Back
Pramod Kumar
Balrampur271201blurImage

Balrampur: भीषण आग से आधा दर्जन घर जलकर राख, पीड़ितों की मदद में जुटे ग्रामीण

Pramod KumarPramod KumarMar 22, 2025 17:26:56
Balrampur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर जिले के सिरसिया गांव में शनिवार शाम करीब 4 बजे अचानक आग लग गई, जिससे करीब आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए। आग में रामजागे का लगभग 80 हजार रुपये नकद, जेवरात, अनाज, कपड़े और बर्तन जल गए। वहीं, हृदय राम, राहुल, अयोध्या प्रसाद, बाढ़ूं और रामवृक्ष को भी आंशिक नुकसान हुआ। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण आग बुझाने दौड़े, बाद में फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व्यास जी मिश्रा ने पीड़ितों के लिए भोजन, कपड़ों और आर्थिक मदद की व्यवस्था की। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

0
Report
Balrampur271207blurImage

Barabanki - डीएम ने जिला मेमोरियल चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

Pramod KumarPramod KumarFeb 11, 2025 04:47:48
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

जनपद में जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित कराए जाने हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा जिला मेमोरियल चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी ट्रीटमेंट कक्ष , डेंगू वार्ड , फार्मासिस्ट कक्ष , एंटी रेबीज वैक्सीनेशन , जनरल वार्ड , पैथोलॉजी लैब, एक्स रे कक्ष , औषधि भंडारण कक्ष , जेरिपैट्रिक वार्ड आदि जायजा लिया। डीएम द्वारा मरीज से वार्ता किए जाने के दौरान हाइपोग्लाइसीमिया के मरीज को रेफर किए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की एवं मरीज का चिकित्सालय में ही भर्ती रखते बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

0
Report
Balrampur271207blurImage

Balrampur: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई दवा

Pramod KumarPramod KumarFeb 11, 2025 02:16:28
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सिटी मोंटेसरी स्कूल के बच्चों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई। कार्यक्रम में बताया गया कि 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को यह दवा स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर निःशुल्क दी जाएगी। 1 से 3 वर्ष के बच्चों को दवा चूरा कर पानी में मिलाकर, जबकि बड़े बच्चों को चबाकर खाने की सलाह दी गई ताकि इसका पूरा असर हो।

0
Report
Balrampur271207blurImage

बलरामपुर-अधेड को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा,मौत

Pramod KumarPramod KumarJan 18, 2025 19:20:56
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर थाना ललिया क्षेत्र अंतर्गत सेमरी खैरहनिया निर्माणाधीन सड़क पर गंजडी गांव के पास एक अधेड को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर भाग गया।पीछे से कई लोग बाइक से पीछा किया लेकिन पिकअप को नही रोक पाए भागने मे सफल रहा।  सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे मे लिया।

0
Report
Balrampur271207blurImage

बलरामपुर-सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रैक्टर ट्रालियों के चालकों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी

Pramod KumarPramod KumarJan 18, 2025 19:19:00
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में आज दिनांक 18 जनवरी 2025 को परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चीनी मिल बलरामपुर मैं गन्ना ढुलाई मैं लगी ट्रैक्टर ट्रालियों मैं रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया तथा ट्रैक्टर ट्रालियों के चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा ओवरलोड /ओवरहाइट गन्ना नहीं ढुलाई करने के लिए जागरुक किया गया । देवीपाटन मंदिर तिराहे पर ई रिक्शा वाहन चालकों को यातायात के नियमों से जागरूक किया गया तथा उनको यह बताया गया कि किसी भी दशा में वहां खड़ी करते समय मुख्य मार्ग पर अपनी वाहन को न खड़ा करें

0
Report
Balrampur271207blurImage

बलरामपुर-ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को समाजसेवी और सीओ दिए कंबल

Pramod KumarPramod KumarJan 09, 2025 15:29:51
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर ब्लाक हरैया सतघरवा के 110 ग्राम पंचायतों के जरूरतमंदों को पांच हजार कम्बल समाजसेवी ने वितरित किए है, कम्बल लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति श्री एवं विशिष्ट अतिथि थाना ललिया निरीक्षक बीएन सिंह ने जरूरतमंद को कम्बल दिये। हाथीगर्दा गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी राम मनोहर तिवारी शास्त्री ने बताया कि बीते पच्चीस वर्षों से वह ठंडक के दिनों में जरूरतमंदों को कंबल देते चले आ रहे है, गुरूवार को पांच हजार कम्बल का वितरण किया गया है। साथ ही दिव्यांगजनों के घर पर कम्बल उपलब्ध कराया गया है।

