
Unnao: मांगलिक कार्यक्रम में गए परिवार के घर में चोरी, 5 लाख की कीमत का माल ले उड़े चोर
बांगरमऊ नगर के नौनिहालगंज में सोमवार रात एक घर में चोरी हो गई। किशन शर्मा अपने साढू के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार समेत हरदोई जिले के गौसगंज गए थे। उनके घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। सोमवार रात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसकर अलमारी से करीब 90 हजार रुपये नकद और जेवर चोरी कर लिए। किशन शर्मा के अनुसार, चोरी गए सामान की कीमत करीब 5 लाख रुपये है। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा और फोन कर मकान मालिक को सूचना दी। जब किशन शर्मा घर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। सूचना पर कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच कर चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
Unnao - नानामऊ घाट पर बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ घाट पर वैशाख माह की पूर्णिमा के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. स्नान करने के बाद गंगा जी की पूजन कर पंडितों को दान दक्षिणा दी. आज के दिन श्री हरि ने कच्छप अवतार लिया था ,भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को बुद्ध जयंती के रूप में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने,दान,पूजा और व्रत का विधान होता है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह और पुलिस बल ने चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखी।
Unnao - हसनगंज में दंपती से लूटपाट के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में दंपती से लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लुटेरों को समदपुर-भावा मार्ग के पास से पकड़ा गया। तीन दिन पहले हसनगंज के गंज गांव निवासी बबलू अपनी पत्नी ममता और छोटी बेटी के साथ बारात में जा रहे थे। बहरौली जहांनपुर गांव के पास वन विभाग के जंगल में दो अपाचे बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपती से सोने के जेवरात और कीमती सामान लूट लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कई टीमें गठित की है । सीसीटीवी फुटेज की जांच और मुखबिर की सूचना से पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया, वहीं गिरफ्तारी के दौरान दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरिफ और इब्राहिम के पैर में गोली लगी, वाशिम और विकास पकड़ लिया गया।
Unnao: बांगरमऊ में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
बांगरमऊ के संडीला रोड रेलवे क्रॉसिंग से करीब 300 मीटर दूर एक आम के पेड़ के नीचे अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव को किसानों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक की उम्र लगभग 36 साल बताई जा रही है। वह पीली टी-शर्ट और जामुनी पैंट पहने था। शव के पास तंबाकू की पुड़िया और शराब के गिलास मिले हैं। शव दो-तीन दिन पुराना है, जिससे दुर्गंध आ रही थी और जानवरों के काटने के निशान भी दिखे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह किसी मील, कोल्ड स्टोर या भट्टे में काम करने वाला मजदूर हो सकता है और शायद किसी दूसरे राज्य का रहने वाला हो। बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह और राजीव भदौरिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
Unnao - बांगर्मऊ में चोरी का वीडियो हुआ वायरल, लड़की ने चुराया नमकीन
बांगरमऊ कोतवाली नगर के नौनिहालगंज के सब्जी मंडी के पास का मामला है. एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ,जहां कमलेश बेकरी की दुकान पर कुछ महिलाएं और लड़कियों का झुंड आता है. जिसमें से एक लड़की काउंटर पर लगी नमकीन की पैकेट चुपके से उठाकर अपने झोले में डाल लेती है और वहां से चली जाती है. यह मामला दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।
Unnao - दबंगों से परेशान वृद्ध, मंत्री की गाड़ी के आगे लेट गए
उन्नाव में उस समय हड़कंप मच गया, जब दबंगों से परेशान एक वृद्ध व्यक्ति प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह की गाड़ी के आगे लेट गया. मंत्री की गाड़ी के सामने अचानक वृद्ध के लेटते ही प्रशासनिक अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद एसडीएम पुरवा उदित सिंह ने तत्काल स्थिति को संभालते हुए वृद्ध को गाड़ी के सामने से हटाया और उससे बातचीत की. वृद्ध ने आरोप लगाया कि भूमाफियाओं ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है, लेकिन राजस्व विभाग ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की. जिससे वह परेशान होकर यह कदम उठाने को मजबूर हुआ. प्रशासनिक अधिकारियों ने वृद्ध को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गंगा स्नान के दौरान चार लोग डूबे, दो लापता
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र नानामऊ घाट पर मुंडन संस्कार में आए लोग लोहान पुरवा निवासी कुछ लोग गंगा स्नान करने लगे. इसी दौरान चार लोग डूबने लगे तो वहां मौजूद गोताखोरों ने दो को बचाया व दो लापता हो गए. सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने पुलिस बल के स्टीमर द्वारा गंगा नदी में जगह-जगह खोजबीन की परंतु डूबे हुए लोग नहीं मिले स्टीमर व गोता खोरों द्वारा डूबे हुए लोगों की तलाश जारी है।
