
Balrampur: भीषण आग से आधा दर्जन घर जलकर राख, पीड़ितों की मदद में जुटे ग्रामीण
बलरामपुर जिले के सिरसिया गांव में शनिवार शाम करीब 4 बजे अचानक आग लग गई, जिससे करीब आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए। आग में रामजागे का लगभग 80 हजार रुपये नकद, जेवरात, अनाज, कपड़े और बर्तन जल गए। वहीं, हृदय राम, राहुल, अयोध्या प्रसाद, बाढ़ूं और रामवृक्ष को भी आंशिक नुकसान हुआ। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण आग बुझाने दौड़े, बाद में फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व्यास जी मिश्रा ने पीड़ितों के लिए भोजन, कपड़ों और आर्थिक मदद की व्यवस्था की। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।
Barabanki - डीएम ने जिला मेमोरियल चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
जनपद में जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित कराए जाने हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा जिला मेमोरियल चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी ट्रीटमेंट कक्ष , डेंगू वार्ड , फार्मासिस्ट कक्ष , एंटी रेबीज वैक्सीनेशन , जनरल वार्ड , पैथोलॉजी लैब, एक्स रे कक्ष , औषधि भंडारण कक्ष , जेरिपैट्रिक वार्ड आदि जायजा लिया। डीएम द्वारा मरीज से वार्ता किए जाने के दौरान हाइपोग्लाइसीमिया के मरीज को रेफर किए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की एवं मरीज का चिकित्सालय में ही भर्ती रखते बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
Balrampur: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई दवा
बलरामपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सिटी मोंटेसरी स्कूल के बच्चों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई। कार्यक्रम में बताया गया कि 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को यह दवा स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर निःशुल्क दी जाएगी। 1 से 3 वर्ष के बच्चों को दवा चूरा कर पानी में मिलाकर, जबकि बड़े बच्चों को चबाकर खाने की सलाह दी गई ताकि इसका पूरा असर हो।
बलरामपुर-अधेड को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा,मौत
बलरामपुर थाना ललिया क्षेत्र अंतर्गत सेमरी खैरहनिया निर्माणाधीन सड़क पर गंजडी गांव के पास एक अधेड को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर भाग गया।पीछे से कई लोग बाइक से पीछा किया लेकिन पिकअप को नही रोक पाए भागने मे सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे मे लिया।
बलरामपुर-सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रैक्टर ट्रालियों के चालकों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी
1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में आज दिनांक 18 जनवरी 2025 को परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चीनी मिल बलरामपुर मैं गन्ना ढुलाई मैं लगी ट्रैक्टर ट्रालियों मैं रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया तथा ट्रैक्टर ट्रालियों के चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा ओवरलोड /ओवरहाइट गन्ना नहीं ढुलाई करने के लिए जागरुक किया गया । देवीपाटन मंदिर तिराहे पर ई रिक्शा वाहन चालकों को यातायात के नियमों से जागरूक किया गया तथा उनको यह बताया गया कि किसी भी दशा में वहां खड़ी करते समय मुख्य मार्ग पर अपनी वाहन को न खड़ा करें