Back
Purshottam Kumar Joshi
Tonk304001

Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कांग्रेस और सचिन पायलट को दिया जवाब

PKPurshottam Kumar JoshiJun 07, 2025 15:21:48
Tonk, Rajasthan:

टोंक से कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के 'सीजफायर' वाले बयान पर तीखा जवाब दिया है। मंत्री चौधरी ने कहा कि अब भारत बदल चुका है। जब-जब पाकिस्तान ने हमला किया, तब-तब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना ने एयर स्ट्राइक करके करारा जवाब दिया। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में जब हमारी माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया, तब 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर आतंकियों के 10 से ज्यादा ठिकाने तबाह किए गए। मंत्री चौधरी ने इसे नया और मजबूत भारत बताया, जो अब हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देता है।

0
Report
Tonk304001

Rajasthan News: टोंक में सर्किट हाउस में विधायक सचिन पायलट ने की जनसुनवाई, फरियादियों को दिए आश्वासन

PKPurshottam Kumar JoshiJun 06, 2025 15:34:15
Tonk, Rajasthan:

विधायक सचिन पायलट ने टोंक सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे थे, जिनकी समस्याओं पर पायलट ने गंभीरता से ध्यान दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि जनता की शिकायतों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि जनता के काम समय पर और ईमानदारी से पूरे होने चाहिए।

0
Report
Tonk304001

Rajasthan News: टोंक में सर्किट हाउस में विधायक सचिन पायलट ने ली अधिकारियों की बैठक

PKPurshottam Kumar JoshiJun 06, 2025 15:28:51
Tonk, Rajasthan:

टोंक में विधायक सचिन पायलट ने टोंक सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में क्षेत्र की पानी और बिजली से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही पायलट ने गहलोत फ्लाईओवर के काम की स्थिति की भी समीक्षा की और अधिकारियों से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में पायलट ने कहा कि जनता को बुनियादी सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

0
Report
Tonk304001

Rajasthan News: किरोड़ी लाल मीना को लेकर क्या बोले सचिन पायलट? जानिए बयान

PKPurshottam Kumar JoshiJun 06, 2025 15:25:49
Tonk, Rajasthan:

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना को लेकर बयान दिया है। पायलट ने कहा कि सरकार में रहते हुए सभी मंत्रियों को जनता के हित में काम करना चाहिए, न कि केवल बयानबाजी करना। उन्होंने इशारों में किरोड़ी लाल मीना पर निशाना साधते हुए कहा कि जो मंत्री सरकार का हिस्सा हैं, उन्हें जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए। सचिन पायलट का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।

1
Report
Advertisement
Tonk304001

Rajasthan News- टोंक में भयानक सड़क हादसा: कार सवार की मौत

PKPurshottam Kumar JoshiJun 04, 2025 06:02:47
Tonk, Rajasthan:

(ये विजुअल आपको परेशान कर सकता है)
टोंक जिले के अलीगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 116 पर चापोला के निकट एक गंभीर दुर्घटना घटित हुई। दो पिकअप के आमने-सामने की भिड़ंत के परिणामस्वरूप एक पिकअप में आग लग गई, जिससे चालक जिंदा जल गया। दूसरी पिकअप के चालक को गंभीर चोटें आईं और उन्हें सवाईमाधोपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद, अलीगढ़ थानाधिकारी पवन कुमार चौधरी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दमकल बुलवाकर आग पर काबू पाया। उन्होंने मेहनत के बाद आग में जले चालक के शव को निकलवाकर एंबुलेंस के माध्यम से अलीगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा, ताकि राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

0
Report
Tonk304001

सोशल साइट्स पर समाज को दी गाली तो हुआ यह बवाल,पहुंच गया मामला पुलिस अधीक्षक दफ्तर तक, फिर देखिए क्या

PKPurshottam Kumar JoshiJun 03, 2025 13:55:18
Tonk, Rajasthan:
टोंक में सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में कुछ युवक माली समाज को गाली गलोच करते नजर आ रहे जिससे नाराज माली समाज के लोग भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास सैनी, पूर्व ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू सैनी, सदर अध्यक्ष अचलेश सैनी, के नेतृत्व में जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और माली समाज को गाली गलौच करने वाले युवकों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी ने वीडियो की जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया
0
Report
Tonk304001

Rajasthan News: टोंक में नशेड़ी पति ने पत्नी की हत्या की, बेटी पर भी किया हमला, आरोपी फरार

PKPurshottam Kumar JoshiJun 03, 2025 08:15:45
Tonk, Rajasthan:

टोंक जिले के बनेठा इलाके के सुरेली गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी को पानी में नशे की गोलियां मिलाकर पिला दीं और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी बेटी पर भी जानलेवा हमला किया। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

0
Report
Tonk304001

Rajasthan News - केसी घुमरिया ने किया बड़ा खुलासा, समरावता कांड पर सरकार पर उठाए सवाल

