Vivek Chauhan Follow
275304नाई समाज के उत्थान के लिए नाई समाज ने की बैठक
Ghosi, Uttar Pradesh:घोसी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मझवारा मोड़ स्थित नाई समाज का हुआ बैठक , बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुज शर्मा ने कहा कि समाज को देखते हुए हर चीज की महंगाई बढ़ती जा रही है एवं आज भी नाई समाज वही के वही हैं कुछ बदलाव होना जरूरी है ,एवं दुर्गेश शर्मा , तौफीक आलम ,दुर्गा नंद , आदि लोगो ने सहमति जताई एवं नाई समाज के उत्थान के लिए कई अहम फैसले भी लिए गए समाज के विस्तार हेतु लोगो ने सहमति जताई एवं कार्यक्रम में अतुल शर्मा , विवेक शर्मा , अशोक शर्मा, चंदन शर्मा , अरविंद शर्मा आदि दर्जनों नाई समाज के लोग उपस्थित रहे
0