Back
#tonk में राजस्थान में पेयजल संकट को लेकर क्या बोले कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी
Tonk, Rajasthan
#tonk में राजस्थान में पेयजल संकट को लेकर क्या बोले कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी , सुनिए इस बार कैसा रहेगा मानसून
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- सिमडेगा पुलिस ने बोलबा थाना इलाके के शमशेर चर्च में पिछले दिनों हुई भीषण डकैती की घटना एवं पुरोहितों पर जानलेवा हमले के मामले में पांच अंतर्राज्यीय अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इससे पूर्व इसी घटना में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जिले के एसपी एम अर्शी ने बताया कि पिछले दिनों 8 जून की रात्रि को बोलबा थाना इलाके के शमशेर चर्च में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसमें ₹600000 की डकैती की गई थी। चर्च के तीन पुरोहितों को मारपीट कर घायल भी कर दिया गया था।
उक्त मामले में पूर्व में अंतर्राज्यीय अपराधी ऑडिल केरकेट्टा, रिंकू सोनी एवं सुभाष नायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
उन लोगों की निशानदेही पर गहन छापामारी अभियान चलाते हुए अंतर्राज्यीय अपराधी दिलीप बरवा, विकास केरकेट्टा, सुनील लखवा, अमित केरकेट्टा और दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया । सभी उड़ीसा और एक झारखंड के निवासी है। ₹21000 भी बरामद किए गए। सभी को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया। घटना में घटना के उदभेदन में शामिल पुलिस अधिकारी और जवानों की टीम को 20 हजार रुपये का इनाम दिया गया।
बाइट- 1- एसपी- एम अर्शी
0
Share
Report
Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee(dumka)
ANCHOR :-दुमका विश्वकर्मा समाज ने वन बिभाग के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर अधिकार रैली के माध्यम से अपनी मांगो को लेकर रैली के माध्यम से सम्हारणालय मे उपायुक्त को अपनी मांग पत्र सोपा। हजारों की संख्या मे जुटी भीड़ झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के बैनर तले अपना बिरोध जताते हुए दुमका के टाटा शोरूम चौक से निकलकर टिन बाजार बिरकुंवर सिंह चौक, नगर परिषद चौक होकर सम्हारनणालय पहुंची। झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज ने बन बिभाग का रवेया के बिरोध जिसमे दुमका शहर के अंदर बंद पड़े सभी आरा मिल को खोलने सहित प्रतेक बढ़ई जाती के लोगों को 25 सेफ्टी लकड़ी काटने का छूट का मांग किया है बड़ी संख्या मे पहुंची महिलाओं ने कहा कि आज रोजगार नहीं रहने से हमारे समाज के लोगों को घर चलाना मुश्किल हो चूका है बच्चों का पढ़ाई वाधित हो रहा है सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ से समाज वंचित है कमाई का एक मात्र साधन लकड़ी से बनाई जाने वाली वस्तु है लेकिन बिभाग की लापरवाही और अनदेखा करने के कारण आज रैली करना पढ़ रहा है वहीँ विश्वकर्मा समाज के लोगों ने कहा कि विश्वकर्मा समाज पिछड़ा वर्ग होने के कारण उनका कोई सुनने वाला नहीं है बाध्य होकर सड़क पर उतरना पढ़ रहा है समाज मे कई लोग बेरोजगार हो गए है बिभाग के द्वारा आरा मिल बंद कर दिया गया है वहीँ कई मांग से जिससे समाज के लोग आगे बढ़ सकते है लेकिन हमलोगों का कोई नहीं सुन रहा है ऐसे मे आने वाले समय मे पूरा समाज आंदोलन करने मे मजबूर होगा.
BYTE :-गंगाधर शर्मा जिला अध्यक्ष झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज
BYTE :-अशोक शर्मा जिला महासचिव
BYTE :-सुधीर मण्डल अध्यक्ष जिला परिषद
BYTE :-सोनम कुमारी विश्वकर्मा समाज
BYTE :-बेबी देवी विश्वकर्मा समाज
0
Share
Report
Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-1-7-25
Slug-Death body
Anchor- महिला का मिली शव। इलाके में फैली सनसनी।
Vo-बांका के अमरपुर बांका मुख्य मार्ग में फतेहपुर गांव के समीप स्थित राजाराम बांध में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव की पहचान कल्याणपुर गांव निवासी नंदकिशोर मांझी की पत्नी जीरा देवी उम्र 50वर्ष के रूप में हुई है। मौके पर मृतका के पति नंदकिशोर मांझी ने बताया 28 जून दिन शनिवार को उनकी पत्नी घर से इंग्लिश मोड खरीदारी करने गई थी जब देर संध्या वह लौटकर नहीं आई तो अन्य परिजनों के साथ मिलकर उन्होंने अपने पत्नी का काफी खोजबीन किया लेकिन पत्नी का कहीं पता नहीं चल पाया।
Vo-मृतका के पति ने बताया कि रविवार के संध्या थाने में लिखित आवेदन देकर पत्नी की बरामदगी का गुहार लगाते हुए अपने स्तर से अन्य जगहों पर पत्नी का खोजबीन किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। मंगलवार सुबह जब सूचना मिला की फतेहपुर के राजाराम बांध के समीप एक महिला का शव मिला है तो घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो पता चला कि शव उनकी पत्नी का है। घटना की सूचना मिलते थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा पुलिस वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं स्थिति का मुआयना करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया थाना अध्यक्ष ने बताया मृतका के परिजनों के फर्द बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका को दो पुत्र छत्तीस माझी,उचित मांझी तथा एक पुत्री प्रियंका कुमारी है पुत्री का विवाह हो चुका है। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
Byite-Prijan
Repirt-Birendra banka
0
Share
Report
Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- मोहर्रम पर्व को लेकर समाहरणालय में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिले के उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में हुई। मौके पर जिले के एसपी एम अर्शी मौजूद रहे ।
