पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज उड़वा बहादुरपुर, अमेठी में वार्षिकोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनपद अमेठी, डॉक्टर अंशुमान सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में मेधावी छात्र-छात्राओं और उनके माता-पिता को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर चिकित्सा सुविधा हर बच्चे का अधिकार है।
विशिष्ट अतिथि, ब्लॉक बहादुरपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश कुमार सिंह ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे नवाचारों और सकारात्मक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के लिए बेहतर और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।