
कुदरहा में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सम्मान समारोह
Basti - मरवटिया मोड़ के पास डीजे लदा पिकअप पलटा, पांच लोग घायल
थाना क्षेत्र के मरवटिया मोड़ के पास एक डीजे लदा पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और पेड़ से जा टकराया। यह हादसा उस समय हुआ जब पिकअप सवार बनकटी से बारात से लौट रहे थे। दुर्घटना में सूरज (16), विवेक (18), राजन (25) निवासी बेनीपुर थाना कलवारी, नीरज (20) और चालक जगराम (32) निवासी दुधौरा थाना कलवारी घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Basti - तेज रफ्तार पिकअप ने ली एक युवक की जान, दो गंभीर घायल
कलवारी क्षेत्र के गायघाट चौकी के पास एक पिकअप वाहन पेड़ से टकरा गया, जिसमें एक 26 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और परिजनों को सूचित किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन तेज गति में था. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।
Basti: राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम घोषित
Basti - ससुराल से लौट रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत
रविवार रात लगभग 9 बजे बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी अनिल कुमार 27 पुत्र राम हरख अपने ससुराल पाकड़डाड से वापस आ रहे थे। जैसे ही वह लालगंज थाना क्षेत्र के हथियांव खुर्द चौराहे पर पहुंचे तो कुदरहा की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर से अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया. जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी कुदरहा रामानंद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।