औरैया: स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में उतरी
औरैया में छात्रा को ट्यूशन से लौटते समय लगी गोली, मचा भगदड़!
औरैया जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र में जालौन चौराहे के पास एक छात्रा को ट्यूशन पढ़कर लौटते समय गोली मारी गई। यह घटना रात करीब 8:30 बजे हुई, जिससे वहां भगदड़ मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
औरैया में योगी सरकार के आदेश की धज्जियां, समय पर नहीं पहुंचते एआरटीओ
औरैया उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिए थे कि वह आने वाले फरियादियों की समस्याओं को मौके प्रश्न का निस्तारण करें और सही समय पर अपने ऑफिस में उपस्थित हो, लेकिन औरैया का सहायक परिवहन विभाग के अधिकारी सुदेश तिवारी एक अलग ही तरह का अपना कानून चल रहे हैं वह ऑफिस के समय पर तो नहीं पहुंचते हैं लेकिन जब लोगों को घर जाने का समय 3:00 होता है तब वह कार्यालय पहुंचते हैं ऐसे में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
औरैया एसपी ने दिखाई दरियादिली, दुर्घटना में घायलों को भेजा अस्पताल
औरैया के एसपी अभिजित आर शंकर ने दरियादिली का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में घायल दो बाइक सवारों को अपनी एस्कॉर्ट कार से अस्पताल भिजवाया। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के नहर पुल के पास हुई, जहां घायलों को तड़पता देख एसपी ने अपनी गाड़ी रोकी और उन्हें अस्पताल पहुँचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एसपी की तत्परता की प्रशंसा की जा रही है। एसपी उस समय अपने ककोर स्थित कार्यालय की ओर जा रहे थे।
औरैया में दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
औरैया पुलिस ने एक छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाएं पैर में गोली लगी। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, कोतवाली थाने में 4 अक्टूबर को दर्ज मामले में यह कार्रवाई की गई। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
औरैया में भगवान शंकर की बारात के साथ रामलीला का शुभारम्भ
औरैया में भगवान शिव की भव्य बारात परंपरागत रूप से सजा-धजाकर बाजे के साथ निकाली गई। इस बारात में देवी-देवताओं के साथ यमराज व लंकापति रावण भी शामिल हुए। बारात को रामलीला ग्राउंड से निकाला गया, जिसकी पूजा-अर्चना कर DM डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने आरती की। यह बारात रामलीला के मंच शुरू होने के 1 दिन पहले निकाली जाती है और नगर में भ्रमण करती है। बारात में आकर्षक झांकियां व मायावी करतबें शामिल होती हैं जो दर्शकों का मुख्य आकर्षण होती है। जिससे देखने के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़ते हैं।
औरैया में DM ने किया कुछ ऐसा कि जिलेभर में हो रही चर्चा
इन दिनों औरैया जिले के जिलाधिकारी डा. इंद्रमणि त्रिपाठी सोशल मीडिया पर अपने कामों को लेकर छाए हुए है। जहां एक छात्रा जिलाधिकारी से मिलने आई और DM से कहा कि मैं आपके कार्य से प्रभावित हूं। मैं भी आप के जैसी अधिकारी बनुगी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने कहा मेहनत करोगी तो जरूर और अपनी कुर्सी छोड़कर छात्रा सुप्रिया भदौरिया को ही जिलाधिकारी ने शिकायत सुनने के लिए अपनी कुर्सी पर बैठा दिया और छात्रा ने DM बन कर दफ्तर में शिकायत करने पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को सुनी।
औरैया में युवक के हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
औरैया में अजीतमल कोतवाली के दलेल नगर में हुई युवक को मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी को महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार किया था। युवक की अस्पताल ले जाते समय जान चले गई थी।
औरैया के जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराने के निर्देश दिए
औरैया के जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने बाढ़ से प्रभावित गांवों में फसलों के नुकसान का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित गांवों का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। यह कदम किसानों की सहायता और पुनर्वास के लिए महत्वपूर्ण है।
औरैया के दुकानदारों का अनोखा विरोध,हेलमेट पहनकर किया प्रदर्शन
