Back
Ajmat Ali
Basti272301blurImage

Basti: बनकटी में 80 साल पुरानी जलनिकासी समस्या हुई समाप्त

Ajmat AliAjmat AliJan 23, 2025 12:55:50
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

बनकटी नगर पंचायत के दलित बस्ती में 8 दशक से चली आ रही जलनिकासी की समस्या का समाधान हो गया है। वार्ड सभासद शबनम बानो ने पैमाइश कराकर और जेसीबी चलवाकर अस्तित्वहीन सऊर गड्ढे की खुदाई करवाई। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पाल, शबनम बानो और उनके पति मोहम्मद वसीम को इस समस्या के समाधान के लिए धन्यवाद दिया। तालाब खुदाई के दौरान कई स्थानीय निवासी मौजूद थे।

2
Report
Basti272301blurImage

Basti - तालाब में शव मिलने से मचा हड़कंप, स्थानीय पुलिस जांच में जुटी

Ajmat AliAjmat AliJan 23, 2025 07:16:01
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

लालगंज थानाक्षेत्र के ग्राम परसाव के पूर्व दिशा में एक कॉलेज के पास तालाब में शव मिलने से हड़कंप मच गया, शव की पहचान विनय कुमार गौड़ 26 पुत्र स्व रघुनाथ निवासी परसाव थाना लालगंज जनपद बस्ती के रूप में की गई, परिजनों ने बताया कि ये व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ थे, ये अक्सर घर से गायब रहते थे फिर दो चार दिन बाद वापस आ जाते थे, इस बार भी पिछले कुछ 8 दिनों से गायब थे. हमेशा आ जाते थे इसलिए थाने पर कोई सूचना नहीं दी गई . मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़, चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव ने शव को कब्जे में ले अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रहे है ,फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है।

3
Report
Basti272301blurImage

बस्तीः राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर कुदरहा बाजार में विशाल भंडारे आयोजन

Ajmat AliAjmat AliJan 22, 2025 17:06:03
Deorar Khas, Uttar Pradesh:

प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर कुदरहा बाजार में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आस पास के ग्रामीणों के साथ राहगीरों सहित सैकड़ों भक्तो ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

2
Report
Basti272301blurImage

Basti - लालगंज थाना परिसर में अजगर निकलने से मचा हड़कंप

Ajmat AliAjmat AliJan 21, 2025 09:37:59
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

मंगलवार दोपहर में बस्ती जिले के लालगंज थाना परिसर में एक अजगर निकलने से हड़कंप मच गया , परिसर में कई घंटे तक अफरा -  तफरी मची रही, मौके पर पहुंचे वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़कर अपने साथ लेकर गई।

3
Report
Basti272150blurImage

बस्ती- कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में लगी आग,तीन मवेशी झुलसे, 2 की मौत

Ajmat AliAjmat AliJan 21, 2025 08:05:46
Madhwapur, Uttar Pradesh:

 बस्ती  के भेड़वा ग्राम पंचायत के पिछौरा में नीरज कुमार के घारी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक घारी में बंधी दो भैंस व एक पडिया बुरी तरह से झुलस गए। दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि पड़िया की बुरी तरह से झुलसने से हालत गंभीर बनी हुई है। घारी में रखा बिस्तर, मोबाइल सब जल कर खाक हो गया।

5
Report
Basti272301blurImage

बस्तीः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के डॉक्टर के ट्रांसफर से मरीजों में मायूसी

Ajmat AliAjmat AliJan 19, 2025 17:00:10
Deorar Khas, Uttar Pradesh:

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर तैनात डॉक्टर शशि के स्थानांतरण की खबर सुनकर क्षेत्र के गरीब मरीजों में मायूसी छा गई। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परेवा निवासी समाचार पत्र वितरक भोला लिवर खराब हो जाने के कारण बीमार हो गए। डॉ शशि ने कई बार शरीर से पानी निकालने के साथ-साथ इलाज के लिए लखनऊ एक निजी अस्पताल में डॉक्टर से संपर्क किया और भोला का इलाज करवाया। बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसायी अमित पाल ने बताया कि डॉ शशि अस्पताल पर आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज करते हैं।

