अपने घर जाना चाहता है और गहनों से लगे हुए अपने हार पहने हो मंगलसूत्र पहने हो सोने-चांदी से आभूषणों से युक्त सुरक्षित अपने घर तक पहुंच सकती है,इसी को सुशासन कहते हैं l
Amethi - ईद में बड़ी प्रधानमंत्री स्टाइल कुर्ते की डिमांड
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ईद के त्यौहार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की स्टाइल का क्रेज देखने को मिल रहा है, यहां तक की मोदी स्टाइल में कुर्ते व रंग बिरंगी जैकेट की खूब डिमांड हो रही है, जैसे-जैसे ईद का त्यौहार नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे मुस्लिम समाज के लोग दुकानों पर पहुंचकर ट्रेलर से मोदी स्टाइल में कुर्ते सिलाने के लिए पहुंच रहे है।
Amethi: नेबुआ गांव में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आज समापन
अमेठी जिले के गौरीगंज के नेबुआ गांव में अशोक सिंह द्वारा आयोजित श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आज आखिरी दिन है। पिछले चार-पांच दिनों से भारी संख्या में लोग श्री रामचंद्र जी की कथा सुनने आ रहे हैं। आज समापन दिवस पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
Sultanpur - ग्राम प्रधान के घोटाले की ग्राम वासियों नें खोली पोल
जनपद के गौरीगंज विकास खंड के शाह पुर में ग्राम प्रधान के खिलाफ गांव वालों नें कलेक्ट्रेट पहुंचकर घोटाले का लगाया आरोप. गांव के ओमप्रकाश सहित दर्जनों लोगों नें कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि जो लोग 70,80 साल या उससे अधिक उम्र के हैं जो चारपाई से उठ भी नहीं सकते और जो करीब 20 से अधिक लोग शहर में रह रहे हैं उनके नाम पर उनके खाते में मनरेगा का पैसा भेजकर फर्जी तरीके से निकाला जा रहा है और सरकार को चूना लगाया जा रहा है, ओम प्रकाश नें कहा कि प्रधान की माता राजपती सूत रतीपाल के खाते में 65 हजार रूपये भेजे गए हैं, जिनकी उम्र लगभग 85 वर्ष है।
Amethi - जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर उपलब्धि प्रदर्शनी कार्यक्रम का हुआ आयोजन. अलग-अलग विभागों के लगाए गए स्टॉल, प्रभारी मंत्री, सतीश चंद्र शर्मा ने फीता काटकर की कार्यक्रम की शुरुआत. अमेठी के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर आयोजित हो रहा है कार्यक्रम. डीएम एसपी के साथ विभिन्न विभागों के विभाग के अधिकारियों की है मौजूदगी।
Amethi: निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा सोमवार को अमेठी पहुंची
निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा सोमवार को अमेठी पहुंची। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने इस यात्रा का नेतृत्व किया। इस दौरान देवी पाटन मंदिर से भव्य बाइक रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थकों ने भाग लिया। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए संजय निषाद ने कहा, "औरंगजेब को आदर्श मानने से कुछ नहीं होगा, आदर्श वे होते हैं जो देश को आज़ाद कराते हैं।"
Amethi - मां के अपहरण पर बेटी ने लगाई न्याय की गुहार
अमेठी, जनपद के जामों थाना अंतर्गत पंडित के पुरवा मजरे दक्खिन गांव की महिला नें बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है मेरी मां और कुछ लोग इस बात का फायदा उठाकर जमीन लिखवाना चाहते हैं. महिला का कहना है की मनोहर लाल नें उनकी मां का अपहरण किया है, साथ ही महिला का आरोप है की पुलिस मामले की जांच पड़ताल नहीं कर रही है।
Sultanpur: बेसिक शिक्षा वित्त विभाग में 5 करोड़ का घोटाला, 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज
जिले के बेसिक शिक्षा वित्त लेखा विभाग में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। शिक्षकों के अवशेष भुगतान की रकम को वित्त लेखाधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक व दो संविदाकर्मियों ने मिलीभगत से दो शिक्षकों के खातों में ट्रांसफर कर बंदरबांट की। मामले के उजागर होने पर शासन के निर्देश पर DM ने 3 सदस्यीय जांच टीम गठित की। जांच में दो शिक्षकों और दो संविदाकर्मियों के खातों में करोड़ों रुपये जाने की पुष्टि हुई। BSA ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया जबकि संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त कर कार्रवाई की गई। घोटाले की कुल राशि करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Amethi: गौरीगंज नगर पालिका में गंदगी का अंबार, मच्छरों का आतंक बढ़ा
गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है जिससे मच्छरों का आतंक बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा अब तक कोई सफाई व्यवस्था नहीं की गई। एक तरफ वायरल फीवर से लोग परेशान हैं वहीं गंदगी और मच्छरों के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। यह समस्या गौरीगंज के कई वार्डों में देखी जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।