Back
HANSRAJ SINGH
Amethi227813blurImage

Amethi - बंद कमरे में मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 17, 2025 10:56:45
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी जनपद से एक बंद कमरे में शव मिलने का मामला सामने आया है। दरअसल पूरा मामला जनपद अमेठी के मुख्यालय गौरीगंज के टिकरिया सीमेंट फैक्ट्री के पास का है, जहां बंद कमरे में लगभग 21 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अभिनव तिवारी पुत्र जमुना प्रसाद तिवारी ग्राम लाल शाहपुर संभावा थाना गौरीगंज के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार युवक सुबह 6:00 बजे घर से निकला था और कुछ लोगों की माने तो आज सुबह किसी आवश्यक काम से घर निकला था। वहीं पुलिस नें कहा की शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही पता चल पायेगा।

1
Report
Amethi227813blurImage

Amethi: सेना के समर्थन में अमेठी के उद्योगपति राजेश अग्रहरी, चीन-तुर्की का बहिष्कार करने की अपील

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 17, 2025 10:16:11
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

पूर्व सांसद स्मृति ईरानी के बाद अब अमेठी के उद्योगपति राजेश अग्रहरी भी भारतीय सेना के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने चीन और तुर्की के उत्पादों के व्यापारिक बहिष्कार की बात कही और स्थानीय व्यापारियों से भारतीय कोष में सहयोग की अपील की। राजेश अग्रहरी ने कहा कि व्यापारी चीनी सामान छोड़कर खुद का उत्पादन शुरू करें और देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें।

1
Report
Amethi227813blurImage

Amethi: BJP का मतलब 'भारतीय जमीन कब्जा पार्टी' - अखिलेश यादव

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 15, 2025 11:50:28
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। उन्होंने सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव और एक अन्य नेता के घर जाकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आजकल BJP के लोग जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और इसे 'भारतीय जमीन कब्जा पार्टी' कहा जाना चाहिए। अखिलेश यादव ने देश की सेना की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें अपने फौजियों पर गर्व है जो कठिन हालात में देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।

1
Report
Amethi227813blurImage

प्रियंका मौर्य ने अमेठी में घरेलू हिंसा पर उठाया बड़ा सवाल!

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 14, 2025 10:49:00
Musafirkhana, Uttar Pradesh:
अमेठी- राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंची अमेठी जहां उन्होंने गौरीगंज की तहसील सभागार में की जन सुनवाई तहसील सभागार में जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को निस्तारण के लिए दिया निर्देश। शिक्षा के अभाव और शोशल मीडिया के प्रभाव के चलते हो रहे है घरेलू हिंसा के मामले।
1
Report
Amethi227813blurImage

Amethi: पुलिस की भक्ति भरी पहल, पहले मंगलवार को भंडारे का आयोजन

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 13, 2025 09:56:44
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी में ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस ने भंडारे का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने विधिविधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर की। "जय बजरंगबली" के जयघोष के साथ एसपी ने भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया। मुसाफिरखाना कोतवाली गेट पर आयोजित इस भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया।

1
Report
Amethi227813blurImage

Amethi: मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, गंदगी और पानी की कमी पर जताई चिंता

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 13, 2025 09:54:44
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर आज रेलवे बोर्ड सुविधा समिति के सदस्य अनुपम पांडे ने औचक निरीक्षण किया। यह दौरा अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा के निर्देश पर हुआ। निरीक्षण के दौरान अनुपम पांडे ने स्टेशन पर पेयजल, शौचालय और सफाई की व्यवस्था देखी। उन्होंने पाया कि शौचालय गंदे थे, पीने के पानी की सही व्यवस्था नहीं थी और स्टेशन पर साफ-सफाई भी ठीक नहीं थी। उन्होंने अधिकारियों को सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए और कहा कि रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी जिसके बाद सुधार किए जाएंगे।

1
Report
Amethi227813blurImage

अमेठी थाने से 100 कदम की दूरी पर सोने की चैन लेकर भागा चोर

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 12, 2025 17:08:38
Dadra, Uttar Pradesh:

अमेठी थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की बड़ी वारदात. ज्वैलर्स की दुकान से सोने के कीमती चैन लेकर भागा चोर। सीसीटीवी में कैद हुई पुरी वारदात. पीड़ित व्यापारी ने थाने में की शिकायत। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के हनुमान गढ़ी मंदिर के सामने का मामला।