4
Report
Basti272301blurImage

बस्ती-आयुष्मान आरोग्य मंदिर की गुणवत्ता की जांच

Ajmat AliAjmat AliJan 18, 2025 18:51:24
Deorar Khas, Uttar Pradesh:

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की दो सदस्यीय टीम ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा बनहरा अंतर्गत नगर पंचायत गायघाट स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की गुणवत्ता परखी। जिसको हरियाणा की सुनीता व दिल्ली की आनंदी बिष्ट ने मूल्याकंन किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर मिलने वाली सुविधाओं, दवा की उपलब्धता और रख-रखाव, उपकरणों की रख-रखाव, साफ-सफाई- बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण, आधारभूत संरचना सहित कागजात की जांच की गयी । साथ हीं सीएचओ और एएनएम से पूछताछ की गयी।

3
Report
Basti272301blurImage

बस्तीः सीएचसी बनहरा के पास पड़ी मिली नवजात बच्ची को ले गई चाइल्ड हेल्पलाइन टीम

Ajmat AliAjmat AliJan 15, 2025 16:46:19
Deorar Khas, Uttar Pradesh:

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा कुदरहा के पास महुआपार की निवासी सीता देवी पत्नी परमात्मा को एक नवजात बच्ची लाल कपडे़ खून से लथपथ गेंहू के खेत में मिली। महिला जब बच्ची के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य ले गयी, तब बच्ची के मिलने की बात प्रकाश में आयी। सोशल मीडिआ से जानकारी होने पर इसकी सूचना थाना प्रभारी कलवारी जनार्दन प्रसाद ने चाइल्ड हेल्प लाइन को दी। जानकारी मिलते ही सीडब्लूसी की प्रियंका चौधरी, सपना सिंह मंगलवार को शाम 7 बजे पुलिस चौकी गायघाट पहुंची, जहां से एक पुरुष और एक महिला कांस्टेबल साथ लेकर सीडब्ल्यूसी की टीम ने बच्ची को अपनी हिरासत में लिया। बाल संरक्षण अधिकारी वीना सिंह नें बताया कि नवजात बच्ची को टीम लेकर बस्ती आई है।

4
Report
Basti272131blurImage

BASTI-अज्ञात करणों से रिहायशी छप्पर में लगी आग, गृहस्थ का सारा सामान जलकर हुआ खाक

Ajmat AliAjmat AliJan 15, 2025 15:49:54
Garha, Uttar Pradesh:

कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में बैजनाथ का परिवार खाना खाकर घर में सो रहे थे। रात में बैजनाथ की पत्नी चंद्रावती देवी जागी तो देखा की छप्पर के एक कोने से आग की लपट उठ रही है।जबतक कुछ समझ आती आग पूरे छप्पर को अपने आगोश में ले लिया। वही बगल में दीनानाथ और रामखेलावन का भी छप्पर आग से जल गया। शोर सुनकर गांव के अन्य लोगों आग पर काबू पा तो लिया लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा घरेलू सामान व नगदी जलकर राख हो गई। पीड़ित दीनानाथ ने बताया कि बीमार बेटी का इलाज करने के लिए खेत रेहन रखकर घर में रुपया रखा था। वह भी जलकर नष्ट हो गया। बर्तन, खाने पीने का सामान व जेवरात भी जल गया है।

7
Report
Basti272301blurImage

बस्ती -मकर संक्रांति पर राम जानकी मंदिर कुदरहा और बैडारी पर सुंदरकांड के साथ खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन

Ajmat AliAjmat AliJan 14, 2025 10:55:35
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर रामजानकी मंदिर बैडारी महंत बाल गोविंद त्रिपाठी तथा कुदरहा में महंत संतराम दास जी महाराज के सानिध्य में सुंदर काण्ड पाठ आयोजन किया गया। उसके बाद खिचड़ी सहभोज में लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। श्री राम जानकी मंदिर कुदरहा के महंत संत रामदास जी महाराज ने बताया कि सनातन धर्म में मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र गंगा स्नान और खिचड़ी दान करने से पापों से छुटकारा मिलता है। 

