Hathras: मकर संक्रांति पर खिचड़ी व हलवे का वितरण, गुरु गोबिंद सिंह जयंती का भी स्वागत
हाथरस में मकर संक्रांति के अवसर पर जेसीआई हाथरस संस्था द्वारा बेनीगंज स्थित अध्यक्ष मनीष मित्तल के प्रतिष्ठान पर खिचड़ी, पूरी-सब्जी और हलवे का वितरण किया गया। इस मौके पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती का स्वागत चक्की बाजार स्थित कोषाध्यक्ष विकास गर्ग के प्रतिष्ठान पर किया गया। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख समाजसेवियों जैसे तजवंत कालरा, उमाशंकर जैन, श्याम सुंदर शर्मा (बंटी भैया), डॉ. अमित साहनी और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
हाथरसः सिकंदरा राऊ में हाईवे पर कार और ट्रक में हुई टक्कर, चार लोगों की मौत
सिकंदरा राऊ में हाईवे पर स्थित रतिभान पुर पर एक कार और ट्रक में टक्कर हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
Hathras - नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में 3 लोगों की हुई मौत
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के हतीसा कट के निकट सर्विस लाइन पर ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया, ट्रक के नीचे दबने से दो बाइक सवार मां बेटे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू का शवो को ट्रक के नीचे से निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भिजवाया है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिंहा ,एडीएम बसंत अग्रवाल सहित पुलिस व प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और घटना का जायजा लिया।
हाथरसः नववर्ष पर कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक ने शहर में किया पैदल मार्च
हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने देर रात गूगल मीट के माध्यम से मीटिंग कर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, प्रभारी यातायात, समस्त थाना प्रभारी, समस्त चैकी प्रभारी आदि को नववर्ष की संवेदनशीलता को देखते हुए जनपद में कानून और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही शहर में भी पैदल मार्च किया।
Hathras: थाना समाधान दिवस पर SP और DM ने की जनसुनवाई
थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा और जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने कोतवाली नगर में संयुक्त रूप से जनसुनवाई की। इस दौरान तहसीलदार नगर, प्रभारी निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। जनसुनवाई में दोनों अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। इसके अलावा, कुछ अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
Bulandshahr - एसपी हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा ने अटल बिहारी वाजपेयी के जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी के 100 वीं जयन्ती (सुशासन दिवस) के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन हाथरस में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर, उनके आदर्शों व राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री योगेन्द्र कृष्ण नारायण, भी मौजूद रहे।
Hathras - पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने हाथरस पुलिस अधीक्षक के रूप में संभाल लिया प्रभार
Hathras - राहुल गांधी अचानक पहुंचे हाथरस
हाथरस :- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की। यहां पर उन्होने पीड़ित परिवार से जो राज्य सरकार ने वादा किया था ,उसको लेकर जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने जुलाई में राहुल गांधी से सम्पर्क किया था ,और उन्होंने बताया था की घटना के बाद सरकार की ओर से जो वादे किये गए थे, वे अभी पूरे नहीं हुए। राहुल गांधी अकेले परिवार से मिले और मीडिया से कोई बात किए बगैर ही निकल गए।
हाथरस-टाटा मैजिक और कंटेनर की टक्कर में 7 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवजा का किया ऐलान
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव जैतपुर में टाटा मैजिक टेम्पो और ट्रक की भिड़ंत में बच्चे,महिला,पुरुष सहित 7 लोगों की मौत हो गई और करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राहुल पांडेय और पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल मौके पर जिला अस्पताल पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए मरने वाले के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है।