Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
J&K Government Takes Over 215 Schools Amid Controversy!
FWFAROOQ WANI
Aug 23, 2025 08:01:06
Srinagar,
Farooq Wani Visuals/ Walkthrough...on spot ;--- FEED TVU 60 SERVER :> 131 The J&K government on Friday (August 22, 2025) announced the takeover of the management of 215 schools run by the Falah-e-Aam Trust (FAT), a body affiliated to the Jamaat-e-Islami (JeI) that was banned in 2019. An official order said the validity of the Managing Committee of 215 schools of the trust had expired and that the schools “have been reported adversely upon by the intelligence agencies”. “In order to safeguard the academic future of the students enrolled in these schools, it is hereby ordered that the Managing Committee of the 215 schools shall be taken over by the District Magistrate (DM) or Deputy Commissioner (DC) concerned,” an order issued by the J&K School Education Department said. The order said these DCs and DMs shall propose a fresh Managing Committee, duly verified, in due course for the schools concerned. The process to take over the schools, spread in 10 districts of the Kashmir valley, will start this week, officials said.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 23, 2025 11:42:49
Bengaluru, Karnataka:

कर्नाटक से कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को सिक्किम से गिरफ्तार किया। वीरेंद्र की गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत हुई है। उन पर अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी का आरोप है।ED ने शुक्रवार को वीरेंद्र के ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को 12 करोड़ रुपए कैश और 6 करोड़ की गोल्ड ज्वैलरी मिली। साथ ही एक करोड़ की फॉरेन करेंसी भी बरामद की है। चार गाड़ियां भी जब्त की गई हैं।केसी वीरेंद्र कर्नाटक की चित्रदुर्ग विधानसभा में विधायक हैं। बताया गया है कि विधायक की गोवा में कसीनो कारोबार में हिस्सेदारी है। वे करीब पांच कैसिनो के मालिक हैं, जिसमें फेमस पप्पीज कसीनो भी शामिल है।

0
comment0
Report
Aug 23, 2025 11:37:33
Patna, Bihar:

आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की छापेमारी ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय की संपत्ति के बारे में जानकर हर कोई हैरान है. इनके पास 100 करोड़ की संपत्ति का अनुमान लगाया जा रहा है. खास बात यह कि इन्होंने रातभर नोट जलाने की कोशिश की थी और उनकी पत्नी बबली राय पर भी सबूत नष्ट करने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब इस मामले में जांच शुरू करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान विनोद राय की पत्नी बबली राय ने नोट जलाकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की जिससे घर की नालियां तक जाम हो गईं.  अब EOU ने उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया है.पटना के पुनपुन में आर्थिक अपराध इकाई ने विनोद कुमार राय के आवास पर छापेमारी की तो हैरान करने वाले खुलासे हुए. ईओयू की रेड में 40 लाख नकद, 20 लाख के जले नोट, 10 लाख के जेवर, 6 लाख की लक्जरी घड़ियां और करोड़ों की जमीन के दस्तावेज बरामद हुए. EOU के अनुसार, राय ने रातभर 2-3 करोड़ रुपये जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन कई दस्तावेज और नकदी बच गए.

4
comment0
Report
Aug 23, 2025 11:31:07
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

डॉग लवर महिला को एक व्यक्ति ने खाने खिलाने को लेकर हुई बहस के बाद पिटाई कर दी।पिटाई का  वीडियो वायरल हो रहा है…पुलिस इस मामले में आरोपी पुरूष को गिरफ्तार कर लिया है… 

