Gonda - आर्यनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव गमछे से लटका मिला
बचपन से अपनी बहन के यहां रह रहा युवक का शव रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में उसके घर के कमरे के हुक में गमछे से बंधा हुआ लटका पाया गया। जिसकी सूचना बहन के घर वालों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम ने जांच- पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. चौकी प्रभारी आर्यनगर अविनाश कुमार शुक्ला ने बताया कि कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितौनी के निवासनी मंजू देवी पत्नी स्वर्गीय शोभाराम के माता-पिता की मृत्यु हो जाने के बाद उसका भाई दयाराम पुत्र बुधराम उम्र करीब 25 वर्ष निवासी पकड़िया बनघुसरा थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच का बचपन से ही उसके घर रहता था।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|