Back
A.K KUMAR
Amethi227405

UP - महिलाओं का हंगामा: अमेठी पुलिस पर गंभीर आरोप!

AKA.K KUMARJun 06, 2025 08:40:35
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:
अमेठी पुलिस की कार्यवाही और उच्चाधिकारियों के व्यवहार से आहत आज बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों में लाठी डंडे लेकर कलेक्टरेट आफिस पहुँची जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये।महिलाओ का नेतृत्व कर रही महिला नेत्री रीता सिंह ने एसडीएम गौरीगंज को पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की। दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के उमराडीह गांव से जुड़ा है।जहां के रहने वाले संकठा सरोज अपने मकान का निर्माण करवा रहा था।जिसके बाद मौके पर पहुंचे उसके पाटीदारों ने निर्माणाधीन दीवार को गिरा दिया। मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा थाने में की गई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई की बजाय शिकायतकर्ता का ही चार बार चलान कर दिया गया जिससे नाराज किसान यूनियन के अध्यक्ष सहित महिलाओ ने विरोध प्रदर्शन किया
0
Report
Amethi227405

UP - में सपा की 2027 चुनाव की तैयारी, कार्यकर्ताओं की बैठक!

AKA.K KUMARJun 06, 2025 08:19:30
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:
अमेठी में सपा ने 2027 चुनाव के तैयारी में जुटी और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक जिला सपा कार्यालय पर कर रहे हैं ताकि 2027 में सपा का परचम लहरा सके
0
Report
Amethi227409

UP News- अमेठी में दलित युवक की हत्या, कांग्रेस नेता ने दी सहायता का आश्वासन

AKA.K KUMARJun 04, 2025 07:12:29
Madho Pur, Uttar Pradesh:

अमेठी के पुन्नपुर संग्रामपुर में 22 वर्षीय दलित युवक की निर्मम हत्या की सूचना प्राप्त होते ही यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर शोक-संवेदना व्यक्त की और परिजनों के साथ मिलकर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि वे इस घटना का शीघ्र खुलासा करें। इस अवसर पर संग्रामपुर के प्रमुख व्यक्तित्व ब्रजेश मिश्रा, बृजेन्द्र सिंह लोहा, पवन वर्मा, मनोज सिंह एवं अन्य कांग्रेसी भी उपस्थित थे।

0
Report
Amethi227405

UP News- अमेठी में 22 वर्षीय दलित युवक की गला रेत कर हुई हत्या

AKA.K KUMARJun 04, 2025 06:50:25
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के अमेठी में 22 वर्षीय दलित युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। शव को उसके घर से लगभग 25 मीटर की दूरी पर एक सरिया में पाया गया। हत्या से पहले अपराधियों ने युवक के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए थे और उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया था। जब सुबह, परिजन युवक की खोज में निकले, तो सरिया में खून से लथपथ शव मिला। इस घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

0
Report
Advertisement
Amethi227405

अमेठी में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

AKA.K KUMARMay 09, 2025 07:41:54
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

अमेठी में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे. महाराणा प्रताप जयंती पर निकले जलूस में सैकड़ों लोग हुए शामिल।

0
Report
Amethi229304

Amethi - राजीव गाँधी पेट्रोलियम संस्थान के छात्र की छात्रावास की छठवीं मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत

AKA.K KUMARApr 18, 2025 08:48:07
Mubarakpur Mukhatiya, Uttar Pradesh:
अमेठी के राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में पढ़ने वाले एमबीए थर्ड ईयर के छात्र की छात्रावास की छठवीं मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई।कालेज प्रसाशन द्वारा छात्र को जिला अस्पताल रायबरेली पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।फिलहाल इस मामले में कॉलेज प्रसाशन द्वारा चुप्पी साध लिया गया है।बताया जा रहा है छात्र को अस्पताल पहुँचाने के बाद कालेज प्रसाशन वहां से फरार हो गया।
0
Report
Amethi227405

Amethi - बाबा अम्बेडकर की जयंती पर गुंजन सिंह की अनोखी श्रद्धांजलि

AKA.K KUMARApr 14, 2025 08:39:53
Amethi, Uttar Pradesh:

 जहाँ पूरे देश मे बाबा अम्बेडकर जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है, वहीं अमेठी की सपा महिला जिलाध्यक्ष गुंजन सिह ने अम्बेडकर जी को दूध से नहला कर याद किया। 

0
Report
Amethi227405

Amethi - 1200 क्विंटल अवैध गेहूं बरामद, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

AKA.K KUMARApr 09, 2025 07:02:54
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले में गेहूं के अवैध भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से 1200 क्विंटल गेहूं बरामद किया. कार्रवाई दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी के चंदौकी मार्ग स्थित गोदाम पर की गई. जहां से भारी मात्रा में अनधिकृत रूप से भंडारित गेहूं बरामद हुआ, जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर सिंह और एसडीएम अमेठी आशीष सिंह ने संयुक्त रूप से छापा मारा. जब गोदाम संचालक से गेहूं के खरीद संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया तो वह वैध कागजात दिखाने में असमर्थ रहा,  इस पर अधिकारियों ने तत्काल गोदाम को सील कर दिया और नोटिस जारी कर संचालक से जवाब मांगा गया है. एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि गोदाम में 1200 क्विंटल  गेहूं का अवैध रूप से भंडारण पाया गया है। 

