Back
A.K KUMAR
Amethi227405blurImage

Amethi - बीजेपी ने स्थापना दिवस पर किया भव्य आयोजन

A.K KUMARA.K KUMARApr 06, 2025 08:36:05
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

अमेठी में भजपा ने स्थापना दिवस भजपा कार्यालय गौरीगंज में मनाया स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी कार्यालय में सुंदर कांड का पाठ किया. जिसमे भाजपा के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह जिलाध्यक्ष सुधांशू सुक्ला सहित जिले के भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - कलश यात्रा के साथ 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत

A.K KUMARA.K KUMARMar 18, 2025 07:02:30
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में आज से शुरू होने वाले 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की शुरुवात कलश यात्रा के साथ हो गई. कस्बे के गौरीगंज रोड स्थित सिध्दपीठ देवीपाटन मंदिर से निकली इस कलश यात्रा में हजारों महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. डीजे और घोड़ों की अगुवाई में निकली ये कलश यात्रा दुर्गापुर रोड स्थित जाकर समाप्त होगी. जिसके बाद अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - अचानक मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हुई हल्की बारिश

A.K KUMARA.K KUMARMar 16, 2025 04:29:02
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी में आज सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली. देर रात तक पड़ी भीषण गर्मी के बाद आज सुबह जिले के कई इलाकों के हल्की बारिश शुरू हो गई. बारिश से जहाँ कई फसलों को नुकसान होगा तो कई फसलों को फायदा भी होगा. फिलहाल बारिश के बाद भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है,जिले के संग्रामपुर विकास खंड के दो दर्जनों ग्राम सभा पूरे भिच्छुक मिश्र, धोएं तिवारीपुर, करनाईपुर ,रानीपुर,ठेंगहा, सहजीपुर ,में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है. इस बदलाव का किसानों की फसलों पर मिला-जुला प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है. मौसम जानकार संदीप मिश्र के अनुसार, इस बदलाव से जहां गेहूं की फसल को फायदा होने की उम्मीद है।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: जिला पंचायत कार्यालय के बाबू ने की साइबर ठगी, लाखों रुपये निकाले

A.K KUMARA.K KUMARMar 13, 2025 06:52:03
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में जिला पंचायत कार्यालय के बाबू सिरताज और तीन अन्य लोगों ने साइबर अपराध के जरिए ग्राम पंचायत निधि के खातों से लाखों रुपये निकाल लिए। अब तक 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। यह ठगी मुसाफिरखाना और तिलोई तहसील की ग्राम पंचायतों से की गई थी। BDO और प्रधानों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सिरताज समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - कड़ी सुरक्षा के बीच होगी जुमे की नमाज, ड्रोन कैमरे से होगी कस्बे की निगरानी

A.K KUMARA.K KUMARMar 12, 2025 16:09:24
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी, जुमे के दिन होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रसाशन हुआ शख्त,पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ अमेठी कस्बे मे किया पैदल मार्च, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी जुमे की नमाज, ड्रोन कैमरे से होगी कस्बे की निगरानी ।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi- अंतरराष्ट्रीयमहिला दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

A.K KUMARA.K KUMARMar 08, 2025 13:07:39
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

अंतरराष्ट्रीयमहिला दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ कार्यक्रम। महिला दिवस के मौके पर महिलाओं द्वारा कई कार्यक्रम किये गए , जहां महिलाओं द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया । वही जिला अधिकारी निशा अनन्त ने इस मौके पर अमेठी प्रज्ञा अभियान का किया शुभारंभ। 

0
Report
Amethi228159blurImage

Amethi- संघ कार्यालय का भूमि पूजन, सभी के सहयोग से बनेगा कार्यालय

A.K KUMARA.K KUMARMar 07, 2025 10:09:48
amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नए कार्यालय का विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। साढ़े पांच विस्वा भूमि पर बनने वाले इस कार्यालय का निर्माण भाजपा नेताओं और संघ कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए चंदे से किया जाएगा।भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक, एमएलसी, जनप्रतिनिधि, संघ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना की गई और इसके बाद कार्यालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की गई। संघ पदाधिकारियों ने इसे संगठन के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - तेज रफ्तार अनियंत्रित कार घर मे घुसी