औरैया के कानपुर रोड पर दुकानदारों ने अवैध ऑटो स्टैंड के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदार हेलमेट पहनकर अपनी दुकानों को चलाने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि ऑटो संचालकों के अड्डे से आए दिन मारपीट की घटनाएं होती हैं। इससे दुकानदारों को चोट लगने का खतरा बना रहता है। कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। दुकानदारों का कहना है कि अवैध स्टैंड संचालकों के हौसले बुलंद हैं, जबकि योगी सरकार ने अवैध स्टैंड पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
औरैया में पुलिस ने शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूट का खुलासा
औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में 10 सितंबर को एक महिला से सोने की चेन लूटने की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक तमंचा और ₹16,000 नकद बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी लूट की जांच के दौरान की गई, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति में सुधार की उम्मीद है।
औरैया में शातिर चोर छह बाइक के साथ गिरफ्तार
औरैया में दिबियापुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया, जो चोरी की बाइक के साथ था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पांच अन्य चोरी की बाइक भी झाड़ियों से बरामद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। इस सफल ऑपरेशन से पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के प्रति अपनी तत्परता दिखाई है।
औरैया में यागी तूफान का कहर, नगर में जलभराव का समस्या
औरैया में यागी तूफान का कहर देखने को मिला। रात आठ बजे से लगातार बारिश से कई इलाके पानी से जलमग्न हो गए। लोगों को घर से बाहर निकलने में मुश्किल हो रही। नगर के कई इलाके जलमग्न। यह औरैया नगर क्षेत्र का मामला है।
औरैया में युवक की लाठी से पीट कर जान ले ली
औरैया में अजीतमल कोतवाली के बल्लापुर गांव में एक युवक की गांव के ही एक व्यक्ति ने लाठी से मार-मार कर जान ले ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी अभिजीत एस शंकर ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
औरैया में बीजेपी युवा मोर्चा ने अखिलेश यादव का पुतला फूंका
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज औरैया के सुभाष चौक पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंका। बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने "अखिलेश यादव मुर्दाबाद" और "अखिलेश यादव होश में आओ, संत समाज से माफी मांगो" के नारे लगाए। अखिलेश यादव द्वारा संत समाज की माफिया से तुलना किए जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा और जिला अध्यक्ष मोनू सेंगर के नेतृत्व में पुतला फूंका गया। इस दौरान उत्साही कार्यकर्ताओं ने पुतले को चप्पल से भी मारा।
औरैया में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की संत समाज की माफिया से तुलना पर भाजपा में नाराजगी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा संत समाज की माफिया से तुलना किए जाने पर भाजपा के लोग नाराज हो गए हैं। उन्होंने अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की है।
औरैया में मेडिकल कॉलेज को मिली अनुमति, 100 सीटों पर होगा दाखिला
औरैया जिले को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। जिले के नए मेडिकल कॉलेज को 2024-25 सत्र के लिए एमबीबीएस के 100 छात्रों को दाखिला देने की अनुमति मिल गई है। इस अनुमति के बाद, मेडिकल कॉलेज में 100 छात्रों को एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने का मौका मिलेगा, जो जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।
औरैया SP चारू निगम की विदाई पर छलके आंसू, वृद्धाश्रम में भावुक विदाई
औरैया SP चारू निगम के स्थानांतरण पर शहर में विदाई कार्यक्रम आयोजित हुए। गाजियाबाद पीएसी में तबादला होने के बाद वे वृद्धाश्रम आशीर्वाद लेने पहुंचीं जहां वृद्धजनों ने भावुक होकर उन्हें विदाई दी। इस दौरान एसपी चारू निगम और वहां मौजूद सभी लोगों की आंखों में आंसू छलक पड़े। IPS चारू निगम ने औरैया में 2 साल 2 महीने का कार्यकाल पूरा किया, जिसमें उन्होंने कई बड़ी घटनाओं का खुलासा किया और तीन रेप दोषियों को फांसी की सजा दिलाई।
