Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271207

बलरामपुरः पुलिस ने राज्य सरकार की दैवीय आपदा निधि का पैसा गबन करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Nov 29, 2024 16:29:56
chaudharydeeh, Uttar Pradesh

जाबिर अली वर्तमान ग्राम प्रधान ग्राम कालू बनकट बिलरिया व विनय वर्मा पुत्र रामचन्दर निवासी इमिलिया बनधुसरा के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया. जिसमें उल्लिखित किया गया कि दिनांक 17.06.2024 को जन्नतुननिशा पत्नी राजू निवासी ग्राम कालू बनकट की चार पुत्रीयों की मृत्यु कुंआनो नदी में डूबने से हो गयी थी, जिसके उपरान्त दैवीय आपदा निधि से श्रीमती जन्नतुननिशा पत्नी राजू को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता धनराशि दिनांक 16.07.2024 को जिला कोषागार बलरामपुर से ट्रान्सफर की गयी.

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Nov 10, 2025 03:30:12
Patna, Bihar:बिहार में दूसरे चरण का रविवार को चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। 11 नवंबर को बिहार की जनता 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान कर अपनी सरकार चुनेगी. दूसरे चरण में 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों पर मतदान होंगे। करीब 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे。 वोटिंग के लिए 45,399 बूथ तैयार किए गए हैं। इनमें 595 महिला संचालित, 91 दिव्यांगजन संचालित और 316 मॉडल बूथ शामिल हैं। इस चरण में सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित हो सके।... 1302 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे.... जिसमे पुरुष मतदाता एक करोड़ 95 लाख 44 हजार 41 हैं.. वही महिला मतदाता एक करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 हैं.... थर्ड जेंडर 943 हैं...18-29 वर्ष 84.84 लाख वोटर... 30-40 वर्ष 1.04 करोड़..
0
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 10, 2025 03:24:10
Sirohi, Rajasthan:माउंट आबू में अंबेडकर कॉलोनी के पीछे स्थित पहाड़ियों में करीब 20 फीट गहरी खाई में एक गाय बीमार अवस्था में पड़ी मिली। आसपास के निवासी बाबू ने इस बात की सूचना खुशी सेवा ट्रस्ट गौशाला आबू पर्वत एवं राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक को दी। इसके बाद बड़ी संख्या में गौभक्त और युवा एकत्रित हुए। सभी ने मिलकर पाइप और रस्सियों की मदद से कठिन रास्तों से गुजरते हुए गाय को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद गाय को वहां से पिकअप वाहन में बैठाकर खुशी सेवा ट्रस्ट गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया। गाय का उपचार भाग्यदुत्त दशरथ लखरा द्वारा किया गया। इस सराहनीय कार्य से स्थानीय लोगों ने गौभक्तों की टीम की प्रशंसा की।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 10, 2025 03:23:52
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ में जहां नहाते समय गीजर की गैस से एक मासूम छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है वीओ...अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के शिवाजी पुरम, स्वर्ण जयंती नगर का है। यहां लेडी फातima स्कूल में छठवीं कक्षा की छात्रा मानवी बाथरूम में नहा रही थी। अचानक गीजर से निकली गैस की वजह से बाथरूम में दम घुट गया। काफी देर तक जब मानवी बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। छात्रा को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 10, 2025 03:23:31
Dudu, Rajasthan:फागी (जयपुर) जयपुर जिले के फागी में बजरी माफिया हुए बेलगाम, मासी नदी में अवैध बजरी खनन शुरू, नदी से रोज निकाल रहे है बजरी के 50 डंपर। फागी थाना से महज़ 15 किलोमीटर दूर किशोरपुरा और गोकुलपुरा गांव के पास मासी नदी में हो रहा है धड़ल्ले से अवैध बजरी का खनन। आधा दर्जन जेसीबी मशीन से नदी में हो रहा है अवैध खनन, अपराध का बढ़ता जा रहा है ग्राफ़। नदी से बजरी निकाल कर किया जा रहा है स्टॉक, हज़ारों टन बजरी का है अवैध स्टॉक। बजरी से भरे डंपर काल बनकर दौड़ते हैं जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर, आए दिन हो रहे है हादसे। बजरी के अवैध डंपरों का लगातार ओवरलोडिंग परिवहन के चलते करोड़ों रुपये की सड़कें टूटकर बिखर रही है। बदस्तूर जारी है बजरी का अवैध परिवहन, फागी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, आख़िर पुलिस क्यों बनी हुई है मूकदर्शक।
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 03:23:00
0
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Nov 10, 2025 03:22:56
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Nov 10, 2025 03:22:39
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:शिवाजीनगर भुयारी मार्गातून सलग दुसऱ्या दिवशी, रविवारी वाहतूक बंद राहिल्याने शहरवासीयांसह सातारा-देवळाईतील 60 हजार रहिवासी आणि वाहनधारकांची कोंडी झाली. येथे खड्डे पडल्याने दुरुस्तीसाठी भुयारी मार्ग बंद ठेवण्यात आला. परंतु, अवघ्या नऊ महिन्यांत खड्डे कसे पडले ? भुयारी मार्गापेक्षा रेल्वे फाटक बरे होते, अशा शब्दात नागरिकांनी संताप व्यक्त केला. शिवाजीनगर भुयारी मार्गाच्या दोन्ही बाजूंनी खोदकाम करून पुन्हा सिमेंटने रस्ता बनविण्याचे काम रविवारी पूर्ण झाले. अनेक वाहनधारक हे शिवाजीनगर भुयारी मार्गापर्यंत येत होते. परंतु, मार्ग बंद असल्याचे पाहून त्यांना माघारी फिरावे लागले. शहानूरमियाँ दर्गा चौकमार्गे संग्रामनगर उड्डाणपुलावरून वाहनधारकांना सातारा-देवळाईकडे ये-जा करावी लागली, परिणामी, दिवसभर शहानूरमियाँ दर्गा चौकात वाहनांच्या लांब रांगा लागलेल्या पाहायला मिळाल्या.
