
Raebareli: पशु तस्करों ने ग्रामीणों को धमकाया, गुस्साए लोगों ने किया विरोध
कोतवाली क्षेत्र के कोडरी गांव में मंगलवार रात करीब 11 बजे पशु तस्कर संरक्षित पशुओं को डीसीएम में लाद रहे थे। वाहन की लाइट देखकर कुछ युवक वहां पहुंचे, तो तस्करों ने उन्हें चाकू दिखाकर धमकाने की कोशिश की। शोर मचाने पर ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए जिससे घबराकर तस्कर भाग निकले। गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में तोड़फोड़ की। पुलिस के एक घंटे देर से पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर सात संरक्षित पशुओं को गोशाला भिजवाया। तस्कर जौनपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Raebareli: राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के 157 गांव बनेंगे आदर्श ग्राम
नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के 157 गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित किया जाएगा। अनुसूचित जाति बाहुल्य इन गांवों में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। सरकार की योजना के मुताबिक, इन गांवों को इसी साल आदर्श ग्राम घोषित किया जाएगा।
Raebareli: नौकरी के नाम पर ठगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मांगे 1.5 लाख रुपये
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी दिलाने के नाम पर एक ठग ने महिला से डेढ़ लाख रुपये मांगे। आरोपी खुद को एंटी करप्शन टीम का सदस्य बताकर पैसा न देने पर आय प्रमाणपत्र रद्द कराने की धमकी दे रहा था। महिला के पति और आरोपी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Raebareli: BDC और ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव की घोषणा, 19 फरवरी को मतदान
जिले में तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य और 64 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है। 8 फरवरी को नामांकन होगा, और 19 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।
Raebareli: आयुष डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द होंगे इंटरव्यू
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयुष डॉक्टरों के 18 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों के लिए 500 से ज्यादा आयुष चिकित्सकों ने आवेदन किया है। अब आवेदनों की छंटनी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए चयन प्रक्रिया पूरी करेगा। आवेदकों को इंटरव्यू की सूचना जल्द दी जाएगी।
Raebareli - 55 वर्ष के संविदाकर्मी बिजली की लाइन पर नहीं करेंगे काम
उपकेंद्रों में कार्यरत 55 साल या इससे ज्यादा उम्र के संविदाकर्मी बिजली लाइन पर काम नहीं करेंगे. इनके साथ लाइन पर काम करते समय हादसा होता है तो क्षतिपूर्ति की रिकवरी उपकेंद्र के जेई, एसडीओ व एक्सईएन से होगी।
Raebareli - जन्मदिन पार्टी के दौरान हुआ बवाल, आधा दर्जन घायल
जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान कार सवार दबंगों ने वहां मौजूद लोगों पर लाठी-डंडे से लैस होकर हमला कर दिया, घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. दौलतपुर गाँव निवासी रंजीत कुमार मौर्य के घर शुक्रवार की रात जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान पड़ोस के गांव पनवारी निवासी रमेश यादव शराब के नशे में आकर गाली-गलौज कर रहा था. तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे समझा कर वहां से वापस भेज दिया. कुछ देर बाद वो अपने कुछ साथियों के साथ कार से लाठी-डंडे लेकर पहुंचा और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया।
Raebareli - बेटे बहू ने मिलकर बुजुर्ग को पीटा
बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता को मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है. वंशपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव निवासी अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि शुक्रवार की रात वो खेत से आकर कमरे का ताला खोल रहा था, तभी उसके बेटे व बहू ने अपशब्द कहते हुए उसे मारपीट कर घायल कर दिया. शनिवार को पीड़ित ने बेटे व बहू के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है. कोतवाल सजंय कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है, आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
रायबरेलीः पेट में दर्द से जिला अस्पताल में वृद्धा की मौत, बुखार के 12 मरीज भी भर्ती
पेट में तेज दर्द होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा डायरिया और बुखार से पीड़ित 12 से अधिक मरीजों को भर्ती कराया गया है। गत बृहस्पतिवार को पेट में तेज दर्द होने के बाद महराजगंज क्षेत्र के खानपुर निवासी परमेश्वरी (65) पत्नी रामनरेश को भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान वृद्धा की रात में मौत हो गई। शुक्रवार को दीपक (22), विपिन (15), रूपरानी (50), रौनक (2), लक्ष्मी (75) समेत 12 से अधिक बुखार और डायरिया के मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ओपीडी में सुबह से ही भीड़ देखने को मिली। परचा और दवा काउंटरों के साथ ही पैथोलॉजी में भी लंबी लाइन लगी रही। ओपीडी कक्षों के बाहर मरीजों ने अपनी बारी आने का इंतजार किया।
रायबरेलीः स्केटिंग से जा रहे महाकुंभ में दो युवकों का बछरावां में स्वागत
स्केटिंग करते हुए महाकुम्भ के रवाना हुए दो साथी घर से निकले थे। दोनों साथी लखनऊ से प्रयागराज तक स्केटिंग करते हुए जा रहे हैं। दोनों युवकों का आज बछरावां कस्बे में स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। स्वागत के बाद दोनों साथी फिर से महाकुम्भ के लिए यात्रा फिर की शुरू किया।
Raebareli- नीम के 10 पेड़ काट ले गए चोर
Raebareli- सड़क हादसे में नेपाल की महिला घायल
नेपाल के महेंद्र नगर निवासी माना देवी सिंह (60) अपने परिवार के साथ प्रयागराज गई थीं। गंगा स्नान के बाद वह सोमवार सुबह रोडवेज बस से लखनऊ जा रही थीं। रास्ते में जलपान के लिए बस सवैया तिराहा के पास एक रेस्टोरेंट के सामने रुकी वही सड़क पार करने के लिए जैसे ही आगे बढ़ीं, लखनऊ से प्रयागराज जा रही टूरिस्ट वैन से उन्हें टक्कर लग गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