A.K KUMARA.K KUMARMar 03, 2025 04:44:09
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी, तेज रफ्तार अनियंत्रित कार घर मे घुसी, मशीन हुई छतिग्रस्त. वही बाहर सो रहे व्यक्ति बाल - बाल बचे. अमेठी थाना क्षेत्र के डेढ़ पसार गांव का है मामला।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - पुरानी रंजिश में लाठी-डंडे से किया हमला, तीन लोग हुए गंभीर रूप घायल

A.K KUMARA.K KUMARFeb 26, 2025 16:08:36
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

रामगंज थाना क्षेत्र के पूरे जहान का पुरवा मजरे मंगरा निवासी मो. इफजान दूध देकर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में प्राइमरी स्कूल के पास बाइक सड़क किनारे खड़ा करके वह एक परिचित से बातचीत करने लगा। तभी कार से पहुंचे उसके विपक्षी लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर मो. इफजान की बाइक को धकेल कर उस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमे वह घायल हो गए. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वही पुलिस जांच में जुटी है।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - अवैध पिस्टल से हमला करने वाले बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

A.K KUMARA.K KUMARFeb 26, 2025 16:06:56
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी-सूरत की लड़ाई को अमेठी में अंजाम दिया गया. स्टेशन से घर जा रहे युवक पर कार सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. युवक की चीख पुकार सुन बड़ी संख्या में मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सूरत में जगदीश जायसवाल और राजू जायसवाल के बीच व्यावसायिक विवाद चल रहा था. राजू के इशारे पर कार सवार बदमाश पहुँचे थे घटना को अंजाम देने बदमाश के पास से अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद हुए है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू कर दी है. मामला मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के सरायखेमा गांव का है ।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

A.K KUMARA.K KUMARFeb 26, 2025 09:39:31
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में महाशिवरात्रि के मौके पर भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. जिले के सभी शिव मंदिरों के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर रहे है, खुद एसपी अगल- अलग मंदिरों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है. देर रात भी एसपी ने अलग - अलग शिवालयों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी ऑफिस में ताला बंद

A.K KUMARA.K KUMARFeb 25, 2025 07:19:34
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

शासन के सख्त आदेश के बावजूद अमेठी में अधिकारी और कर्मचारी मनमानी पर उतर आए हैं, बिना किसी छुट्टी और बिना किसी जानकारी के यह अधिकारी और कर्मचारी लगातार लापता रहते हैं, जिसका कारण यह होता है कि किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. भेटुआ में स्थित कृषि कल्याण केंद्र में अपने समय से करीब 2 घंटे बाद भी कार्यालय में ताला लटका रहा और किसान इधर-उधर भटकने को मजबूर है।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: धूमधाम से मनी संत रविदास जयंती, निकली भव्य शोभायात्रा

A.K KUMARA.K KUMARFeb 12, 2025 09:14:08
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

अमेठी में संत रविदास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। ताला गांव से निकली शोभायात्रा का समापन अमेठी कस्बे के अंबेडकर तिराहे पर हुआ। ढोल-ताशों और डीजे की धुन पर अनुयायी झूमते-गाते हुए नजर आए। इस दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को जलपान कराया और संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण किया।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: दिल्ली और मिल्कीपुर में भाजपा की जीत पर जश्न, कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां

A.K KUMARA.K KUMARFeb 08, 2025 09:37:34
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

दिल्ली विधानसभा और अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा में भाजपा की शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। अमेठी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने इस जीत को ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ मनाया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष और भाजपा नेता महेश सोनी के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयाँ बांटी और जीत का जश्न मनाया।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मृत्यु

A.K KUMARA.K KUMARFeb 03, 2025 03:59:43
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मृत्यु, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी. अमेठी कोतवाली क्षेत्र के मुराई के पुरवा के पास की घटना।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: मौनी महाराज ने महाकुंभ में सुख-शांति के लिए लिया भू समाधि

A.K KUMARA.K KUMARJan 31, 2025 14:02:25
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी के प्रयागराज नागवासुकी मंदिर में बजरंगदास मार्ग, सेक्टर 6 में सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने भू समाधि ली है। उन्होंने महाकुंभ 2025 में किसी प्रकार की दुःखद घटना न होने के लिए यह कदम उठाया है। मौनी महाराज का यह संकल्प महाकुंभ तीर्थराज प्रयाग में सुख-शांति और समृद्धि की कामना के लिए है।

