
Basti - उर्स चिश्ती हैदरी, ईद के तीसरे दिन का भव्य उत्सव
हर साल की तरह इस साल भी उर्स चिश्ती हैदरी अपनी पुरानी रिवायत के अनुसार परंपरागत तरीके से ईद के तीसरे दिन मनाया गया. बीते बुधवार को नगर पंचायत गायघाट में सज्जादानशीन मौलाना सरफराज शाह चिश्ती गौहरी के देखरेख में उर्स चिश्ती हैदरी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिसमें दूर दराज से काफी लोगों ने शिरकत की। प्रोग्राम में संदल शरीफ गागर शरीफ के साथ साथ महफ़िल मिलाद शरीफ फिर कव्वाली का प्रोग्राम चला जो कि देर रात तक होता रहा फिर लंगर तकसीम कराकर मेहमानों को रुखसत किया गया।
Basti - धूमधाम से मनाया गया ईद का तीसरा दिन
हर साल की तरह इस साल भी उर्स चिश्ती हैदरी अपनी पुरानी रिवायत के अनुसार परंपरागत तरीके से ईद के तीसरे दिन मनाया गया। बीते बुधवार को बस्ती जिले के नगर पंचायत गायघाट में सज्जादानशीन मौलाना सरफराज शाह चिश्ती गौहरी के देखरेख में उर्स चिश्ती हैदरी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें दूर दराज से काफी लोगों ने शिरकत की। प्रोग्राम में संदल शरीफ गागर शरीफ के साथ साथ महफ़िल मिलाद शरीफ फिर कव्वाली का प्रोग्राम चला जो कि देर रात तक होता रहा फिर लंगर तकसीम कराकर मेहमानों को रुखसत किया गया।
Basti - शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो रिहायसी छप्पर जलकर राख
लालगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में शाॅर्ट सर्किट से सोमवार की शाम को रिहायशी झोपड़ी में आग लग गयी. जिसमे दो घर जल कर राख हो गया. गांव निवासी कर्म दास पुत्र जुगनू के झोपड़ी में आग लग गया, जब तक स्वजन व ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोसी अजीत पुत्र धर्मदास का भी घर जलने लगा. ग्रामीण आग बुझाने में जुटे तो कर्मदास की झोपड़ी मे रखा गैस सिलेंडर फट गया।
Basti: टाई रॉड टूटने से दाल लदा ट्रक पलटा, ड्राइवर और खलासी सुरक्षित
लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा-लालगंज मार्ग पर हथियांव कला चौराहे के पास दाल से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। शनिवार रात करीब 3:00 बजे हमीरपुर से गोरखपुर जा रहा ट्रक जैसे ही हथियांव कला पुलिया के पास पहुंचा, अचानक उसका टाई रॉड टूट गया जिससे ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में ड्राइवर और खलासी को हल्की चोटें आईं लेकिन वे सुरक्षित बच गए।
Basti: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की महारैली में उमड़ा जनसैलाब
महादेवा विधानसभा के कुदरहा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा शोषित, वंचित और पिछड़ों के हक अधिकार महारैली का आयोजन किया गया। इस रैली में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और विशिष्ट अतिथि महादेवा विधायक दूधराम शामिल हुए। मंत्री राजभर ने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की अपील की, ताकि शोषित, वंचित और पिछड़े वर्ग को उनका हक मिल सके। रैली में कई जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे।
Basti: गंगऊपुर गांव में भीषण आग, 13 झोपड़ियां जलकर राख
बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के गंगऊपुर गांव में शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 13 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग सबसे पहले चंद्रशेखर के घर में लगी, जब उनके परिवार के सभी लोग दुकान के पास बैठे थे। इसी दौरान घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे आग और भड़क गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में सूरज, परशुराम, रामकुमार, राजेश, अनीता, गोविंद, गंगाराम, फूलादेवी, हरिश्चंद्र, गोपाल, राजेंद्र और झिन्नन की झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।
Basti - पुलिस ने संवेदनशील जगहों पर किया फ्लैग मार्च
बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में गृह मंत्रालय के आदेश द्वारा 91 बटालियन की बी कंपनी के सहायक कमांडेंट विनोद कुमार राव और क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च का उद्देश्य भौगोलिक जानकारी, संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाके के बारे में जानकारी प्राप्त करना, सांप्रदायिक वाले क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करना, महत्वपूर्ण स्थान की जानकारी प्राप्त करना ताकि दंगा या दंगे जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा सके. फ्लैग मार्च में थाना अध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़, इंस्पेक्टर सुरेंद्र पटेल, तेजू सिंह यादव तथा पुलिस अधिकारी शामिल रहे।
Basti: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से लगी आग, झोपड़ी जलकर राख
बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते रिहायशी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घर में रखा राशन और सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि लोगों ने सिलेंडर को समय रहते बाहर निकाल दिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
Basti: मनोरमा नदी के पुल के नीचे मिले जानवरों के अवशेष, इलाके में मचा हड़कंप
बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में लुंबिनी-दुद्धी मार्ग पर अकसड़ा के पास मनोरमा नदी के पुल के नीचे बोरो में भरकर जानवरों के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी बहादुरपुर सैय्यद वसी हैदर जैदी ने चौकीदारों की मदद से अवशेषों को बाहर निकलवाया जो करीब दस बोरों में थे। पशु चिकित्सक डॉ. राजेश वर्मा ने सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
Basti- केक काटकर मनाया गया दलितों के मसीहा कांशीराम का जन्मदिन
Basti: लालगंज में शांतिपूर्वक अदा हुई रमजान के दूसरे जुमे की नमाज
बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में रमजान के दूसरे जुमे की नमाज शांति और श्रद्धा के साथ अदा की गई। जिभियांव खुर्द, जिभियांव कला, कुदरहा और डिहुकपूरा सहित विभिन्न मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की। इस दौरान मौलाना सुल्तान अहमद ने खिताब किया। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण लालगंज पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, वहीं भाईचारा बनाए रखने के लिए नमाज के समय में बदलाव किया गया। चौकी इंचार्ज राम अशोक यादव अपनी टीम के साथ लगातार गश्त करते रहे। समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
Basti: कुदरहा स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही, मरीजों को करना पड़ा इंतजार
होली पर्व को लेकर सभी विभाग सतर्क हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में मरीजों और तीमारदारों को घंटों इंतजार करना पड़ा। सुबह 11 बजे तक न डॉक्टर पहुंचे और न ही लैब का ताला खुला। इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉक्टर अक्सर समय पर नहीं आते जिससे मरीजों को इलाज में दिक्कत होती है। इस तरह की लापरवाही से सरकारी अस्पतालों पर लोगों का भरोसा कम हो रहा है।
Basti: लालगंज पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील
मंगलवार देर शाम क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के निर्देशन में थाना लालगंज पुलिस ने लालगंज, कुदरहा बाजार और संवेदनशील इलाकों में गश्त किया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आम लोगों से बातचीत कर होली, रमजान और रामनवमी को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों और थाना अध्यक्ष के सीयूजी नंबर भी साझा किए ताकि किसी भी असामाजिक तत्व की सूचना तुरंत दी जा सके। पुलिस ने चेतावनी दी कि त्योहारों में गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Basti - बीए की छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला
कलवारी थाना क्षेत्र के फूलपुर उंचवा गांव में सोमवार को एक युवती का शव छत के कमरे में दुपट्टे से लटकता मिला. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार बाबू लाल की 18 वर्षीय पुत्री खुशबू जो महाविद्यालय में स्नातक की छात्रा थी. सोमवार को खुशबू छत पर बने कमरे के टांड़ की कुंडी में दुपट्टे का फंदा लगाकर उस समय लटक गई. जब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे तथा दो छोटी बहने भी पढ़ने गई थी. लोगों को जानकारी तब हुई जब छोटी बहनें स्कूल से घर वापस आई, और बड़ी बहन को खोजते हुए ऊपर छत पर गई.कमरे में बहन को लटकते हुए देखकर चिल्लाने लगी कुछ देर बाद जब उसके परिजन घर आये तब पुलिस को सूचना दी, पुलिस जांच में जुटी है।
Basti - अवैध शराब की बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पिपरपाती एहतमाली में राम जानकी मार्ग के किनारे अवैध शराब की बिक्री कर रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया. शनिवार की रात 10 बजे चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव ने श्रीराम पुत्र जगलाल ग्राम टिकुइया उर्फ भरवलिया उम्र 55 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया, जिसे मुचलके पर जमानत कर रिहा कर दिया गया. इस कार्यवाही में कां लालू प्रसाद यादव कां संजीत कुमार शामिल रहे।
Basti: संदिग्ध हालात में युवती का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के बैडारी मुस्तहकम गांव में 24 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध हालात मिला। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका ने इसी साल बीटेक पास किया था और HPCL कंपनी में इंजीनियर पद पर उसकी ज्वाइनिंग 1 अप्रैल को होनी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Basti- तीन दिवसीय योग एवम् ध्यान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
Basti - स्कूल के समय में छात्राओं का कुर्सी ढोने का वीडियो हुआ वायरल
बस्ती जिले के कुदरहा ब्लाॅक के परिषदीय विद्यालय में पढने वाले बच्चों का स्कूल समय में कुर्सी ले जाने का वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है. प्रसारित वीडियो में प्राथमिक स्कूल के तीन छात्राएं सर पर कुर्सी लिए जा रही है. कस्बे के ही एक युवक बच्चों से स्कूल, माता-पिता व शिक्षक का नाम पूछ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला कुदरहा पुलिस चौकी के पीछे का है. इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सीपी गौड़ ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है। यदि ऐसा है जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Basti- खड़ी ट्रक में बाइक टकरा जाने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान मृत्यु
Basti - 11 बजे तक बंद रहा पीएचसी कुदरहा, भटकते रहे मरीज