1
Report
Amethi227813blurImage

अमेठी में तेज आंधी ने मचाया तांडव, दो मकान गिरे

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 12, 2025 08:37:12
Pure Pahlwan, Uttar Pradesh:

अमेठी में बीती शाम आई तेज आंधी ने जमकर तांडव मचाया. तेज आंधी की वजह से दो पक्के मकान गिर गए. मलबे की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौके पर मौत हो गई, जिससे किसानों का हजारों रुपए का नुकसान हो गया. मोहनगंज थाना क्षेत्र के दो गांव पूरे राजा (नसरतपुर) व मोहनगंज (आशापुर रूरू) गांव में तेज आंधी तूफान में पक्के मकान की दीवार व दीवार पर रखी टीन शेड गिरने से दो मवेशी की मलबे में दबाकर मौत हो गई।

1
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - नशे में धूत लोगों के बीच हुए मारपीट का वीडियो वायरल

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 12, 2025 05:00:41
Dadra, Uttar Pradesh:

शराब के नशे में धुत महिलाएं और पुरुष आपस में भिड़े. सभी ने जमकरएक दूसरे पर लाठी-डंडे और लात घूंसे बरसाए। मारपीट में महिला समेत तीन लोगों चोट आई है. यह मारपीट पुलिस के सामने बीच सड़क पर ही हो रही थी. अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली के पास का मामला है। 

1
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - इनोवा व बोलोरो की जोरदार टक्कर, 5 घायल

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 11, 2025 11:42:41
Pure Pahlwan, Uttar Pradesh:

तेज रफ्तार इनोवा ने सामने से आ रही बोलोरो को मारी जोरदार टक्कर. इनोवा और बोलोरो की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत. भिड़ंत में बोलोरो सवार पांच लोग हुए घायल. इनोवा ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से हुआ फरार. प्राप्त जानकारी के अनुसार जैनबगंज से अयोध्या दर्शन के लिए जा रही थी बोलेरो. शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के बिराहिम बाजगढ़ मोड़ के पास की घटना।

1
Report
Amethi227813blurImage

Amethi: श्रीमद भागवत कथा के लिए निकली भव्य कलश यात्रा, उमड़ा भक्तों का सैलाब

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 11, 2025 06:45:24
Dadra, Uttar Pradesh:

अमेठी में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। शांतनु जी महाराज के नेतृत्व में यह यात्रा गाजे-बाजे के साथ लालपुर से बाबा झाम दास की कुटी तक निकाली गई। कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा आयोजक विजय विक्रम सिंह ने सभी भक्तों का स्वागत किया। भागवत कथा का आयोजन आज शाम 5 बजे से शुरू होगा।

1
Report
Amethi227813blurImage

Amethi: मामूली विवाद में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, पत्नी संग फरार

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 11, 2025 06:40:28
Dadra, Uttar Pradesh:

अमेठी के संग्रामपुर इलाके में एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। गुस्से में आए बड़े भाई ने लोहे की पाइप से छोटे भाई पर हमला कर दिया। घायल को ट्रामा सेंटर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी जान चली गई। घटना के बाद आरोपी भाई अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। मौके पर पहुंची संग्रामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

1
Report
Amethi227813

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

अमेठी में मानसिक रूप से विक्षिप्त वृद्ध के साथ हुई मारपीट, वीडियो वायरल

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 10, 2025 16:43:27
Dadra, Uttar Pradesh:

अमेठी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. मानसिक रूप से विक्षिप्त वृद्ध के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सूर्या कंपलेक्स के सामने का वीडियो बताया जा रहा है। 

1
Report
Amethi227813blurImage

अमेठी में महाराणा प्रताप की जयंती पर भव्य शोभायात्रा, देशभक्ति का माहौल

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 09, 2025 15:46:16
Dadra, Uttar Pradesh:

 अमेठी कस्बे में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर क्षत्रिय समाज द्वारा एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा देवीपाटन मंदिर से आरंभ होकर सगरा तिराहा होते हुए रामलीला मैदान में संपन्न हुई। देशभक्ति से ओतप्रोत इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों ने भी भाग लिया। शोभायात्रा के दौरान डीजे पर "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगातार गूंजते रहे, वहीं "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" जैसे जयकारों से माहौल देशभक्ति से भर उठा। लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि दी।

