Back
Gaurav Srivastava
Auraiya206122blurImage

Auraiya - अनंतराम प्लाजा पर आज से बढ़ गया टोल टैक्स

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Apr 01, 2025 14:44:33
Auraiya, Uttar Pradesh:

औरैया में 1 अप्रैल से अनंतराम टॉल प्लाजा पर बढ़ गया टोल टैक्स. वाहनों स्वामियों को 10 से 30 रुपये ज्यादा देना होगा टोल टैक्स. 20 कि.मी. में मासिक पास के लिए देने होंगे 350 रुपये. टोल प्लाजा से रोज औसतन निकलते है 17 हजार वाहन।

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya - चोरों ने घर से पार किए लाखों के नकदी व जेवर

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Apr 01, 2025 05:58:36
Auraiya, Uttar Pradesh:

औरैया जनपद में मकानों में हो रहीं चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. घर से लाखों की चोरी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. घर में लोग सोते रह गए और चोर लाखों की चोरी करके फरार हो गए. सुबह जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए. सोने के जेवर व नगदी लेकर चोर फरार हो गए.सूचना मिलने ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. यह मामला फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम काजीपुर गांव का है। 

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya: ईद के मौके पर SP ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 31, 2025 05:27:30
Auraiya, Uttar Pradesh:

औरैया में ईद के मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने औरैया में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। SP ने इस दौरान ड्यूटी को भी परखा साथ ही ईद की बधाई दी।

0
Report
Auraiya206244blurImage

Auraiya: दिलीप हत्याकांड के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 28, 2025 04:20:51
Dibiyapur, Uttar Pradesh:

औरैया जनपद के दिलीप हत्याकांड में फरार चल रहे दो हत्यारोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली उनके पैरों में लगी जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज औरैया रेफर किया गया जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दुर्लभ उर्फ पिंटू यादव और शिवम यादव (निवासी थाना दिबियापुर) के रूप में हुई है।

0
Report
Auraiya206244blurImage

Auraiya: दिलीप हत्याकांड में आरोपी पत्नी के भाई का बयान

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 25, 2025 08:11:15
Uttar Pradesh:

दिलीप हत्याकांड के बाद हत्यारोपी पत्नी प्रगति के गांव, औरैया के सियापुर में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव में केवल उसका भाई आलोक यादव मौजूद मिला। उसने बताया कि यह घटना उनके परिवार के लिए बेहद दुखद है और दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। आलोक ने कहा कि उन्हें अनुराग और प्रगति के प्रेम प्रसंग की कोई जानकारी नहीं थी। 5 मार्च को दोनों परिवारों ने हंसी-खुशी और धूमधाम से शादी की थी। उसने यह भी बताया कि प्रगति और दिलीप कई साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे।

0
Report
Auraiya206244blurImage

Auraiya: हत्यारोपी अनुराग की बहन का बयान

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 25, 2025 07:56:50
Uttar Pradesh:

दिलीप हत्याकांड के आरोपी अनुराग के घर हजियापुर में सन्नाटा पसरा हुआ है। घर में सिर्फ उसकी छोटी बहन मौजूद थी। बहन ने बताया कि अगर इस हत्या में उसके भाई अनुराग का हाथ है, तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले। उसे या परिवार के किसी भी सदस्य को अनुराग और प्रगति के संबंधों की कोई जानकारी नहीं थी। उसने साफ कहा कि अगर अनुराग दोषी है तो उसे जेल भेज दिया जाए।

0
Report
Auraiya206244blurImage

Auraiya - पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 25, 2025 06:09:07
Uttar Pradesh:

औरैया में भी मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात हुई है, जहां प्रगति नाम की पत्नी ने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर पति दिलीप की हत्या करा दी, खुनी पत्नी और उनके प्रेमी ने मिलकर दिलीप के शव को गेंहू के खेत में फेक दिया था, शव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के दौरान पता चला की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की जान ले ली। 

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya - साइबर ठगी के शिकार लोगों की पुलिस ने लौटाई मुस्कान

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 20, 2025 13:13:42
Auraiya, Uttar Pradesh:

औरैया, साइबर सेल पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है. दरअसल पुलिस ने कई लोगों के रुपए रिकवरी कर उन्हें वापस कराए।

0
Report
Auraiya206247blurImage

Auraiya - गड्ढे में मिला अधेड़ का शव,जांच में जुटी पुलिस

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 14, 2025 12:07:32
Phaphund, Uttar Pradesh:

औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र में आज एक अधेड़ का संदिग्ध परिस्थित में शव गड्ढे में मिलने से हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से निकाल कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है। मृतक रफीक मेवटियांन मोहल्ले का निवासी बताया जा रहा है।

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya - होली और जुम्मे की नमाज को देखते हुए पुलिस सतर्क

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 14, 2025 12:04:18
Auraiya, Uttar Pradesh:

होली के त्यौहार और जुम्मे की नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। एसपी औरैया अभिजीत आर शंकर पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण कर रहे है और लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहे है।

0
Report
Auraiya206247blurImage

Auraiya - फफूंद में संदिग्ध परिस्थित में मिला अधेड़ का शव

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 14, 2025 12:03:13
Phaphund, Uttar Pradesh:

फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाई पास पर होंडा एजेंसी के पास गड्ढे में एक अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थित में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया, वहीं शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya: ASP आलोक मिश्रा ने बच्चों संग खेली होली, बांटी खुशियां

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 13, 2025 17:14:15
Auraiya, Uttar Pradesh:

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने औरैया के लालपुर में छोटे बच्चों को रंग बांटकर होली मनाई। उन्होंने बच्चों के साथ खुशियां साझा की और उन्हें त्योहार की शुभकामनाएं दीं।

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya - स्कूली छात्राओं का बस को धक्का मारते हुए वीडियो हुआ जारी

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 12, 2025 09:13:48
Auraiya, Uttar Pradesh:

शहर के प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल  की बस सड़क पर ख़राब हो गई.जारी किये गए वीडियो में स्कूली छात्राओं  द्वारा खराब बस को धक्का मारा जा रहा है।

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya: अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय जैतापुर में शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव का आयोजन

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 11, 2025 10:41:35
Auraiya, Uttar Pradesh:

औरैया के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय जैतापुर में शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अभिषेक यादव और एसएमसी अध्यक्ष प्रताप नारायण शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। ग्रामवासियों, अभिभावकों और छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक विशाल कुमार पोरवाल, प्रियंका वर्मा, पारुल वर्मा, प्रतिमा यादव, नीलम त्रिपाठी और रश्मि देवी सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya - किसान पानी की टंकी पर चढ़ा और करने लगा आत्महत्या का प्रयास

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 11, 2025 09:31:04
Auraiya, Uttar Pradesh:

अजीतमल तहसील परिसर में बनी एक टंकी पर किसान चढ़ गया और आत्महत्या का प्रयास करने लगा, यह देख कर तहसील में हड़कंप मच गया. लक्ष्मी नारायण नाम के किसान ने लेखपाल पर गलत पैमाइश का आरोप लगाया है, अजीतमल तहसील के गांव ब्यौरा नवलपुर में राम बाबू, राम प्रकाश और लक्ष्मी नारायण का कुछ लोगों से पिछले 19 वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है, यह मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है. पीड़ित का कहना था कि पहले लेखपाल प्रदीप कुमार दोहरे ने जमीन की सही पैमाइश की थी।

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya: पुलिस अधीक्षक ने गश्त कर दिया सुरक्षा का भरोसा

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 11, 2025 09:25:30
Ayana, Uttar Pradesh:

औरैया पुलिस अधीक्षक अभिजीत और शंकर ने आज आयन थाना क्षेत्र के सेंगन पुर में गस्त की। इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी होली का त्योहार और जुम्मे की नमाज को शांतीपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

0
Report
Auraiya206121blurImage

Auraiya - पानी की टंकी पर चढ़े किसान को सुरक्षित उतारा गया

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 11, 2025 09:25:27
Sarai Ajitmal, Uttar Pradesh:

औरैया अजीतमल तहसील प्रसार में बनी पानी की टंकी पर चढ़े किसान को पुलिस और प्रशासन ने समझा बुझाकर उतार लिया है. दरअसल किसान ने आरोप लगाया था कि उसके जमीन की गलत पैमाईश कर दी गई और काफी चक्कर लगाने के बावजूद राजस्व टीम उनकी सही पैमाइश नहीं कर रही थी. इसके बाद किसान लक्ष्मी नारायण पानी की टंकी पर चढ़ गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतार लिया।

0
Report
Auraiya206121blurImage

Auraiya: परीक्षा में सॉल्वर पकड़ा गया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 11, 2025 09:09:23
Sarai Ajitmal, Uttar Pradesh:

औरैया के जनसहयोगी इंटर कॉलेज, अमावता में पुलिस ने एक परीक्षा सॉल्वर को गिरफ्तार किया। परीक्षा के दौरान सचल दल को शक हुआ तो एक परीक्षार्थी किसी और के स्थान पर पेपर देते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम चंदन बताया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की शिकायत पर अजीतमल कोतवाली में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya: पुलिस अधीक्षक ने घायलों को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 11, 2025 08:02:49
Auraiya, Uttar Pradesh:

औरैया जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे सड़क हादसे में घायलों की मदद करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, पुलिस कप्तान पीस कमेटी की मीटिंग से लौट रहे थे तभी दिबियापुर तिराहे के पास सड़क पर घायल पड़े तीन लोगों को देखा। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को अस्पताल भिजवाया। उनकी इस मानवीय पहल की लोग सोशल मीडिया पर खूब सराहना कर रहे हैं।

0
Report
Auraiya206247blurImage

Auraiya: त्यौहार को लेकर धर्म गुरु ने की अपील

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 11, 2025 07:48:04
Phaphund, Uttar Pradesh:

आगामी होली और जुमा की नमाज को लेकर धर्मगुरु ने समाज के लोगों से सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है।

0
Report
Auraiya206255blurImage

Auraiya - दो साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म,आरोपी फरार

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 10, 2025 14:06:55
Piparauli Shiv, Uttar Pradesh:

 दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो साल के मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है।

0
Report
Etawah206120blurImage

Auraiya - पुलिस ने सोलर पैनल चोरों को किया गिरफ्तार

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 10, 2025 14:06:02
Niwari Kalan, Uttar Pradesh:

फफूंद थाना पुलिस और स्वाट टीम को 8 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने चोरी की सोलर प्लेट,फोर व्हीलर गाड़ी और रुपए भी बरामद किए है। पकड़े गए चोरों में 6 चोर बालिग है जबकि 2 चोर नाबालिग है। पुलिस ने 6 चोरों को जेल और 2 को बाल सुधार गृह भेजा है। घटना के संबंध में बता दें कि फफूंद थाना क्षेत्र के कान्हो गांव में पेयजल परियोजना के अंतर्गत बनी पानी की टंकी के पास से 21 सोलर और अन्य सामान आदि चुरा लिए गए थे,जिसकी सूचना परियोजना के इंचार्ज मिथिलेश पांडे ने 16 फरवरी को दी थी।

0
Report
Auraiya206248blurImage

Auraiya - दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस का मॉक ड्रिल

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 10, 2025 14:05:02
Nawada Dandu, Uttar Pradesh:

औरैया पुलिस ग्राउंड पर आज होली के त्यौहार के मध्य नजर रखते हुए पुलिस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। दरअसल दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए मॉकटेल का आयोजन किया जाता है, आज सुबह हुए इस मॉक ड्रिल में पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण की बारीकियां को समझाया गया।

0
Report
Auraiya206249blurImage

Auraiya - पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 10, 2025 13:15:41
Ruru Khurd, Uttar Pradesh:

सीतापुर जनपद में हुई पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्या के प्रकरण में औरैया जनपद के पत्रकारों में आक्रोश. व्यस्ततम चौराहे से लेकर शहीद पार्क तक पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च और जमकर लगाए नारे , पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारों को फांसी देने की मांग पत्रकारों के द्वारा की गई. इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च, औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष चौक का मामला ।

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya- मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी,खाद्य विभाग सतर्क

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 08, 2025 10:42:30
Dhorera, Uttar Pradesh:

होली के त्यौहार के मद्देनजर खाद्य विभाग सतर्क है और मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी है।जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास ने ताबड़तोड़ कारवाई की।

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya- खाद्य विभाग का मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान

Gaurav Srivastava Gaurav Srivastava Mar 08, 2025 10:11:54
Dhorera, Uttar Pradesh:

शासन के निर्देश पर औरैया का खाद्य विभाग लगातार मिलावट के खिलाफ कार्रवाई कर रहा हैं। विभाग ने अब नई कर योजना बनाई है जिसके तहत निर्माण इकाइयों के ऊपर छापेमारी कर रही है और उनके सैंपलिंग लेकर जांच के लिए भेज रही हैं। जिससे मिलावट खोरों में हड़कंप मचा हुआ है। आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास ने एक तेल मिल पर छापा मारा।

0
Report