0
Report
Balrampur271207blurImage

बलरामपुरः महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक और नवीं वाहिनी एसएसबी के अधिकारियों ने इंडो नेपाल बॉर्डर पर किया पैदल गश्त

Pramod KumarPramod KumarJan 07, 2025 18:26:37
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, सेनानायक नवीं वाहिनी एसएसबी एम. कुमार पाण्डेय और नेपाल एपीएफ के अधिकारियों ने महाकुम्भ में शान्ति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए इंडो नेपाल बॉर्डर कोयला बास पर संयुक्त रूप से पैदल गस्त किया। इंडो नेपाल बॉर्डर पर किसी भी प्रकार की गतिविधियों की रोकथाम पर सघन चेकिंग का जायजा लिया। 

0
Report
Balrampur271207blurImage

Balrampur: धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान, 86 गिरफ्तार

Pramod KumarPramod KumarDec 31, 2024 02:52:02
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

जनपद बलरामपुर पुलिस ने वर्ष 2024 में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी के 31 मामलों में कार्रवाई की। इनमें बैंक धोखाधड़ी, जमीन संबंधी फर्जीवाड़ा, फर्जी वीजा धोखाधड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जी जियोटैगिंग, फर्जी प्रमाणपत्रों के जरिए सरकारी नौकरी और साइबर ठगी जैसे अपराध शामिल थे। पुलिस ने इन मामलों में कुल 86 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

0
Report
Balrampur271207blurImage

Balrampur: थाना गौरा चौराहा पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Pramod KumarPramod KumarDec 31, 2024 02:41:18
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

थाना गौरा चौराहा पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 53/24 के तहत धारा 65(2) बीएनएस और 5एम/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अमर प्रताप उर्फ मालिक राम को गिरफ्तार कर लिया। अमर प्रताप, ग्राम चिल्ही खुर्द मशरिफ रोंवारी, थाना गौरा चौराहा का निवासी है। उसे लखाई ईदगाह के पास से पकड़ा गया और न्यायालय भेजा गया।

0
Report
Balrampur271207blurImage

Balrampur: ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 817 अभियुक्तों को सजा

Pramod KumarPramod KumarDec 31, 2024 02:38:31
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

जनपद बलरामपुर पुलिस ने ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी करते हुए वर्ष 2024 में 460 मामलों में कुल 817 अभियुक्तों को सजा दिलाई। इन अभियोगों में कुल 77,63,850 रुपये का अर्थदंड भी वसूला गया। पुलिस की इस कार्रवाई को न्याय प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

0
Report
Balrampur271207blurImage

बलरामपुरः लोनियन पुरवा में धारदार हथियार से लड़की की हत्या, आरोपी के पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pramod KumarPramod KumarDec 14, 2024 14:38:30
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

सुबह सूचना मिली कि समदा लोनियन पुरवा में 16 वर्ष की लड़की की गांव के ही धर्मपाल चौहान ने धारदार हथियार हत्या कर दिया है। मृतिका के शव को पंचायतनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी धर्मपाल चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के भाई हरीश चौहान की तहरीर पर थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

1
Report
Balrampur271207blurImage

बलरामपुरः गाड़ी में लदी चार बोटा जंगली खैर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Pramod KumarPramod KumarDec 11, 2024 16:23:12
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

वन विभाग बरहवा रेंज की टीम द्वारा गाड़ी में लदी चार बोटा जंगली खैर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्रीय वनाधिकारी बरहवा रेंज राकेश पाठक ने बताया कि बुधवार की भोर में तेंदुआ नगर बीट से 2 पेड खैर के 4 बोटे लादकर आरोपी विकास यादव निवासी लालपुर धौरीकला थाना हरैया जा रहा था जिसे हरैया तुलसीपुर सड़क पर परसपुर कमदा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई कार को रेंज परिसर में लाकर सीज किया गया है।

0
Report
Balrampur271207blurImage

बलरामपुर के गांवों में सफाई व्यवस्था बदहाल, ग्रामीण खुद कर रहे सफाई

Pramod KumarPramod KumarDec 07, 2024 03:14:46
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर के विकासखंड हरैया के गांव सतघरवा महादेव अतरपरी, सिरसिया, महादेव बाकी, कटकुइया, सहजना, टेगनवार, देवपुरा और सोनपुर में नियमित साफ-सफाई न होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव की नालियां चोक हो गई हैं जिसका पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाईकर्मियों के न आने से सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है और सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा रहता है। इससे गांव में संक्रामक बीमारियों फैलने की आशंका बनी हुई है।