शांति समिति की बैठक में मोहर्रम कमेटी के लोगों से पूरे कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी ली गई। पदाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम पर्व शांति और सद्भावना के साथ मनाएं । किसी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी या अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करें। किसी की भावना को ठेस पहुंचने के लिए भी नारेबाजी नहीं करें। सरकार के गाइडलाइंस के आलोक में मोहर्रम का पर्व पूरे भाईचारगी के साथ मनाएं। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। सोशल मीडिया पर गलत अफवाहो और गलत पोस्ट से बच्चे अन्यथा ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट-1- उपायुक्त कंचन सिंह
बाइट- 2- एसपी एम अर्शी
0
Share
Report
Dogari Misra, Uttar Pradesh:
देवरिया जिले में रोटरी क्लब संस्था ने आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया..जिसमें दर्जन से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।आयोजक अखिलेषेंद्र शाही ने बताया कि रोटरी क्लब हर महीने रक्तदान का कैंप लगता है जिसमें देवरिया जनपद के दर्जनों लोग रक्तदान करते हैं और यह ब्लड जरूरतमंदों को दिया जाता है।
0
Share
Report
Latehar, Jharkhand:
एंकर : - लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र हेबना ग्राम में मंगलवार को डोभा नुमा गड्डा में डूबने से एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अंकित कुमार 4 वर्ष पिता अनिल महतो ग्राम हेबना थाना बालूमाथ निवासी घर से आंगनवाड़ी केंद्र जा रहा था। जहां रास्ते में पैर फिसलने की वजह से डोभा नुमा गढ़ा नीचे जा गिरा ।जब दोपहर तक बच्चा अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दिया।जहां बच्चे का चप्पल डोभा के ऊपर पाया गया।वही शव तैरते हुआ पाया गया ।तब जाकर परिजनों डोभा में से घुसकर बच्चे के शव को बाहर निकाला गया।जहां बच्चे की मौत हो गई थी।वहीं घटना की सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में कर लिया है ।और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।परिजनों के अनुसार इलाके में पिछले एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश हो रही है ।जिस कारण डोभा नुमा गड्ढ़े में लबालब पानी भरा हुआ है ।जिस कारण डोभा दिखाई नहीं पड़ता इसी कारण घटना हुआ ।वही घटना को लेकर बालूमाथ अंचलाधिकारी विजय कुमार से पूछे जाने पर बताया कि घटना में पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा ।
बाईट : - परिजन बालूमाथ
संजीव कुमार गिरि लातेहार
0
Share
Report
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- दिन दहाड़े तीन बच्चियों के अपरहण से मचा हड़कंप
- बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
- खेत में दादा को खाना पहुँचाने गई थी तीनों बच्चियां
- 8 वर्षीय जागृति,7 वर्षीय मुस्कान और 5 वर्षीय जिया का हुआ अपरहण
- अपरहण की घटना से गांव में दहशत का माहौल
- पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी घटना की सूचना
- सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस जांच में जुटी
- तीनों बच्चियों की सहकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगाई गई
- कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव की घटना।
बाइट- पीड़ित
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
0107 ZBJ MDB APPOINT R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी डीएम एसपी ने नवनियुक्त सिपाहियों को दिए नियुक्ति पत्र। नगर भवन मधुबनी में नवनियुक्त सिपाहियों की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने भी नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में किया शिरकत। कुल 465 नवनियुक्त सिपाहियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सभी नवनियुक्त सिपाहियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिया। एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कुल 467 नव नियुक्त सिपाहियों में महिलाओं की संख्यां आधे से अधिक है।भारी संख्यां में लोगों को रोजगार मिला है।
बाइट योगेंद्र कुमार एसपी मधुबनी
0
Share
Report
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 01-07-2025
SLUG - DEATH
A.INTRO - होमगार्ड बहाली को लेकर आशुतोष बहुत खुश था,कल बहाली थी, कह रहा था कि नौकरी लग जाएगी तो सब ठीक हो जाएगा। पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। जहानाबाद से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां फल्गु नदी में डूबकर एक होमगार्ड अभ्यर्थी की मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब वह शौच के लिए नदी किनारे गया था। घटना घोसी थाना क्षेत्र के झुनकी पुल के पास की है। मृतक अभ्यर्थी की पहचान परियामा गांव निवासी राजेंद्र शर्मा के पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि वह होमगार्ड अभ्यर्थी था। कल उसकी बहाली होने वाली थी। बहाली में जाने से पहले वह कुछ सामान की खरीदारी करने के लिए बाजार गया था। जहां रास्ते मे वह शौच करने गया था। इसी दौरान नदी के तट पर उसका पैर फिसल गया जिससे पानी मे डूबकर उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि नदी किनारे आपदा विभाग द्वारा कार्य कराए जा रहे है जहां यह हादसा होता देख मजदूरों ने शोर मचाई जिसके बाद आसपास के ग्रामीण जुट गए और नदी में खोजबीन किया। तबतक बहुत देर हो चुकी थी। काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। वही इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन करने में जुटी है।
Byte - गुड्डू कुमार,परिजन
0
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- हापुड़ में एक बेकाबू कार का कहर देखने को मिला है...एक अनियंत्रित कार एन-एच 9 स्थित एक ढाबे में जा घुसी..और इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई
CLOSE PTC- पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...वहीं फरार कार चालक की तलाश में पुलिस जुटी है
नोट इस खबर में एक सीसीटीवी टॉप क्वालिटी का है और दूसरे सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि कार चालक दूसरे लोगों को बचाते हुए सामने से आ रहे लोगों को टक्कर मार रहा है.
0
Share
Report