Unnao - दिल्ली-गोरखपुर बस हादसा: 26 यात्री घायल, चालक की मौके पर मौत
औरास थाना क्षेत्र लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे किलोमीटर संख्या 264 पर।दिल्ली से गोरखपुर जा रही एक डबल डेकर बस तेज रफ्तार में टाइल्स से भरे ट्राले से टकरा गई। यात्रियों के मुताबिक बस की रफ्तार करीब 150 किमी प्रति घंटा थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस ट्रक में फंसकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटती चली गई। चालक हरेंद्र सिंह निवासी कोलशेरी पोस्ट भुल्लेर हेरी थाना संगरूर (पंजाब) की मौके पर मृत्यु हो गई,जबकि बस में सवार लगभग 26 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से औरास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। गंभीर रूप से घायल 14 यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
उन्नाव में लूट का बड़ा खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार
उन्नाव आसीवन थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा कर लिया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से चार लुटेरों को पकड़ा है, उमरायखेड़ा गांव के धीरज और उसका चचेरा भाई सूरज शादी से लौट रहे थे. सारंग हार गांव के पास कार सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बाइक और 2 हजार रुपये लूट लिए. इसी रात मोहम्मदपुर बसोखा के राकेश और उसके साथी विभम से भी लुटेरों ने वारदात की. उन्होंने डंडे से मारकर 3 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. सीओ अरविंद चौरसिया की टीम ने कुल्हा अटौरा मोड़ पर मुठभेड़ में दो बदमाशों को पकड़ा है.पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शुभम और चंदन के पैरों में गोली लगी है. इनकी निशानदेही पर अतुल और तनवीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस ने इनके कब्जे से कार बरामद कर लिया है।
Unnao - बांगरमऊ में टैंकर पलटा, 10 हजार लीटर पेट्रोल का हुआ रिसाव
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र संडीला मार्ग पर डंपर के ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ्तार पेट्रोल भरा टैंकर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भरे पेट्रोल का रिसाव होने लगा। हालांकि हादसे में टैंकर चालक बच गया। मऊ जिले के गोहना क्षेत्र के बांदी कला निवासी टैंकर चालक कृष्णकांत टैंकर के चार कैन में लगभग 20 हजार लीटर पेट्रोल लेकर कानपुर से बांगरमऊ क्षेत्र में स्थित एस दयाल फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल उतारने जा रहा था।काजीपुर गांव के चालक ने बताया की चार कैन में लगभग 20 हजार लीटर पेट्रोल भरा था जिसमें लगभग 2 कैन से 10 हजार लीटर का रिसाव हो गया है।
उन्नाव।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र आलौलापुर गांव में चबूतरे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अलौलापुर गांव में चबूतरे की जमीन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई।कमला और शिवदेवी के बीच शुरू हुआ विवाद हाथापाई में बदल गया।दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए।झगड़े में कमला,मुकेश,विपिन और राकेश एक पक्ष से घायल हुए।दूसरे पक्ष से शिवदेवी,विमलेश और रघुवीर को चोटें आईं।मारपीट के दौरान एक व्यक्ति खाई की ओर लुढ़क गया।घटना के समय मौजूद लोगों में से कोई बीच-बचाव नहीं कर सका।एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल कर दिया। दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं।थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Unnao - तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मारी
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई नासिरा पुर गांव के सामने हादसा हुआ।मृतक हरदोई जिले के संडीला के तिलैया खुर्द गांव निवासी 45 वर्षीय फैय्याज अली के रूप में हुई।वह अपनी साली मैना जहां और एक साल की बच्ची सायरा के साथ एक शव यात्रा में जा रहे थे।गांव के पास एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर डीसीएम ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी।टक्कर में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।फैय्याज की मौके पर मौत हो गई।मैना जहां और बच्ची सायरा घायल हो गईं।हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।मौकेपर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा।
Unnao - नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी ने बच्ची को कुचला हुई मौत
सफीपुर में नगर पंचायत की एमआरएफ सेंटर के लिए कूड़ा ले जा रही गाड़ी ने एक 4 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी. चालक ने टोला निवासी मनोज रावत की बेटी लक्ष्मी घर के बाहर खेल रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार कूड़ा गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने गाड़ी को रोका और चालक को पकड़ लिया। घायल बच्ची को तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोतवाल सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने बताया कि कूड़ा गाड़ी को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की शिकायत पर चालक और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Unnao - बस और कंटेनर की भीषण टक्कर
