
कुदरहा में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सम्मान समारोह
Basti - मरवटिया मोड़ के पास डीजे लदा पिकअप पलटा, पांच लोग घायल
थाना क्षेत्र के मरवटिया मोड़ के पास एक डीजे लदा पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और पेड़ से जा टकराया। यह हादसा उस समय हुआ जब पिकअप सवार बनकटी से बारात से लौट रहे थे। दुर्घटना में सूरज (16), विवेक (18), राजन (25) निवासी बेनीपुर थाना कलवारी, नीरज (20) और चालक जगराम (32) निवासी दुधौरा थाना कलवारी घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Basti - तेज रफ्तार पिकअप ने ली एक युवक की जान, दो गंभीर घायल
कलवारी क्षेत्र के गायघाट चौकी के पास एक पिकअप वाहन पेड़ से टकरा गया, जिसमें एक 26 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और परिजनों को सूचित किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन तेज गति में था. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।
Basti: राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम घोषित
Basti - ससुराल से लौट रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत
रविवार रात लगभग 9 बजे बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी अनिल कुमार 27 पुत्र राम हरख अपने ससुराल पाकड़डाड से वापस आ रहे थे। जैसे ही वह लालगंज थाना क्षेत्र के हथियांव खुर्द चौराहे पर पहुंचे तो कुदरहा की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर से अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया. जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी कुदरहा रामानंद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Basti - कुदरहा बाजार में जर्जर केबल को बदलकर लगाया जा रहा है नया केबल
बस्ती जिले के कुदरहा बाजार में 440 वोल्ट के एबीसी केबल काफी जर्जर हो जाने के कारण आए दिन जल जाता था. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति सामान्य रूप से संचालित नही हो पाती थी। रविवार को आरडीएसएस योजना के तहत कुदरहा बाजार में लगभग एक किलोमीटर एबीसी जर्जर केबल के स्थान पर नया केबल लगाया जा रहा है। इस संबंध में अवर अभियंता नादिर सिद्दीकी ने बताया कि पुराने केबल से आए दिन फॉल्ट होता रहता था. जिसके कारण शिकायतें मिलती रहती थी। आरडीएसएस योजना के तहत नया केबल लगाया जा रहा है. जिससे विद्युत आपूर्ति बेहतर हो सकेगी।
Basti - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगा कर ली खुद की जान
BASTI-मानव जीवन की शुद्धि रामचरित मानस से होती है- अमरनाथ जी महाराज
Basti - शादी के दिन पुलिस का नाटकीय आगमन, दूल्हे का राज खुला
कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में एक खुशहाल शादी का माहौल अचानक गमगीन हो गया, जब बारात दरवाजे पर पहुंची और बाराती पानी पी रहे थे। तभी पुलिस ने नाटकीय ढंग से एंट्री कर दी, जिससे शादी की रस्में बीच में ही रुक गईं। दुल्हन के हाथ पीले होने से पहले ही पुलिस ने दरवाजे पर दस्तक दे दी, जिससे हर कोई हक्का-बक्का रह गया। दरअसल यह सारा ड्रामा दूल्हे की पहली पत्नी की शिकायत पर हुआ। पुलिस को सूचना मिली थी कि दूल्हे ने पहले से ही शादी कर रखी है और उसका आठ साल का बेटा भी है। जब दुल्हन के घर पुलिस फोर्स को देखा गया तो वहां मौजूद लोग हैरान और परेशान हो गए। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि यह सब क्या हो रहा है। माहौल में तनाव और अनिश्चितता छा गई।
BASTI-लालगंज पुलिस द्वारा औचक नाकाबंदी कर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
Basti - दहेज की मांग से तंग आकर विवाहिता ने ली अपनी जान
Basti - 18 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी
बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के परसांव ग्राम पंचायत के लखडहिया पुरवे पर खेत में रखे छप्पर के बड़ेर से रस्सी के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र संतकुमार का शव लटकता मिला। खाना खाने के लिए बुलाने गई मां ने शव लटकता दोखा, सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Basti - कलवारी चौराहे पर मजिस्ट्रेट की गाड़ी में बाराती
Basti - संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के चिलवनिया सिवान में संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय किसान हरिश्चंद्र यादव की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हरिश्चंद्र रात में निमंत्रण से वापस आकर अपने खेत की रखवाली के लिए गए थे, जहां सुबह उनका शव मिला। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
Basti - बाजार में चौराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा
Basti - अज्ञात कारणों से सिवान में लगी आग, गन्ने और गेंहू की फसल जलकर राख
Basti - बागेश्वर मंदिर के पास अचानक आग, सैकड़ों बीघे जलकर राख
कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के दक्षिण बागेश्वर मंदिर के पास सिवान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग सैकड़ो बीघे सिवान में फैल गई। खेत में रखें जलालुद्दीन शाह पुत्र निजामुद्दीन शाह की मड़ई और मड़ई में रखा चारपाई बिस्तर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की समय से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आसपास के गांव में आग फैल सकती थी और बड़ा नुकसान हो सकता था।
Basti - विद्युत खंभे में शॉर्ट सर्किट से केबल में लगी आग, चौराहे पर मची भगदड़
विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के कुदरहा फीडर के अंतर्गत कुदरहा बाजार में शाम करीब 7:00 बजे चौराहे पर उस समय भगदड़ मच गई, जब 440 वोल्ट के खंभे में लगे केबल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गया और केबल जलने लगा। जलते हुए केबल का आग नीचे फल लगे हुए फूलचंद की दुकान पर गिरने लगा, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ। खंभे पर ऊपर जलने के कारण लोग तमाशबीन बने रहे। आए दिन कहीं ना कहीं 440 वोल्ट में लगे विद्युत केबल जलने लगते हैं, जिससे लोगों में भय उत्पन्न हो जाता है।
Basti - शादी में हुई मारपीट: दूल्हे के भाई ने दुल्हन के परिवार को पीटा
नगर पंचायत कप्तानगंज के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर वार्ड से अशोक कुमार पुत्र ओंकार की बारात कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर में जयंत्री प्रसाद पुत्र स्वर्गीय लालता प्रसाद के घर पहुंची थी। शादी समारोह में बारातियों को नाश्ता, खाने के बाद जयमाल आशीर्वाद कार्यक्रम के दौरान दूल्हे के भाई अमन व विनय पुत्र ओंकार से दुल्हन के भाई काजू प्रसाद सत्यम और मनजीत से कहासुनी हो गई, जिससे नाराज विनय, अमन लाठी-डंडों,लात-घुसो से मार कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करवाया। परिजनों ने घायलों को निजी वाहन से सीएचसी कुदरहा पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चोट की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुल्हन के पिता जयंत्री प्रसाद की तहरीर पर कलवारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Basti - सड़क किनारे बड़ी मात्रा में फेंके मिले सरकारी दवा की जांच करने पहुंचे अधिकारी
शनिवार को शिवपुर गांव के पास कुदरहा लालगंज मार्ग से शिवपुर लिंक मार्ग के किनारे भारी मात्रा में सरकारी दवा मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. ससीएचसी प्रभारी दवा को बोरे में भरवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगवाया. सोमवार को एसीएमओ डॉ एके गुप्ता और बीएसए अनूप कुमार तिवारी सीएचसी बनहरा पहुंचे तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया. सीएचसी कुदरहा के चिकित्सा अधिकारी डॉ फैज वारिश से पूछताछ से पता चला कि सड़क के किनारे मिली सरकारी दवा को स्वास्थ्य कर्मचारी को दिया गया था, रजिस्टर में बैच मिलान कर पकड़ लिया जाएगा. एसीएमओ एके गुप्ता ने कहा कि फेंके गए दवा का बैच का मिलान करवा कर कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाही करने का निर्देश दिया।
Basti - बिना एक्सपायरी दवाइयां बड़ी मात्रा में सड़क के किनारे फेंकी मिली
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बस्ती जिले के कुदरहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत शिवपुर के पास सड़क किनारे भारी मात्रा में सरकारी दवाएं फेंकी मिलीं। ये दवाएं गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा भेजी जाती हैं। आश्चर्य की बात है कि ये दवाएं बिना एक्सपायर फेंक दी गईं। इससे साफ जाहिर होता है कि जिम्मेदार अधिकारी कितने लापरवाह हैं।
Basti - आकाशीय बिजली गिरने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
पिपरपाती मुस्तहकम गांव के कुड़वा पुरवे पर खेत में गेहूं की मडाई कर रहे 55 वर्षीय दीनानाथ यादव पर आसमानी बिजली गिर गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। परिजन अपने निजी साधन से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर जांच के बाद चिकित्सक ने दीनानाथ यादव को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरी तरफ पिपरपाती चौराहे पर सेल्हरा जाने वाले रास्ते पर स्थानीय दुकानदारों ने आसमानी बिजली गिरते हुए देखा। हालांकि सड़क पर आसमानी बिजली गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ।
BASTI-28 वर्षीय व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकते हुए मिला शव
बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के परसांव निवासी 28 वर्षीय पंकज पुत्र स्व लल्लू अज्ञात कारणों से बीती रात घर के बगल मौजूद पेड़ से रस्सी के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला। परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनरहा लेकर पहुंचे, जहां पर जांच उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।