Back
HANSRAJ SINGH
Amethi227813blurImage

Amethi - हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव व रामजीलाल का फूंका पुतला

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 29, 2025 16:36:28
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

सूरबीर राणा सांगा पर विवादित बयान से आहत हिंदुओं नें जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया है. हाल ही में आगरा से सपा सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा दिए गए बयान से हिन्दुओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. सैकड़ों लोगों नें मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मुसाफिरखाना तहसील गेट पहुंचे, जहाँ पर अखिलेश यादव व राम जी लाल सुमन का  पुतला फूंका गया. हिन्दू संगठन के नेता अतुल सिंह ने कहा कि विवादित बयान देने वाले नेता नहीं सुधरे तो हम उग्र आंदोलन भी करेंगे। 

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - गांव के नजदीक मगरमच्छ दिखने से मचा हडकंप

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 29, 2025 11:17:43
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

भाले सुल्तान थाना कोतवाली क्षेत्र में गोमती नदी के आम घाट पर मगरमच्छ दिखने से क्षेत्र में हलचल मच गई. गांव के पास में मगरमच्छ की मौजूदगी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ग्राम प्रधान नागेश चौबे ने वन विभाग को सूचना दी, मुसाफिरखाना वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. टीम ने कड़ी मेहनत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता हासिल की. वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई और मगरमच्छ को सुरक्षित सरजू नदी छोड़ दिया।

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - 367 मस्जिदों में अदा की जाएगी अलविदा की नमाज, पुलिस अलर्ट मोड पर

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 28, 2025 07:45:35
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी, अलविदा की नमाज को लेकर अमेठी पुलिस अलर्ट मोड पर. चप्पे - चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर. संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी. पुलिस के साथ - साथ पीएससी के जवानों को भी चप्पे - चप्पे पर तैनात किया गया. सोशल मीडिया पर भी अमेठी पुलिस की कड़ी निगरानी।

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - हिंगलाज धाम पर विशाल दुख:दुरिया का हुआ आयोजन

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 20, 2025 08:35:22
Dadra, Uttar Pradesh:
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के दादरा गांव में स्थित पौराणिक मंदिर हिंगलाज धाम पर चल रही भागवत कथा के चौथे दिन मंदिर प्रांगण मे विशाल दुख:दुरिया का हुआ आयोजन, जिसमे हजारों की संख्या मे सुहागिन महिलाओं ने लिया भाग।
0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - भागवत कथा मे पहुंचे देवेन्द्र पाठक महाराज का फूल मालाओं से स्वागत

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 19, 2025 11:53:50
Dadra, Uttar Pradesh:

अमेठी, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के दादरा गांव स्थित हिंगलाज धाम पर चल रही श्री मद् भागवत कथा में पधारे पूज्य श्री देवेन्द्र पाठक महाराज का देवी भक्तों ने फूल माला पहनाकर किया भव्य स्वागत।

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - देवी भागवत कथा सुनने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 18, 2025 14:10:51
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पौराणिक मंदिर हिंगलाज धाम दादरा मे चल रही देवी भागवत कथा मे साध्वी सीमा सिद्धि ने मां हिंगलाज की महिमा का वर्णन करते हुए माता सती का व्याख्यान करते हुए स्रोताओं का मन मोह लिया. कथा सुनने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी व मुसाफिरखाना ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश प्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi: नवागत BJP जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला पहुंचे हिंगलाज धाम, लिया मां का आशीर्वाद

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 17, 2025 15:14:53
Dadra, Uttar Pradesh:

अमेठी के नवागत बीजेपी जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला दादरा स्थित हिंगलाज धाम पहुंचे, जहां उन्होंने मां के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

0
Report
Amethi228001blurImage

Amethi: मुसाफिरखाना तहसील समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी जन समस्याएं

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 17, 2025 13:56:14
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

मुसाफिरखाना तहसील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी निशा अन्नत और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन ने शिकायतों के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - हिंगलाज धाम पर निकली भव्य कलशयात्रा

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 17, 2025 04:39:09
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के दादरा गांव स्थित पौराणिक मंदिर हिंगलाज धाम से बहुत धूमधाम के साथ भव्य कलश यात्रा निकली गई. शोभायात्रा मे हजारों की संख्या मे लोगों ने भाग लिया. कलशयात्रा हिंगलाज मंदिर प्रांगण से बाबा पुरुषोत्तम दास धाम होते हुए भद्दौर गांव स्थित गोमती तट पर पहुंच कर विधि पूर्वक पूजन कर पवित्र जल को भरकर कोदैली गांव स्थित हनुमान मंदिर होते हुए हिंगलाज धाम पहुंची।

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi- जिले भर में धूमधाम से सम्पन्न हुई होलिका दहन

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 14, 2025 05:50:19
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी जिले भर में बीती रात हुआ होलिका दहन। होलिका दहन के दौरान लोगों में दिखा भारी उत्साह। सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात। रात 11:30 पर से शुरू हो गया था होलिका दहन का कार्यक्रम।
0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi: मुसाफिरखाना में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, चंद्रशेखर आजाद टीम ने जीता टॉस

