Hathras - राहुल गांधी अचानक पहुंचे हाथरस
हाथरस :- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की। यहां पर उन्होने पीड़ित परिवार से जो राज्य सरकार ने वादा किया था ,उसको लेकर जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने जुलाई में राहुल गांधी से सम्पर्क किया था ,और उन्होंने बताया था की घटना के बाद सरकार की ओर से जो वादे किये गए थे, वे अभी पूरे नहीं हुए। राहुल गांधी अकेले परिवार से मिले और मीडिया से कोई बात किए बगैर ही निकल गए।
हाथरस-टाटा मैजिक और कंटेनर की टक्कर में 7 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवजा का किया ऐलान
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव जैतपुर में टाटा मैजिक टेम्पो और ट्रक की भिड़ंत में बच्चे,महिला,पुरुष सहित 7 लोगों की मौत हो गई और करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राहुल पांडेय और पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल मौके पर जिला अस्पताल पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए मरने वाले के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है।