Back
Aditya Kushwaha
Ambedkar Nagar224132blurImage

Ambedkar Nagar: जिला जेल में बंदियों का अमृत स्नान, भक्तिमय हुआ माहौल

Aditya KushwahaAditya KushwahaFeb 21, 2025 16:09:57
Singara, Uttar Pradesh:

अम्बेडकरनगर जिला कारागार में महाकुंभ के शुभ अवसर पर प्रयागराज संगम से लाए गए पावन जल से कलश स्थापना और पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सभी बंदियों को पवित्र जल से अमृत स्नान कराया गया। स्नान के बाद बंदियों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया। इस आयोजन से बंदियों और वृद्ध बंदियों में खुशी की लहर दौड़ गई और पूरा जेल परिसर जयकारों से भक्तिमय हो गया। सभी बंदियों ने जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कारापाल संतोष कुमार, उपकारापाल सूर्यभान सरोज, कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार, अनूप कुमार गोंड समेत पूरा जेल स्टाफ मौजूद रहा।

1
Report
Ambedkar Nagar224137blurImage

Ambedkar Nagar: NTPC टांडा में राष्ट्रीय गुणवत्ता मंडल सम्मेलन 2025 का सफल आयोजन

Aditya KushwahaAditya KushwahaFeb 21, 2025 16:08:20
Tenuai Kala, Uttar Pradesh:

NTPC टांडा थर्मल पावर स्टेशन में 20-21 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय गुणवत्ता मंडल सम्मेलन 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में छह क्षेत्रों से 14 क्वालिटी सर्कल और लीन क्वालिटी सर्कल टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन एनटीपीसी के निदेशक (मानव संसाधन) अनिल कुमार जाडली ने किया। सम्मेलन में नवाचार और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित किया गया, जिससे एनटीपीसी की निरंतर सीखने और उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता मजबूत हुई। एनटीपीसी टांडा के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव परिदा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विजेता टीमों को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की।

1
Report
Ambedkar Nagar224125blurImage

अंबेडकर नगरः भाकयू टिकैत के धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश सिंह टिकैत

Aditya KushwahaAditya KushwahaFeb 19, 2025 17:11:24
Ahirooli, Uttar Pradesh:

भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के जिला अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग 233 से लगभग 12 गांव के प्रभावित किसानों के मुआवजे को लेकर धरना प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने प्रथम द्वितीय और तृतीय अधिग्रहण में प्रत्येक गाटे में 0.0510 हेक्टेयर से आवासीय प्रतिकर दिलाए जाने को लेकर ग्राम फतेहजहुरपुर स्थित ओवर ब्रिज के बगल भारतीय किसान यूनियन बैनर तले 8 जनवरी से अनवरत पंचायत आज बुधवार को 42 वें दिन भी जारी रहा। पंचायत के दौरान जिला अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा ने बताया 27 फरवरी को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत का आगमन हो रहा है, जिनकी तैयारी में सभी पदाधिकारी गांवों में किसानों संपर्क कर रहे हैं।

1
Report
Ambedkar Nagar224181blurImage

अंबेडकर नगरः छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Aditya KushwahaAditya KushwahaFeb 19, 2025 15:04:13
Shahpur Ouraw, Uttar Pradesh:

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर भूमि एजुकेशनल एंड सोशल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. मनोज गुप्ता और ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंजीत कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर की शुरुआत मंजीत कुमार गुप्ता ने स्वयं रक्तदान करके की, जिससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिली। इस शिविर में 15 युवाओं ने रक्तदाता के रूप में पंजीकरण कराया जिनमें से 8 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

1
Report
Ayodhya224206blurImage

Ambedkar Nagar - ड्रोन कैमरा उड़ाकर "नक्शा परियोजना" का हुआ शुभारंभ

Aditya KushwahaAditya KushwahaFeb 19, 2025 13:49:40
Tajpur, Uttar Pradesh:

नगर पालिका परिषद टांडा में चेयरमैन शबाना नाज़ व ईओ डॉ आशीष कुमार सिंह ने सभी सभासदों की मौजूदगी में समारोहपूर्वक ड्रोन कैमरा उड़ाकर "नक्शा परियोजना" का शुभारंभ किया. ईओ डा. आशीष कुमार सिंह ने बताया कि ‘’नक्शा परियोजना'' शहरी भूमि रिकॉर्ड्स के निर्माण की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो नागरिकों के संपत्ति अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. यह परियोजना तीन चरणों में होगी पहले चरण में हवाई सर्वेक्षण, दूसरे चरण में फील्ड सर्वे तथा तीसरे चरण में दावों और आपत्तियों का समाधान किया जायेगा. तीनों चरण पूरा होने के बाद समस्त रिकॉर्ड पोर्टल पर डाल दिये जायेगा जो कि डिजिटल रिकॉर्ड होगा जो आनलाइन रहेगा जो एक क्लिक पर प्राप्त किया जाएगा ।

1
Report
Ambedkar Nagar224190blurImage

अंबेडकर नगरः भारतीय किसान यूनियन का 37 वें दिन भी धरना प्रदर्शन रहा जारी

Aditya KushwahaAditya KushwahaFeb 13, 2025 15:45:28
Tanda, Uttar Pradesh:

राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग 233 से लगभग 12 गांव के प्रभावित किसानों के मुआवजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय अधिग्रहण में प्रत्येक गाटे में 0.051 हेक्टेयर से प्रतिकर दिलाए जाने को लेकर ग्राम फतेहजहुरपुर स्थित ओवर ब्रिज के बगल भारतीय किसान यूनियन बैनर तले 8 जनवरी से अनवरत ग्राम फतेहजहुरपुर ओवर ब्रिज के बगल धरना प्रदर्शन गुरूवार को 37 वें दिन भी जारी रहा।

1
Report