
अमेठी दलित दम्पति ने धान लगाने से मना किया तो दबंगो ने दी धमकी पीड़ित का आरोप एस पी से की शिकायत
UP - महिलाओं का हंगामा: अमेठी पुलिस पर गंभीर आरोप!
UP - में सपा की 2027 चुनाव की तैयारी, कार्यकर्ताओं की बैठक!
UP News- अमेठी में दलित युवक की हत्या, कांग्रेस नेता ने दी सहायता का आश्वासन
अमेठी के पुन्नपुर संग्रामपुर में 22 वर्षीय दलित युवक की निर्मम हत्या की सूचना प्राप्त होते ही यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर शोक-संवेदना व्यक्त की और परिजनों के साथ मिलकर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि वे इस घटना का शीघ्र खुलासा करें। इस अवसर पर संग्रामपुर के प्रमुख व्यक्तित्व ब्रजेश मिश्रा, बृजेन्द्र सिंह लोहा, पवन वर्मा, मनोज सिंह एवं अन्य कांग्रेसी भी उपस्थित थे।
UP News- अमेठी में 22 वर्षीय दलित युवक की गला रेत कर हुई हत्या
उत्तर प्रदेश के अमेठी में 22 वर्षीय दलित युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। शव को उसके घर से लगभग 25 मीटर की दूरी पर एक सरिया में पाया गया। हत्या से पहले अपराधियों ने युवक के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए थे और उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया था। जब सुबह, परिजन युवक की खोज में निकले, तो सरिया में खून से लथपथ शव मिला। इस घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.