
Hathras - नवनिर्मित ध्वजारोहण स्थल का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी द्वारा किया गया
हाथरस, मुरसान के थाना कोतवाली में नवनिर्मित ध्वजारोहण स्थल का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा द्वारा किया गया,उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सादाबाद हिमांशु माथुर,मुरसान कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, के अलावा मुरसान के नगर पंचायत अध्यक्ष देशराज सिंह, पूर्व चेयरमैन गिर्राज किशोर ,आदि लोग मोजूद रहे। गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जिले के सभी पुलिस थानों में हर्ष उल्लास और धूमधाम के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मनाने का निदेश दिए है।
Hathras- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निकाली गई जागरूकता बाइक रैली।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निकाली गई जागरूकता बाइक रैली। बाइक रैली का पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ। एसपी कार्यालय से निकाली गई जागरूकता बाइक रैली। बाइक रैली ने सड़क सुरक्षा को अपनाना है, जीवन सुरक्षित बनाना है का दिया संदेश।
Hathras - पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर आरोपी को पकड़ा
थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत आशीर्वाद धाम कॉलोनी में घटित सनसनीखेज दो बच्चियों की हत्या की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों से हुई पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त विकास व अभियुक्त लालूपाल घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस , 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 चाकू (घटना में प्रयुक्त), 01 बैग,बरामद किये गए।
हाथरस में प्रारंभ हुई ई - ऑफिस प्रणाली
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष से जनपद के सभी कार्यालय/शाखाओं व थानों में ई-ऑफिस का शुभारम्भ किया गया, जनपद के समस्त थाना/कार्यालय व शाखा प्रभारियों को ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारम्भ कर शत-प्रतिशत कार्य डिजीटली रूप से करने के दिये गए निर्देश , इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा ई ऑफिस के माध्यम से डिजिटल हस्ताक्षर करते हुए पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी व अन्य प्रशासनिक कार्य किए गए।
Hathras - पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
हाथरस, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, 3 अन्य शातिर बदमाश गिरफ्तार ।