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मुसलमान भाईयों ने बाटी मिठाई

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 08, 2025 11:24:14
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आतंकवादियों के खात्मे पर अमेठी में मुसलमानों ने मिठाई बांट कर खुशीयां मनाई।

2
Report
Amethi227813blurImage

अमेठी के एचएएल में ब्लैकआउट किया गया

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 07, 2025 16:25:04
Dadra, Uttar Pradesh:

अमेठी के एचएएल को ब्लैकआउट किया गया ,एचएएल परिसर के अंदर स्थित गन फैक्ट्री को भी ब्लैक आउट किया गया. आधे घण्टे तक पूरे परिसर को ब्लैक आउट कर सायरन बजाया गया. ब्लैक आउट से परिसर के अंदर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची. आपात स्थिति से निपटने के लिए ब्लैक आउट व मॉक ड्रिल किया गया. इस मौके पर सीओ समेत एचएएल के अधिकारी मौजूद रहे। 

2
Report
Amethi227813blurImage

Amethi: अमेठी और गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की मॉक ड्रिल, प्रशासन ने किया रेस्क्यू अभ्यास

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 07, 2025 09:04:50
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी और गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को आतंकी हमले की मॉक ड्रिल की गई। इसमें दिखाया गया कि एक आतंकी हमले में लगभग 25 यात्री घायल हो गए। अमेठी की पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर घायलों को रेस्क्यू किया और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। इस अभ्यास में प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय रहा।

2
Report
Amethi227813blurImage

Amethi: ट्रामा सेंटर में अव्यवस्थाओं का अंबार, भीषण गर्मी में मरीज परेशान

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 06, 2025 12:02:29
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

VIP जिला कहे जाने वाले अमेठी में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत चिंताजनक है। जिले के जगदीशपुर क्षेत्र स्थित ट्रामा सेंटर में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं। भीषण गर्मी के बीच मरीजों को इलाज के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रामा सेंटर में लगे कई जरूरी संसाधन केवल दिखावे के लिए रह गए हैं और काम नहीं कर रहे। मरीज और उनके परिजन मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं।

2
Report
Amethi227813blurImage

Amethi-ढाई साल बाद पीड़ित को मिला न्याय, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा।

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 06, 2025 08:20:27
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी के मुख्यालय गौरीगंज में ढाई साल बाद पीड़ित को मिला न्याय। कोर्ट के आदेश पर एक नामजद व 5 अज्ञात पुलिस कर्मी पर मारपीट वा चोरी सहित कई अन्य धाराओं में थाना गौरीगंज में एफ आई आर हुआ दर्ज। पूरा मामला यह है की पूरे आसरे तिवारी मजरे बसायकपुर के रहने वाले अंजनी कुमार यादव ने करीब ढाई साल पहले लिखित शिकायती पत्र दिया था कि उनके साथ मारपीट हुआ, मोबाइल की छिंनौती की गई है और 6 हजार रुपया नगदी छीन लिया गया है, यह घटना जनपद के गौरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटी थी।जिस संबंध में पुलिस ने मामले को दर्ज नहीं किया था जिसके कारण पीड़ित को न्यायालय सुल्तानपुर का सहारा लेना पड़ा था,कोर्ट के आदेश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कंप्यूटर चालक अनुज कुमार शुक्ला व 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

2
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर लगाया जाम

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 05, 2025 05:42:34
Dadra, Uttar Pradesh:

अमेठी में दो युवकों की हत्या के मामले में परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर लगाया जाम. सीओ समेत स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद.परिजनों को समझाने का पुलिस कर रही हैं प्रयास. अमेठी में शनिवार की रात शादी में शामिल होने गये दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या के आरोप के मामले से नाराज परिजन आज उग्र हो गए और बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ शव को रायबरेली सुल्तानपुर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा सीओ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल जाम से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई है। परिजन नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

2
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - समाजसेवी ने पेश की मानवता की मिशाल

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 04, 2025 16:59:51
Dadra, Uttar Pradesh:

 समाजसेवा में अग्रणी संस्था अमेठी परिवार फाउंडेशन ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखने वाले एक बच्चे को साइकिल भेंट की। जो बच्चे की पढ़ाई और रोज़मर्रा की आवाजाही में सहायक सिद्ध होगी।विदित हो कि सुल्तानपुर जनपद के इसौली गांव निवासी 12 वर्षीय मोहित रैदास के माता पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। मोहित तीन भाई और दो बहन है। मोहित प्रतिदिन पढ़ाई के बाद मोची का काम क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर, पूरे ताज, रसूलाबाद, जाखा आदि गांवो में करता है।जिसे उसे कई किलोमीटर पैदल चलकर आना जाना पड़ता था।इस स्थिति की जानकारी मिलते ही अमेठी परिवार फाउंडेशन ने तुरंत कदम उठाया और साइकिल प्रदान की।साइकिल मिलने पर बच्चे और उसके परिवार ने ख़ुशी व्यक्त की है। 

2
Report
Amethi227813blurImage

Amethi-सांसद धर्मन्द्र यादव ने जातिगत जनगणना को बताया PDA की जीत

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 04, 2025 16:56:33
Dadra, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ से सांसद धर्मेन्द्र यादव रविवार को अमेठी पहुंचे. सांसद यहां भेटुआ के रामपाटी निवासी, सपा के युवा नेता जयसिंह प्रताप यादव के भाई की अभी हाल ही में संपन्न हुई शादी के बाद नवयुगल को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे थे. करीब साढ़े ग्यारह बजे रामपाटी पहुंचे धर्मेन्द्र यादव ने जयसिंह प्रताप यादव के घर पर मौजूद पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की, नवयुगल को उपहार आशीर्वाद दिया और भोजन भी किया. उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात के दौरान केन्द्र सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले को समाजवादियों की जीत बताया, उन्होंने कहा की पीडीए और समाजवादियों की ताकत के सामने केन्द्र सरकार को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा है।

2
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - दो सेन्टरों पर सम्पन्न हुई नीट परीक्षा, 738 बच्चों ने दी परीक्षा

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 04, 2025 14:55:29
Dadra, Uttar Pradesh:

अमेठी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारम्भ हुई नीट की परीक्षा. अमेठी में नीट परीक्षा के लिए दो सेंटर बनाए गए है, दोनो केंद्रो पर 738 बच्चे परीक्षा देंगे ।

2
Report
Amethi227813blurImage

Amethi- घर के बहार दुपट्टे से लटकता मिला युवती का शव

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 04, 2025 09:07:34
Dadra, Uttar Pradesh:

जामों थाना क्षेत्र के सूरतगढ़ गांव में एक युवती का शव उसी के घर के बाहर दुपट्टे से लटकता हुआ मिला है। युवती का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। सुचना मिलने पर पुलिस  ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

2
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - विद्युत विभाग के 686 संविदाकर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 03, 2025 19:15:08
Dadra, Uttar Pradesh:
विद्युत विभाग के 686 संविदाकर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार,ऊर्जामंत्री के खिलाफ की नारेबाजी विद्युत विभाग के अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,कर्मचारियों की छटनी से नाराजगी अमेठी में मुख्यालय से मिले आदेश के बाद जिले के विद्युत विभाग द्वारा संविदाकर्मियों की छंटनी शुरू हो गई है।जिससे नाराज बड़ी संख्या में संविदाकर्मी पिछले चार दिनों से अधीक्षण अभियंता कार्यालय में धरना दे रहे है।आज बड़ी संख्या में संविदाकर्मियों ने काम का बहिष्कार कर ऊर्जामंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।संविदाकर्मियों ने अपना दो महीने का वेतन और पुनः वापसी की मांग की।दरअसल कुछ दिन पहले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के छटनी का आदेश दिया गया था।आदेश मिलने के बाद विद्युत विभाग ने जिले के अलग अलग पावर हाउसो पर तैनात 188 संविदाकर्मियों की छंटनी कर दी।संविदाकर्मियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
2
Report
Amethi227813blurImage

अमेठी में मछली व्यापारी के घर से बरामद हुई लाखों की प्रतिबंधित मछली

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMay 03, 2025 19:14:00
Dadra, Uttar Pradesh:

अमेठी खाद्य विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप मछली व्यापारी के घर से लाखों की प्रतिबंधित मछली बरामद शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम ने की जांच प्रतिबंधित मछली को प्रशासन ने किया नष्ट अमेठी कोतवाली क्षेत्र के ककवा गांव का मामला।

3
Report