Aditya KushwahaAMBEDKARNAGAR-आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च: उत्तर प्रदेश के स्काउट्स ने दिखाई एकता
भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश तत्वाधान में जिला मुख्यायुक्त डॉ तारा वर्मा के नेतृत्व मे पहलगाम जम्मू एवं कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में एवं पीड़ित पर्यटकों के प्रति संवेदना व्यक्त करने हेतु निकट आर्य कन्या इंटर कॉलेज कस्बा से चौक घंटाघर टांडा तक कैंडल मार्च निकाल कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रियंका तिवारी एवं मो0 आरिफ खान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम सफल बनाने में पूर्व प्रधानाचार्य रामतीरथ विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य सुनील कुमार सरल, गाइड कैप्टेन निशात फातमा, रविन्द्र कुमार, सुश्री किरन, चंद्रपाल वर्मा,बादल विश्वकर्मा , कोनल गुप्ता, अब्दुल कय्यूम, सिराज अहमद हर्षित गुप्ता, रोहन, विवेक, वैभव, आदित्य, रिशु,दिग्धाकुंर, बबली सिद्धार्थ योगदान रहा
Ambedkar Nagar - ईद के मौके पर हेल्प प्वाइंट एनजीओ टीम द्वारा वितरित किया गया किट
सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाली प्रसिद्ध संस्था हेल्प प्वाइंट एनजीओ द्वारा गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी जरूरतमंदों में ईद किट वितरित की जा रही है। हेल्प प्वाइंट एनजीओ आलम खान ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद किट वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है और इस बार ग्रामीण क्षेत्र पर अधिक ध्यान दिया गया है जिससे जरूरतमंद ईद की खुशियां मना सके। उन्होंने बताया कि हेल्प प्वाइंट एनजीओ की हीरापुर टीम अध्यक्ष आफताब आलम उर्फ बबलू खान के नेतृत्व में सैकड़ों ईद किट वितरित की जा चुकी है एवं ईद की चांद रात तक वितरण कार्य जारी रहेगा।
Ambedkar nagar - पुलिस ने अनाज चोरों को किया गिरफ्तार
अंबेडकरनगर, टांडा कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गल्ला व्यवसाई बृजेश जायसवाल के गोदाम पर बीते मंगलवार को खड़े ट्रैक्टर ट्राली पर रखे अनाज को चोरों ने गायब कर दिया था. जिसे कोतवाली पुलिस ने 11 बोरा चावल व 9 बोरी सरसों बरामद करते हुए चोरी में शामिल तीन चोरों को भेजा जेल. स्थानीय लोगों ने पुलिस के कार्यशैली को देखकर खुशी का इजहार किया।
Ambedkar Nagar: किसानों के मुआवजे को लेकर 51वें दिन पहुंचें राकेश टिकैत
अंबेडकरनगर के टांडा में राष्ट्रीय राजमार्ग-233 से प्रभावित 12 गांवों के किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) का धरना 51वें दिन जारी रहा।
ग्राम फतेहजहुरपुर स्थित ओवरब्रिज के नीचे चल रही पंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे और चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उनका गुस्सा ही हथियार बनेगा। उन्होंने कहा कि यदि वार्ता से समाधान नहीं हुआ तो किसान अपनी जमीनों पर जानवर बांधेंगे और ट्रैक्टर खड़े करेंगे। इस दौरान भाकियू जिला अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
Ambedkar Nagar: जिला जेल में बंदियों का अमृत स्नान, भक्तिमय हुआ माहौल
अम्बेडकरनगर जिला कारागार में महाकुंभ के शुभ अवसर पर प्रयागराज संगम से लाए गए पावन जल से कलश स्थापना और पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सभी बंदियों को पवित्र जल से अमृत स्नान कराया गया। स्नान के बाद बंदियों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया। इस आयोजन से बंदियों और वृद्ध बंदियों में खुशी की लहर दौड़ गई और पूरा जेल परिसर जयकारों से भक्तिमय हो गया। सभी बंदियों ने जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कारापाल संतोष कुमार, उपकारापाल सूर्यभान सरोज, कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार, अनूप कुमार गोंड समेत पूरा जेल स्टाफ मौजूद रहा।