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 246 देर रात एक डबल डेकर बस और कंटेनर में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. हादसे में बस सवार करीब दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. डबल डेकर स्लीपर बस संत कबीर नगर से दिल्ली जा रही थी, जो क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही थी. तभी एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर से बस की सीधी टक्कर हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।यूपीडा की रेस्क्यू टीम और पुलिस कर्मियों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया. घायल यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी केंद्र सीएचसी भेजा गया. ट्रक और बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Unnao - 33 हजार वोल्ट की लाइन पर चढ़ा मंदबुद्धि युवक, पुलिस ने किया बचाव
Unnao - बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र नौबतगंज में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र नौबतगंज में परिजनों द्वारा सरकारी एंबुलेंस से एक युवक को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत पर संशय बना हुआ है परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को घर लेकर चले गए क्षेत्र के ग्राम नौबतगंज निवासी बाबूलाल 35 वर्ष पुत्र छूटई को परिजन मंगलवार को बेहोशी की हालत में मृत घोषित करते ही परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे और अन्य परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजन बिना पुलिस को सूचित किए शव लेकर घर चले गए। उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई इस बात पर संशय बना हुआ है।
Unnao - श्रेष्ठी अवस्थी ने इंडो - नेपाल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
बांगरमऊ क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय में पढ़ने वाली होनहार खिलाड़ी श्रेष्ठी अवस्थी ने नेपाल में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने 15-19 अप्रैल के बीच आयोजित इंडो-नेपाल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।श्रेष्ठी बांगरमऊ के राजकीय महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा हैं, वह कक्षा 9 से ताइक्वांडो का अभ्यास कर रही हैं. हरदोई के संडीला तहसील के गोविंदपुर गांव की रहने वाली श्रेष्ठी तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. उनके पिता रज्जन लाल अवस्थी किसान हैं और माता कृष्णा अवस्थी गृहिणी हैं, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.कृष्णकांत दुबे ने इस उपलब्धि को गौरव का विषय बताया है. महाविद्यालय प्रशासन श्रेष्ठी को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय,कानपुर के कुलपति से मिलवाकर सम्मान और प्रशिक्षण के लिए आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करें।
Unnao - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शराब तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे पर शराब तस्करी के एक बड़े मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही शराब से भरी दो गाड़ियां पकड़ी हैं. मुखबिर की सूचना पर एसओजी और थाना प्रभारी मुन्ना कुमार,जय प्रकाश सिंह स्वाट टीम प्रभारी व उनकी टीम ने एक्सप्रेस वे पर नाकाबंदी की. संदिग्ध गाड़ियों की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. दोनों गाड़ियों की डिग्गी,स्टेपनी और छिपे हुए हिस्सों में सैकड़ों अंग्रेजी शराब की बोतलें मिलीं. जिनकी लगभग कीमत,2,25,000/-रूपये होगी हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु'लिखा था. पुलिस के अनुसार,शराबबंदी वाले राज्य बिहार में यह अवैध शराब ले जाई जा रही थी. आबकारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।
Unnao - मटुकरी गांव में चकबंदी अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
बांगरमऊ तहसील क्षेत्र ग्राम मटुकरी में चकबंदी आधीन है एवं चकबंदी के पर्चा संख्या २३ का वितरण हो चुका है और चक निर्माण भी किया जा चुका है। चक निर्माण से संबंधित आपत्तियों के निराकरण हेतु ग्राम पंचायत के अम्बेडकर प्रतिमा क्षेत्र में एक बैठक आयोजित की गई जिसमे चकबंदी से संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। एसओसी सुरेश सागर ने विधिवत सारे किसानों की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित निराकरण भी किया। बैठक में चकबंदी अधिकारी उपस्थित रहे उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी किसान की कोई भी समस्या को लम्बित नहीं किया जाएगा और सरकार की मंशानरूप नियमसंगत तरीके से चकबंदी सम्पूर्ण की जाएगी बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए।प्रधान,आई आर साहिल भी उपस्थित रहे।
Unnao - बैंक से 50 हजार रुपये की लूट, आरोपी दाऊद फरार
बेहटामुजावर नगर के मोहल्ला न्यू कटरा निवासी रामबाबू दीक्षित 17 मई 2022 की सुबह नगर की एक बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे,तभी फायर स्टेशन मोड़ के पास बाइक सवार दो लोग बैग छीन कर भाग गए थे।बैग में नकदी व जरूरी कागजात थे।पुलिस ने आरोपी दाऊद निवासी नसीमगंज बांगरमऊ को जेल भेजा था।पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।जमानत पर बाहर आने के बाद दाऊद फरार हो गया। इस पर न्यायालय ने कुर्की का आदेश दिया है।थानाध्यक्ष बेहटामुजावर मुन्ना कुमार ने आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कराया।