Amethi- सामूहिक दुष्कर्म में अब तक सात आरोपी गिरफ्तार
जिले के गौरीगंज की महिला को कार में लिफ्ट देकर जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को दो और आरोपियों को पकड़ा गया।
Raebareli - भीषण सड़क हादसे में तीन लोग घायल
रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो बाइको की आमने - सामने टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार 3 लोग गभीर रुप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया,लेकिन घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहरावां गांव के पास की है घटना।
Raebareli: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, वृद्ध गंभीर रूप से घायल
रायबरेली में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बछरावां थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर बगाही मोड़ के पास हुई जहां बाइक सवार सड़क पार कर रहा था। लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही कार ने पीछे से टक्कर मारी। स्थानीय लोगों ने घायल वृद्ध को सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
Raebareli: संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में लगी भीषण आग
रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र में स्थित चिंता खेड़ा गांव के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग ने लगभग 15 बीघे के जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे दूर-दूर तक लपटें उठ रही हैं। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई है। प्रशासन ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
Raebareli- महिला दंत चिकित्सक से विवाद करने में 11 के खिलाफ मुकदमा
सीएचसी सलोन में दंत चिकित्सक और मेडिकल स्टोर संचालक के बीच हुए विवाद की जांच पुलिस टीम ने की। बयान दर्ज किए गए और चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक समेत 11 अज्ञात के विरुद्ध छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
Raebareli- बालक की हत्या में दोषी को आजीवन कारावास
Raebareli-अमावस्या के स्नान पर्व के लिए जिले से होकर गुजरेंगी 45 ट्रेनें
महाकुंभ में होने वाले स्नान को लेकर सक्रिय हुआ रेलवे विभाग, मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के लिए जिले से होकर गुजरेंगी 45 ट्रेनें रायबरेली रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगी प्रयागराज जिस में स्नानार्थियों के साथ आम यात्रियों की भी होगी काफी भीड़। रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रकाश डी. ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
Raebareli: जानलेवा हमले के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायबरेली की नसीराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जानलेवा हमले के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी अमेठी जनपद का रहने वाला है। इससे पहले पुलिस दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।
Raebareli - नौ घंटे बंद रही रामचंद्रपुर क्रॉसिंग
तहसील क्षेत्र में चड़रई-जमुनापुर मार्ग पर नौ घंटे तक आवागमन ठप रहा. इस रास्ते में पड़ने वाली रामचंद्रपुर रेलवे क्राॅसिंग बंद रही. क्रॉसिंग पर सुबह से देर शाम तक मरम्मत कार्य चलता रहा, जिसकी वजह से वाहन चालकों को दूसरे रास्तों से भेजा गया।
Raebareli-तेज रफ्तार मिलिट्री ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर
बछरांवा थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज खौरहनी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार मिलिट्री ट्रक ने हरचंदपुर पुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर,टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मृत्यु। स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेजा। एक वर्ष पूर्व ही मृतक युवक की शादी हुई थी ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Raebareli: रायबरेली में दुष्कर्म मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
रायबरेली में महिला से लिफ्ट देने के बहाने गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पीड़िता ने 10 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। 17 जनवरी को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो भी बनाया और दूसरों को बुलाकर साथ में रेप करवाया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। मिलएरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तारियों की कार्रवाई की।
Raebareli: रायबरेली में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर मानव श्रृंखला का आयोजन
रायबरेली में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। डीएम और एसपी की अध्यक्षता में हरचंदपुर ब्लॉक के आईडीटीआर परिसर में कार्यक्रम हुआ, जहां 700 से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया। सड़क सुरक्षा जागरूकता के संदेश के साथ बच्चों ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।
Raebareilly-दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने लाखो की ठगी करने का लगाया आरोप
जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सुरसना गाँव की रहने वाली दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने लाखो की ठगी करने का लगाया आरोप, समूह के नाम पर महिलाओं से हुई ठगी,समूह संचालक सुशील और साधना पर महिलाओं से 2 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया हैं. महिलाओं ने डलमऊ सीओ को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
Raebareli - राजूदास के द्वारा मुलायम सिंह यादव की मूर्ति पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप
हनुमानगढ़ी के राजुदास के द्वारा मुलायम सिंह यादव की मूर्ति पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है.समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन।सपा कार्यकर्ताओं ने राजुदास पर कार्यवाही मांग की और राजुदास के खिलाफ नारे लगाए। पूरा मामला महराजगंज तहसील का है।