Back
A.K KUMAR
Amethi229305blurImage

अमेठी - उपजिलाधिकारी ऑफिस के सामने खेत पर अवैध कब्जे को लेकर धरने पर बैठा किसान

A.K KUMARA.K KUMARDec 05, 2024 10:53:41
Jais, Uttar Pradesh:

अमेठी उपजिलाधिकारी ऑफिस के सामने अपने खेत पर अवैध कब्जे को लेकर धरने पर बैठा किसान, कई बार शिकायत करने के बाद भी नही हुई कारवाई .जिससे नाराज किसान धरने पर बैठ गया ,अब देखना है प्रशासन की नजर किसान पर कब पड़ती  है।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: दिव्यांगों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सुविधाएं दिलाने की मांग

A.K KUMARA.K KUMARDec 03, 2024 10:20:55
Amethi, Uttar Pradesh:

तहसील क्षेत्र के दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं और सुविधाओं को लेकर उपजिलाधिकारी आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दिव्यांगों को मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं सुनिश्चित कराने की मांग की। ज्ञापन में दिव्यांगों ने अपने अधिकारों और योजनाओं का लाभ दिलाने की अपील की।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी- योगी के मंत्री का फरमान हिंदुस्तान में रहना है तो '' राधे -राधे'' कहना है

A.K KUMARA.K KUMARDec 01, 2024 09:57:33
Asaida Pur, Uttar Pradesh:

योगी के मंत्री का फरमान हिंदुस्तान में रहना है तो'' राधे- राधे'' कहना है। राज्य मंत्री एवं अमेठी के तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह का सार्वजनिक मंच से बोला वही राज्य मंत्री के साथ उनके बेटे भी स्टेज पर मौजूद रहे।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठीः मोबाइल को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, किसी ने नहीं की पुलिस से शिकायत

A.K KUMARA.K KUMARDec 01, 2024 09:37:27
Asaida Pur, Uttar Pradesh:

अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र के यूपीसीडा कालोनी में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस से अभी तक शिकायत नहीं की है.

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठीः तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार घायल

A.K KUMARA.K KUMARNov 30, 2024 12:44:30
Amethi, Uttar Pradesh:

तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी दी. इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है. यह हादसा अमेठी कोतवाली क्षेत्र के देवी पाटन मन्दिर के पास हुआ.

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठीः आबकारी विभाग ने 76 लीटर अवैध कच्ची शराब और 250 किलो लहन पकड़ा किया नष्ट

A.K KUMARA.K KUMARNov 29, 2024 16:03:26
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी अमेठी के द्वारा गठित टीम ने ग्राम शंकरगंज, लक्ष्मनपुर, भोला का पुरवा और धनापुर में आकस्मिक दबिश दी. दबिश के दौरान थाना मोहनगंज के ग्राम शंकरगंज, कालिका का पुरवा, लक्ष्मन का पुरवा से लगभग 76 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 250 किलो लहन महुआ मौके पर नष्ट किया गया.  इस कार्रवाई में 6 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किए गए साथ ही आबकारी दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया.

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठीः 9 घण्टे बीत जाने के बाद भी नही मिला तालाब में डूबी 7 वर्षीय माशूम का शव

A.K KUMARA.K KUMARNov 29, 2024 14:49:08
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

7 साल की मासूम बच्ची तालाब के पास खेलते समय डूबी गयी. बच्ची के तालाब मे डूबने की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय गोताखोरों के माध्यम से बच्ची को ढूंढवाने लगी हुई है, लेकिन 9 घंटे के बीत जाने के बाद भी अभी तक बच्ची का पता नही चला. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठीः तीन दिन पहले घर से भागे पुत्र के लिए दर दर भटक रहा है पिता

A.K KUMARA.K KUMARNov 29, 2024 14:40:26
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

तीन दिन पहले घर से भागे पुत्र के लिए पिता दर दर भटक रहा है। सारे रिश्तेदारों के यहां खोजने पर भी लड़के का कुछ पता नहीं चला। अब लाचार पिता अपने बच्चेे को खोजने के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार कर रहा है। अमेठी कोतवाली क्षेत्र का मामला है।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठीः हीरो एजेंसी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

A.K KUMARA.K KUMARNov 28, 2024 15:11:52
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी के थाना इन्हौना क्षेत्र के इस्लामगंज चौराहे स्थित हीरो एजेंसी में भीषण आग लग गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेट की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी - संभल में हुई बड़ी घटना के बाद अमेठी पुलिस हाई अलर्ट पर ,ड्रोन कैमरे से कर रही है निगरानी

A.K KUMARA.K KUMARNov 27, 2024 09:33:42
Amethi, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई बड़ी घटना के बाद अमेठी पुलिस हाई अलर्ट मोड में है। अमेठी कस्बे के गांधी चौक स्थित जामा मस्जिद और चौक चौराहों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। किसी भी बड़ी वारदात होने से पहले सतर्क है अमेठी पुलिस ,वहीं जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है। 

