Back
Ajmat Ali
Basti272301

कुदरहा में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सम्मान समारोह

Ajmat AliAjmat AliJun 05, 2025 14:36:30
Shankarpur Purwa, Uttar Pradesh:
गुरुवार को कुदरहा ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के प्रभारी डॉ. फैज वारिस के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सात ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरीश द्विवेदी (पूर्व सांसद), ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश से बुराइयों को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
2
Report
Basti272301

Basti - मरवटिया मोड़ के पास डीजे लदा पिकअप पलटा, पांच लोग घायल

Ajmat AliAjmat AliMay 24, 2025 11:19:34
Shankarpur Purwa, Uttar Pradesh:

थाना क्षेत्र के मरवटिया मोड़ के पास एक डीजे लदा पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और पेड़ से जा टकराया। यह हादसा उस समय हुआ जब पिकअप सवार बनकटी से बारात से लौट रहे थे। दुर्घटना में सूरज (16), विवेक (18), राजन (25) निवासी बेनीपुर थाना कलवारी, नीरज (20) और चालक जगराम (32) निवासी दुधौरा थाना कलवारी घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

1
Report
Basti272301

Basti - तेज रफ्तार पिकअप ने ली एक युवक की जान, दो गंभीर घायल

Ajmat AliAjmat AliMay 21, 2025 06:13:32
Deorar Khas, Uttar Pradesh:

कलवारी क्षेत्र के गायघाट चौकी के पास एक पिकअप वाहन पेड़ से टकरा गया, जिसमें एक 26 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य  लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और परिजनों को सूचित किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन तेज गति में था. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। 

1
Report
Basti272301

Basti: राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम घोषित

Ajmat AliAjmat AliMay 19, 2025 12:31:12
Kalyanpur, Uttar Pradesh:
सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय कुदरहा स्थित राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में अंक पत्र, ग्रीष्म अवकाश गृह कार्य और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परीक्षा परिणाम की घोषणा 31 मार्च को ही कर दिया गया था।राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ के प्रधानाचार्य रत्नाकर प्रसाद पांडेय ने वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और बेहतरीन अनुशासन व्यवस्था को पालन करना विद्या अध्ययन की पूंजी है। जो बच्चे अच्छे अंक पाकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं इसमें आपका मेहनत, लगन, अध्यापकों का परिश्रम और विद्यालय के अनुशासन का ही फल है।
1
Report
Advertisement
Basti272301

Basti - ससुराल से लौट रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत

Ajmat AliAjmat AliMay 19, 2025 05:09:50
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

रविवार रात लगभग 9 बजे बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी अनिल कुमार 27 पुत्र राम हरख अपने ससुराल पाकड़डाड से वापस आ रहे थे। जैसे ही वह लालगंज थाना क्षेत्र के हथियांव खुर्द चौराहे पर पहुंचे तो कुदरहा की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर से अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया. जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी कुदरहा रामानंद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

3
Report
Basti272301

Basti - कुदरहा बाजार में जर्जर केबल को बदलकर लगाया जा रहा है नया केबल

Ajmat AliAjmat AliMay 18, 2025 06:09:48
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

बस्ती जिले के कुदरहा बाजार में 440 वोल्ट के एबीसी केबल काफी जर्जर हो जाने के कारण आए दिन जल जाता था. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति सामान्य रूप से संचालित नही हो पाती थी। रविवार को आरडीएसएस योजना के तहत कुदरहा बाजार में लगभग एक किलोमीटर एबीसी जर्जर केबल के स्थान पर नया केबल लगाया जा रहा है। इस संबंध में अवर अभियंता नादिर सिद्दीकी ने बताया कि पुराने केबल से आए दिन फॉल्ट होता रहता था. जिसके कारण शिकायतें मिलती रहती थी। आरडीएसएस योजना के तहत नया केबल लगाया जा रहा है. जिससे विद्युत आपूर्ति बेहतर हो सकेगी।

4
Report
Basti272301

Basti - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगा कर ली खुद की जान

Ajmat AliAjmat AliMay 15, 2025 06:04:11
Kalyanpur, Uttar Pradesh:
बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव में आज सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। अज्ञात कारणों के चलते एक 30 वर्षीय व्यक्ति नेबूलाल पुत्र खेमई प्रसाद का शव उसके छप्पर के घर में रस्सी के सहारे लटकता हुआ पाया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान द्वारा घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
3
Report
Basti272301