5
Report
Basti272301blurImage

BASTI-सीएचसी के पास सड़क किनारे झाड़ी में नवजात शिशु के मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

Ajmat AliAjmat AliJan 14, 2025 10:42:13
Kalyanpur, Uttar Pradesh:
कलवारी थानाक्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा बनहरा के पास राम जानकी मार्ग के किनारे झाड़ी में नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि सोमवार रात 8 बजे महुआपार कला निवासी सीता पत्नी परमात्मा बस्ती से दवा कराके वापस अपने घर आ रही थी जैसे ही वह बनहरा के पास पहुंचकर नित्य क्रिया के रुकी तो बच्चे के रोने की आवाज सुनकर झाड़ी में जाकर देखी। झाड़ी में एक बच्ची खून से लतपथ लाल कपड़े में पड़ी हुई थी। जिसको लेकर सीता अपने घर चली गई।
16
Report
Basti272301blurImage

बस्तीः कुदरहा बाजार के आकृति डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

Ajmat AliAjmat AliJan 10, 2025 14:02:06
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

कुदरहा बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने आकृति डायग्नोस्टिक सेंटर के नाम से अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाया जा रहा है। इस सेंटर के खिलाफ शैलेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि आकृति डायग्नोस्टिक सेंटर पर अरविंद और पंकज नाम के अप्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा धड़ल्ले से भ्रूण लिंग परीक्षण को अंजाम दिया जा रहा है। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मरीजों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है और ना ही रेडियोलॉजिस्ट का प्रमाण पत्र है। यह केंद्र पूरी तरह से अवैध संचालित हो रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि फर्जी रिपोर्ट प्रिंट कर मरीजों से मोटी रकम वसूला जा रहा है। सीएचसी प्रभारी ने बताया शिकायती पत्र नहीं मिला है।

3
Report
Basti272301blurImage

बस्ती-लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा लालगंज मार्ग स्कूली बच्चे स्कूल बस को धक्का लगाते दिखे

Ajmat AliAjmat AliDec 30, 2024 15:10:40
Deorar Khas, Uttar Pradesh:

बस्ती …कड़ाके की ठंड में बस को धक्का लगाते नजर आए स्कूली बच्चे।सोमवार सुबह लालगंज थानाक्षेत्र के कुदरहा लालगंज मार्ग पर एक प्रतिष्ठित विद्यालय के बच्चे स्कूली बस को धक्का लगाते नजर आए जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  अब सवाल यह उठता है कि क्या फिटनेस जांच के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है?

3
Report
Basti272301blurImage

बस्तीः सीएचसी कुदरहा में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Ajmat AliAjmat AliDec 25, 2024 17:54:02
Ujiyanpur, Uttar Pradesh:

बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के सौवें जन्म दिवस के अवसर पर डॉ. फैज वारिस की देखरेख में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 92 मरीजों की जांच, 8 लोगों का बलगम जांच और 15 लोगों का एक्स-रे किया गया। शिविर में सर्दी जुकाम और बदन दर्द के ज्यादा मरीज इलाज कराने आए।

3
Report
Basti272301blurImage

बस्तीः अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगी, सारा सामान जलकर राख

Ajmat AliAjmat AliDec 17, 2024 19:04:10
Shankarpur Purwa, Uttar Pradesh:

लालगंज थाना क्षेत्र के कटया पंडित गांव में अज्ञात कारणों से दो झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में रखा लाखों का समान सहित अनाज जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों झोपड़ी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया था। मंगलवार दोपहर बारह बजे राम केराउ के लगभग 60 फीट लम्बी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक आग ने रमेश के झोपड़ी को अपने चपेट में ले लिया।

2
Report
Basti272301blurImage

Basti - राख लदा डंफर अनियंत्रित होकर पलटा, बाल- बाल बचा चालक

Ajmat AliAjmat AliDec 17, 2024 10:56:36
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