Unnao - दीपक भूकर ने नन्हे फरिश्ते कक्ष का उद्घाटन किया, बच्चों के लिए नया आश्रय
बेहटा मुजावर थाना परिसर में दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक ने नन्हे फरिश्ते कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया. नन्हे फरिश्ते कक्ष के शुरू होने से थाना पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के बच्चों एवं थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के बच्चों व नाबालिग पीड़ितों के लिये थाने पर एक बेहतर वातावरण उपलब्ध रहेगा. इस अवसर पर प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं अरविन्द कुमार चौरसिया क्षेत्राधिकारी ,मुन्ना कुमार,चंद्रकांत सिंह,एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।उद्घाटन के पश्चात महोदय द्वारा थाना का निरीक्षण किया गया तथा संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Unnao - ग्राम पंचायत सचिव पर अवैध वसूली का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश
गंजमुरादाबाद विकासखंड के असायस गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के नाम पर ग्राम पंचायत सचिव पर अवैध वसूली का आरोप लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि सचिव सर्वे लिस्ट में नाम दर्ज करने के लिए पैसे मांग रहे हैं. सोनेलाल,अमर सिंह,सुभाष चंद्र और राम नरेश समेत कई ग्रामीणों ने सचिव के खिलाफ आवाज उठाई है. ग्रामीणों के मुताबिक सचिव कह रहे हैं कि पैसे दिए बिना लिस्ट में नाम नहीं जोड़ा जाएगा. पैसे देने से मना करने वालों को धमकी दी जा रही है कि उन्हें भविष्य में किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा. सचिव से अपने नाम की जानकारी मांगी तो उन्हें अपशब्द कहकर भगा दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव की यह मनमानी लंबे समय से जारी है. खंड विकास अधिकारी निशा सागर ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी,दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
Unnao - नादोली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मोर दिखा घायल
औरास थाना क्षेत्र में नादोली गांव के पास आम के बाग में ग्रामीणों को संदिग्ध परिस्थितियों में मोर घायल दिखा. वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग अधिकारियों को दी।
Unnao - बांगरमऊ में पीआरडी जवान और पत्नी पर पड़ोसियों का बर्बर हमला
बांगरमऊ में एक पीआरडी जवान और उनकी पत्नी को पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गोल्हुवापुर गांव की है।पीआरडी जवान रामखेलावन ड्यूटी से घर लौटे तो पता चला कि गांव का चंदन उनकी 12 वर्षीय बेटी को चिट्ठी दे रहा था।बेटी ने इसका विरोध किया और पिता को बताने की बात कही।इस पर चंदन ने बेटी के हाथ से चिट्ठी छीन ली।जब रामखेलावन शिकायत करने चंदन के घर पहुंचे,तो चंदन और उसके भाई रोहित,राहुल और श्रवण ने उन पर हमला कर दिया।चारों ने पीआरडी जवान और उनकी पत्नी को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।घटना की शिकायत पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली है।घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।चिकित्सकों ने पीआरडी जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Unnao - प्रेमी जोड़े ने शादी के दबाव में लिया आत्मघाती कदम
थाना आसीवन क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। लोचनखेड़ा गांव के बाहर आम के बाग में 19 साल की चावली और पंकज राजपूत के शव लटके मिले। चावली और पंकज बचपन से एक-दूसरे को जानते थे। पिछले कुछ सालों से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे चावली के परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी,इससे दोनों परेशान थे।मानसिक तनाव में आकर उन्होंने यह कदम उठाया। सूचना मिलते ही सीओ,व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों ने पेड़ से शव उतार लिए थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। किसी की भूमिका या उकसावे की बात सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में शोक का माहौल है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Unnao - भू- माफिया की दबंगई, बाउंड्री तोड़ने की कोशिश पर कार्रवाई
बांगरमऊ तहसील के बगल में अवैध रूप से चल रही प्लाटिंग में भू -माफिया की दबंगई तहसील की बाउंड्री तोड़कर गेट रखने का भी प्रयास हुआ. सूचना पर पहुंचे एसडीएम बाउंड्री तोड़ रहे लोगों पर कार्रवाई के लिए कहा. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोग वहां से इधर उधर हो गए. वहीं कुछ लोगों ने पुनः बाउंड्रीवाल की मरम्मत करा दी. बाउंड्री वॉल तोड़ने वालों के विरुद्ध तहसील प्रशासन ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है, जबकि बगल पाटे गए सरकारी तालाब की भूमि पर सड़क का निर्माण इस बीच पूरा हो गया और उसे जमीन पर प्लाटिंग भी कर दी गई. दूसरी ओर मामले में तहसील एसडीएम से बात तो उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में आते ही बाउंड्री वॉल तोड़ रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया. जबकि तालाब की भूमि संख्या 488 मिनजुम्ला रास्ते की भूमि तहसील संपत्ति है।