1
comment0
Report
Aug 23, 2025 11:05:46
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर स्थित डीपीबीएस कॉलेज में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा अंतरिक्ष दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. यजवेंद्र कुमार के निर्देशन में हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर जी. के. सिंह ने मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। छात्र-छात्राओं ने अंतरिक्ष विज्ञान के महत्व और आधुनिक युग में इसके योगदान पर अपने विचार रखे। भारत के चंद्रयान और गगनयान मिशन पर विशेष प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सक्षम कौशिक ने प्रथम, जीविका शर्मा ने द्वितीय और प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
7
comment0
Report
Aug 23, 2025 11:05:11
Tatarpur, Hapur, Uttar Pradesh:
*जनपद हापुड़।* *थाना हापुड देहात में लगाया गया थाना समाधान दिवस।* एडीजी पहुंचे शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनने थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता सहित अन्य विभागों के आधिकारिक कर्मचारी भी थाना समाधान दिवस में रहे मौजूद। अधिकारियों ने सुनी लोगों की शिकायतें कुछ समस्याओं का मौके पर ही कराया गया निस्तारण बाकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को भेजा गया।
9
comment0
Report
Aug 23, 2025 11:04:38
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।खाद की कालाबाजारी एवं किसानों को रही परेशानियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने कोतवाली शहर के बाहर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है।इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश के किसानों को खाद प्राप्त करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।और खाद की कालाबाजारी हो रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद प्राप्त करने के लिए घण्टों लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है।
5
comment0
Report
Aug 23, 2025 11:03:48
Bareilly, Uttar Pradesh:
आंवला:उर्मिला देवी पत्नी स्व० नेकपाल ग्राम मदपुरी पो० दिगोई थाना आंवला जिला बरेली की है ग्राम में चकबन्दी के सम्बन्ध में हल्का लेखपाल चकबन्दी अवधेश कुमार सिंह पुत्र ना मालूम ने मुझे मेरी जमीन पूरी करने के बदले में 1,00,000 रू0 मांगे मैने अपनी पायल व वकरी बेचकर लेखपाल साहब को नकद 40,000 (चालीस हजार रूपयें) दे दिये तथा हाथ जोड़ लिये लेकिन लेखपाल साहब नहीं माने उन्होनें मुझे फोन का अपने एक परिचित के यहा बुलाकर मुझसे बाकी बचे हुये 60,000रू0 मांगे,।
4
comment0
Report
Aug 23, 2025 11:03:25
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया लोकसभा से बीजेपी सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने आज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर सबको शुभकामना देते हुए बताया कि देवरिया लोकसभा क्षेत्र के कक्षा 05 से लेकर 08 तक के लगभग एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का अंतरिक्ष से संबंधित एक कंपटीशन कराया जाएगा और आगामी 28,29,30 अक्टूबर को कुशीनगर जनपद के तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र के नारायणी नदी पर एक प्रक्षेपण का भी कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें भारत वर्ष के 600 से अधिक बच्चे शिरकत करेंगे और इस कार्यक्रम में इसरो के कई वैज्ञानिक भी रहेंगे। वहीं अखिलेश यादव को बीजेपी सांसद ने नसीहत दी कि वह सत्ता और परिवारवाद की राजनीति न करें अगर कोई समाजवादी पार्टी का नेता सत्ता पक्ष की तारीफ करता है तो उसे निकाला जा रहा है यह गुंडागर्दी और उनकी पुरानी राजनीति है
7
comment0
Report
Aug 23, 2025 11:02:42
Madhubani, Bihar:
2308 ZBJ MDB SANJAY JHA R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी पहुंचे जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा,अररिया संग्राम गांव स्थित पैतृक गांव में कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से मिले।जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने लालू यादव के पिंड दान वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है। पहले गया जी के फल्गु नदी में पानी नहीं रहता था ।गया जी में देश विदेश के लोग आते है । नीतीश कुमार जी ने फल्गु नदी में पानी डलवाए तो लोग वहां जाकर तर्पण करते है। पूरे गया जी के लोगों को गंगा जल पीने के लिए मिलता है। इस बार उस पार्टी का बिहार की जनता पिंड दान भी करेगी और हमलोग जाकर तर्पण भी कर देंगे।
6
comment0
Report
Santosh KumarSantosh Kumar
Aug 23, 2025 11:02:17
Tendwa Bankatwa, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - संतोष कुमार श्रावस्ती - खबर यूपी के श्रावस्ती जिले से है जहां दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल बांटी गई। इस मौके पर बीजेपी विधायक राम फेरन पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विधायक ने करीब 60 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल सौंपी। कार्यक्रम के दौरान विधायक राम फेरन पांडेय ने दिव्यांगों के लिए मोटराइज्ड साइकिल उपलब्ध कराने के लिए विभाग को 2 लाख रुपये का चेक भी भेंट किया। विधायक राम फेरन पांडेय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार दिव्यांगों को लाभान्वित कर रही है
6
comment0
Report
Aug 23, 2025 11:01:44
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली थाना प्रेम नगर पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया। फर्जी दस्तावेज बनाकर बरेली में रह रही थी महिलाएं। पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए तीनों महिलाओं को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।
1
comment0
Report
Aug 23, 2025 11:00:33
Unnao, Uttar Pradesh:
नगर पालिका परिषद गंगा घाट स्थित एक विद्यालय में उन्नाव सांसद डॉ सच्चिदानंद हरि साक्षी, विधायक सदर पंकज गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष कौमुदी पांडे एवं अधिशासी अधिकारी मुकेश मिश्रा आदि की उपस्थिति में बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न का वितरण किया गया खाद्य सामग्री वितरण करने के बाद सांसद, विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया गया पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद साक्षी महाराज द्वारा कहा गया कि बाढ़ से निजात दिलाने के लिए मार्जिनल बाँध की व्यवस्था साशन द्वारा की जा रही हैl
2
comment0
Report
Aug 23, 2025 10:59:23
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां सीतापुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव की अगुवाई में तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सहकारी समितियां में पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी, एनपीके उपलब्ध कराई जाए। साथ ही साथ गांजर क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पीड़ितों को समुचित राशन कपड़े औऱ जरूरी सामान तत्काल उपलब्ध कराने कराए जाने की भी मांग की गई है। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी समीम कौसर सिद्दीकी, कय्यूम कुरैशी, राकेश जोशी, प्रमोद वर्मा शब्बीर खान, नूर नेता,रिंकल जोशी,श्याम यादव, माज खान,जुनैद भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपपस्थित रहे।
6
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Aug 23, 2025 10:57:21
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा कल कोतवाली देहात के पूरे ललक गांव में ज्योति पासवान 17 वर्षीय बालिका की अज्ञात लोगों द्वारा धान के खेत में निर्मम हत्या कर अर्धांगी शव को छोड़कर फरार हो गए थे। प्रकरण में आज उसके घर अवध केसरी सेना के कार्यकर्ता व पदाधिकारी परिजनों को ढाढस बढ़ाने उसके घर पहुंचे।अवध केसरी सेना के पदाधिकारियों ने बताया हत्यारों के गिरफ्तारी के लिए वह जिला प्रशासन से मांग करेंगे। अवध केसरी सेना के पदाधिकारी ने कहा देहात कोतवाल निष्क्रिय कोतवाल है उसके रहते अपराध कम नहीं हो सकता।
5
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Aug 23, 2025 10:56:40
Gonda, Uttar Pradesh:
प्रजापति ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रगड़गंज बेलसर गोण्डा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।इस अवसर पर रक्तदान करने वाले लोगों को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अप अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा यहां जो रक्तदान हो रहा है वह ब्लड बैंक में एकत्रित होता जो जरूरतमंदों को प्राप्त होगा यहां 215 से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान के लिए पंजीकृत कराया गया है।
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top