Back
HANSRAJ SINGHAmethi-संदिग्ध परिस्थितियों में पेड से लटकता मिला युवक का शव।
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी - संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से दूर बगीचे में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,
युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और विधिक कार्यवाही में जुटी,
बताया जा रहा है की प्रेम-प्रसंग के मामले में कुछ दिन पूर्व अहमदाबाद शहर से पूछताछ के लिए पुलिस युवक को लाई थी अपने साथ,
आज गांव से दूर जंगल में युवक का शव पेड़ लटकता देख गांव में मचा हड़कंप, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल ,
बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के थानी का पुरवा रास्तामऊ गांव का है मामला
57
Report
Amethi-आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय की सामाजिक न्याय पद यात्रा पहुंची अमेठी।
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी - आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय से सामाजिक न्याय पद यात्रा लेकर पहुंचे दुर्गापुर,
रोज़गार दो – सामाजिक न्याय दो पदयात्रा का लोगों ने किया जोरदार स्वागत,
आप नेता संजय सिंह ने 12 नवंबर को अयोध्या से निकाली थी पदयात्रा ,
सरयू से लेकर संगम तक निकाली गई है पदयात्रा,
संजय सिंह के इस अभियान का लोगों ने जोरदार किया समर्थन,
यात्रा के दौरान युवाओं ने रोजगार की मांग और सामाजिक न्याय को लेकर अपनी आवाज बुलंद की,
147
Report
Amethi।गुस्से म पति ने काटी पत्नी की नाम
Musafirkhana, Uttar Pradesh:
Amethi। गुस्से मे पति ने पत्नी की नाक को काटकर किया घायल. घटना क़े बाद से पत्नी बेहोश, एम्स रायबरेली से लखनऊ रेफर डॉ बोले महिला के शरीर मे फैला जहर अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र का मामला।
117
Report
Amethi-सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर निकाली गई भब्य शोभायात्रा।
Musafirkhana, Uttar Pradesh:
Amethi-गौरीगंज में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। यह यात्रा गौरीगंज मुख्यालय के मुसाफिरखाना तिराहा से चलकर पूरे गौरीगंज तक ले जाई गई। लोगों ने तिरंगे के साथ रैली निकाली, जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने भी शामिल होकर भूमिका निभाई। जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई, जिससे वातावरण और भी भव्य हो गया।
पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी की अध्यक्षता में निकाली गई इस यात्रा में लोगों की भागीदारी से यह स्पष्ट होता है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत और योगदान को लोग अभी भी याद करते हैं और उनकी एकता और अखंडता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं।
इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल लोगों में देशभक्ति की भावना बढ़ती है, बल्कि समाज में एकता और सौहार्द का संदेश भी जाता है।
175
Report
Advertisement
Amethi-सडक हादसे मे 5 लो गंभीर रूप से घायल।
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी - तेज़ रफ़्तार का दिखा कहर , सड़क दुघर्टना में 5 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,
तेज़ रफ़्तार दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर,
जोरदार टक्कर में स्कूटी सवार दो महिला और बाइक सवार महिला पुरुष व एक बच्ची गंभीर रूप से हुई घायल,
सूचना पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए भेजा सीएचसी मुसाफिरखाना,
गंभीर रूप से घायल 3 लोगो को सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर,
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे प्रेमशाह नेशनल हाइवे पर की है घटना
183
Report