Back
UMESH KUMAR SHARMA
Amethi227817blurImage

Amethi- पुलिस ने मोटरसाईकिल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 15, 2025 12:59:20
Kathaura, Uttar Pradesh:

कमरौली अमेठी जनपद के थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भण्डाफोड़, चोरी की 05 मोटरसाइकिलों के साथ 05 शातिर वाहन चोरों की गिरफ्तारी एवं उनके कब्जे से 02 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामदगी के संंबंध में क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना शअतुल कुमार सिंह  ने क्या कहा ? देखे वीडियो। 

0
Report
Amethi227817blurImage

Amethi - नव निर्मित आरओ प्लांट का लोकार्पण किया गया

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 15, 2025 05:42:37
Kathaura, Uttar Pradesh:

जनपद के विकास खंड जगदीशपुर के ग्राम पंचायत कठौरा के रोड नम्बर एक पर जगदीशपुर विधानसभा के विधायक व प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश पासी ने कल शाम अंबेडकर जयंती के अवसर पर अम्बेडकर प्रतिमा को माल्यार्पण किया और सोमवार को केंद्रीय वित्त योजना अंतर्गत से नव निर्मित आरओ प्लांट का भी लोकार्पण किया गया. इस मौके पर थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार,ग्राम प्रधान नासिर, ग्राम विकास अधिकारी सुभाष पांडेय,शोएब, प्रशांत कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी ने बताया कि रोड नम्बर एक पर इस आरओ प्लांट लगाए जाने से स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को भीषण गर्मी में ठंडा पानी मिल सकेगा.जिससे हर व्यक्ति अपनी प्यास बुझा सकेगा और लोगो को इसका मिलेगा लाभ।

1
Report
Deoria274204blurImage

Amethi - बाबा अकबर शाह के उर्स मेले में उमड़ा जनसैलाब

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 14, 2025 17:11:23
Chandaukhtal, Uttar Pradesh:

 जनपद के जगदीशपुर विकास खंड के ग्राम सभा सिठौली में स्थति बाबा अकबर शाह दरगाह पर उर्स मेला का आयोजन किया गया, मेला में आये आस पास के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, मेले में बुजुर्ग, नवजवान औरतों एवं छोटे छोटे बच्चो ने मेला का आनंद लिया और बाबा अकबर शाह की दरगाह पर माथा टेक कर अपने परिवार व देश में अमन चैन व शान्ति के लिए दुवा मांगी। वही पर स्थानीय मेला होने पर छोटे बच्चो में ख़ुशी देखने को मिली। 

1
Report
Amethi227817blurImage

Amethi - अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर शहीदों को याद कर पुष्य चक्र अर्पित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने दी श्रद्धांजलि

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 14, 2025 08:37:12
Kathaura, Uttar Pradesh:

अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमेठी व अन्य अधि0/कर्म0गणों द्वारा फायर स्टेशन अमेठी में कर्तव्य के पथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद कर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी तथा अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया. अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य आमजन मानस को अग्निकाण्ड से होने वाली जान-माल की क्षति के प्रति जागरूक करना, अग्निकाण्डों को रोकना एवं अग्नि से बचाव के लिए व्यापक अभियान चलाने की योजना को क्रियान्वित किया जाना है ।

1
Report
Amethi227817blurImage

Amethi - डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के पर जिलाधिकारी ने प्रभात फेरी को दिखाई हरी झंडी

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 14, 2025 06:52:59
Kathaura, Uttar Pradesh:

आज भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर जी की जयंती के सुअवसर पर तहसील गौरीगंज परिसर से "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" थीम पर आधारित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी को जिलाधिकारी निशा अनंत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी गौरीगंज प्रीति तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

1
Report
Amethi227817blurImage

Amethi - जीजा ने चाकू से किया साले पर हमला, साले की हुई मौत

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 10, 2025 18:10:18
Kathaura, Uttar Pradesh:

बहन के साथ हो रही मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे भाई की हुई हत्या. जीजा ने साले के साथ की मारपीट, मारपीट के दौरान जीजा ने साले पर चाकुओं से हमला कर दिया ,जीजा के हमले से साले की मौत हो गई. युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी,बताया जा रहा है की आरोपी जीजा ने कर रखी थी दूसरी शादी,परिजन जिसको लेकर मृतक की बहन व जीजा के बीच विवाद चल रहा था. आज विवाद के दौरान हो रहे मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंचा था साला , तभी जीजा ने साले पर चाकुओं से हमला कर दिया। मामला शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे बाबू हुज्बर सेवरा गांव का है। 

1
Report
Amethi227809blurImage

Amethi - मौसम ने ली करवट, गर्मी से मिली राहत

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 10, 2025 05:49:23
Utelwa, Uttar Pradesh:

अमेठी, मौसम ने ली करवट, गर्मी से मिली राहत. धूल व तेज हवाओं व गरज अकाशीय बिजली के साथ मौसम हुआ सुहाना, बारिश हुई शुरू. लगातार बढ़ रहे तापमान में आई गिरावट. मौसम को देखते हुए आसमान मे छाए काले बादल व बिजली की चमक को देखते हुए, किसानो की मुश्किलें बढ़ी।

1
Report
Amethi227817blurImage

Amethi - संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की हुई मौत, परिजनों ने कम्पनी प्रबंधन पर लगाया गंभीर आरोप

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 07, 2025 13:06:13
Kathaura, Uttar Pradesh:

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मजदूर की मौत,बताया जा रहा है की ड्यूटी के दौरान कम्पनी में करंट लगने से युवक की मौत हुई थी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया.औद्योगिक क्षेत्र स्थित वाइप कंपनी में कार्यरत मजदूर रमन की मौत के बाद परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही व घटना छिपाने का भी आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि सुबह से रमन के पास परिजन फोन करते रहे.फोन नहीं उठाने पर परिजन कम्पनी पहुंचे, तब भी नहीं परिजनों को जानकारी नहीं दी गई. देर रात्रि परिजनों को कम्पनी में बुलाकर लोगों ने रमन की मौत की जानकारी दी. उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, वाइप कंपनी के मजदूर के मौत से नाराज़ परिजनों ने CHC जगदीशपुर के बाहर शव रखकर विरोध शुरू किया। 

0
Report
Amethi227817blurImage

Sultanpur - अवैध कब्जे पर UPSIDA की सख्ती, कमरौली में कार्रवाई की मांग

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 07, 2025 11:29:50
Kathaura, Uttar Pradesh:

 उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण UPSIDA ने औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-12 में अवैध कब्जे की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना कमरौली के थानाध्यक्ष से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. प्राधिकरण द्वारा जारी पत्र के अनुसार, ग्राम सिठौली निवासी निजामुद्दीन पुत्र सिकंदर द्वारा सेक्टर-12 की यूपीसीडा अधिग्रहीत भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. कब्जाधारी यह दावा कर रहे हैं कि यह भूमि ग्राम सिठौली के गाटा संख्या से संबंधित है और उनकी निजी संपत्ति है। वरिष्ठ प्रबंधक सिविल ने स्पष्ट किया है कि सेक्टर-12 की संपूर्ण भूमि यूपीसीडा द्वारा अधिग्रहीत और पुनर्ग्रहीत की गई है. अतः यह सरकारी संपत्ति है। कमरौली थाना सेआग्रह किया है कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर अवैध को मुक्त कराये।

0
Report
Amethi227817blurImage

Amethi - कमरौली में कंबाइन मशीन से लगी आग, लाखों का गेहूं जलकर हुआ राख

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 07, 2025 11:02:53
Kathaura, Uttar Pradesh:

अमेठी, जगदीशपुर विधानसभा के थाना क्षेत्र बाजार शुकुल के ग्राम अंकरा मे गेहूं काटते समय कंबाइन मशीन से निकली चिंगारी से लगी आग.फसल कटाई के दौरान मशीन में आग लगने से कई बीघे फसल भी जलकर राख. टायर,इंजन,बेल्ट,वायरिंग सहित अन्य सामान जलकर राख।

0
Report
Amethi227817blurImage

Amethi - राम नवमी के शुभ अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 06, 2025 16:48:40
Kathaura, Uttar Pradesh:

कमरौली अमेठी, जनपद के मुसाफिरखाना में शोभा यात्रा गाजे बाजे व डीजे के साथ भारी संख्या में लोग रहे मौजूद,शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या मे चप्पे - चप्पे पर पुलिस तैनात,शांति प्रिय ढंग से निकाली गई रामनवमी पर शोभायात्रा,बीजेपी नेता अतुल सिंह व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली शोभा यात्रा,राम नाम के जयकारों से गूंज उठा अमेठी,शोभायात्रा यात्रा मुसाफिरखाना गायत्री मंदिर से निकल कर,शोभायात्रा इसौली रोड व गौरीगंज तिराहा होते हुए सगरा स्थित राम जानकी मंदिर मुसाफिरखाना मे हुआ समापन।

1
Report
Amethi227817blurImage

Amethi - पुलिस को मिली बड़ी सफलता अन्तर्जनपदीय 6 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 06, 2025 16:42:39
Kathaura, Uttar Pradesh:

कमरौली अमेठी, जनपद के थाना क्षेत्र बाजार शुक्ल में हुई चोरियों का थाना बाजार शुक्ल पुलिस एवं स्वाट, सर्विलांस टीम अमेठी द्वारा खुलासा. अन्तर्जनपदीय 06 शातिर चोरों की गिरफ्तारी व उनके कब्जे से 14 जोड़ी पायल सफेद धातु, 09 बिछिया सफेद धातु, 02 कड़ा सफेद धातु, 40 प्लेट स्टील, 35 थाली स्टील, 64 कटोरी, 67 गिलास आदि घरेलू उपयोग के बरतन, 04 मोटरसाइकिल, 01 बोलेरो गाड़ी, 01 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल व 31200/- रुपये नगद बरामदगी के संंबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा दी गयी बाइट।

1
Report
Amethi227817blurImage

Amethi - चैत्र नवरात्रि: मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 05, 2025 06:09:06
Kathaura, Uttar Pradesh:

चैत्र नवरात्रि के सातवेे दिन मंदिरों में भक्तों की कतार.विकास खंड जगदीशपुर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. जाफरगंज सब्जी मंडी स्थित दुर्गा मंदिर और गौरिश्वर महादेव मंदिर काठौरा रोड नंबर 1 श्री हनुमान मंदिर व साई मंदिर, काठौरा गुफा वीर श्री हनुमान मंदिर,मदुपुर श्री राधा कृष्ण मंदिर सभी मंदिरों में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। 

0
Report
Amethi227817blurImage

Amethi - नदी पर छाए अतिक्रमण के बादल

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 04, 2025 16:36:21
Kathaura, Uttar Pradesh:

अमेठी, जनपद के गोमती नदी पर छाए अतिक्रमण के बादल. वर्ग विशेष समुदाय के लोगों द्वारा नदी में किया जा रहा कब्जा,गोमती नदी के किनारे बनी मस्जिद का गोमती नदी की धारा में हो रहा है मस्जिद का अवैध निर्माण. मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के भद्दौर घाट के पास का मामला।

0
Report
Amethi227817blurImage

Amethi - कमरौली में कार - पिकअप टक्कर: तीन लोग गंभीर घायल

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 04, 2025 16:33:17
Kathaura, Uttar Pradesh:

कमरौली अमेठी,सड़क किनारे खड़ी पिकअप को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर,पंचर पिकअप का टायर बदल रहे ड्राइवर समेत तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल,वहीं कार सवार एक व्यक्ति को भी आई गंभीर चोटे, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन हुए क्षतिग्रस्त,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल मुसाफिरखाना पहुंचाया. जहां एक व्यक्ति की हालत नाज़ुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल किया गया रेफर. भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के कदूनाला पुलिस चौकी के पास नेशनल हाईवे 731 की है घटना।

1
Report
Amethi227809blurImage

Amethi - भाले सुल्तान शहीद स्मारक का भूमि-पूजन: विधायक और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 03, 2025 17:36:44
Utelwa, Uttar Pradesh:

कमरौली अमेठी, जनपद के ग्राम कनकूपुर में नवसृजित थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक के भूमि-पूजन के दौरान मुख्य अथिति विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी व पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया । तदोपरान्त मुख्य अथिति महोदय, पुलिस अधीक्षक  एवं क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना द्वारा नवसृजित थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक का विधि-विधान से भूमि-पूजन कर शिलान्यास किया गया ।

1
Report
Amethi227809blurImage

AMETHI-नेशनल हाइवे 731 पर स्थित रेलवे क्रासिंग बंद होने पर लगता है घंटो जाम

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 03, 2025 15:48:54
Utelwa, Uttar Pradesh:
कमरौली अमेठी। जनपद के नेशनल हाइवे 731 कमरौली थाना निकट इंडो रामा फैक्ट्री को जाने वाली रेलवे लाइन राष्ट्रीय राज मार्ग 731 पर रेलवे क्रासिंग पर रैक आने जाने पर लगता है घंटो जाम आवागमन हो जाता है ठप्प जिससे राहगीरों व वी आई पी एवं एम्बुलेंस बन जाते हैँ जाम का हिस्सा
1
Report
Amethi227809blurImage

amthi-चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन मंदिरो में भक्तो ने की माता की आराधना

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 03, 2025 15:47:18
Utelwa, Uttar Pradesh:
कमरौली अमेठी।चैत्र नवरात्रि केे पांचवा दिन मंदिरों में भक्तों की कतार विकासखंड जगदीशपुर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की नेहा जाफरगंज सब्जी मंडी स्थित दुर्गा मंदिर और गौरिश्वर महादेव मंदिर काठौरा रोड नंबर 1 श्री हनुमान मंदिर व साई मंदिर, काठौरा गुफा वीर श्री हनुमान मंदिर,मदुपुर श्री राधा कृष्ण मंदिर सभी मंदिरों में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का ताता शुरू।
1
Report
Amethi227817blurImage

Amethi - पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 03, 2025 15:22:45
Kathaura, Uttar Pradesh:

कमरौली अमेठी, मंदिर में रखी राधाकृष्ण की मूर्ति को तोड़ कर किए गए खंडित का मामला,कमरौली पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया की घर पर पत्नी से विवाद होने के बाद घर से रात्रि में निकला था बाहर, अपने आप को ईंट से चोट पहुंचाने के बाद ईंट को फेंका था जो मंदिर में रखे मूर्ति में जाकर लग गई और मूर्ति टूट गई थी, मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने आनन-फानन में मंदिर में दूसरी मूर्ति स्थापित करवा कर मामले को करवाया था शांत,कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा गांव का है मामला।

1
Report
Amethi227411blurImage

Amethi- अल्पसंख्यक समुदाय के इकबाल हैदर ने वक्फ संसोधन बिल पर दिया बयान

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 03, 2025 13:40:40
Jalama, Uttar Pradesh:

वक्फ संसोधन बिल पास होने पर अमेठी मे अल्पसंख्यक समुदाय के इकबाल हैदर समाज सेवी ने कहा कि कब्र के लिए जमीन की अब कीमत नहीं देनी पड़ेगी. इस संशोधन बिल से गरीबों को उनका हक़ मिल पायेगा. वक्फ संसोधन बिल पास हो जाने पर तरह तरह की अटकलों पर पूर्णतः विराम लग गया है. वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट है और बाईक सवार पुलिसकर्मी हर जगह गश्त कर रहे है। 

0
Report
Amethi227817blurImage

Amethi- बारह साल से जमे एक ही जगह डॉक्टर, खुले आम प्राइवेट हॉस्पिटल में कर प्रैक्टिस

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAApr 03, 2025 04:51:36
Kathaura, Uttar Pradesh:

 जनपद के जगदीशपुर CHC में कार्यरत डॉक्टर साहब जो की पिछले  12 सालों से लगातार एक ही जगह जमे हुए हैं और खुलेआम प्राइवेट हॉस्पिटल में  प्रैक्टिस कर रहे हैं। कई बार शिकायत होने के बावजूद इन पर अंकुश लगाने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। गौर करने वाली बात यह भी है कि जिले के विधायक ही  स्वास्थ्य विभाग के मंत्री है। सूत्रों की माने तो सूर्या हॉस्पिटल के सामने ही इन डॉक्टर साहब का खुद का हॉस्पिटल है जो खुद की देख रेख में चलता है। 

