Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271207

बलरामपुरः पुलिस ने राज्य सरकार की दैवीय आपदा निधि का पैसा गबन करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Nov 29, 2024 16:29:56
chaudharydeeh, Uttar Pradesh

जाबिर अली वर्तमान ग्राम प्रधान ग्राम कालू बनकट बिलरिया व विनय वर्मा पुत्र रामचन्दर निवासी इमिलिया बनधुसरा के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया. जिसमें उल्लिखित किया गया कि दिनांक 17.06.2024 को जन्नतुननिशा पत्नी राजू निवासी ग्राम कालू बनकट की चार पुत्रीयों की मृत्यु कुंआनो नदी में डूबने से हो गयी थी, जिसके उपरान्त दैवीय आपदा निधि से श्रीमती जन्नतुननिशा पत्नी राजू को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता धनराशि दिनांक 16.07.2024 को जिला कोषागार बलरामपुर से ट्रान्सफर की गयी.

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 10, 2025 16:19:33
Jodhpur, Rajasthan:नोट सुप्रीम कोर्ट और हादसे से जुड़े फाइल वीडियो चलाएं जोधपुर सुप्रीम कोर्ट ने जोधपुर के फलोदा में श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर और ट्रेलर की टक्कर में 15 लोगों की दर्दनाक मौत के मामले में राजस्थान सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस विजय विश्नोई की बेंच ने इस गंभीर सड़क दुर्घटना को जनहित का मामला मानते हुए स्वप्रेरणा प्रसंज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के रूप में दर्ज करते हुए विस्तृत स्थिति रिपोर्ट तलब की है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि राजस्थान में सड़क सुरक्षा की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और इस दिशा में तत्काल ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। NHAI को निर्देश दिये कि वह दो सप्ताह के भीतर राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित सभी ढाबों, पेट्रोल पंपों, होटलों और अन्य स्थापनाओं की संख्या एवं उनकी स्थिति का ब्यौरा प्रस्तुत करे। साथ ही सड़क की वर्तमान स्थिति, चौड़ीकरण और मरम्मत से जुड़ी जानकारी भी रिपोर्ट में शामिल करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एस. नाडकर्णी को विशेष तौर पर कोर्ट की सहायता के लिए न्याय मित्र नियुक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक गंभीर चेतावनी है। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के मुख्य सचिव को मामले में पक्षकार बनाते हुए निर्देश दिया कि राज्य सरकार विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करे। सुनवाई के दौरान राजस्थान सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता शिव मंगल शर्मा ने अदालत को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता के साथ सहयोग करेगी और सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाएगी। गौरतलब है कि गत 2 नवम्बर को जोधपुर के सूरसागर इलाके के माली समाज के श्रद्धालु बीकानेर के कोलायत मंदिर से लौट रहे थे। इस दौरान मावटोड़ा के पास टेंपो ट्रैवलर खड़े ट्रोलर से टकरा था भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हुईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सरकार ने घायलों को ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Nov 10, 2025 16:19:21
Delhi, Delhi:दिल्ली के चांदनी चौक में मेट्रो स्टेशन के पास कर में हुए ब्लास्ट के बाद लगातार दिल्ली हाई अलर्ट पर कर दी गई है दिल्ली के तमाम एरिया के अंदर पुलिस ने बेरीगेट लगा के चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है इसी कड़ी में अगर बात करते हैं दिल्ली के मुकरबा चौक पर तो बादली थाने के sho शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में यहां पर भी बैरिकेडिंग लगाकर पूरी सुरक्षा के पूरे चेकिंग की जा रही है और हर गाड़ी को रोक के बकाया था चेक किया जा रहा है और इसकी हर स्थिति से निपटने के लिए इस समय दिल्ली पुलिस के नौजवान जो है वह दिल्ली की सड़कों पर उतर चुके हैं और लगातार मुकुर्वा चौक पर भी गाड़ियां रुक-रुक कर चेकिंग की जा रही है
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 10, 2025 16:19:00