BASTI-मानव जीवन की शुद्धि रामचरित मानस से होती है- अमरनाथ जी महाराज

Ajmat AliAjmat AliMay 14, 2025 13:50:17
Kalyanpur, Uttar Pradesh:
जिस तरह भाषा की शुद्धि व्याकरण से होती है। उसी तरह मानव जीवन की शुद्धि रामचरित मानस से होती है। जब मनुष्य मानस के सरोवर मे गिरता है। तो जीवन धन्य हो जाता है। रामकथा ही जीवन मे क्रांति लाकर शुद्ध मानव बनाती है। उक्त सद्विचार कथावाचक अमर नाथ जी महराज ने लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दौरान श्री राम जानकी मंदिर भरवलिया उर्फ टिकुइया मे चल रही रामकथा के तीसरे दिन सती का त्याग व शिव पार्वती विवाह के प्रसंग को बिस्तार देते हुए कहा
2
Report
Basti272301

Basti - शादी के दिन पुलिस का नाटकीय आगमन, दूल्हे का राज खुला

Ajmat AliAjmat AliMay 14, 2025 04:24:33
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में एक खुशहाल शादी का माहौल अचानक गमगीन हो गया, जब बारात दरवाजे पर पहुंची और बाराती पानी पी रहे थे। तभी पुलिस ने नाटकीय ढंग से एंट्री कर दी, जिससे शादी की रस्में बीच में ही रुक गईं। दुल्हन के हाथ पीले होने से पहले ही पुलिस ने दरवाजे पर दस्तक दे दी, जिससे हर कोई हक्का-बक्का रह गया। दरअसल यह सारा ड्रामा दूल्हे की पहली पत्नी की शिकायत पर हुआ। पुलिस को सूचना मिली थी कि दूल्हे ने पहले से ही शादी कर रखी है और उसका आठ साल का बेटा भी है। जब दुल्हन के घर पुलिस फोर्स को देखा गया तो वहां मौजूद लोग हैरान और परेशान हो गए। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि यह सब क्या हो रहा है। माहौल में तनाव और अनिश्चितता छा गई।

2
Report
Basti272301

Basti: अनियंत्रित बाइक झाड़ियों में घुसी, चालक घायल

Ajmat AliAjmat AliMay 12, 2025 10:24:49
Ujiyanpur, Uttar Pradesh:
बस्ती जिले के राम जानकी मार्ग पर स्थित बैसियां चौराहे पर एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।
3
Report
Basti272301

BASTI-लालगंज पुलिस द्वारा औचक नाकाबंदी कर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

Ajmat AliAjmat AliMay 09, 2025 15:03:33
Shankarpur Purwa, Uttar Pradesh:
बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा बाजार में नव निर्मित चेक पोस्ट पर औचक नाकाबंदी कर चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव मय टीम संदिग्ध गाड़ियों की गहन जांच पड़ताल किया और लोगो को यातायात के प्रति सजग और जागरूक किया गया।
2
Report
Basti272301

Basti - दहेज की मांग से तंग आकर विवाहिता ने ली अपनी जान

Ajmat AliAjmat AliMay 05, 2025 12:03:42
Kalyanpur, Uttar Pradesh:
बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के महुआपार गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जन्नतुनिशा नामक एक विवाहिता ने कथित तौर पर अपने पति और ससुराल वालों द्वारा बार-बार दहेज की मांग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना जन्नतुनिशा और असलम के विवाह के महज छह महीने के भीतर घटित हुई है। दोनों का निकाह 24 नवंबर 2024 को हुआ था।
2
Report
Basti272301

Basti - 18 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

Ajmat AliAjmat AliMay 05, 2025 05:58:31
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के परसांव ग्राम पंचायत के लखडहिया पुरवे पर खेत में रखे छप्पर के बड़ेर से रस्सी के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र संतकुमार का शव लटकता मिला। खाना खाने के लिए बुलाने गई मां ने शव लटकता दोखा, सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

3
Report
Basti272301

Basti - कलवारी चौराहे पर मजिस्ट्रेट की गाड़ी में बाराती

Ajmat AliAjmat AliMay 03, 2025 15:01:44
Shankarpur Purwa, Uttar Pradesh:
बस्ती के कलवारी चौराहे पर एक अजीब नज़ारा देखने को मिला, जहां मजिस्ट्रेट लिखी और सायरन बजाती गाड़ी में बाराती सवारी करते दिखे। वहीं, योगी सरकार के आदेश पर जहां सांसद और विधायकों की गाड़ियों से हूटर-बत्ती हटाई जा रही हैं, वहीं इस तरह का दुरुपयोग सवाल खड़े कर रहा है। पूछने पर बोलेरो सवार जवाब देने से कतराते नजर आए और भाग निकले। एक युवक ने कैमरे से बाहर बताया कि वाहन मजिस्ट्रेट रिश्तेदार का है। आरटीओ की लापरवाही पर भी सवाल उठने लगे हैं।
2
Report
Basti272301

