Back

उन्नाव।162,विधानसभा क्षेत्र के निवासी समाजवादी पार्टी नेता मो०,इमरान सिद्दीकी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण किया।
Bangarmau, Uttar Pradesh:
उन्नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र-162, फतेहपुर चौरासी गांव के अंतर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कई गांव शामिल हैं,जैसे हिंदूपुर, चिरंजीवीपुर,सहरियापुर,मल्हनपुरवा,कुशालपुरवा, उमरिया,सेतूवाही, कटरी गदनपुर और धन्नापुरवा। इन गांवों में बाढ़ का कहर जारी है।
इस दौरान,स्थानीय युवा समाजवादी नेता मोहम्मद इमरान सिद्दीकी ने नाव से इन गांवों में जाकर बाढ़ पीड़ितों को खाने-पीने का राशन और लंच पैकेट बांटे। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों का खास ख्याल रखने और सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की।सिद्दीकी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर वे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
15
Report
उन्नाव।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र गंज मुरादाबाद मरी कंपनी मोड पर डीसीएम और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत में लगी आग से तीन लोगों की जलकर हुई मौत।
Bangarmau, Uttar Pradesh:
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र गंज मुरादाबाद मरी कंपनी मोड पर एक बड़ा हादसा हो गया डीसीएम व डंपर में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में दोनों वाहनों में आग लग गई इस हादसे में डंपर सवार चालक परिचालक दोनों तथा डीसीएम पर सवार एक चालक तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची दमकल टीम में आग पर काबू पाया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गाड़ी में केमिकल लेकर मुजफ्फरनगर से कानपुर जा रहे थे डीसीएम के परिचालक ने कूद कर जान बचाई जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
15
Report
उन्नाव।बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पिकअप और अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौत।
Bangarmau, Uttar Pradesh:
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसा हुआ।एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 250 के पास एक अज्ञात भारी वाहन ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर के बाद पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।इस हादसे मेंपिकअप में सवार दोनों लोग केबिन में फंस गए।पुलिस और यूपीडा की टीम ने गैस कटर से पिकअप को काटकर शवों को बाहर निकाला।मृतकों की पहचान अयोध्या जनपद के चंदौरा गांव निवासी पिकअप चालक बेचूलाल (45)और रुदौली के अरिहार गांव निवासी रमेश कुमार (40)के रूप में हुई है।दोनों लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों को सूचना दे दी गई है।दोनों मृतक अपने-अपने परिवारों के मुख्य सहारा थे।टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया।पुलिस जांच कर रही है
15
Report
उन्नाव।बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बड़ा मामला घंटों मरीज फर्श पर लेटा तड़पता रहा अधीक्षक के कमरे के बाहर।
Bangarmau, Uttar Pradesh:
बांगरमऊ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें।हैरान कर देने वाला मामला सामने आया।जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक बड़ी-बड़ी गरीबों के लिए योजनाएं चलाई जा रही है अस्पतालों में फ्री दवा का मिल रही है वही बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बड़ा मामला सामने आया है एक बुजुर्ग मरीज बीमारी से परेशान अधीक्षक के बंद कमरे के बाहर फर्श पर लेटा है साथ में उसकी पत्नी बैठी है अपने पति के इलाज के लिए घंटों से तड़प रही है लेकिन वहां पर मौजूद किसी स्टॉप ने एक न सुनी। और फर्श पर लेटा तड़पता रहा।
14
Report
Advertisement
उन्नाव।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र गहर पुरवा गांव के निकट गंगा स्नान करने गए चाचा भतीजे गंगा में डूबे।
Bangarmau, Uttar Pradesh:
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र गहर पुरवा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने गए दो लोग चाचा और भतीजे की गहरी जलधारा में डूब गए काफी प्रयास के बाद उनका सुराग नहीं लग पाया घटना से परिजनों में चीखपुकार मची हुई है उन्हें खोजबीन जारी है।बांगरमऊ क्षेत्र के गांव बेहटा कच्छ निवासी 45 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र रामौतार गांव के ही साथी ओमवीर उर्फ अंशु पुत्र अरुण कुमार के साथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह करीब 6 बजे घर से निकलकर गंगा स्नान करने क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के निकट गहर पुरवा गांव के निकट गंगा तट गया हुआ था तभी सुबह करीब 8 बजे स्नान के दौरान दोनों लोग गंगा नदी के गहरे पानी में डूबने लगे यह देख आसपास मौजूद लोगो द्वारा शोरगुल करते हुए उन्हें बचाने की गुहार लगाई गई किंतु देखते गहरे पानी समा गए।
15
Report