बांगरमऊ तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं का ज्ञापन
बांगरमऊ तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने प्रदेश शासन के भू-राजस्व सचिव को ज्ञापन भेजकर तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि तहसील न्यायालय के पेशकार और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तैनात प्राइवेट कर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। राजस्व तहसीलदार की अदालत में विचाराधीन मुकदमों की केस डायरी तक नहीं बनाई जा रही है। तहसील की अन्य राजस्व अदालतों में भी दलाल सक्रिय हैं।
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्रः आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे से कई गाड़ियां आपस में टकराईं
उन्नाव के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में डायवर्जन प्वाइंट पर लगी बेरीकेटिंग से एक टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद घने कोहरे के कारण लगभग दो दर्जन वाहन दुर्घटनाग्रस्त कार से आपस में टकराए । गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण हेतु कार्य चल रहा है। इस मार्ग का आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के जुड़ाव हेतु डायवर्जन प्वाइंट कन्हई खेड़ा गांव के निकट कार्य जारी है जिससे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा वेरिकेटिंग लगाकर कार्य किया जा रहा है।