Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

SMS अस्पताल ट्रोमा सेंटर में आग, शॉर्ट सर्किट से छह मरीजों की मौत

PCPranay Chakraborty
Oct 06, 2025 02:16:08
Noida, Uttar Pradesh
जयपुर (राजस्थान): सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने पर SMS अस्पताल ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने कहा, "शॉर्ट सर्किट की वजह से जो प्रथम दृष्टया लगता है उससे आग फैली। चूंकि हमारे मरीज गंभीर होते हैं तो लगभग मरीज कोमा में होते हैं तो उनकी सर्वाइवल रिफ्लेक्स भी कमज़ोर होते हैं और उनको लगातार सपोर्ट सिस्टम की जरूरत होती है। बिजली से जलने के कारण वहां ज़हरीली गैसें निकल रही थीं, और हमें उन्हें उनके सपोर्ट सिस्टम के साथ शिफ्ट करना पड़ा। उनकी हालत और गंभीर हो गई। हमने उन्हें निचली मंज़िल के आईसीयू में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन हम उन्हें बचा नहीं पाए। 6 लोगों की मौत हुई है."
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 06, 2025 05:11:24
1
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 06, 2025 05:04:38
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद जिले के राजावास में स्थित शनि महाराज मंदिर के पास नहर में मिला लगभग 13 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ. लोगों ने राजसमंद वन विभाग की दी सूचना. टीम में शामिल पन्नालाल कुमावत ने अपने साथियों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद किया सफल रेस्क्यू. चिकित्सा जांच के बाद सुरक्षित छोड़ा जाएगा जंगल में. राजसमंद। राजावास क्षेत्र के शनि महाराज मंदिर के पास उस वक्त ह‍ड़कंप मच गया जब स्थानीय निवासी को नहर के भीतर एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दिया। उन्होंने देखा कि यह मगरमच्छ लगभग 12 से 13 फीट लंबा था और नहर के भीतर काफी अंदर बैठा हुआ था। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद राजसमंद रेंज के रेंजर के निर्देशन में रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हुई। टीम में वन्यजीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत, घनश्यामपुर पुरबिया, वनरक्षक अटल सिंह, गिरधारी सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल थे। मगरमच्छ नहर के भीतर करीब 50 फीट अंदर मौजूद था। रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन पन्नालाल कुमावत और टीम ने रस्सी और फंदे की मदद से सुरक्षित तरीके से मगरमच्छ को बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ की चिकित्सकीय जांच के बाद उसे प्राकृतिक आवास बांध, तालाब में सुरक्षित रूप से छोड़ा जाएगा। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 06, 2025 05:04:21
Dungarpur, Rajasthan:हेडलाइन - कच्चे मकान का ढहा एक हिस्सा, बाल - बाल बची दो बेटिया एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत सीमलवाड़ा के सामा घरा वार्ड नंबर 3 में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुराने मकान का एक हिस्सा अचानक धराशायी हो गया। हादसे के समय परिवार घर में सोया हुआ था, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई。 बॉडी - मामले के के अनुसार, अलसवेरे 3 बजे लाला गुदा अपने परिवार सहित मकान के अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे। इसी दौरान अचानक मकान का पिछला हिस्सा धड़धड़ाकर गिर पड़ा, जिससे जोरदार आवाज हुई। शोर सुनकर परिवार के सदस्य जागे और बाहर निकले। उस समय पीछे के कमरे में सो रही प्रार्थी की दो बेटियाँ मलबे में फंसते-फंसते बच गईं। हालांकि दोनों के पैरों में हल्की चोटें आई हैं, लेकिन किसी प्रकार की गंभीर जनहानि नहीं हुई। घटना में घर के भीतर रखा घरेलू सामान, अनाज, कपड़े व खाद्य सामग्री पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सीमलवाड़ा सरपंच विजयपाल डोडियार, वार्ड पंच संजय भोई और पटवारी धनेश्वर भगोरा मौके पर पहुंचे। पटवारी ने मौका निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया और मौका पर्चा तैयार किया। सरपंच विजयपाल डोडियार ने प्रभावित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आवास सहायता और राहत राशि जारी करने की मांग की。
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Oct 06, 2025 05:03:54
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर में भव्य रूप से आयोजित हुआ मारवाड़ महोत्सव-2025 सांस्कृतिक एवं आकर्षक कार्यक्रमों के माध्यम से मारवाड़ की धरोहर प्रदर्शित जोधपुर, पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन, जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार व मंगलवार को मारवाड़ महोत्सव-2025 का आयोजन भव्य रूप से किया गया। बीएसएफ कैमल कैन्टिजेट दल की विशेष प्रस्तुति क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय जोधपुर के उपनिदेशक भानु प्रताप ने बताया कि महोत्सव में बीएसएफ के कैमल कैन्टिजेट दल द्वारा 'कैमल टैटू शो एवं सशस्त्र प्रदर्शन' ने विशेष प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में ऊँटों पर रग-बिरंगी सजावट, हैरतअंगेज करतब और शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। लोकनृत्य, लोकगीत और सांस्कृतिक झलकियाँ बीएसएफ कैमल कैन्टिजेट दल के अलावा महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक झलकियों के माध्यम