अंबेडकरनगर के टांडा में राष्ट्रीय राजमार्ग-233 से प्रभावित 12 गांवों के किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) का धरना 51वें दिन जारी रहा।
ग्राम फतेहजहुरपुर स्थित ओवरब्रिज के नीचे चल रही पंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे और चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उनका गुस्सा ही हथियार बनेगा। उन्होंने कहा कि यदि वार्ता से समाधान नहीं हुआ तो किसान अपनी जमीनों पर जानवर बांधेंगे और ट्रैक्टर खड़े करेंगे। इस दौरान भाकियू जिला अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।