2
Report
Amethi227405blurImage

अमेठीः तेज रफ्तार स्कूली बस ने सड़क किनारे खड़े अधेड़ को मारी टक्कर, हालत गंभीर

A.K KUMARA.K KUMARJan 30, 2025 16:24:23
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सरैया डेड पसार गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूली बस ने सड़क किनारे खड़े अधेड़ को टक्कर मार दिया। इस हादसे में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठीः जंगली सियार के हमले में चार लोग घायल, घायलों में एक महिला की हालत गंभीर

A.K KUMARA.K KUMARJan 30, 2025 16:02:23
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में जंगली सियार ने चार लोगों पर हमला कर दिया। हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सियार के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठीः चुनावी रंजिश में शेखर को गोली मारने वाले आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़, गिरफ्तार

A.K KUMARA.K KUMARJan 28, 2025 18:30:01
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी में एक सप्ताह पहले आरोपी दन्ना ने चुनावी रंजिश में शेखर नामक युवक को गोली मारी थी। पीड़ित शेखर पासी ने पुलिस से शिकायत की थी। आरोपी नितिन उर्फ दन्ना को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दाएं पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अमेठी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य राज्य मंत्री और तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह

A.K KUMARA.K KUMARJan 26, 2025 07:49:33
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री और तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने परेड की सलामी ली। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर लोगों का दिल जीत लिया।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: 76वें गणतंत्र दिवस का धूमधाम से आयोजन

A.K KUMARA.K KUMARJan 26, 2025 06:47:00
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री और तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पदक भी सौंपे गए। कार्यक्रम में जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे जबकि स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर लोगों का दिल जीत लिया।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटी पुलिस टीम

A.K KUMARA.K KUMARJan 24, 2025 08:34:27
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

पुलिस लाइन में आने वाले 26 जनवरी को लेकर अमेठी पुलिस प्रसाशन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है. जिसमें परेड से लेकर देश गीत व तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। जिसमें पुलिस के आला अधिकारी से लेकर स्कूली बच्चों और गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। 

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी में 200 साल पुराने मंदिर पर अवैध कब्ज़ा ,ग्रामीणों ने की शिकायत

A.K KUMARA.K KUMARJan 24, 2025 08:30:12
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

अमेठी में 200 साल पुराने मंदिर पर अवैध कब्ज़ा करने का विवाद सामने आया है.ग्रामीणों का आरोप है कि ये ज़मीन राजा साहब की थी ,उनका राज खत्म होने के बाद लोगों ने अवैध कब्ज़ा करना शुरू कर दिया आगे ग्रामीणों ने इस विवाद के बारे में क्या कहा ,देखिये वीडियो -

0
Report
Amethi229802blurImage

अमेठी-सर्किल रेट से कम मुआवजा मिलने पर किसानों का विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन

A.K KUMARA.K KUMARJan 21, 2025 10:31:08
Mahiya Senduriya, Uttar Pradesh:
अमेठी में नेशनल हाईवे 931 के बाईपास चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण में सर्किल रेट से कम मुआवजा मिलने से नाराज ठेंगहा गांव के दर्जनों किसानों ने आज अमेठी जिला कलेक्ट्रट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा।किसानों ने मुआवजा बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें 2017 के सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा दिया जा रहा है जो वर्तमान सर्किल रेट की तुलना में काफी कम है। किसानों का कहना है कि पुराने रेट पर मुआवजा मिलने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होगा और कई किसान भूमिहीन हो सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उन्हें मौजूदा सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि उनकी जमीन का उचित मूल्यांकन हो
0
Report
Amethi227405

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

अमेठी - जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट

A.K KUMARA.K KUMARJan 19, 2025 06:15:34
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट . मारपीट का वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसमे साफ - साफ देखा जा सकता है की बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों के साथ भी की गई मारपीट ,इसमें गर्भवती महिला को भी  बख्शा नहीं गया , जामों थाना क्षेत्र के अहद गांव का मामला । 

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - बाईक की आमने-सामने हुई जोड़दार भिड़ंत, तीन घायल

A.K KUMARA.K KUMARJan 15, 2025 07:55:36
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

तेज रफ्तार दो बाइक सवार की आपस में हुई भिड़ंत, बाइक पर सवार तीन लीगों को गंभीर चोट आई है। तीनों को C H C भेंटुआ में भर्ती कर उनका इलाज चल रहा है। घटना अमेठी कोतवाली के अंतर्गत टिकरी चौराहे के पास गन्ना तौल के पास की है। 

0
Report