Back

घोसी कस्बा रोड पर खुला प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र लोगो तक पहुंचाएगी सस्ती दवाएं
Kasba Khas, Uttar Pradesh:
घोसी कस्बा रोड पर खुला प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बताते चले कि 26 जुलाई शनिवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ घोसी विधायक सुधाकर सिंह के द्वारा द्वारा किया गया जन औषधि संचालक अमित ठठेरा ने बताया कि सरकार की इस योजना से लोगों को सीधे लाभ उनके घर तक पहुंच रहा है जहां निजी मेडिकल स्टोर की दवाएं महंगा मिलता है उसके मुकाबले जन औषधि की दवाएं 50 से 70% तक का छूट मिलता
इस अवसर पर औषधि संचालक अमित ठठेरा , नितेश सिंह, प्रदीप झा , बबलू , सुधीर आदि लोग मौजूद रहे
14
Report
बांसफोर मुसहर बनवासी जाती को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की उठी मांग
Ghosi, Uttar Pradesh:
भाजपा नेता चंद्रशेखर दर्जनों बांसफोर मुसहर बनवासी आदि लोगो के साथ पहुंचे घोसी तहसील में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा , एवं अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि बांसफोर , मुसहर , बनवासी आदि ये ऐसे लोग हैं जो सरकारी योजनाओं से वंचित रहते हैं एवं आज के इस आधुनिक दौर में भी सड़क किनारे अपना जीवन यापन करने हेतु मजबूर हैं उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए गुहार लगाया कि ऐसे लोगों को भी अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए जिससे समाज का बेहतर विकास हो सके और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ऐसे लोगों तक भी पहुंच सके
14
Report
नाई समाज के उत्थान के लिए नाई समाज ने की बैठक
Ghosi, Uttar Pradesh:
घोसी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मझवारा मोड़ स्थित नाई समाज का हुआ बैठक , बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुज शर्मा ने कहा कि समाज को देखते हुए हर चीज की महंगाई बढ़ती जा रही है एवं आज भी नाई समाज वही के वही हैं कुछ बदलाव होना जरूरी है ,एवं दुर्गेश शर्मा , तौफीक आलम ,दुर्गा नंद , आदि लोगो ने सहमति जताई एवं नाई समाज के उत्थान के लिए कई अहम फैसले भी लिए गए समाज के विस्तार हेतु लोगो ने सहमति जताई एवं कार्यक्रम में अतुल शर्मा , विवेक शर्मा , अशोक शर्मा, चंदन शर्मा , अरविंद शर्मा आदि दर्जनों नाई समाज के लोग उपस्थित रहे
14
Report
प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ कर चौथी बार चोरी ने उड़ाए विद्यालय के पंखे एवं बोर्ड
Paharpur, Uttar Pradesh:
घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर प्राथमिक विद्यालय पर चोरों ने किया हाथ साफ , रात के अंधेरे में विद्यालय का दरवाजा तोड़ कर लगे पंखे एवं बिजली का बोर्ड तक चुरा ले गए जब सुबह विद्यालय खुला तो लोग देख दंग रह गए मौके पर अध्यापकों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी अध्यापक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि ये पहली बार नहीं इसके पहले भी कई बार चोरों ने विद्यालय को निशाना बनाया था पिछले चार वर्षों के अंदर तीन बार चोरी हो चुकी है विद्यालय में शासन द्वारा जो भी सुविधा दी जाती है चोर उसे चुरा ले जाते हैं आज की घटना के बाद दिन भर बच्चे भीषण गर्मी में पढ़ाई किए
14
Report
Advertisement
घोसी के पूर्व चेयरमैन के निधन की सूचना पर नगर में शोक
Ghosi, Uttar Pradesh:
घोसी आदर्श नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रहे अबुल हसल अंसारी उर्फ बड़क का निधन लखनऊ इलाज के दौरान होने से घोसी नगर पंचायत में शोक की लहर बता दे कि पूर्व में घोसी नगर पंचायत से चेयरमैन अबुल हसन अंसारी उर्फ बड़क सन् 2000 से 2005 तक घोसी के चेयरमैन पद पर रहे सोमवार को तबियत बिगड़ने पर परिजनों से इलाज हेतु लखनऊ निकले एवं मंगलवार की सुबह हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया निधन की सूचना मिलते ही घोसी नगर में शोक की लहर , एवं घोसी नगर पंचायत कार्यालय में मौन रखकर लोगो ने श्रद्धांजलि दी रविन्द्र उपाध्याय ,वरुण दुबे ,अतुल शर्मा सैकड़ों लोगों ने दुख जाहिर किया
14
Report