0
Report
Amethi227405

Amethi - बीजेपी ने स्थापना दिवस पर किया भव्य आयोजन

AKA.K KUMARApr 06, 2025 08:36:05
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

अमेठी में भजपा ने स्थापना दिवस भजपा कार्यालय गौरीगंज में मनाया स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी कार्यालय में सुंदर कांड का पाठ किया. जिसमे भाजपा के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह जिलाध्यक्ष सुधांशू सुक्ला सहित जिले के भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

0
Report
Amethi227405

Amethi - कलश यात्रा के साथ 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत

AKA.K KUMARMar 18, 2025 07:02:30
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में आज से शुरू होने वाले 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की शुरुवात कलश यात्रा के साथ हो गई. कस्बे के गौरीगंज रोड स्थित सिध्दपीठ देवीपाटन मंदिर से निकली इस कलश यात्रा में हजारों महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. डीजे और घोड़ों की अगुवाई में निकली ये कलश यात्रा दुर्गापुर रोड स्थित जाकर समाप्त होगी. जिसके बाद अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

0
Report
Amethi227405

Amethi - अचानक मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हुई हल्की बारिश

AKA.K KUMARMar 16, 2025 04:29:02
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी में आज सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली. देर रात तक पड़ी भीषण गर्मी के बाद आज सुबह जिले के कई इलाकों के हल्की बारिश शुरू हो गई. बारिश से जहाँ कई फसलों को नुकसान होगा तो कई फसलों को फायदा भी होगा. फिलहाल बारिश के बाद भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है,जिले के संग्रामपुर विकास खंड के दो दर्जनों ग्राम सभा पूरे भिच्छुक मिश्र, धोएं तिवारीपुर, करनाईपुर ,रानीपुर,ठेंगहा, सहजीपुर ,में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है. इस बदलाव का किसानों की फसलों पर मिला-जुला प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है. मौसम जानकार संदीप मिश्र के अनुसार, इस बदलाव से जहां गेहूं की फसल को फायदा होने की उम्मीद है।

0
Report
Amethi227405

Amethi: जिला पंचायत कार्यालय के बाबू ने की साइबर ठगी, लाखों रुपये निकाले

AKA.K KUMARMar 13, 2025 06:52:03
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में जिला पंचायत कार्यालय के बाबू सिरताज और तीन अन्य लोगों ने साइबर अपराध के जरिए ग्राम पंचायत निधि के खातों से लाखों रुपये निकाल लिए। अब तक 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। यह ठगी मुसाफिरखाना और तिलोई तहसील की ग्राम पंचायतों से की गई थी। BDO और प्रधानों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सिरताज समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

0
Report
Amethi227405

Amethi - कड़ी सुरक्षा के बीच होगी जुमे की नमाज, ड्रोन कैमरे से होगी कस्बे की निगरानी

AKA.K KUMARMar 12, 2025 16:09:24
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी, जुमे के दिन होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रसाशन हुआ शख्त,पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ अमेठी कस्बे मे किया पैदल मार्च, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी जुमे की नमाज, ड्रोन कैमरे से होगी कस्बे की निगरानी ।

0
Report
Amethi227405

Amethi- अंतरराष्ट्रीयमहिला दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

AKA.K KUMARMar 08, 2025 13:07:39
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

अंतरराष्ट्रीयमहिला दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ कार्यक्रम। महिला दिवस के मौके पर महिलाओं द्वारा कई कार्यक्रम किये गए , जहां महिलाओं द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया । वही जिला अधिकारी निशा अनन्त ने इस मौके पर अमेठी प्रज्ञा अभियान का किया शुभारंभ। 

0
Report
Amethi228159

Amethi- संघ कार्यालय का भूमि पूजन, सभी के सहयोग से बनेगा कार्यालय

AKA.K KUMARMar 07, 2025 10:09:48
amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नए कार्यालय का विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। साढ़े पांच विस्वा भूमि पर बनने वाले इस कार्यालय का निर्माण भाजपा नेताओं और संघ कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए चंदे से किया जाएगा।भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक, एमएलसी, जनप्रतिनिधि, संघ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना की गई और इसके बाद कार्यालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की गई। संघ पदाधिकारियों ने इसे संगठन के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

0
Report
Amethi227405

Amethi - तेज रफ्तार अनियंत्रित कार घर मे घुसी

AKA.K KUMARMar 03, 2025 04:44:09
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी, तेज रफ्तार अनियंत्रित कार घर मे घुसी, मशीन हुई छतिग्रस्त. वही बाहर सो रहे व्यक्ति बाल - बाल बचे. अमेठी थाना क्षेत्र के डेढ़ पसार गांव का है मामला।