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 13, 2025 16:45:51
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र में ज्ञान एकेडमी के संचालक श्री दीपक पांडे जी द्वारा आयोजित छात्र-छात्राओं की क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि एबीवीपी के पूर्व सोशल मीडिया संयोजक श्री राहुल कौशल विद्यार्थी जी और गायत्री मंदिर के पुजारी श्री विजय बहादुर सिंह जी ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतियोगिता में तीन टीमें - चंद्रशेखर आजाद टीम, भगत सिंह टीम और विवेकानंद टीम ने भाग लिया। राहुल कौशल विद्यार्थी जी ने टॉस कराया जिसमें चंद्रशेखर आजाद टीम ने टॉस जीतकर खेल की शुरुआत की।

0
Report
Amethi227801blurImage

Amethi: समाज कल्याण विभाग में रिश्वत का वीडियो वायरल

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 13, 2025 06:43:03
Gogamau, Uttar Pradesh:

अमेठी में समाज कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। विभाग के कर्मचारी गोकुल प्रसाद का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपने ऑफिस में घूस लेते दिख रहे हैं। इस मामले को लेकर लोगों में नाराजगी है।

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - होली व रमजान के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड पर

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 12, 2025 16:40:04
Dadra, Uttar Pradesh:

अमेठी, होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रसाशन हुआ शख्त,पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ अमेठी कस्बे मे किया पैदल मार्च,कड़ी सुरक्षा के बीच होगी जुमे की नमाज, ड्रोन कैमरे से होगी कस्बे की निगरानी। फर्जी अफवाह फैलाने वाले पर होगी सख्त कार्यवाही होगी, होलिकादहन के दिन रुड पर बैरीकेटिंग कर जांच पडताल की जायेगी, जिससे त्यौहारों पर किसी भी तरह की दिक्कतें न आ सके।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 12, 2025 06:02:28
Katra Phool Kunwar, Uttar Pradesh:

अमेठी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई.अज्ञात युवक पटना कोटा एक्सप्रेस ट्रेन से हादसे का शिकार हुआ है. हादसे का शिकार हुए युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.  पूरा मामला अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग का है।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - सड़क हादसे में PAC जवान की हुई मृत्यु

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 12, 2025 05:51:24
Ramnathpur, Uttar Pradesh:

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क  किनारे खड़ी पीएसी की गाड़ी से टकराई,इस हादसे में पीएसी के एक जवान की मृत्यु हो गई. लखनऊ से सुल्तानपुर ड्यूटी  जा रहे थे PAC के जवान. फोर-वे पर सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर चाय पीने उतरे थे पीएसी के जवान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.  मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के फोर-वे पर माया होटल के पास का है। 

0
Report
Amethi227813blurImage

अमेठी मे होली पर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 11, 2025 12:53:05
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी मे आगामी त्यौहार होली को लेकर सवास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है. होली के त्यौहार को लेकर सीएमओ अंशुमान सिंह एलर्ट मोड पर है. उन्होंने मिडिया को बताया कि स्वास्थ्य विभाग होली के त्यौहार को देखते हुए एलर्ट मोड पर है, स्वास्थ्य विभाग लगातार 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहा है, और लगातार होली को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाए 24 घंटे उप्लब्ध है।

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi: पत्रकार हत्याकांड पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 11, 2025 09:19:45
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

गौरीगंज सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर नाराजगी जताते हुए योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया अधिवक्ताओं ने अमेठी जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग की। राघवेंद्र बाजपेई धान खरीद घोटाले का खुलासा कर रहे थे जिससे अपराधी नाराज थे। अधिवक्ताओं ने उनकी हत्या को मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया।

1
Report
Raebareli229306blurImage

Amethi - अमर शहिदों की याद मे भंडारे का आयोजन

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 09, 2025 14:52:07
Janai, Uttar Pradesh:

अमेठी में प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन मे शहीद हुए भालेसुल्तान क्षत्रियों के पूर्वजों की याद में आयोजित हुआ गया. जगन्नाथ का विशाल भंडारा कुछ महीनो पूर्व भालेसुल्तान क्षत्रिय राजकुमार सिंह ने गया. भालेसुल्तान क्षत्रिय राना बेनी माधव सिंह की अगुवाई मे कादूनाला पर 9 मार्च 1858 मे अंग्रेजो से हुआ था युद्ध. 1858 मे चमका जिनका भाला, उन्हीं बीर भाले सुलतान क्षत्रियों की गाथा को गाता कादुनाला. प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन 9 मार्च 1858 मे लगभग 600 भालेसुल्तान क्षत्रियों के साथ - साथ सर्ब समाज के हजारों लोगो ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए बीरगति को प्राप्त हुए थे। 

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi: जामो थाना क्षेत्र के बाबा सिद्धादास धाम से धर्में धाम तक पदयात्रा

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 09, 2025 05:44:38
Dadra, Uttar Pradesh:

