
लकड़ी व्यापारी ने सिपाही पर लगाया,सागवन पेड़ काटने का आरोप,जानकारी होने पर सिपाही ने दिखाया पुलिस वाला रौब
Amethi: कमरौली-अमेठी में ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन
कमरौली अमेठी में 27 मई 2025 को ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार पर कई जगहों पर भंडारे और शरबत वितरण का आयोजन किया गया। जगदीशपुर के औद्योगिक क्षेत्र में रोड नंबर एक कठौरा स्थित श्री हनुमान मंदिर पर पूजा-अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। कमरौली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 731 पर सुंदर कांड और पूजा के बाद भी भंडारा किया गया। इसके अलावा रोड नंबर तीन और जाफरगंज के नहर के पास भी भंडारे हुए। तपती गर्मी के बीच सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
Amethi - अमावस्या पर सुहागिनों ने बरगद के नीचे की पति की लंबी उम्र की प्रार्थना
कमरौली अमेठी जनपद के 184 विधानसभा जगदीशपुर के ग्राम सभा कमरौली के थाना कमरौली के परिसर में लगे बरगद के वृक्ष के नीचे आज अमावस्या को लेकर सुहागिन औरतों ने व्रत रखकर पूजा-अर्चना की और बरगद के वृक्ष की फेरी कर पति व पुत्र की लम्बी उम्र की कामना की. पंडित सरयू ने बताया की आज जेष्ठ मास अमावस्या को लेकर पति के लम्बे उम्र को लेकर व पुत्र के सभी कार्य अच्छे से हो और उम्र बढ़े इसीलिए सुहागिन औरतों ने व्रत रखकर बरगद के वृक्ष के नीचे पति व पुत्र के दीर्घ आयु के लिए पूजा-अर्चना की है ।
Amethi: डिलीवरी के दौरान महिला की गई जान, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा आवासीय कॉलोनी स्थित उद्यान पॉली क्लीनिक में डिलीवरी के लिए भर्ती कराई गई सम्मुल निशा की गुरुवार सुबह मौत हो गई। उनके पति महबूब अली ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। थाना कमरौली के उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि परिजनों के बीच आपसी समझौता हो गया है और किसी ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।
लाइट ना आने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश
कमरौली अमेठी।जनपद के रानीगंज बाजार में 3 दिन से लाइट ना आने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश, कल रात रानीगंज फीडर के कचनांव,दिछौली पूरव गांव सहित प्रेमगढ़ तक लाइन चलाई गई पर रानीगंज बाजार में लाइट न आने व्यापारियों ने थौरी पावर हाउस पर जाकर जेई व एसडीओ को फोन 3 घंटे का समय दिया है अगर 3 घंटे में बिजली नहीं आती है तो व्यापारी वर्ग रानीगंज बाजार में धरने पर बैठ जाएगा।