0
Report
Amethi227405

Amethi - पुरानी रंजिश में लाठी-डंडे से किया हमला, तीन लोग हुए गंभीर रूप घायल

AKA.K KUMARFeb 26, 2025 16:08:36
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

रामगंज थाना क्षेत्र के पूरे जहान का पुरवा मजरे मंगरा निवासी मो. इफजान दूध देकर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में प्राइमरी स्कूल के पास बाइक सड़क किनारे खड़ा करके वह एक परिचित से बातचीत करने लगा। तभी कार से पहुंचे उसके विपक्षी लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर मो. इफजान की बाइक को धकेल कर उस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमे वह घायल हो गए. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वही पुलिस जांच में जुटी है।

0
Report
Amethi227405

Amethi - अवैध पिस्टल से हमला करने वाले बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

AKA.K KUMARFeb 26, 2025 16:06:56
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी-सूरत की लड़ाई को अमेठी में अंजाम दिया गया. स्टेशन से घर जा रहे युवक पर कार सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. युवक की चीख पुकार सुन बड़ी संख्या में मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सूरत में जगदीश जायसवाल और राजू जायसवाल के बीच व्यावसायिक विवाद चल रहा था. राजू के इशारे पर कार सवार बदमाश पहुँचे थे घटना को अंजाम देने बदमाश के पास से अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद हुए है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू कर दी है. मामला मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के सरायखेमा गांव का है ।

0
Report
Amethi227405

अमेठी के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

AKA.K KUMARFeb 26, 2025 09:39:31
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में महाशिवरात्रि के मौके पर भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. जिले के सभी शिव मंदिरों के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर रहे है, खुद एसपी अगल- अलग मंदिरों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है. देर रात भी एसपी ने अलग - अलग शिवालयों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

0
Report
Amethi227405

अमेठी ऑफिस में ताला बंद

AKA.K KUMARFeb 25, 2025 07:19:34
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

शासन के सख्त आदेश के बावजूद अमेठी में अधिकारी और कर्मचारी मनमानी पर उतर आए हैं, बिना किसी छुट्टी और बिना किसी जानकारी के यह अधिकारी और कर्मचारी लगातार लापता रहते हैं, जिसका कारण यह होता है कि किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. भेटुआ में स्थित कृषि कल्याण केंद्र में अपने समय से करीब 2 घंटे बाद भी कार्यालय में ताला लटका रहा और किसान इधर-उधर भटकने को मजबूर है।

0
Report
Amethi227405

Amethi: धूमधाम से मनी संत रविदास जयंती, निकली भव्य शोभायात्रा

AKA.K KUMARFeb 12, 2025 09:14:08
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

अमेठी में संत रविदास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। ताला गांव से निकली शोभायात्रा का समापन अमेठी कस्बे के अंबेडकर तिराहे पर हुआ। ढोल-ताशों और डीजे की धुन पर अनुयायी झूमते-गाते हुए नजर आए। इस दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को जलपान कराया और संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण किया।

0
Report
Amethi227405

Amethi: दिल्ली और मिल्कीपुर में भाजपा की जीत पर जश्न, कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां

AKA.K KUMARFeb 08, 2025 09:37:34
Mahmoodpur, Uttar Pradesh:

दिल्ली विधानसभा और अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा में भाजपा की शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। अमेठी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने इस जीत को ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ मनाया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष और भाजपा नेता महेश सोनी के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयाँ बांटी और जीत का जश्न मनाया।

0
Report
Amethi227405

Amethi - ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मृत्यु

AKA.K KUMARFeb 03, 2025 03:59:43
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मृत्यु, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी. अमेठी कोतवाली क्षेत्र के मुराई के पुरवा के पास की घटना।

0
Report
Amethi227405

Amethi: मौनी महाराज ने महाकुंभ में सुख-शांति के लिए लिया भू समाधि

AKA.K KUMARJan 31, 2025 14:02:25
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी के प्रयागराज नागवासुकी मंदिर में बजरंगदास मार्ग, सेक्टर 6 में सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने भू समाधि ली है। उन्होंने महाकुंभ 2025 में किसी प्रकार की दुःखद घटना न होने के लिए यह कदम उठाया है। मौनी महाराज का यह संकल्प महाकुंभ तीर्थराज प्रयाग में सुख-शांति और समृद्धि की कामना के लिए है।

2
Report
Amethi227405

अमेठीः तेज रफ्तार स्कूली बस ने सड़क किनारे खड़े अधेड़ को मारी टक्कर, हालत गंभीर

AKA.K KUMARJan 30, 2025 16:24:23
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सरैया डेड पसार गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूली बस ने सड़क किनारे खड़े अधेड़ को टक्कर मार दिया। इस हादसे में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

0
Report
Amethi227405

अमेठीः जंगली सियार के हमले में चार लोग घायल, घायलों में एक महिला की हालत गंभीर

AKA.K KUMARJan 30, 2025 16:02:23
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में जंगली सियार ने चार लोगों पर हमला कर दिया। हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सियार के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

0
Report