Back
Gaurav Shrivastava औरैया:यातायात पुलिस ने महिला का खोया हुआ बैग वापस कराया
Auraiya, Uttar Pradesh:
औरैया:यातायात पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक रामस्वरूप व सिपाही सुरेश कुमार की ईमानदारी आई सामने।एक महिला जो इटावा से चलकर औरैया आई जिसने जालौन चौराहे पर एक ऑटो किया ऑटो से उतरने के बाद महिला ऑटो में अपना बेग ऑटो में ही भूल गई।महिला जब जालौन चौराहे पर अपने बैग और ऑटो को ढूंढते हुए चौराहे पर पहुंची तभी वहां यातायात सुरक्षा में तैनात दरोगा सिपाही ने पता लगाकर बैग ढूढ निकाला।महिला के बैग में सोने के बाले,दवाइयां व कपड़े रखे हुए थे खोए हुए बैग को पाकर महिला ने यातायात पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की।
85
Report
औरैया:खेत जुटाई के दौरान हादसे में 14 वर्षीय किशोर की मौत
Auraiya, Uttar Pradesh:
औरैया:दिबियापुर थाना क्षेत्र गुलरिहा गांव में खेज जुटाई के दौरान एक 14 वर्षीय किशोर की मौत से सनसनी फैल गई।पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
165
Report
औरैया:सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने बिहार विधानसभा की जीत पर भी बधाई
Sonasi, Uttar Pradesh:
औरैया:सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर जनता को बधाई दी।उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के कारण आम जनमानस का विश्वास बढ़ा जिस कारण बंपर जीत हुई
141
Report
औरैया:सदर विधायक गुड़िया कठेरिया के नेतृत्व में निकली रन फॉर यूनिटी
Sarai Ajitmal, Uttar Pradesh:
औरैया: सदर विधायक गुड़िया कठेरिया के नेतृत्व में आज औरैया विधानसभा के मुरादगंज से निकली जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग तिरंगा लेकर शामिल हुए
83
Report
Advertisement
औरैया:साइबर ठगों की गिरफ्तारी पर एसपी का बयान
Jamuhin, Uttar Pradesh:
औरैया एसपी अभिषेक भारतीय ने साइबर ठगों की गिरफ्तारी पर बयान देते हुए बताया कि यह तीनों साइबर ठग अंतरराज्यीय है और उनके खिलाफ कई मुकदमे पंजीकृत हैं
0
Report