से मारवाड़ की समृद्ध परंपराएँ और सांस्कृतिक धरोहर प्रदर्शित की गई। आयोजन का उद्देश्य पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को मारवाड़ की संस्कृति, वीरता और कला से परिचित कराना था मारवाड़ समारोह की शुरुआत सूर्य उपासना और योगासन के साथ हुई मेहरानगढ़ की पहाड़ी पर बड़ी संख्या में शहर वासियों ने सूर्य उपासना की क्योंकि सूर्य नगरी को सनसिटी भी कहा जाता है इसीलिए यहां से सूर्य को अरग देकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई यहां बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने योग भी किया और उसके बाद हेरिटेज वर्क का आयोजन शुरू हुआ मेहरानगढ़ से निकली हेरिटेज वॉक भीतरी शहर के मार्गों से गुजरते हुए घंटाघर पहुंची यहां से बीएसएफ के ऊटो पर सवार जवान भी शामिल हुए और उम्मेद स्टेडियम में यह हेरिटेज वॉक पहुंची हेरिटेज वर्क में राजस्थानी कलाकार विशेष आकर्षण का केंद्र रहे वहीं नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चे भी मारवाड़ी साफा पहनकर हेरिटेज वॉक में गुजरे ऊंट पर सवार राजस्थानी कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुत दी ऑपरेशन सिंदूर रहा आकर्षण का केंद्र उम्मेद स्टेडियम में पतंग उड़ रही थी जिस पर ऑपरेशन सिंदूर का फ्लेक्स लगा था और हर कोई देश देखकर सेना के जवानों की तारीफ कर रहा था बाइट भानु प्रताप उपनिदेशक क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय मारवाड़ समारोह में यह रहे आकर्षण का केंद्र बीएसएफ कैमल टेटू शो, बीएसएफ वेपन डिस्प्ले, पतंग प्रदर्शन और पगड़ी बांधना, मिस मारवाड़, मारवाड़ रेसिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया नहीं जोड़ पाए शहर वासियों को बाइट घेवर राम अधिकारी BSF बाइट प्रतिभागी मारवाड़ समारोह का आयोजन तो भव्य तरीके से किया गया शहर में जगह-जगह लोग हेरिटेज वॉक को देखने के लिए भी सड़कों पर खड़े नजर आए लेकिन उम्मेद स्टेडियम में चंद लोग ही यहां पहुंच पाए, उम्मेद स्टेडियम की कुर्सियां खाली रही जिसके चलते आयोजकों पर कई सवाल खड़े हुए कि शहर वासियों को आयोजक इतने शानदार कार्यक्रम में क्यों नहीं जोड़ पा रहे
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 06, 2025 05:02:47
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक मंत्री गुलाबराव पाटील ऑन बच्चू कडू कासोदा पाणी पुरवठा मंत्री गुलाबराव पाटील टीका मी जाहीर सभेत सांगून टाकले आहे की माझी काय भूमिका आहे ते पालकमंत्री शिवाय त्यांना काय दिसत त्यांनी काय टीका करावी हा त्यांचा प्रश्न आहे. पूर्ण पार्श्वभूमी त्यांनी समजून घ्यायला पाहिजे होती की कोणाच्या काळात त्या योजनेचा सत्यानाश झाला ऑन भाजपने युती करावी, कार्यकर्ते मरतील लोकसभेमध्ये शिवसेनेने भाजपचा दाबून काम केलं... विधानसभेमध्ये काही मतदारसंघ सोडले तर बीजेपी ने देखील शिवसेनेचे काम केलं ज्यावेळी नेत्यांच्या निवडणुका असतात त्यावेळी आपण युतीची भाषा करतो सरकार स्थापन करतो मात्र ज्या वेळी कार्यकर्त्यांच्या निवडणुका असतात.त्यावेळी आपण युती तोडण्याची , एकमेकांविरोधात लढण्याची..भाषा केली जाते कार्यकर्त्यांना जर मोठा करायचा असेल दोघांनी थोडा मागे पुढे सरकून युती केली पाहिजे यात काही चुकीचे थोडी आहे यापूर्वीच्या जिल्हा परिषदेतील किंवा स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकांमध्ये भाजप आणि शिवसेना वेगळी लढले आहे. मात्र आता ती वेळ नाही अनेक मतदारसंघांमध्ये कार्यकर्त्यांची मने जुळलेली आहे ती तोडू नये मी तर आधी म्हणेल युती व्हावी आणि नाही झाली तर आम्ही देखील ताकदीनुसार लढू भाजपने युती केली नाही तर ते स्वबळावर निवडणुका लढण्याचे थेट संकेत मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी दिले आहे बाईट _मंत्री गुलाबराव पाटील
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 06, 2025 05:02:20
Jasa, Bihar:भभुआ चकबंदी रोड पर युवक का शव संदिग्ध हालत में फंदे से झूलता मिला। मां ने हत्या का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी, परिजन सदमे में। भभुआ शहर के चकबंदी रोड इलाके में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अधौरा थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव निवासी उमेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र बबलू यादव के रूप में हुई है。 परिजनों के अनुसार रविवार को मृतक की मां गीता देवी सोनहन गांव स्थित अपनी बहन के यहां शिव चर्चा में गई हुई थीं। घर पर बबलू अकेला था। तभी परिजनों को एक रिश्तेदार ने फोन कर सूचना दी कि घर के अंदर कुछ गड़बड़ है। जब मां गीता देवी घर पहुंचीं तो देखा कि उनका बेटा फांसी के फंदे पर झूल रहा है और उसके दोनों पैर बंधे हुए हैं। यह देखकर उन्होंने शोर मचाया और आसपास के लोग जुट गए। मां गीता देवी का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या कर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है। उन्होंने कहा कि बबलू आत्महत्या नहीं कर सकता, क्योंकि वह मानसिक रूप से पूरी तरह ठीक था और घर में किसी तरह का तनाव नहीं था। सूचना मिलने पर भभुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में युवक फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना के समय घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। थाना प्रभारी ने कहा कि घटना संदिग्ध है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top