लालगंज -थानाध्यक्ष महोदय सुनील कुमार गौड़ की अध्यक्षता में थाना पर हुआ समाधान दिवस का आयोजन
शनिवार को लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ की अध्यक्षता में थाना पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे 11 राजस्व से तथा 02 पुलिस से सम्बन्धित रहें । प्राप्त हुए कुल 01 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष सभी प्रार्थना पत्रों के गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
कुदरहा- सरकारी राशन की दुकान चयन में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और चुनाव अधिकारियों पर उठाया सवाल
बुधवार को कुदरहा विकासक्षेत्र के ग्राम पंचायत उजियानपुर में सरकारी राशन की दुकान चयन में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और चुनाव अधिकारियों पर अवैध तरीके से अपने चहेतों के पक्ष में चयन कराने का आरोप लगाते हुए ब्लॉक मुख्यालय का घेराव किया और लिखित शिकायती पत्र दिया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच पड़ताल करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का नगर पंचायत गायघाट के संविलियन स्कूल पियारेपुर में हुआ आयोजन
गुरुवार को नगर पंचायत गायघाट के संविलियन विद्यालय पियारेपुर (अटल नगर) में खण्ड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शिक्षा क्षेत्र कुदरहा के 141 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लियाा। सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सफल प्रतिभागी अब जनपद पर आयोजन होने वाले मंडल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।