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस मुन्नूरी लक्ष्मण की बेंच ने कार्मिक की मृत्यु के समय गर्भावस्था में रहे शिशु के बालिग होने पर प्रस्तुत अनुकम्पात्मक नियुक्ति के आवेदन को राज्य सरकार द्वारा देरी के आधार पर अस्वीकार किए जाने के मामले में सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। याचिकाकर्ता समीर खान की ओर से अधिवक्ता रजाक खान हैदर ने याचिका दायर कर बताया कि उसके शिक्षक पिता सुलेमान खान का वर्ष 2003 में निधन हो गया था। उसकी मां लम्बे समय तक बीमार रहीं और बड़ा भाई नि:शक्त है, ऐसे में बालिग होने पर याचिकाकर्ता ने अनुकम्पात्मक नियुक्ति के लिए आवेदन किया। जिस पर प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने कार्मिक की मृत्यु के समय याचिकाकर्ता के जन्म नहीं लेने के कारण उसे आश्रित की श्रेणी में मानने या नहीं मानने को लेकर शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन चाहा था, जिसके प्रतिउत्तर में विभाग ने शीर्ष अदालत द्वारा पारित दो निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि कार्मिक की मृत्यु के कई वर्षों पश्चात अनुकम्पा नियुक्ति का आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकता। अधिवक्ता हैदर ने कहा कि दोनों प्रकरणों के तथ्यों पर विचार किए बिना उनके निष्कर्षों को याचिकाकर्ता के प्रकरण पर लागू करना मौलिक, संवैधानिक और विधिक अधिकारों का हनन है। जन्म से लेकर बालिग होने तक की अवधि की देरी स्वाभाविक एवं प्राकृतिक देरी है। इस अवधि को शिथिलता प्रदान करना उचित एवं न्यायसंगत है। इस पर हाईकोर्ट ने प्रारम्भिक सुनवाई के बाद उच्चाधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 10, 2025 16:18:45
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद से इस वक्त की बड़ी खबर, द मेवाड़ क्लब राजसमंद से जुड़ा मामला फिर सुर्खियों में... क्लब सदस्य डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने आरटीआई के जरिए मांगी है सूचना, आरटीआई के माध्यम से पिछले पांच साल का मांगा गया है पूरा ब्योरा, तो वहीं द मेवाड़ क्लब के चुनाव प्रक्रिया पर भी लगाए हैं गंभीर आरोप, श्रीवास्तव ने कतिपय लोगों पर कमेटी बनाकर सर्वसम्मति का लगाया है आरोप, आज जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने जवाब किया पेश, द मेवाड़ क्लब की ओर से अधिवक्ता ने कहा-हम पर आरटीआई नहीं होती लागू, डॉ. श्रीवास्तव की ओर से अधिवक्ता ने कहा-फिर पूर्व में कैसे दी गई थी जानकारी, अधिवक्ता ने कहा,पूर्व में जून माह में आरटीआई के द्वारा ही दी गई थी जानकारी, दोनों पक्षों के जवाब सुनने के बाद राजसमंद जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश रखा सुरक्षित, सूत्रों से मिली जानकारी, द मेवाड़ क्लब राजसमंद बना हुआ है सरकारी भूमि पर, राजसमंद। राजसमंद का द मेवाड़ क्लब लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि द मेवाड़ क्लब पर जिले के ही नामी व्यक्ति और क्लब के सदस्य डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी है। डॉ. श्रीवास्तव का कहना है कि क्लब में चुनाव प्रक्रिया अभी तक मैंने नहीं देखी है। जबकि हर दो साल में क्लब में चुनाव करवा अनिवार्य है। डॉ. श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि नियमों को ताक में रखकर कुछ कतिपय लोगों द्वारा गुपचुप तरिके से कमेटी बना ली जाती है और सर्वसम्मति से चुनाव परिणाम का ऐलान कर दिया जाता है।ऐसे में उन्होंने आरटीआई के जरिए क्लब का पांच साल का ब्योरा मांगा है। इसके बाद राजसमंद कलेक्टर हसीजा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए द मेवाड़ क्लब को नोटिस जारी करते हुए जानकारी साझा करने की बात कही थी। जिसके बाद द मेवाड़ क्लब की ओर से अधिवक्ता ने सोमवार को राजसमंद जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष जवाब पेश किया। जिसमें उन्होंने बताया कि हम पर आरटीआई लागू नहीं होती है। ऐसे में डॉ. श्रीवास्तव की ओर से अधिवक्ता ने भी अपना जवाब जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। उन्होंने बताया कि जब आप पर आरटीआई लागू नहीं होती है तो पूर्व में यानि जून माह में आरटीआई का जवाब क्लब के माध्यम से कैसे दिया गया। फिलहाल दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद राजसमंद जिला मजिस्ट्रेट हसीजा ने आदेश को सुरक्षित रखा है।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 10, 2025 16:17:42
