Back
HANSRAJ SINGHAmethi-सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वी जयंती पर अमेठी में निकाली गई एकता यात्रा
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी:सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वी जयंती पर अमेठी में निकाली गई एकता यात्रा
एकता यात्रा में प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा व उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव इस एकता यात्रा में हुई शामिल बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला की अगुआई में निकाली गई एकता यात्रा,
इस एकता यात्रा में भाजपा कार्य करता समेत कई भाजपा नेता व स्थानीय लोग रहे मौजूद.स्कूल की छात्र छात्राओं ने इस एकता यात्रा में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा.
अमेठी तहसील के रामलीला मैदान से होते हुए एकता यात्रा अमेठी कस्बे में भ्रमण कर राम लीला मैदान में किया समापन.
वहीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा का अटलजी ने कहा था अधेरा छटेगा कमल खिलेगा आज वही हो रहा है।
140
Report
Amethi-कार ने मारी बाइक को टक्कर,बाइक सवार घायल, धू-धू कर जली बाइक।
Musafirkhana, Uttar Pradesh:
अमेठी - तेज़ रफ़्तार का दिखा कहर,
तेज़ रफ़्तार कार और बाइक में हुई जोरदार टक्कर,
बताया जा रहा है की कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल और बाइक में लगी भीषण आग,
बाइक में लगी आग की लपटे देख राहगीरों ने किया बुझाने का प्रयास,
वहीं घायल बाइक सवार युवक को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल,
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,
मुंशीगंज थाना क्षेत्र सपाहा गांव के पास मुंशीगंज मार्ग का है मामला
149
Report
Amethi-ग्रामीणों ने कुएं में गिरे बेजुबान गोवंश की बचाई जान
Musafirkhana, Uttar Pradesh:
अमेठी
ग्रामीणों ने पेश की मानवता की मिसाल कुएं में गिरे बेजुबान की बचाई जान
कुएं में गिरे गोवंश की ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाई जान
रात में घूमते हुए गांव के अंदर आबादी में बने कुएं में गिर गया था गोवंश
जैसे ही ग्रामीणों को गोवंश गिरने की सूचना मिली मौके ग्रामीण हुये एकत्रित
कुएं में पानी भरकर रस्सी के सहारे किसी तरह खींचकर बचाई गोवंश की जान
आज सुबह लगभग 3:30 बजे कुएं में गिरा था गोवंश
ग्रामीणों का आरोप ग्राम पंचायत सचिव को दी गई थी घटना की सूचना पर मौके नहीं पहुंचा कोई भी जिम्मेदार
अमेठी जिले के जामों थाना क्षेत्र स्थित अहद गांव की है घटना
182
Report
Amethi-समाजवादी पार्टी के युवा संगठ ने ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए फूका पुतला।
Musafirkhana, Uttar Pradesh:
अमेठी - समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों ने आज किया ज़ोरदार प्रदर्शन।
नेताजी श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के खिलाफ चल रही मीडिया रिपोर्टों का जताया विरोध।
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बड़ी तादाद में सड़कों पर उतरे।
इंडिया टुडे ग्रुप की रिपोर्टिंग पर भी प्रदर्शनकारियों ने जताई नाराज़गी।फूका पुतला।
युवाओं ने कहा परिवार की छवि धूमिल करने की साजिश नहीं की जाएगी बर्दाश्त।
140
Report
Advertisement
Amethi-संदिग्ध परिस्थितियों में पेड से लटकता मिला युवक का शव।
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी - संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से दूर बगीचे में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,
युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और विधिक कार्यवाही में जुटी,
बताया जा रहा है की प्रेम-प्रसंग के मामले में कुछ दिन पूर्व अहमदाबाद शहर से पूछताछ के लिए पुलिस युवक को लाई थी अपने साथ,
आज गांव से दूर जंगल में युवक का शव पेड़ लटकता देख गांव में मचा हड़कंप, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल ,
बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के थानी का पुरवा रास्तामऊ गांव का है मामला
57
Report