गोरखपुर, क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अभियान चला कर मंदिरों,स्वास्थ्य केंद्रों स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक सफाई की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और अपने आसपास सफाई रखने का संदेश दिया, साथ ही लोगों को सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही, विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी. हनुमत जन्मोत्सव पर इलाके के सिसवां,बढ़नी,गोपालपुर,रूद्रपुर,भरोहियां,सहसीं,रामपुर पांडेय आदि दर्जनों गांवों में पहुंच कर स्कूलों,स्वास्थ्यकेंद्रों,मंदिरों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक रूप से झाड़ू लगाकर सफाई करते हुए कचरा निस्तारित किया और स्वच्छता का संदेश और महत्व बताया।मौके पर एड.धरणीधर राम त्रिपाठी,अवध बिहारी मिश्र आदि मौजूद रहे।

Gorakhpur - गांवों में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने की सामूहिक सफाई
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
अमेठी में बड़े धूमधाम से कुंवर राजा अक्षय प्रताप सिंह गोपाल भैया एंव पूर्व सांसद व वर्तमान सदस्य विधान परिषद प्रतापगढ़ का 55 वां जन्मदिवस मनाया गया ।
बचपन से अपनी बहन के यहां रह रहा युवक का शव रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में उसके घर के कमरे के हुक में गमछे से बंधा हुआ लटका पाया गया। जिसकी सूचना बहन के घर वालों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम ने जांच- पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. चौकी प्रभारी आर्यनगर अविनाश कुमार शुक्ला ने बताया कि कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितौनी के निवासनी मंजू देवी पत्नी स्वर्गीय शोभाराम के माता-पिता की मृत्यु हो जाने के बाद उसका भाई दयाराम पुत्र बुधराम उम्र करीब 25 वर्ष निवासी पकड़िया बनघुसरा थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच का बचपन से ही उसके घर रहता था।
पूरा मामला करहल थाना क्षेत्र के पैरार शाहपुर का है, जहाँ दबंगों ने रोडवेज बस के आगे बोलेरो लगाकर परिचालक की जमकर मारपीट कर दी. मैनपुरी में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद है कि आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे है. लोगों का कहना है की दबंगों में अब पुलिस का खौफ नहीं रहा. पीड़ित परिचालक ने थाने में तहरीर दी है आगे पुलिस जांच में जुटी है।
भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मंगुराडिला चौराहा स्थित प्रतिमा पर कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव, रामजीत केशरी, अनिल केशरी, राजाराम यादव समेत मौजूद गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आज औरैया नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया. नगर पालिका के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने सफाई कर्मियों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान सैकड़ो सफाई कर्मी मौजूद रहे. नगर पालिका परिषद के ईओ और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
रेलवे बोर्ड के सदस्य अनुपम पाण्डेय ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. शौचालय में साफ-सफाई और पानी की अवस्थाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा की मंत्रालय में पत्र लिख कर अव्यवस्थाओं की शिकायत करेंगे. व्यस्थाओं को सुधाराने के लिए स्टेशन अधीक्षक को भी निर्देश दिए. यह मामला जनपद के अमेठी रेलवे स्टेशन का है।
जहाँ पूरे देश मे बाबा अम्बेडकर जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है, वहीं अमेठी की सपा महिला जिलाध्यक्ष गुंजन सिह ने अम्बेडकर जी को दूध से नहला कर याद किया।
अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमेठी व अन्य अधि0/कर्म0गणों द्वारा फायर स्टेशन अमेठी में कर्तव्य के पथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद कर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी तथा अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया. अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य आमजन मानस को अग्निकाण्ड से होने वाली जान-माल की क्षति के प्रति जागरूक करना, अग्निकाण्डों को रोकना एवं अग्नि से बचाव के लिए व्यापक अभियान चलाने की योजना को क्रियान्वित किया जाना है ।
ग्राम डोम खास स्थित बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर मुख्य अतिथि वशिष्ठ कुमार मिश्रा ने माल्यार्पण कर शोभायात्रा की. जिस दौरान पूर्व ग्राम प्रत्याशी शंभू निषाद ,बृजेश यादव, हंसराज वर्मा ,चंदन गौतम, सूरज निगम ,इब्राहिम सिराज आलम आदि लोग उपस्थित रहे।