Pilibhit, Uttar Pradesh:विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री के खिलाफ पीलीभीत की एडीएम रितु पुनिया द्वारा लिखे गया मुकदमा और गिरफ्तारी के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तीन दिन के अंदर मुकदमा खत्म नहीं किया गया और प्रशासन ने संगठन के अनुरूप फैसला नहीं लिया तो एक बड़ा आंदोलन होगा। साथ ही कहा कि एडीएम ऋतु पुनिया को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का इतिहास देखना चाहिए वह किसी व्यक्ति से नहीं टकरा रहे हैं बल्कि संगठनों से टकरा रही हैं इसलिए अंजाम बुरा होगा उन्होंने कहा कि इतिहास देख ले की उसका क्या हश्र हुआ है जो संगठन से टकराया है। प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ ने एक मामले में एडीएम की शिकायत कमिश्नर से की थी। ऐसा लोकतंत्र में होता रहता है। उस शिकायत पर जांच होनी चाहिए थी। मगर जिस तरह से मुकदमा दर्ज किया और जेल भेज दिया गया। वह गलत है। ऐसी कार्रवाई की गई जैसे कोई आतंकवादी पर की जा रही हो। इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता दीपक अग्रवाल ने भी डीएम को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। गौरतलब है की 6 नवंबर को विहिप के विभाग संगठन मंत्री के खिलाफ सदर कोतवाली में अपर जिला अधिकारी ऋतु पुनिया की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ और उन्हें जेल भेजा गया है।
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Nov 10, 2025 16:16:38
Navi Mumbai, Maharashtra:
0
comment0
Report
NJNeeraj Jain
Nov 10, 2025 16:16:33
Ashoknagar, Madhya Pradesh:अशोक नगर - राजनीतिक लोगों का पद पर पहुंचने के बाद सिर्फ एक ही काम होता है जितना लुट सकते हो लूटो जनता जाए भाड़ मैं... ये प्रश्न सत्ताधारी पार्टी के चंदेरी विधानसभा से विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी जी धार्मिक मंच से उठाया है। दरअसल अभी अशोकनगर मैं जैन संत मुनि श्री सुधा सागर महाराज जी का चतुर्मास चल रहा है, हाल मैं थूबोन जी मैं जैन संत के प्रवचन चल रहे है, वही रविवार को जैन संत मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के शंका समाधान कार्यक्रम मैं चंदेरी विधानसभा से बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी पहुंचे जहां उन्होंने शंका समाधान मैं राजनीतिक जनप्रतिनिधियों पर बड़ा प्रश्न उठा दिया है उन्होंने कहा कि *मैं जिस क्षेत्र से आता हूं वो राजनीतिक क्षेत्र है राजनीतिक क्षेत्र मैं जो जुड़े हुए लोग है उनका पद पर पहुंच जाने के बाद उनका सिर्फ एक तरफ ध्यान रहता है कि कितना लुट सकता हूं मैं लूटू जनता जाए भाड़ मैं,भले वो अगली बार न आए ये बीमारी कैसे दूर होगी महाराज जी* आचार्य श्री ये बीमारी कैसे दूर होगी बहुत दुखी हूं महाराज जी इस बात से मैं गले गले कर्जे मैं डूबा हुआ हूं इसलिए क्योंकि वो सहारा ले नहीं सकता जिसका मैने जिक्र किया है".Quoting this, चूंकि जगन्नाथ सिंह सत्ताधारी पार्टी से विधायक है इसलिए उनका ये प्रश्न कही न कही सत्ताधारी पार्टी के विधायक और सभी जनप्रतिनिधियों पर भी इशारा करता है कि वो उनके प्रश्न के हिसाब से लुट कर रहे है। मुनि श्री ने उनकी इस शंका पर अन्ना हजारे का जिक्र करते हुए कहा कि एक व्यक्ति था जिसने ये बीड़ा उठाया था उसको भी गंदे राजनेताओं ने फसाया की आज वो भी शांत बैठा है उन्होंने कहा कि शास्त्रों मैं लिखा है कि पुण्य कर्मों से राजा बनते है मगर राजगद्दी पर बैठ कर गलत करते है तो उनकी दुर्गति होती है। सत्ताधारी पार्टी के विधायक जगन्नाथ सिंह जी का ये प्रश्न कही न कही अपनी ही पार्टी के मंत्री विधायकों को कठघरे मैं खड़ा करता है कि शायद वो भी इसी सिद्धांत पर काम कर रहे है आज जितना लुट सकते है वो लूटो कल भले ही कुछ भी हो। हालांकि ये प्रश्न धार्मिक मंच से पूछने के बाद वो कैमरे के सामने कुछ भी कहने को तैयार नहीं है मगर फिर ये प्रश्न उन पर और उनकी पार्टी के जनप्रतिनिधियों पर कई प्रश्न खड़े कर गया है..!!
