Back
जिला जेल गेट से पुलिस अभिरक्षा में फरार हुआ शातिर बदमाश बाबूलाल मौर्य, पुलिस महकमा में मचा हड़कंप
Ghazipur, Uttar Pradesh
गाजीपुर में गुरुवार की देर शाम चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश को पकड़ कर मरदह थाने की पुलिस को हवाले किया था। मामले में आज मरदह थाने की पुलिस ने दोनों बदमाशो को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला जेल में दाखिल करने के लिए लेकर आई थी। लेकिन जेल गेट के पास से ही बदमाश बाबू लाल मौर्या पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी पुनीत राय को पुलिस ने जेल में दाखिल करा दिया गया। वहीं जेल में दाखिल होने से पहले शातिर बदमाश बाबूलाल मौर्या के फरार होने ने पुलिस महकमा में हाडकंप मचा हुआ है। फिलहाल बदमाश बाबूलाल के फरार होने की पुष्टि एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने की है।
जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव के पास चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल दो शातिर बदमाशों को ग्रामीणों और पुलिस की सतर्कता से पकड़ लिया गया था। दरअसल, कासिमाबाद थाना क्षेत्र के वेदबिहारी–भड़सर मार्ग पर गुरुवार की शाम चौरा गांव निवासी राजन वाराणसी से दवा कराकर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उनका बैग छीनने का प्रयास किया, और मौके से फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पृथ्वीपुर गांव के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया और मरदह पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर 32 बोर का रिवाल्वर, चोरी की तीन मोटरसाइकिलें, दो मोबाइल फोन और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
बाबूलाल मौर्य उर्फ लालबाबू, निवासी बंका थाना कासिमाबाद और पुनीत राय, निवासी शेरपुर कला थाना भांवरकोल के रूप में हुई थी । पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक बाबूलाल मौर्य पर पहले से 7 और पुनीत राय पर दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
शनिवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। लेकिन पेशी के बाद जिला जेल ले जाते समय जेल गेट के पास से बाबूलाल मौर्य पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। मामले में एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त बाबूलाल मौर्य की तलाश के लिए
टीमें गठित कर दी गई हैं। लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस अभिरक्षा से आरोपी का फरार होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
57
Report
0
Report
Aajampuri and Ii, Uttar Pradesh:अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के चुचैलां कला में एक युवक का तकिए पर अवैध तमंचा रखकर एक तस्वीर वायरल हुई थी इसके बाद पुलिस ने कुछ घंटे में युवक को पड़करजेल भेज दिया है
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report