1
Report
Balrampur271207blurImage

बलरामपुरः सीएचसी तुलसीपुर के बंद कमरों में मिली लाखों की एक्सपायर दवाइयां और खराब हो चुके उपकरण

Pramod KumarPramod KumarDec 04, 2024 16:22:14
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बंद चिकित्सक के कमरे से लाखों की एक्सपायर दवाएं व उपकरण बरामद की गई हैं। इन दवाओं और उपकरणों का प्रयोग न होने के कारण यह सभी निष्प्रयोज्य हो गए थे। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Balrampur271207blurImage

बलरामपुरः गांव के ही दबंगो ने गरीब महिला को बुरी तरह से पीटा, पीड़िता की नहीं लिखी जा रही है शिकायत

Pramod KumarPramod KumarDec 03, 2024 15:09:19
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

तुलसीपुर विशुनपुर टनटनवा निवासी गरीब पीड़िता को गांव के ही दबंगो ने बुरी तरह से मार-पीटकर घायल कर दिया.  पीड़िता ने अपनी शिकायत स्थानीय थाना पचपेड़वा में करने गई तो उसकी शिकायत नहीं लिखी गई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उल्टा ही पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. इस हाल में पीड़िता ने अब पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगा रही है.

0
Report
Balrampur271207blurImage

Balrampur- बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचारों के लिए हिन्दू रक्षा समिति ने आवाज उठाई

Pramod KumarPramod KumarDec 03, 2024 13:15:21
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

जनपद बलरामपुर में विगत दिनों बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के समय हुए हिंदुओं के नरसंहार ,हिंदुओं की हत्याएं ,पर हिंदू रक्षा समिति बलरामपुर के बैनर तले विभिन्न हिन्दू संगठनों ने कलेक्ट्रेट बलरामपुर में एकत्र होकर हाथों में भगवा ध्वज व बांग्लादेशी हिंदुओं ,की हत्या बंद करो, बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद,भारत माता की जय, जय श्री राम जैसे उद्घोष लगाते रहे।

0
Report
Balrampur271207blurImage

बलरामपुरः घूस और जमीन पर जबर्दस्ती कब्जा कराने को लेकर किसान ने लेखपाल पर लगाया आरोप

Pramod KumarPramod KumarDec 03, 2024 12:20:13
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर सदर तहसील के ग्राम पंचायत मंगराकोहल हल्का लेखपाल मिथुन चक्रवर्ती पर दो हजार रूपये रिश्वत लेने और जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगाकर एक किसान ने डीएम से लिखित में शिकायत की है. हालांकि लेखपाल ने सभी आरोप को गलत बताया. किसान लल्लन प्रसाद ने आरोप लगाया कि उनके पैतृक जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी अगली तारीख आठ दिसंबर को है. बीते 28 नवंबर को लेखपाल मिले और कहा कि बीस हजार रुपए दे दो तो तुम्हारा कब्जा रहेगा नहीं तो विपक्षी का कब्जा करा देंगे और दो हजार रूपए ले भी लिया.

0
Report
Balrampur271207blurImage

Barhaipur-इंडो नेपाल बॉर्डर पर जवानो ने किया पैदल गश्त

Pramod KumarPramod KumarDec 03, 2024 11:59:21
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में जनपद में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखनें हेतु पुलिस व SSB के जवानों द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर पर संयुक्त रूप से पैदल गस्त किया गया. इस दौरान पुलिस व SSB की संयुक्त टीम द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे गाँवों तथा बार्डर एरिया, जंगल की पगडंडियों पर निरन्तर पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध वाहनों,व्यक्तियों की चेकिंग की गयी । 

0
Report
Balrampur271207blurImage

NAREGA-में चल रहा भ्रष्टाचार अधिकारी मौन

Pramod KumarPramod KumarDec 02, 2024 14:04:00
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी महात्मा गांधी रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है.कहीं ग्राम प्रधान-सचिव द्वारा फर्जी मास्टर रोल तैयार करने की शिकायतें मिल रही हैं. ताजा मामला जनपद विकास खंड गैसाड़ी के ग्राम पंचायत जीतपुर फर्जी हाजिरी लगातार लगाया जा रहा है , ग्रामीणों ने कैमरे के सामने ना आकर बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी मनरेगा का हाजिरी लगवाया जा रहा है

0
Report
Balrampur271207blurImage

जनपद बलरामपुर -भारतीय किसान संघ की जागरूकता रैली

Pramod KumarPramod KumarDec 01, 2024 13:18:55
Bishunpur Barhaipur, Uttar Pradesh:

जय श्री सीताराम जी आज नाम 1- 12 -2024 दिन रविवार को भारतीय किसान संघ की जागरूकता रैली ग्राम फतेह जोत श्री दत गंज ब्लॉक जनपद बलरामपुर में किसान जागरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष श्री इंद्रजीत तिवारी उर्फ लड्डू तिवारीजिला सह मंत्री श्री सुशील कुमार मिश्रा तहसील अध्यक्ष आशीष ब्लॉक सदर प्रभारी वासुदेव शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष श्री दत्तगंज संदीप रमन आदि भारतीय किसान संघ के तमाम सदस्यों पदाधिकारियों ने तमाम किसानों के साथ बैठक की। 

0
Report
Balrampur271207blurImage

'कूटरचित वीजा' बनाकर धोखाधड़ी कर रुपये हड़प करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Pramod KumarPramod KumarNov 30, 2024 12:59:20
Sirsia, Uttar Pradesh:

थाना कोतवाली उतरौला में स्वतंत्र कुमार गुप्ता मय टीम के द्वारा थाना कोतवली उतरौला में नकली वीजा बनाने वाले तीनो आरोपियों  को लालगंज से गिरफ्तार कर लिया है। 

0
Report
Bharatpur321023blurImage

बलरामपुर-पुलिस अधीक्षक ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील

Pramod KumarPramod KumarNov 30, 2024 11:33:41
Bilang, Rajasthan:

यातायात माह नवम्बर 2024 के समापन समारोह पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी से यात्रा के दौरान प्रति-दिन ट्रैफिक के नियमों पालन करने हेतु सभी से अपील की गई।

0
Report
Balrampur271207blurImage

बलरामपुरः पुलिस ने राज्य सरकार की दैवीय आपदा निधि का पैसा गबन करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Pramod KumarPramod KumarNov 29, 2024 16:29:56
chaudharydeeh, Uttar Pradesh:

जाबिर अली वर्तमान ग्राम प्रधान ग्राम कालू बनकट बिलरिया व विनय वर्मा पुत्र रामचन्दर निवासी इमिलिया बनधुसरा के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया. जिसमें उल्लिखित किया गया कि दिनांक 17.06.2024 को जन्नतुननिशा पत्नी राजू निवासी ग्राम कालू बनकट की चार पुत्रीयों की मृत्यु कुंआनो नदी में डूबने से हो गयी थी, जिसके उपरान्त दैवीय आपदा निधि से श्रीमती जन्नतुननिशा पत्नी राजू को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता धनराशि दिनांक 16.07.2024 को जिला कोषागार बलरामपुर से ट्रान्सफर की गयी.

0
Report
Balrampur271201blurImage

बलरामपुर-एक्सरे के लिए घंटों इंतजार, मरीज बेहाल

Pramod KumarPramod KumarNov 29, 2024 08:54:15
Balrampur, Uttar Pradesh:

बलरामपुर इन दिनों संयुक्त जिला चिकित्सालय में एक्सरे कराने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. दरअसल, टीबी क्लीनिक में एक्सरे मशीन खराब होने से संयुक्त अस्पताल में सामान्य मरीजों के साथ ही क्षय रोगी भी जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं। भीड़ बढ़ने के कारण मरीजों को जांच कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सर्दी के मौसम में हड्डी रोगियों की समस्या बढ़ी है।

0
Report
Balrampur271201blurImage

बलरामपुरः महाविद्यालयों और संस्थाओं को उपलब्ध कराया गया स्मार्टफोन और टैबलेट

Pramod KumarPramod KumarNov 28, 2024 15:47:59
Balrampur, Uttar Pradesh:

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में आज स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजनान्तर्गत बलरामपुर में महाविद्यालयों और संस्थाओं को स्मार्टफोन टैबलेट उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त योजना के सफलता हेतु अपरजिलाधिकारी बलरामपुर को इस योजना का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय व सहायक प्रबन्धक उद्योग अखिलेश कुमार सिंह द्वारा 400 स्मार्टफोन व 80 टैबलेट कोषागार कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त कर सम्बंधित महाविद्यालय को उपलब्ध कराया गया। 

0
Report
Balrampur271201blurImage

डीएम की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग व सिंचाई से जुड़े विभागों की बैठक संपन्न

Pramod KumarPramod KumarNov 28, 2024 14:17:07
Balrampur, Uttar Pradesh:

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के क्रम में डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में फसल बुवाई के दौरान विशेषकर जनपद के हार्ड एरिया ब्लॉक हरैया सतघरवा , तुलसीपुर , गैसड़ी , पचपेड़वा में खेतों तक पानी पहुंचाएं जाना सुनिश्चित किए जाने को सिंचाई विभाग एवं सिंचाई से संबंधित विभागों की बैठक संपन्न हुई। 

0
Report