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 10, 2025 16:15:40
Jaipur, Rajasthan:इस वर्ष 19-22 दिसंबर को होगा 21वां जेजेएस - जेजेएस में अब तक के सबसे अधिक 1225 बूथ्स होंगे मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 श्वेता शारदा ने लॉन्च किया जेजेएस 2025 का पोस्टर जयपुर, 10 नवंबर। जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस-2025) के थीम पोस्टर का लॉन्च होटल रोज़े आमेर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 श्वेता शारदा द्वारा किया गया। वे इस वर्ष जयपुर ज्वैलरी शो की ब्रांड एम्बेसेडर हैं। इस दौरान इस वर्ष जेजेएस की थीम 'कलर्ड जेमस्टोन' प्रमोशन ग्रुप को भी लॉन्च किया गया। इस अवसर पर जेजेएस की आयोजन समिति के साथ-साथ कई अन्य प्रसिद्ध ज्वैलर्स भी उपस्थित थे। जेजेएस का आयोजन सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में 19-22 दिसंबर तक होगा। कार्यक्रम में श्वेता शारदा ने कहा कि "इस वर्ष जेजेएस की ब्रांड एंबेसडर बनना वास्तव में सम्मान की बात है। मैं पहली बार जयपुर में आकर और यहां प्यार पाकर बहुत प्रसन्न हूं, ऐसा शहर जो कि दुनिया में अपनी खूबसूरत ज्वैलरी और रंगीन रत्नों के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने यह भी कहा मेरे लिए ज्वैलरी सिर्फ सजने का माध्यम नहीं, बल्कि मेरी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा भी है." इस अवसर पर जेजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन, श्री विमल चंद सुराणा ने अपने स्वागत संबोधन में बताया कि इस वर्ष जेजेएस की थीम- 'कलर्ड जेमस्टोन' है। जेजेएस पिछले कई वर्षों से ज्वैलरी इंडस्ट्री का अग्रणी मंच बना हुआ है। एग्जीबिटर्स, विजिटर्स और प्रमोशन पार्टनर्स आदि के सहयोग से जेजेएस ने लगातार उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है। इस वर्ष का जेजेएस और भी विशाल और बेहतर होगा। जेजेएस के ऑनेनरी सेक्रेटरी, श्री राजीव जैन ने बताया कि जेजेएस इस वर्ष 1225 बूथ्स और 658 एग्जीबिटर्स के साथ अब तक का सबसे अधिक बड़ा शो होगा। श्री जैन ने यह भी बताया कि पिछले वर्षों की तरह ही, इस वर्ष भी पिंक क्लब होगा, जिसमें बी2बी इंटरेक्शन के लिए 74 बूथ होंगे। पिंक क्लब में 44 ज्वैलरी और 30 जेमस्टोन्स के बूथ्स शामिल होंगे। वहीं, जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) के अंतर्गत 67 बूथ्स होंगे। इस वर्ष 'कलर्ड जेमस्टोन' प्रमोशन ग्रुप में 12 मेंबर्स शामिल हैं। जेजेएस 2025 को प्रमोट करने के लिए कई शहरों में रोड शोज भी आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन जेजेएस के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता, श्री अजय काला ने किया। उन्होंने प्रकाश डाला कि जेजेएस देश में नंबर 1 बी2सी और नंबर 2 बी2बी शो बना हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि जेजेएस डिसेम्बर शो में व्यापार बढ़ाने के नए आयाम देखने को मिलेंगे। इस वर्ष शो में 50,000 से अधिक विजिटर्स के आने की संभावना है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top