Basti - संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

Ajmat AliAjmat AliMay 01, 2025 11:16:22
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के चिलवनिया सिवान में संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय किसान हरिश्चंद्र यादव की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हरिश्चंद्र रात में निमंत्रण से वापस आकर अपने खेत की रखवाली के लिए गए थे, जहां सुबह उनका शव मिला। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

3
Report
Basti272301

Basti - बाजार में चौराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा

Ajmat AliAjmat AliApr 30, 2025 13:46:56
Kalyanpur, Uttar Pradesh:
बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा बाजार में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत चौराहे पर ग्राम प्रधान इंद्र कुमार चौधरी और ग्राम पंचायत सचिव गोरखनाथ यादव के सहयोग से चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव की पहल पर तीन सीसीटीवी कैमरा लगाया गया और एक सीसीटीवी कैमरा और लगना है। सहयोग करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव गोरखनाथ यादव को थाना अध्यक्ष लालगंज शशांक शेखर राय और ग्राम प्रधान इंद्र कुमार चौधरी को चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव ने माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर कां0 लालू यादव, अजीत यादव, संजीत, सुरेंद्र यादव, प्रमोद यादव और रोजगार सेवक सत्यदेव मौर्य मौजूद रहे।
2
Report
Basti272301

Basti - अज्ञात कारणों से सिवान में लगी आग, गन्ने और गेंहू की फसल जलकर राख

Ajmat AliAjmat AliApr 27, 2025 16:50:30
Deorar Khas, Uttar Pradesh:
बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के हथियांव, बगही और कलवारी थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के सिवान में तेज आंधी के दौरान अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग का तांडव देख सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक किसानों की गन्ना और गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे वे बेहद मायूस हैं।
4
Report
Basti272301

Basti - बागेश्वर मंदिर के पास अचानक आग, सैकड़ों बीघे जलकर राख

Ajmat AliAjmat AliApr 27, 2025 06:38:02
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के दक्षिण बागेश्वर मंदिर के पास सिवान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग सैकड़ो बीघे सिवान में फैल गई। खेत में रखें जलालुद्दीन शाह पुत्र निजामुद्दीन शाह की मड़ई और मड़ई में रखा चारपाई बिस्तर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की समय से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आसपास के गांव में आग फैल सकती थी और बड़ा नुकसान हो सकता था।

3
Report
Basti272301

Basti - विद्युत खंभे में शॉर्ट सर्किट से केबल में लगी आग, चौराहे पर मची भगदड़

Ajmat AliAjmat AliApr 24, 2025 14:47:07
Shankarpur Purwa, Uttar Pradesh:

विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के कुदरहा फीडर के अंतर्गत कुदरहा बाजार में शाम करीब 7:00 बजे चौराहे पर उस समय भगदड़ मच गई, जब 440 वोल्ट के खंभे में लगे केबल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गया और केबल जलने लगा। जलते हुए केबल का आग नीचे फल लगे हुए फूलचंद की दुकान पर गिरने लगा, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ। खंभे पर ऊपर जलने के कारण लोग तमाशबीन बने रहे। आए दिन कहीं ना कहीं 440 वोल्ट में लगे विद्युत केबल जलने लगते हैं, जिससे लोगों में भय उत्पन्न हो जाता है।

3
Report
Basti272301

Basti - शादी में हुई मारपीट: दूल्हे के भाई ने दुल्हन के परिवार को पीटा

Ajmat AliAjmat AliApr 21, 2025 14:09:10
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

नगर पंचायत कप्तानगंज के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर वार्ड से अशोक कुमार पुत्र ओंकार की बारात कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर में जयंत्री प्रसाद पुत्र स्वर्गीय लालता प्रसाद के घर पहुंची थी। शादी समारोह में बारातियों को नाश्ता, खाने के बाद जयमाल आशीर्वाद कार्यक्रम के दौरान दूल्हे के भाई अमन व विनय पुत्र ओंकार से दुल्हन के भाई काजू प्रसाद सत्यम और मनजीत से कहासुनी हो गई, जिससे नाराज विनय, अमन लाठी-डंडों,लात-घुसो से मार कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करवाया। परिजनों ने घायलों को निजी वाहन से सीएचसी कुदरहा पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चोट की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुल्हन के पिता जयंत्री प्रसाद की तहरीर पर कलवारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

