Back
भाजपा नेताओं और व्यापारियों पर लगाए गए आरोपों से उबाल, भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सौंपे 5 प्रार्थना पत्र
Ghazipur, Uttar Pradesh
गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जखनिया बाजार में जमीन की खरीद–फरोख्त को लेकर चल रहा विवाद अब सियासी और सामाजिक रूप लेता नजर आ रहा है। खुद पर लगे आरोपों के विरोध में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, व्यापारी और पीड़ित एकजुट होकर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जखनिया बाजार में जमीन के लेन-देन को लेकर उपजे विवाद ने उस समय तूल पकड़ लिया, जब एक आरोपी व्यक्ति ने भाजपा नेताओं और वरिष्ठ व्यापारियों पर दबंगई, माफियागिरी और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बाजार में भय और भ्रम की स्थिति बन गई। पीड़ितों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति न केवल लगातार फोन पर धमकियां दे रहा है, बल्कि सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे तोड़ने, मारपीट और अराजकता फैलाने की भी कोशिश कर चुका है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ भुड़कुड़ा कोतवाली सहित अन्य थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। भाजपा नेताओं और व्यापारियों पर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ी है। जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर प्रशासन तक संघर्ष किया जाएगा। इसी क्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष प्रशांत सिंह सहित एक दर्जन से अधिक पीड़ितों ने कोतवाल श्याम जी यादव को पांच अलग-अलग प्रार्थना पत्र सौंपे। इनमें जालसाजी, धमकी और झूठा वीडियो वायरल करने जैसे मामलों में आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई। वीडियो वायरल कर बयानबाजी का मामला सामने आया है। भाजपा और व्यापारियों की ओर से प्रार्थना पत्र मिला है। मामले की जांच कर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, प्रदेश संगठन सचिव अशोक गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता दयाशंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने साफ चेतावनी दी कि यदि शीघ्र न्यायोचित कार्रवाई नहीं हुई, तो व्यापारिक हितों और सामाजिक शांति के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
सोनभद्र: ओबरा के रामलीला मैदान में सेवा समर्पण और सद्भाव का दिखा माहौल, कंबल वितरण और भंडारे का आयोज
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report