0
Report
Amethi229305blurImage

अमेठी तहसील में मनाया गया संविधान दिवस

A.K KUMARA.K KUMARNov 26, 2024 09:41:48
Jais, Uttar Pradesh:

अमेठी तहसील में मनाया गया संविधान दिवस जिसमें अमेठी के एसडीएम आशीष सिंह तहसीलदार सूरज पटेल कानून लेखपाल रहे। मौजूद सहीत सभी कर्मचारी हुए शामिल। 

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठी समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए बच्चियों को भी जागरूक करना चाहिए 'अपर्णा यादव'

A.K KUMARA.K KUMARNov 25, 2024 12:44:16
Gauriganj, Raj Garh, Uttar Pradesh:

महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँची जहाँ उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद वन स्टॉप का निरीक्षण किया।इस दौरान महिला अपराधों को लेकर कहा कि महिलाएं समाज का इम्पोर्टेन्ट पार्ट होती है और महिला आयोग अपना काम कर रहा है।हमारी स्टेट फोर्स भी अपना काम कर रही है।समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए बच्चियों को भी जागरूक करना चाहिए।

0
Report
MaharajganjMaharajganjblurImage

वायनाड से प्रियंका वाड्रा के जीत झांसी के कांग्रेस कार्यालय में जश्न का महौल

A.K KUMARA.K KUMARNov 23, 2024 11:15:43
Sabaya, Uttar Pradesh:

वायनाड से प्रियंका वाड्रा के जीत के खुशी में कार्यालय गौरीगंज में अमेठी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह अपने साथियों के साथ गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में मिठाई बांटकर ढोल नगाड़ों के साथ प्रियंका वाड्रा के जीत का जश्न मनाया। पहला चुनाव में ऐतिहासिक जीत के साथ संसद शेरनी की तरह दहाड़ने का मौका मिला। अब पूरी अमेठी के साथ-साथ वायनाड पूरे भारत की आवाज प्रियंका जी बुलंद करेंगे अमेठी उनका परिवार रहा है। अमेठी उनकी कर्म भूमि रही है। अमेठी के लोग उन्हें अपनी बड़ी दीदी मानते हैं।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी-संजयगांधी अस्पताल में कार्डियो आईसीसीयू का डीएम ने किया उद्घाटन

A.K KUMARA.K KUMARNov 23, 2024 10:53:01
Jangal Tikari, Uttar Pradesh:

अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में संचालित हृदयालय में आज आईसीसीयू वार्ड का डीएम निशा अनंत से शुभारंभ किया और अस्प्ताल द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों  की सराहना की। इसके पूर्व संजय गांधी अस्पताल पहुंचने पर डीएम का संजयगांधी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रशासक मनोज मुट्टू सीएफओ एस के जैन, एडमिशन मैनेजर सुरेश सिंह राजपूत आपरेशन मैनेजर अतुल पाठक की अगुवाई में संजय गांधी कर्मियों ने स्वागत किया।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी सड़क हादसे में सपा नेता की हुई मौत

A.K KUMARA.K KUMARNov 22, 2024 08:44:17
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

अमेठी सड़क हादसे में सपा नेता की मौत हो गयी है। मृतक आंनद वर्मा सपा से अमेठी ब्लाक के अध्यक्ष थे। वहीं सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे आंनद वर्मा की दुर्घटना हो गयी जिसमे उनकी मौके पर मौत हो गयी सूचना पर गौरीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुटी है घटना गौरीगंज थाना क्षेत्र के टाण्डा बांदा राजमार्ग स्थित पुराने आरटीओ के पास हुआ हादसा

0
Report
MeerutMeerutblurImage

अमेठी गौरीगंज कस्बे में निकली शिव जी की बारात मौनी महराज सहित सैकड़ों भक्त हुए शामिल

A.K KUMARA.K KUMARNov 19, 2024 12:18:52
Batnor, Uttar Pradesh:

अमेठी के गौरीगंज कस्बे में भोले नाथ की बारात निकाली गयी। इस शिव बारात में सगरा पीठाधीश्वर मौनी महराज सहित सैकड़ों भक्त शामिल हुए। वहीं मौनी महराज ने सभी हिन्दुओं को एक जुट होने की बात कही और हिन्दुओं को एक जुट होने को कहा और अयोध्या संगम काशी के दर्शन करने  को कहा

0
Report
MeerutMeerutblurImage

कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने संजय गांधी अस्पताल में रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन

A.K KUMARA.K KUMARNov 19, 2024 11:37:00
Batnor, Uttar Pradesh:

अमेठीः कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा आज दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे जहां उन्होंने गौरीगंज के एक निजी विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों को संबोधित किया और केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इसके बाद संजय गांधी अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। सांसद किशोरी लाल शर्मा आज गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

0
Report
Amethi227801blurImage

समाधान दिवस पर अधिकारियों की लापरवाही, मोबाइल पर व्यस्त रहते वीडियो वायरल

A.K KUMARA.K KUMARNov 16, 2024 10:21:45
Gogamau, Uttar Pradesh:

गौरीगंज तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जहां फरियादियों की समस्याएं सुनी जा रही थीं। इसी बीच सभागार में कुछ अधिकारी मोबाइल पर चैट और बातचीत करते कैमरे में कैद हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को अनदेखा कर मोबाइल में व्यस्त हैं जबकि फरियादी अपनी शिकायतें लेकर खड़े हैं।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी में DAP की किल्लत पर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, समाधान की मांग

A.K KUMARA.K KUMARNov 16, 2024 10:12:00
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में DAP खाद की किल्लत को लेकर आज युवा कांग्रेस ने जिलाधिकारी को राज्यपाल संबोधित ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की। शुभम सिंह ने कहा कि अमेठी के किसान लगातार परेशान हैं। सुबह 4 बजे से लाइन में लगने के बावजूद शाम तक खाद नहीं मिल पाती, जिससे उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी। 

0
Report
Amethi227405blurImage

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने प्रयागराज में छात्रों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन पर कसा तंज

A.K KUMARA.K KUMARNov 15, 2024 12:10:54
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष और उद्योगपति राजेश अग्रहरी द्वारा स्थापित राघव राम सेवा संस्थान ने ठंड से पहले जरूरतमंदों को आठ हजार कंबल वितरित किए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन पर अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए सवालों पर तंज कसते हुए कहा, "अखिलेश जी ने कितनी मांगे मानी हैं? जितना काम भारतीय जनता पार्टी ने किया, उतना काम कभी नहीं हुआ। 2017 से पहले देश में अमन-शांति नहीं थी, अब अमन-शांति है।"

1
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी में राघव राम सेवा संस्थान गरीबों को बांटेगा 8 हजार कंबल और 2 करोड़ की सहायता राशि

A.K KUMARA.K KUMARNov 15, 2024 11:45:29
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में आज राघव राम सेवा  संस्थान द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया जाएगा। कार्यक्रम में गरीबों को 8 हजार कंबल वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, बेरोजगार, गरीब और असहाय लोगों को 2 करोड़ रुपये की सहयोग राशि दी जाएगी। संस्थान का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की उम्मीद है।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी: यातायात माह में परिवहन विभाग की अनदेखी, सरिया लदी ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाने में मशगूल

A.K KUMARA.K KUMARNov 15, 2024 03:55:05
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

यातायात माह में दुर्घटनाएं रोकने के लिए अमेठी परिवहन विभाग वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने पर जोर दे रहा है, लेकिन तस्वीरों में रिफ्लेक्टर लगाने पर ही फोकस है। कृषि कार्य के लिए उपयोग होने वाले सरिया लदे वाहन पर रिफ्लेक्टर लगाया जा रहा है लेकिन ट्रॉली में सरिया का खतरनाक तरीके से बाहर निकलना और उसके भार की अनदेखी की जा रही है। ऐसे वाहन सड़क पर हादसों का कारण बन सकते हैं।

1
Report
Amethi229305blurImage

बाल दिवस पर कक्षा 7 की छात्रा अंशिका बनी एक दिन की इंस्पेक्टर, महिला सशक्तिकरण को मिला बढ़ावा

A.K KUMARA.K KUMARNov 14, 2024 13:13:31
Bahadurpur Da Jayas, Uttar Pradesh:

बाल दिवस और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आज कक्षा 7 की छात्रा अंशिका को एक दिन के लिए इंस्पेक्टर बनाया गया। अंशिका, जो मुसाफिरखाना के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ती है, ने इंस्पेक्टर की टोपी पहनकर जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 14 नवंबर को बाल दिवस मनाने के साथ-साथ इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बेटियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी में ठंड से पहले सड़क सुरक्षा के लिए वाहन पर लगाए गए रेट्रो रिफ्लेक्टर

A.K KUMARA.K KUMARNov 14, 2024 13:11:33
Amethi, Uttar Pradesh:

ठंड के मौसम से पहले अमेठी का परिवहन विभाग सड़क हादसों को कम करने के लिए सक्रिय हो गया है। विभाग द्वारा लोडर और निजी कार्यों में इस्तेमाल होने वाले वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। इससे गाड़ियों को रात में आसानी से देखा जा सकेगा जिससे हादसे कम होंगे। आज अमेठी के एआरटीओ ने खुद सड़क पर उतरकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए और लोगों से अपील की कि वे अपने वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं, क्योंकि जीवन अमूल्य है।

1
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी में तीन तलाक का मामला, पत्नी ने रिकॉर्डिंग से किया पुलिस में शिकायत

A.K KUMARA.K KUMARNov 14, 2024 06:57:50
Amethi, Uttar Pradesh:

जामों थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन तलाक का मामला सामने आया है। गुजरात में बैठा पति अपनी पत्नी को मोबाइल पर तीन तलाक दे रहा था जिसकी रिकॉर्डिंग पत्नी ने ले ली। इसके बाद पत्नी थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report