लालगंज थाना क्षेत्र के बैसिया चौराहे के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। डंपर टांडा से राख लाद कर गोरखपुर जा रहा था। सोमवार की रात लगभग 11 बजे राजेश कुमार डंपर पर टांडा से राख लाद कर गोरखपुर की तरफ जा रहे थे ,जैसे ही वह राम जानकी मार्ग पर बैसिया चौराहे के पास पहुंचे कि अचानक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। पीछे से आ रहे अन्य गाड़ियों के चालकों ने राजेश को डंपर से किसी तरह बाहर निकाला। राजेश को हल्की-फुल्की चोटें आई।

3
Report
Basti272301blurImage

बस्तीः एक मुफ्त समाधान योजना के तहत ग्राहकों को जागरूक करने के लिए कुदरहा में डुग्गी मुनादी कराई गई

Ajmat AliAjmat AliDec 13, 2024 12:33:53
Kudraha, Uttar Pradesh:

विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के कुदरहा में अवर अभियंता नादिर सिद्दीकी के नेतृत्व में एक मुश्त समाधान योजना के तहत सरचार्ज में लाभ उठाने के लिए डुग्गी मुनादी कर लोगों को जागरूक किया गया। सर चार्ज में लाभ उठाने के लिए 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक पंजीकरण कराकर सकते हैं। नादिर सिद्दीकी ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के तहत बकायेदार उपभोक्ता को किस्तों में भुगतान करने की सुविधा दी जाती है। उपभोक्ता ऋण का एक मुश्त भुगतान करते हैं, तो उन्हें 35% से लेकर 100% तक सरचार्ज में छूट मिलेगी।

3
Report
Basti272301blurImage

बस्तीः मायके जाने के लिए घर से निकली महिला, 11 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

Ajmat AliAjmat AliDec 08, 2024 10:09:06
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

लालगंज थाना क्षेत्र के बेलवाडाडी की नैंसी पत्नी राजकुमार 27 नवंबर को अपने बाबा राम नरेश की तबियत खराब की बात कहकर मायके जाने के लिए घर से निकली। पति से एक बार बात हुई, लेकिन उसके बाद मोबाइल बंद हो गया। राजकुमार दिल्ली में पुताई का काम करता है। जब पत्नी का मोबाइल बंद आने पर वह दिल्ली से घर आया और पत्नी की तलाश करने लगा। काफी खोजबीन के बाद लालगंज थाने पर पत्नी के गायब होने की तहरीर दी। चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक ने बताया कि पति के तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है।

2
Report
Basti272301blurImage

बस्ती-अनियंत्रित कार सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, बाल बाल बचे कार सवार

Ajmat AliAjmat AliDec 08, 2024 04:12:54
Deorar Khas, Uttar Pradesh:

बस्ती- लालगंज थाना क्षेत्र के पिपरपाती चौराहे के पास एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे गड्डे में पलट गई। कार धनघटा की तरफ से कलवारी की ओर जा रही थी। कार सवारों ने किसी तरह से अपने आपको कार से बाहर निकाला। हालांकि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। कार सवार दोनों लोगों को हल्की-फुल्की चोटे आईं।

3
Report
Basti272301blurImage

बस्ती-गवर्नर के विशेष सचिव के घर हुई भीषण चोरी

Ajmat AliAjmat AliDec 08, 2024 04:09:41
Deorar Khas, Uttar Pradesh:

कलवारी थाना क्षेत्र के गाना गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने मेघालय  के गवर्नर के विशेष सचिव के घर में आंगन से घुसे चोरों ने भीषण चोरी करते हुए लगभग 15 लाख रुपये का जेवर और दो लाख रुपया नगद चोरी को अंजाम दिया। इस घटना ने कलवारी पुलिस की नींद उड़ा दी है। सूचना पर पहुंचे कलवारी क्षेत्राधिकारी प्रदीप तिवारी ने बताया कि चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम द्वारा हर एंगल से जांच की जा रही है।

2
Report
Basti272301blurImage

Kudraha - अज्ञात कारणों से लगी आग 'मवेशी सहित कई घर जलकर राख'

Ajmat AliAjmat AliDec 05, 2024 12:47:26
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