2
Report
Basti272301

Basti - सड़क किनारे बड़ी मात्रा में फेंके मिले सरकारी दवा की जांच करने पहुंचे अधिकारी

Ajmat AliAjmat AliApr 21, 2025 13:33:52
Shankarpur Purwa, Uttar Pradesh:

शनिवार को शिवपुर गांव के पास कुदरहा लालगंज मार्ग से शिवपुर लिंक मार्ग के किनारे भारी मात्रा में सरकारी दवा मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. ससीएचसी प्रभारी दवा को बोरे में भरवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगवाया. सोमवार को एसीएमओ डॉ एके गुप्ता और बीएसए अनूप कुमार तिवारी सीएचसी बनहरा पहुंचे तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया. सीएचसी कुदरहा के चिकित्सा अधिकारी डॉ फैज वारिश से पूछताछ से पता चला कि सड़क के किनारे मिली सरकारी दवा को स्वास्थ्य कर्मचारी को दिया गया था, रजिस्टर में बैच मिलान कर पकड़ लिया जाएगा. एसीएमओ एके गुप्ता ने कहा कि फेंके गए दवा का बैच का मिलान करवा कर कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाही करने का निर्देश दिया।

2
Report
Basti272301

Basti - बिना एक्सपायरी दवाइयां बड़ी मात्रा में सड़क के किनारे फेंकी मिली

Ajmat AliAjmat AliApr 19, 2025 10:05:13
Ujiyanpur, Uttar Pradesh:

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बस्ती जिले के कुदरहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत शिवपुर के पास सड़क किनारे भारी मात्रा में सरकारी दवाएं फेंकी मिलीं। ये दवाएं गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा भेजी जाती हैं। आश्चर्य की बात है कि ये दवाएं बिना एक्सपायर फेंक दी गईं। इससे साफ जाहिर होता है कि जिम्मेदार अधिकारी कितने लापरवाह हैं। 

3
Report
Basti272301

Basti - आकाशीय बिजली गिरने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Ajmat AliAjmat AliApr 17, 2025 15:17:38
Deorar Khas, Uttar Pradesh:

पिपरपाती मुस्तहकम गांव के कुड़वा पुरवे पर खेत में गेहूं की मडाई कर रहे 55 वर्षीय दीनानाथ यादव पर आसमानी बिजली गिर गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। परिजन अपने निजी साधन से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर जांच के बाद चिकित्सक ने दीनानाथ यादव को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरी तरफ पिपरपाती चौराहे पर सेल्हरा जाने वाले रास्ते पर स्थानीय दुकानदारों ने आसमानी बिजली गिरते हुए देखा। हालांकि सड़क पर आसमानी बिजली गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ।

3
Report
Basti272301

BASTI-28 वर्षीय व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकते हुए मिला शव

Ajmat AliAjmat AliApr 16, 2025 07:28:50
Basti, Uttar Pradesh:

बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के परसांव निवासी 28 वर्षीय पंकज पुत्र स्व लल्लू अज्ञात कारणों से बीती रात घर के बगल मौजूद पेड़ से रस्सी के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला। परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनरहा लेकर पहुंचे, जहां पर जांच उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

4
Report
Basti272301

BASTI-संदिग्ध परिस्थिति में महिला का मिला शव, हत्या की आशंका!

Ajmat AliAjmat AliApr 16, 2025 07:25:21
Kalyanpur, Uttar Pradesh:
बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गांव में अज्ञात कारण से संदिग्ध परिस्थितियों में 27 वर्षीय आरुषि उर्फ चांदनी पत्नी चिंतामणि दुबे का छत की कुंडी से लटकता हुआ शव मिला। परिजनों को इसकी जानकारी शाम करीब 7:00 बजे हुई तो परिवार में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी चिंतामणि को दिया आननफनन घर पहुंचे। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज गायघाट राममणि उपाध्याय शव को उतरवाकर कब्जे में ले लिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किया। मृतक का 6 वर्षीय पुत्र चिराग का रो-रो कर बुरा हाल है।
1
Report
Basti272301

BASTI-तेज रफ्तार कार ने आम के पेड़ से टकराई, दो घायल!

Ajmat AliAjmat AliApr 16, 2025 07:22:17
Kalyanpur, Uttar Pradesh:
बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के मरवटिया मोड के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे आम के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चालक समेत दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाल अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि कार सवार बारात से घर लौट रहे थे। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
1
Report