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 10, 2025 03:22:22
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 10, 2025 03:22:09
Delhi, Delhi:दिल्ली के हर इलाके में स्वास्थ्य सेवाएं: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ अभियान 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत, 187 अगले माह तक शुरू होंगे: सीएम रेखा गुप्ता सुलभ व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की नई पहचान हैं आयुष्मान आरोग्य मंदिर: सीएम रेखा गुप्ता नई दिल्ली, 9 नवंबर 2025 मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि राजधानी में सुलभ, किफायती और सर्वांगीण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार की ऐतिहासिक पहल जारी है। इसी प्रतिबद्धता के तहत पूरी दिल्ली में ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ स्थापित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य दिल्लीवासियों को उनके घर के निकट प्राथमिक और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह पहल ‘टाइम टू केयर’ के सिद्धांत और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) के लक्ष्य के अनुरूप है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार अब अपने स्वास्थ्य केंद्र किराए के स्थलों पर नहीं चलाएगी, क्योंकि सरकार के पास आरोग्य मंदिरों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत हैं, जबकि 187 अतिरिक्त केंद्रों का उद्घाटन दिसंबर तक प्रस्तावित है। आरोग्य मंदिर: गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की नई परिभाषा मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार ठोस और गंभीर प्रयास कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को अपने घर के पास ही समुचित चिकित्सा सुविधाएँ मिलें, ताकि उन्हें बार-बार अस्पतालों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने बताया कि इन आरोग्य मंदिरों की स्थापना आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत की जा रही है, जिसके अंतर्गत उप-स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उन्नत कर एक समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन केंद्रों का उद्देश्य केवल सामान्य बीमारियों का उपचार और आवश्यक रेफरल तक सीमित नहीं है, बल्कि स्थानीय स्वास्थ्य आवश्यकताओं के अनुसार मानकीकृत, सम्मानजनक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करना भी है। दिल्लीवासियों के लिए क्यों विशेष हैं आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्ववर्ती मोहल्ला क्लिनिकों में सीमित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध थीं। इनमें बुनियादी ढांचे के अभाव और जर्जर स्थिति के कारण चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार संभव नहीं था। जबकि आयुष्मान आरोग्य मंदिर आधुनिक तकनीक और विस्तृत सेवाओं के साथ अधिक प्रभावी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। इन केंद्रों में ओपीडी सेवा, बाहरी प्रयोगशाला जांच, मुफ्त दवाइयाँ, गर्भावस्था और प्रसवकालीन देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक और प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं, संचारी रोगों का प्रबंधन, असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग व नियंत्रण, नेत्र एवं ई.एन.टी. (कान, नाक और गला) देखभाल, प्राथमिक दंत चिकित्सा सेवा, वृद्धों की देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य रोगों की प्रारंभिक जांच व उपचार, तथा आपातकालीन चिकित्सा सेवाएँ शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का यह नया ढांचा समग्र और समावेशी प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली की दिशा में एक ठोस कदम है। चिकित्सा मानकों के अनुरूप है दिल्ली का नया स्वास्थ्य मॉडल मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स (IPHS) के अनुरूप बुनियादी ढांचा, मानव संसाधन, दवाइयाँ, जांच सुविधाएं, उपकरण और सुशासन प्रणाली लागू की है ताकि सभी नागरिकों को एक समान और सतत स्वास्थ्य सेवा मिल सके। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के संचालन से पहले यह सुनिश्चित किया गया है कि जिन क्षेत्रों में पहले मोहल्ला क्लिनिक संचालित थे, वहाँ स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता बनी रहे। उन क्षेत्रों के नागरिकों को अब निकटतम आयुष्मान आरोग्य मंदिर या अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों से सेवाएं प्राप्त हो रही हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल स्वास्थ्य सेवाएं देना नहीं, बल्कि नागरिकों में भरोसा जगाना और स्वस्थ समाज की दिशा में नई संस्कृति विकसित करना है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली की स्वास्थ्य प्रणाली को नई पहचान और नई दिशा दे रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top