स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का सरकार लाख दावा करे लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों के लापरवाही के चलते गरीब व असहायों को सुविधा नहीं मिला पा रहा है। ऐसा नजारा शुक्रवार को बस्ती जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर देखने को मिला। 10.30 बजे प्राइवेट दाई स्वास्थ्य केंद्र का चैनल खोल रही थी और परिसर में मरीज डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे। दाई ने बताया कि अभी तक कोई नहीं आया है, कब तक लोग आएगें हमें जानकारी नहीं है। इसके पश्चात अप्रेंटिस कर रहे आदित्य विक्रम पाल पहुंचे और पर्ची कांउटर पर बैठकर पंजिका बनाने लगे। 11.20 बजे डॉ रजनी यादव पहुंची और रोगियों के उपचार में जुट गयी।
Basti - एन एस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
बस्ती जिले के कुदरहा ब्लॉक के छेडिहा में स्थित एनएस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को संस्थापक ओमप्रकाश यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के एडवोकेट महेंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ स्वामी नाथ यादव और सुरेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमा बांधा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाईकोर्ट के एडवोकेट महेंद्र यादव ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगिण विकास में बेहद जरूरी है। पढ़ाई के साथ सस्कृतिक कार्यक्रम नितांत आवश्यक है।
Basti- शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब, हुआ जलाभिषेक व रूद्राभिषेक
जिले के कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र के दुग्धेश्वर नाथ शिव मंदिर छरदही,झारखंडेश्वर नाथ शिव मंदिर गायघाट,सोमेश्वरधाम शिव मंदिर पाऊं,शिवमंदिर कुदरहा,जिभियाव,पिपरपाती, परसांव,कौलेश्वरनाथ शिव मंदिर कौलपुरा में महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों ने जलाभिषेक किया. भोर से ही लोग कतार में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार कर रहे थे. छरदही शिव मंदिर पर ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने जलाभिषेक कर रुद्राभिषेक कराकर क्षेत्र में सुख और समृद्धि की कामना की. मंदिर परिसरों में मेला भी लगा और लोग उत्साह से सामान खरीदी. परसांव शिव मंदिर पर चंडीगढ की मशहूर गायिका मुनिता साहनी ने शंकर जी का आराधना कर गीत प्रस्तुत किया . ग्रामीणों ने भी उनके ताल से ताल मिलाकर खूब थिरके और लोग प्रसाद ग्रहण किए. इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया।
Basti: यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू, बस्ती में पहले दिन रही अच्छी उपस्थिति
सोमवार से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्री गुरु शरण पाल जनता इंटर कॉलेज, गायघाट में पहली पाली में हाई स्कूल हिंदी की परीक्षा हुई, जिसमें 302 पंजीकृत छात्रों में से 278 उपस्थित रहे और 24 अनुपस्थित रहे। वहीं, इंटरमीडिएट की हिंदी परीक्षा में 322 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 301 उपस्थित रहे और 21 अनुपस्थित रहे। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न हुई।
Basti - कुसौरा बाजार को नगर पंचायत और कुदरहा ब्लॉक को तहसील बनाने को लेकर उठी मांग
बस्ती जिले के महादेवा विधानसभा के विधायक दूधराम ने सदन में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और मांग किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम तथा हर ब्लॉक में फायर ब्रिगेड की स्थापना की जाए. विधायक दूधराम ने सरकार का ध्यान अपने पिछले सत्र में प्रश्न उठाने को लेकर किया और कहा कि आगजनी का समय आ गया है. गरीब किसान का मकान व खेत खलिहान जल जाता है तब दमकल पहुंचती है और तब तक खेत खलिहान जलकर राख हो जाता है. हर ब्लॉक में फायर ब्रिगेड की स्थापना की जाए. कुसौरा बाजार को नगर पंचायत बनाया जाए और कुदरहा ब्लॉक को तहसील बनाया जाए. सहित विभिन्न मांगों को विधानसभा में रखा।
Basti - गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
गोली चलने की सूचना पर थानाध्यक्ष कलवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, पूछताछ में हरिशंकर ने बताया कि घर से गायघाट बाजार जा रहा था,जब गांव से कुछ दूरी पर जाने के बाद लघु शंका के लिए रुका तो लक्ष्मी उर्फ दुखी हत्या करने की नीयत से उसके पास आया और गोली चला दी. लेकिन गनीमत रही की गोली कान से छुकर पेड़ में जा लगी, मामले का पता लगते ही पुलिस जांच में जुट गई।
BASTI-ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत,सदमे में परिवार
बस्ती जिले के लुम्बिनी दुद्धी मार्ग पर कलवारी थाना क्षेत्र के चमनगंज मे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को कलवारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर भिजवाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को लालगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा निवासी 60 वर्षीय राम उजागिर यादव पुत्र भगेलू बाइक द्वारा घर से रिश्तेदारी जा रहे थे। अभी चमनगंज पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही ट्रेलर के चपेट में आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गए। कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।