कमरौली अमेठी।जनपद के रानीगंज बाजार में 3 दिन से लाइट ना आने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश, कल रात रानीगंज फीडर के कचनांव,दिछौली पूरव गांव सहित प्रेमगढ़ तक लाइन चलाई गई पर रानीगंज बाजार में लाइट न आने व्यापारियों ने थौरी पावर हाउस पर जाकर जेई व एसडीओ को फोन 3 घंटे का समय दिया है अगर 3 घंटे में बिजली नहीं आती है तो व्यापारी वर्ग रानीगंज बाजार में धरने पर बैठ जाएगा।