लालगंज थाना क्षेत्र के जिभियांव गांव गुरुवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लगने से कई घर जल कर राख हो गए ,घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग में लगभग पांच बकरियों की जिंदा जलकर मृत्यु  हो गई. ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए कई घरों को अपने चपेट में ले लिया। 

3
Report
Basti272301blurImage

Basti-गुरुवार को सीएचसी कुदरहा में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का शिविर लगेगा

Ajmat AliAjmat AliDec 04, 2024 10:00:20
Basti, Uttar Pradesh:

गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र कुदरहा में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमे सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक डॉक्टर से परामर्श व उपचार करा सकते है। उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फैज़ वारिश ने दिया।

2
Report
Basti272301blurImage

बस्ती-लालगंज थानाक्षेत्र के कोपे गांव के पास बंधे के निकट अजगर निकलने से मचा हड़कंप

Ajmat AliAjmat AliDec 03, 2024 14:49:12
Deorar Khas, Uttar Pradesh:

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत ग्राम कोप गांव के सटे कुआनो नदी के बंधे पर आए दिन अजगर निकलते रहते हैं। सोमवार को सुरेंद्र के घर के सामने बंधे के पास अजगर निकला हुआ था। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक अजगर मांद में घुस गया। उल्लेखनीय है कि इस साल कुआनो नदी में भयंकर बाढ़ आई हुई थी जिसके कारण कई जानवर नदी में बह कर आ गए थे। अजगरों का कुनबा बंधे पर बड़ी संख्या में बने हुए मांदो में निवास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अजगरों को रिहायशी क्षेत्र से दूर भेजा जाए ।

3
Report
Basti272301blurImage

विकासखंड कुदरहा - ग्राम प्रधानों व सचिवों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Ajmat AliAjmat AliNov 29, 2024 12:00:59
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

शुक्रवार को ब्लॉक सभागार कुदरहा में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत विकासखंड कुदरहा के ग्राम प्रधानों व सचिवों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षणकर्ता डॉक्टर शशि ने टीबी रोग के लक्षण, उपचार और बचाव के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अगर किसी को खांसी या पसीना आ रहा है वजन में कमी या सांस फूलने जैसे लक्षण दिखाई दे तो उसको सीएचसी या पीएचसी पर जांच करने के लिए लेकर आए। अगर उसमें टीबी के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका इलाज मुफ्त में किया जाएगा।

2
Report
Basti272301blurImage

बस्तीः सरकारी राशन की दुकान के लिए खुली बैठक कर सर्वसम्मति से कोटेदार का हुआ चयन

Ajmat AliAjmat AliNov 28, 2024 11:56:51
Kalyanpur, Uttar Pradesh:

गुरुवार को ग्राम पंचायत मसूरिहा का कोटा चयन के लिए तीन आजीविका समूहों उजाला, कृष्णा, और वैष्णवी समूहों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया था, लेकिन अंत में कृष्णा और वैष्णवी समूह ने उजाला समूह को अपना समर्थन दे दिया। इसके बाद उजाला समूह को कोटा के लिए चयन किया गया। ग्राम पंचायत मसूरिहा के कोटेदार धर्मेंद्र चौधरी की पत्नी प्रधानी का चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इस मौके पर एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र एडीओ आईएसबी देवेंद्र यादव सचिव घनश्याम प्रधान आशा देवी सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

3
Report
Basti272301blurImage

संत कबीर नगर -साइबर थाने का इंस्पेक्टर बताकर शिक्षक से 1.34 लाख रुपए की ठगी

Ajmat AliAjmat AliNov 26, 2024 08:00:38
Uttar Pradesh:

आपको बता दें कि संत कबीर नगर जनपद के मेहदावल थाना अंतर्गत नयी बाजार निवासी आस मोहम्मद कलवारी थाने के गायघाट स्थित मदरसे में शिक्षक है। शिक्षक पर साइबर क्राइम का केस दर्ज होने की घुड़की देकर जालसाज़ ने अलग-अलग खातों में 134500 रुपए ट्रांसफर करा लिए। कलवारी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है

3
Report