अमेठी सड़क हादसे में सपा नेता की हुई मौत
अमेठी सड़क हादसे में सपा नेता की मौत हो गयी है। मृतक आंनद वर्मा सपा से अमेठी ब्लाक के अध्यक्ष थे। वहीं सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे आंनद वर्मा की दुर्घटना हो गयी जिसमे उनकी मौके पर मौत हो गयी सूचना पर गौरीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुटी है घटना गौरीगंज थाना क्षेत्र के टाण्डा बांदा राजमार्ग स्थित पुराने आरटीओ के पास हुआ हादसा
अमेठी गौरीगंज कस्बे में निकली शिव जी की बारात मौनी महराज सहित सैकड़ों भक्त हुए शामिल
अमेठी के गौरीगंज कस्बे में भोले नाथ की बारात निकाली गयी। इस शिव बारात में सगरा पीठाधीश्वर मौनी महराज सहित सैकड़ों भक्त शामिल हुए। वहीं मौनी महराज ने सभी हिन्दुओं को एक जुट होने की बात कही और हिन्दुओं को एक जुट होने को कहा और अयोध्या संगम काशी के दर्शन करने को कहा
कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने संजय गांधी अस्पताल में रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
अमेठीः कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा आज दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे जहां उन्होंने गौरीगंज के एक निजी विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों को संबोधित किया और केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इसके बाद संजय गांधी अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। सांसद किशोरी लाल शर्मा आज गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।
समाधान दिवस पर अधिकारियों की लापरवाही, मोबाइल पर व्यस्त रहते वीडियो वायरल
गौरीगंज तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जहां फरियादियों की समस्याएं सुनी जा रही थीं। इसी बीच सभागार में कुछ अधिकारी मोबाइल पर चैट और बातचीत करते कैमरे में कैद हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को अनदेखा कर मोबाइल में व्यस्त हैं जबकि फरियादी अपनी शिकायतें लेकर खड़े हैं।
अमेठी में DAP की किल्लत पर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, समाधान की मांग
अमेठी में DAP खाद की किल्लत को लेकर आज युवा कांग्रेस ने जिलाधिकारी को राज्यपाल संबोधित ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की। शुभम सिंह ने कहा कि अमेठी के किसान लगातार परेशान हैं। सुबह 4 बजे से लाइन में लगने के बावजूद शाम तक खाद नहीं मिल पाती, जिससे उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी।
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने प्रयागराज में छात्रों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन पर कसा तंज
अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष और उद्योगपति राजेश अग्रहरी द्वारा स्थापित राघव राम सेवा संस्थान ने ठंड से पहले जरूरतमंदों को आठ हजार कंबल वितरित किए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन पर अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए सवालों पर तंज कसते हुए कहा, "अखिलेश जी ने कितनी मांगे मानी हैं? जितना काम भारतीय जनता पार्टी ने किया, उतना काम कभी नहीं हुआ। 2017 से पहले देश में अमन-शांति नहीं थी, अब अमन-शांति है।"
अमेठी में राघव राम सेवा संस्थान गरीबों को बांटेगा 8 हजार कंबल और 2 करोड़ की सहायता राशि
अमेठी में आज राघव राम सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया जाएगा। कार्यक्रम में गरीबों को 8 हजार कंबल वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, बेरोजगार, गरीब और असहाय लोगों को 2 करोड़ रुपये की सहयोग राशि दी जाएगी। संस्थान का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की उम्मीद है।
अमेठी: यातायात माह में परिवहन विभाग की अनदेखी, सरिया लदी ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाने में मशगूल
यातायात माह में दुर्घटनाएं रोकने के लिए अमेठी परिवहन विभाग वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने पर जोर दे रहा है, लेकिन तस्वीरों में रिफ्लेक्टर लगाने पर ही फोकस है। कृषि कार्य के लिए उपयोग होने वाले सरिया लदे वाहन पर रिफ्लेक्टर लगाया जा रहा है लेकिन ट्रॉली में सरिया का खतरनाक तरीके से बाहर निकलना और उसके भार की अनदेखी की जा रही है। ऐसे वाहन सड़क पर हादसों का कारण बन सकते हैं।
बाल दिवस पर कक्षा 7 की छात्रा अंशिका बनी एक दिन की इंस्पेक्टर, महिला सशक्तिकरण को मिला बढ़ावा
बाल दिवस और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आज कक्षा 7 की छात्रा अंशिका को एक दिन के लिए इंस्पेक्टर बनाया गया। अंशिका, जो मुसाफिरखाना के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ती है, ने इंस्पेक्टर की टोपी पहनकर जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 14 नवंबर को बाल दिवस मनाने के साथ-साथ इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बेटियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
अमेठी में ठंड से पहले सड़क सुरक्षा के लिए वाहन पर लगाए गए रेट्रो रिफ्लेक्टर
ठंड के मौसम से पहले अमेठी का परिवहन विभाग सड़क हादसों को कम करने के लिए सक्रिय हो गया है। विभाग द्वारा लोडर और निजी कार्यों में इस्तेमाल होने वाले वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। इससे गाड़ियों को रात में आसानी से देखा जा सकेगा जिससे हादसे कम होंगे। आज अमेठी के एआरटीओ ने खुद सड़क पर उतरकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए और लोगों से अपील की कि वे अपने वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं, क्योंकि जीवन अमूल्य है।
अमेठी में तीन तलाक का मामला, पत्नी ने रिकॉर्डिंग से किया पुलिस में शिकायत
जामों थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन तलाक का मामला सामने आया है। गुजरात में बैठा पति अपनी पत्नी को मोबाइल पर तीन तलाक दे रहा था जिसकी रिकॉर्डिंग पत्नी ने ले ली। इसके बाद पत्नी थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।