Back

औरैया:जनपद के 28वे स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
Auraiya, Uttar Pradesh:
औरैया:औरैया जनपद के सृजन के आज 28 साल पूरे हो गए इस अवसर पर औरैया में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस अवसर पर औरैया की जनता की राय
13
Report
औरैया: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का दावा,2027 में बनाएंगे यूपी में सरकार
Auraiya, Uttar Pradesh:
औरैया:जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश महामंत्री अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल जी ने आज औरैया में पहुंचकर दावा किया कि वह आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे अभी वह पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिले में जाकर अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से सलाह मशवरा कर रहे हैं की कितनी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा जाए।
14
Report
औरैया:औरैया में अजीब घटना, दीवारों से निकलने लगा खून जैसा पदार्थ
Auraiya, Uttar Pradesh:
औरैया औरैया में एक अजीबोगरीब घटना घटी जहां पर एक घर में दीवारों से खून निकलने लगा इस घटना से आसपास के लोग दहशत में आ गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के द्वारा नमूने एकत्रित कराई और जांच के लिए लैब भेज दिया है
14
Report
औरैया:जालौन से जोड़ने वाले शेरगढ़ घाट यमुनापार को किया गया बंद
Arizi Munjabta, Uttar Pradesh:
Auraiya
औरैया को जालौन से जोड़ने वाले शेरगढ़ घाट यमुना पुल को 5 दिनों के लिए किया गया बंद ।लोगों को हो रही भारी दिक्कत। पुल की मरम्मत के बाद लोड टेस्टिंग के लिए पुल को किया गया बंद। औरैया के शेरगढ़ घाट का मामला
14
Report
Advertisement
औरैया:दबंग ने युवक को जूते से पीटा
Auraiya, Uttar Pradesh:
औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर एक दबंग ने युवक की जूते से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दबंग युवक युवक की जूते से पिटाई करता रहा और आसपास लोग खड़े तमाशा बिन उसे पिटता हुआ देखते रहे।किसी भी शख्स की हिम्मत नहीं हुई कि वह दबंग को पिटाई करने से रोकता घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
14
Report