जामो थाना क्षेत्र के बाबा सिद्धादास धाम, हरगांव से महंत रेखा दास के नेतृत्व में धर्में धाम तक पदयात्रा आयोजित की गई। इस पदयात्रा में हिंदू-मुस्लिम समेत हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन भी तैनात रहा। यह एक दिवसीय धार्मिक यात्रा श्रद्धालुओं के उत्साह और सौहार्द का प्रतीक बनी।

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi- होली के त्यौहार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की बडी कार्यवाही

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 08, 2025 10:33:35
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

 होली त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई, विभाग की टीम ने जिले में कई खाद्य प्रतिष्ठानों पर  छापेमारी की, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने फुरसतगंज में रायबरेली से आए एक वैन से पनीर का और कई जगहों से नमूना लिया गया , उतेलवा इंडस्ट्रियल एरिया में कचरी बनाने वाली दो निर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया गया , एक इकाई से कचरी का नमूना लेकर लगभग 35 हजार रुपये की 38 बोरी कचरी को सीज किया गया , अब तक कुल 14 नमूने लिए गए हैं, जिन्हें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, होली के मद्देनजर विभाग दूध, खोया, पनीर के साथ रंगीन मिठाइयां, कचरी और नमकीन पर विशेष रख रहा है नजर, जनपद के बाहर से आने वाले कारोबारियों पर भी की जा रही है कार्रवाई है। 

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi- पुलिस की फटकार से गश खाकर गिरी वृद्ध महिला।

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 08, 2025 09:50:23
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी कोतवाली मे चल रहे समाधान दिवस में महिला दिवस पर भी महिलाओं की नही सुनी जा रही समस्याऐ।थाना समाधान दिवस पर शिकायत लेकर आयी महिला को अमेठी कोतवाल ने  फटकार लगाई। पुलिस की फटकार से वृद्ध महिला थाने के गेट पर बेहोश होकर गिरी। आनन फानन मे पुलिस ने वृद्ध महिला को पहुचाया अस्पताल। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अमेठी मे चल रहा है महिला का ईलाज। 

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 08, 2025 09:01:47
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के दादरा गांव का लाल देश सेवा में शहीद हो गया। जवान असम के सिलीगुड़ी में तैनात था और 2008 में मराठा रेजिमेंट में भर्ती हुआ था। शहीद का पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा, तो माहौल गमगीन हो गया। राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया। पूरे गांव ने श्रद्धांजलि देकर वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi: पुलिस व स्वाट टीम ने चोरी की 10 बाइको के साथ 3 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 08, 2025 08:59:20
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी पुलिस और स्वाट टीम को बाइक चोरी के मामलों में बड़ी सफलता मिली। तीन अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 10 चोरी की बाइक, 3 अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से चोरी की बाइक बरामद की। पकड़े गए तीनों चोर सुल्तानपुर जिले के निवासी हैं। जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने मुबारकपुर के पास से तीनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध कबूल किए हैं।

0
Report
Amethi229802blurImage

Amethi- संग्रामपुर थाना मे पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 07, 2025 14:47:56
Mahiya Senduriya, Uttar Pradesh:

 जिले के थाना संग्रामपुर में शांति समिति (पीस कमेटी ) की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में थाना संग्रामपुर क्षेत्र सैकड़ों लोग शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि आगामी त्योहार होली आने वाली है , रमजान का माह चल रहा है इस त्योहार को देखते हुए यह शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई है।इस बैठक के माध्यम से पर्व को प्रेम-भाव से मनाया जाय रंग उसी के साथ खेले जो खेलने का इच्छुक हो जबरन रंग न खेला जाय । होली पर्व हिन्दुओं का महापर्व है इस पर्व को श्रद्धाभाव व प्रेम भाव से मनाया जाय और एक भाईचारे का संदेश दिया जाय।अमेठी सीओ मनोज मिश्रा ने बैठक के माध्यम से बताया की रंग में हुड़दंग न हो हुड़दंगियों के साथ पुलिस की पैनी नजर रहेगी। 

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi- आगामी त्यौहारो को लेकर एलर्ट हुआ खाद्य सुरक्षा विभाग।

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHMar 06, 2025 12:08:24
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी जनपद के खाद युक्त द्वारा अमेठी जिले के रामगंज बाजार दुर्गापुर टीकरमाफी व अन्य बाजारों में किरानों व मिठाई की दुकानों पर मारा छापा. मिठाई व किराने की दुकानों पर पाए गए एक्सपायर सामानों को किया जप्त .एक्सपायर समान पाए जाने पर दुकानदारों पर जड़ा जुर्माना वहीं नमूने लेकर जांच के लिए भेजा.वही कार्रवाई से दुकानदारों में मचा हड़कंप । 

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

HANSRAJ SINGHHANSRAJ SINGHFeb 28, 2025 11:55:32
Pure Pahlwan, Uttar Pradesh:

आगामी त्योहार होली रमजान व ईद को मद्देनजर रखते हुए मुसाफिरखाना कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई ।थाना प्रभारी विवेक सिंह ने सभी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्देश दिया। इस बैठक में क्षेत्र के सभी सम्भ्रान्तं व धर्म गुरु भी मौजूद रहे। 

0
Report