PKPurshottam Kumar JoshiJun 01, 2025 09:05:43
Tonk, Rajasthan:

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद प्रदेशाध्यक्ष केसी घुमरिया का बड़ा बयान, समरावता कांड को लेकर फिर प्रदेश सरकार पर उठाए सवाल, कहा-हम लगातार कर रहे न्यायिक जाँच की माँग,  हम हाईकोर्ट के न्यायाधीश से कर रहे हैं लगातार जाँच की माँग, विपक्षी नेताओं और पार्टियों पर लगाएँ राजनीति करने के आरोप ।

0
Report
Tonk304001

सचिन पायलट के गढ़ में मुस्लिम कांग्रेसी उतरे बगावत पर

PKPurshottam Kumar JoshiOct 14, 2024 10:23:22
Tonk, Rajasthan:

सचिन पायलट के गढ़ में मुस्लिम कांग्रेसी ने बगावत किया, कांग्रेस में अंतकर्लह, कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ मुस्लिम समाज के नेता नाराज, हाल ही घोषित कांग्रेस जिला कार्यकारिणी का विरोध, कार्यकारिणी में वरिष्ठ कांग्रेसियों को नहीं मिला मौका। सचिन पायलट से मिलेंगे अल्पसंख्यक समाज के लोग, वरिष्ठ मुस्लिम नेताओं ने बैठक कर बनाई रणनीति, कांग्रेस जिला कार्यकारिणी में कई नामों पर जताया ऐतराज, अब कांग्रेस का जिलाध्यक्ष मुस्लिम बनाने की मांग।

0
Report
Tonk304001

अश्लील वीडियो दिखाने वाला टीचर गिरफ्तार

PKPurshottam Kumar JoshiSept 30, 2024 05:38:51
Tonk, Rajasthan:

टोंक जिले के निवाई से अश्लील वीडियो दिखाने वाला टीचर गिरफ्तार। शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मसार, विद्यालय में बालिकाओं को अश्लील वीडियो दिखाने व छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार हुआ। पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के निकट सुपरविजन में कार्रवाई की गई। 

0
Report
Tonk304504

टोंक में लाल बत्ती वाला ठाकुरजी का डोला, हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी

PKPurshottam Kumar JoshiSept 15, 2024 10:35:44
Diggi, Rajasthan:

टोंक में लाल बत्ती वाला ठाकुरजी का डोला। शहर कोतवाल के नाम से भी जाना जाता है। इस बोले को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है।

0
Report
Tonk304001

राजस्थान की इंस्टाग्राम स्टार दीपा साहू की सांप के काटने से गई जान

PKPurshottam Kumar JoshiJul 21, 2024 11:15:33
Tonk, Rajasthan:

दूनी तहसील के घाड़ कस्बे की 19 वर्षीय इंस्टाग्राम स्टार दीपा साहू की शनिवार को सांप काटने से चली गई। झाड़ू लगाते समय सांप ने उन्हें काट लिया। दीपा अपनी मजेदार रील्स के लिए लोकप्रिय थीं और उनके 36 हजार से अधिक फॉलोवर्स थे। जान जाने से एक दिन पहले ही उन्होंने सावन और शिव भगवान पर एक रील पोस्ट की थी। उनकी अचानक मृत्यु से परिवार और फॉलोवर्स शोक में डूबे हैं। दीपा की पुरानी इंस्टाग्राम आईडी पर लगभग एक लाख फॉलोवर्स थे।

0
Report
Tonk304001

टोंक में सरोली मोड़ पर कार-बाइक की हुई भिड़ंत

PKPurshottam Kumar JoshiJul 21, 2024 11:03:17
Tonk, Rajasthan:

टोंक के सरोली मोड़ चौराहे पर कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में सीता देवी और रवि (पिता पप्पू नाथ) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों जूनिया के निवासी हैं। कार ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक नाले में जा गिरी। घायलों को पहले दूनी अस्पताल ले जाया गया, फिर टोंक रेफर किया गया। सरोली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Tonk304001

टोंक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रेलवे गोदाम से चोरी की 13 मोटरसाइकिलें बरामद

PKPurshottam Kumar JoshiJul 21, 2024 09:08:29
Tonk, Rajasthan:

टोंक के मालपुरा थाना पुलिस ने रेलवे के कबाड़ बने गोदाम से चोरी की 13 मोटरसाइकिलें जप्त की हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक टोंक और दूसरा नानेर क्षेत्र का निवासी है। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी चेनाराम बेड़ा ने इस संबंध में जानकारी दी।

0
Report
Tonk304001

टोंक में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी और सहयोगी को 20 साल की सजा

PKPurshottam Kumar JoshiJul 21, 2024 06:41:22
Tonk, Rajasthan:

टोंक में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी और उसके सहयोगी को 20 साल की सजा सुनाई गई है। साथ हीं उन पर अर्थदंड भी लगाया गया है। यह मामला सदर पुलिस थाने का है।

1
Report