Back
Ajmat Aliतीन लिस्टर इंजन और एक पंपिंग सेट चोरी
Jibhiyaw, Uttar Pradesh:
लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर के राजस्व गांव सुअरहा कला के सिवान से खेत की सिंचाई करने के लिए लगा रामकरण पुत्र छबिलाल, राममिलन पुत्र रामदुलारे, लाल बिहारी पुत्र महगूँ का तीन लिस्टर इंजन और रघुनाथ पुत्र मोतीलाल का एक पंपिंग सेट बीती रात अज्ञात चोर चुरा ले गए।मंगलवार की सुबह जब किसान अपने खेतों की रखवाली करने के लिए खेत में पहुंचे तो इंजन गायब देख हैरान रह गए जिसकी सूचना किसानों ने पुलिस चौकी कुदरहा पर दी।मौके पर मय टीम पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा महेश कुमार शर्मा ने घटनास्थल का बारीकी से जांच पड़ताल किया और सीसीटीवी के माध्यम से चोरों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।आपको बता दें कि रसूलपुर गांव के सिवान से तीन चार सितंबर की रात अज्ञात चोर 4 लिस्टर इंजन चोरी कर ले गए थे लगभग साढ़े तीन माह बाद
71
Report
सड़क हादसे में संतकबीर नगर का एक युवक गंभीर रूप से घायल
Jituapur, Uttar Pradesh:
राम जानकी मार्ग पर शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में संतकबीर नगर का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिपरपाती गांव के पास उसकी बाइक अचानक नीलगाय से टकरा गई।
यह घटना लालगंज थानाक्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर स्थित पिपरपाती गांव के पास लगभग सात बजे हुई। युवक अपनी बाइक से पाऊ बाजार (थाना कलवारी, जिला बस्ती) में लक्ष्मी जी की मूर्ति लेने जा रहा था।
रास्ते में अचानक एक नीलगाय सामने आ गई, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आई हैं।
घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों ने तत्काल घायल युवक को उठाया और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। युवक की पहचान संतकबीर नगर के नकहा निवासी के रूप में हुई है, हालांकि उसका नाम अभी अज्ञात है।
15
Report
कलवारी पुलिस ने दीपावली से पहले की बड़ी कार्रवाई, दो बोरी अवैध पटाखे बरामद
Kalyanpur, Uttar Pradesh:
आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत थाना कलवारी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार को थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी गायघाट के नेतृत्व में पुलिस की टीम गायघाट कस्बे में विस्फोट सामग्री की जांच कर रही थी। चेकिंग के दौरान राम किशोर के दुकान से दो बड़ी बोरी में भिन्न-भिन्न प्रकार के अवैध विस्फोटक (पटाखे) बरामद किए गए। इस सम्बन्ध में विस्फोटक अधिनियम के तहत पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
15
Report
कुदरहा में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सम्मान समारोह
Shankarpur Purwa, Uttar Pradesh:
गुरुवार को कुदरहा ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के प्रभारी डॉ. फैज वारिस के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सात ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरीश द्विवेदी (पूर्व सांसद), ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश से बुराइयों को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
2
Report
Advertisement
Basti - मरवटिया मोड़ के पास डीजे लदा पिकअप पलटा, पांच लोग घायल
Shankarpur Purwa, Uttar Pradesh:
थाना क्षेत्र के मरवटिया मोड़ के पास एक डीजे लदा पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और पेड़ से जा टकराया। यह हादसा उस समय हुआ जब पिकअप सवार बनकटी से बारात से लौट रहे थे। दुर्घटना में सूरज (16), विवेक (18), राजन (25) निवासी बेनीपुर थाना कलवारी, नीरज (20) और चालक जगराम (32) निवासी दुधौरा थाना कलवारी घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
1
Report