
Raebareli: पशु तस्करों ने ग्रामीणों को धमकाया, गुस्साए लोगों ने किया विरोध
कोतवाली क्षेत्र के कोडरी गांव में मंगलवार रात करीब 11 बजे पशु तस्कर संरक्षित पशुओं को डीसीएम में लाद रहे थे। वाहन की लाइट देखकर कुछ युवक वहां पहुंचे, तो तस्करों ने उन्हें चाकू दिखाकर धमकाने की कोशिश की। शोर मचाने पर ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए जिससे घबराकर तस्कर भाग निकले। गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में तोड़फोड़ की। पुलिस के एक घंटे देर से पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर सात संरक्षित पशुओं को गोशाला भिजवाया। तस्कर जौनपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Raebareli: राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के 157 गांव बनेंगे आदर्श ग्राम
नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के 157 गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित किया जाएगा। अनुसूचित जाति बाहुल्य इन गांवों में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। सरकार की योजना के मुताबिक, इन गांवों को इसी साल आदर्श ग्राम घोषित किया जाएगा।
Raebareli: नौकरी के नाम पर ठगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मांगे 1.5 लाख रुपये
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी दिलाने के नाम पर एक ठग ने महिला से डेढ़ लाख रुपये मांगे। आरोपी खुद को एंटी करप्शन टीम का सदस्य बताकर पैसा न देने पर आय प्रमाणपत्र रद्द कराने की धमकी दे रहा था। महिला के पति और आरोपी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Raebareli: BDC और ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव की घोषणा, 19 फरवरी को मतदान
जिले में तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य और 64 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है। 8 फरवरी को नामांकन होगा, और 19 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।
Raebareli: आयुष डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द होंगे इंटरव्यू
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयुष डॉक्टरों के 18 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों के लिए 500 से ज्यादा आयुष चिकित्सकों ने आवेदन किया है। अब आवेदनों की छंटनी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए चयन प्रक्रिया पूरी करेगा। आवेदकों को इंटरव्यू की सूचना जल्द दी जाएगी।