औरैया में मारपीट का वायरल वीडियो, पुलिस ने 13 के खिलाफ केस दर्ज किया
औरैया में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अनंतराम कस्बे में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद तहरीर के आधार पर 13 ज्ञात और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
औरैया: अज्ञात युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
औरैया: अजीतमल कोतवाली के बाबरपुर कस्बे में एक मकान ने युवक का शव बरामद हुआ है। अजीतमल पुलिस ने शव को घर से बाहर निकाला और उसके शिनाख्त करने के प्रयास शुरू किए गए है। युवक के सिर में गंभीर चोटों के निशान पाए गए है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी चारू निगम ने बताया कि पुलिस शव की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कानूनी कारवाई की जाएगी। घटना के खुलासे के लिए टीम बना दी गई है।
औरैया: घर में घुस कर पीटने के आरोप में दरोगा व तीन सिपाही सस्पेंड
औरैया के फफूंद में एक घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में SP ने दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ फफूंद थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया। घटना में शामिल PRD जवान के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। बता दें कि फफूंद निवासी युवक ने बताया था कि वह दिल्ली में रहकर नौकरी करता है, उसके घर में उसका भाई और महिलाएं थी। अयाना थाना क्षेत्र की पुलिस ने उसके घर मे घुसकर मारपीट और गाली गलौज की। वहीं सचना पर मामले को SP ने संज्ञान में लिया।
औरैया: कार लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
औरैया की SOG टीम और एरवाकटरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस मुठभेड़ में कार लूट का आरोपी गिरफ्तार हुआ। घटना उस वक्त की है जब देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कार लूटकर आरोपी भागने की फिराक में है, इसी दौरान SOG और पुलिस ने सौरिख मोड़ के पास चेकिंग के दौरान 1 कारसवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में आरोपी लुटेरे के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी रंजीत को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
औरैया के दिबियापुर में कार लूट की घटना, दो अज्ञात आरोपी फरार
औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के लछियामऊ इलाके में कार लूट की घटना से हड़कंप मच गया। ग्रेटर नोएडा से दो अज्ञात लोगों ने रसूलाबाद, कानपुर देहात के लिए एक कार बुक की थी। लछियामऊ के पास इन लोगों ने चालक के साथ मारपीट कर कार लूट ली और फरार हो गए। घटना की शिकायत थाने में दर्ज की गई है और SP ने घटना का खुलासा करने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं।
औरैया में होटल मालिक से मारपीट मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
औरैया के अजीतमल थाना क्षेत्र में स्थित सुंदरम होटल में तीन पुलिसकर्मियों और होटल मालिक के बीच विवाद हो गया, जिसमें पुलिसकर्मियों ने मालिक के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने मामले का संज्ञान लिया और तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच जारी है।
औरैया में शहीद के सम्मान में पार्क निर्माण की स्वीकृति
औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत भर्रापुर में विगत साल एक धीरज नाम का सैनिक शहीद हो गया था। उसकी प्रतिमा लगाई जाने पर विवाद संबंधी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट हुई थी जिसका पुलिस क्षेत्राधिकार ने खंडन किया है और उन्होंने बताया कि शहीद के सम्मान के लिए पार्क निर्माण को लेकर शासन को पत्र भेजा गया था जिसमें शासन ने शहीद के सम्मान में शहीद पार्क बनाने का निर्णय लिया है और पार्क निर्माण कार्य की जल्द ही शुरुआत हो जाएगी।
औरैया में भारत बंद के दौरान डीएम को सौंपे गए 10 ज्ञापन
औरैया में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राज्यों को क्रीमीलेयर लागू करने के अधिकार देने के बाद बसपा सहित कई पार्टी और संगठनों ने इसका विरोध किया था जिसका औरैया में भी असर देखने को मिला इस दौरान राष्ट्रपति के नाम संबोधित डीएम को ज्ञापन भी सौंपे गए। कुल मिला कर 10 ज्ञापन डीएम को दिए गए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।