0
Report
Amethi227809blurImage

Amethi - विधायक ने दी ग्रामवासियो को दो सौगात, ग्रामीणों में खुशी का माहौल

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAMar 31, 2025 18:13:48
Kamrauli, Uttar Pradesh:

कमरौली अमेठी, नेशनल हाईवे 731 से संपर्क मार्ग कठौरा से सेमरौता राजमार्ग पर स्थित हैदर अली का पुरवा बीते दिनों हुए एक ग्राम वासी नवयुवक का एक्सीडेंट जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी वहीं पर छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाते हैँ रोड पार करके वाहनों की स्पीड कम नहीं होती, इसीलिए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी से डिवाइडर व माक्स हाई लाइट के लिए की थी मांग. 31 मार्च 2025 को क्षेत्रीय विधायक के प्रयास के द्वारा रोड पर ब्रेकर की सुविधा उपलब्ध हुई, ग्रामीणों में खुशी का माहौल विधायक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही माक्स हाई लाइट भी लग जाएगी।

1
Report
Amethi227809blurImage

Amethi - ईद उल फितर का चांद दिखते ही बाजारों की रौनक बड़ी

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAMar 30, 2025 15:58:16
Kamrauli, Uttar Pradesh:

कमरौली अमेठी, चांद दिखते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों में खुशी का माहौल, 29 रोजे रखने के बाद कल मनाई जाएगी ईद. क्षेत्र की सभी ईदगाहों में सुबह 8 बजे अदा की जायेगी ईद उल फितर की नमाज. महंगाई के बाद भी बाजारों में दिखी रौनक़।

1
Report
Amethi227817blurImage

Amethi: चैत्र नवरात्रि की धूम, मंदिरों और बाजारों में रौनक

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAMar 30, 2025 08:20:34
Kathaura, Uttar Pradesh:

अमेठी के कमरौली में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों और बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। जिले के प्राचीन देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और मंदिरों को सुंदर सजाया गया।

नवरात्रि के पहले दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। श्रद्धालु घरों में कलश स्थापना और माता की पूजा के लिए बाजारों से पूजन सामग्री खरीदते नजर आए। विद्वान पंडितों के अनुसार, इस साल नवरात्रि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाई जाएगी। खास बात यह है कि इस बार नवरात्रि में पांच शुभ योग बन रहे हैं, और माता की सवारी हाथी पर होने के कारण इसे सुख-समृद्धि देने वाला माना जा रहा है।

1
Report
Amethi227809blurImage

Amethi - पुलिस ने साइबर ठगी के 47 हजार रुपए कराये वापस

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAMar 28, 2025 16:14:04
Kamrauli, Uttar Pradesh:

थाना कमरौली के औघोगिक क्षेत्र के भेल उपनगरी निवासी अशोक कुमार सिंह ने ऑनलाइन शिकायत लगभग छह माह पूर्व करवायी थी. जिसमे उसने बताया कि साइबर अपराधी द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से 47 हजार पाँच सौ रुपए ट्रांसफर करवाये गए थे. जिसपर पुलिस द्वारा खाता फ्रीज करवाकर भुक्तभोगी को पैसा वापस दिलाया गया। 

1
Report
Amethi227809blurImage

Amethi - वाहन चेकिंग से वाहन चालकों में मचा हड़कंप

UMESH KUMAR SHARMAUMESH KUMAR SHARMAMar 28, 2025 16:06:28
Kamrauli, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन पर थाना कमरौली पुलिस ने लगाया चेकिंग अभियान. उप निरीक्षक राम नाथ बौद्ध ने अपने टीम के साथ औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर चार पर दो पहिया वाहन व ई-रिक्शा चेकिंग अभियान चला कर दो पहिया वाहन, बिना हेलमेट एवं  ई-रिक्शा बिना आर सी के कई चालान काटे ।

1
Report