जम्मू-कश्मीर के रसोइयों ने प्रेस क्लब श्रीनगर में उठाई अपनी आवाज!
SBShowket Beigh
Aug 23, 2025 08:00:35
Srinagar,
All J&K Cooks Association Assembles at Press Club Srinagar under the Banner of The All Jammu & Kashmir Cooks Association, under the esteemed banner of Employees Joint Action Committee (EJAC) led by Wajahat Husain Durani Sahib, convened a significant gathering today at the Press Club Srinagar to highlight the pressing issues faced by the community of cooks across the union Territory.
During the conference, the participants strongly demanded the immediate release and enhancement of honorarium for cooks, terming it a matter of justice and dignity for their services.
The event was graced by prominent EJAC leaders including:
Mr. Khalid Rafiq Bhat, President EJAC
Mr. Mehraj Din Piswal, District President EJAC Kupwara
Mr. Mushtaq Ahmad Theikry, Vice District President EJAC Kupwara
Ms. Rifat Ji, District President Cooks Association Kupwara
District President Cooks Association Bandipora
Addressing the gathering, EJAC President Mr. Khalid Rafiq Bhat and DP EJAC Kupwara Mr. Mehraj Din Piswal forcefully raised the concerns of cooks and urged the Government to take swift action in fulfilling their genuine and long-pending demands. They stressed that the welfare of cooks must not be ignored, as they play an essential role in ensuring proper nutrition and support within schools and institutions.
The leaders reaffirmed EJAC’s full support to the cooks’ cause and vowed to continue their struggle until justice is delivered.
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की छापेमारी ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय की संपत्ति के बारे में जानकर हर कोई हैरान है. इनके पास 100 करोड़ की संपत्ति का अनुमान लगाया जा रहा है. खास बात यह कि इन्होंने रातभर नोट जलाने की कोशिश की थी और उनकी पत्नी बबली राय पर भी सबूत नष्ट करने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब इस मामले में जांच शुरू करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान विनोद राय की पत्नी बबली राय ने नोट जलाकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की जिससे घर की नालियां तक जाम हो गईं. अब EOU ने उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया है.पटना के पुनपुन में आर्थिक अपराध इकाई ने विनोद कुमार राय के आवास पर छापेमारी की तो हैरान करने वाले खुलासे हुए. ईओयू की रेड में 40 लाख नकद, 20 लाख के जले नोट, 10 लाख के जेवर, 6 लाख की लक्जरी घड़ियां और करोड़ों की जमीन के दस्तावेज बरामद हुए. EOU के अनुसार, राय ने रातभर 2-3 करोड़ रुपये जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन कई दस्तावेज और नकदी बच गए.
डॉग लवर महिला को एक व्यक्ति ने खाने खिलाने को लेकर हुई बहस के बाद पिटाई कर दी।पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है…पुलिस इस मामले में आरोपी पुरूष को गिरफ्तार कर लिया है…
अनूपशहर स्थित डीपीबीएस कॉलेज में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा अंतरिक्ष दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. यजवेंद्र कुमार के निर्देशन में हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर जी. के. सिंह ने मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। छात्र-छात्राओं ने अंतरिक्ष विज्ञान के महत्व और आधुनिक युग में इसके योगदान पर अपने विचार रखे। भारत के चंद्रयान और गगनयान मिशन पर विशेष प्रस्तुतियां दी गईं।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सक्षम कौशिक ने प्रथम, जीविका शर्मा ने द्वितीय और प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
*जनपद हापुड़।*
*थाना हापुड देहात में लगाया गया थाना समाधान दिवस।*
एडीजी पहुंचे शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनने थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता सहित अन्य विभागों के आधिकारिक कर्मचारी भी थाना समाधान दिवस में रहे मौजूद।
अधिकारियों ने सुनी लोगों की शिकायतें कुछ समस्याओं का मौके पर ही कराया गया निस्तारण बाकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को भेजा गया।
हरदोई।खाद की कालाबाजारी एवं किसानों को रही परेशानियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने कोतवाली शहर के बाहर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है।इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश के किसानों को खाद प्राप्त करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।और खाद की कालाबाजारी हो रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद प्राप्त करने के लिए घण्टों लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है।
आंवला:उर्मिला देवी पत्नी स्व० नेकपाल ग्राम मदपुरी पो० दिगोई थाना आंवला जिला बरेली की है ग्राम में चकबन्दी के सम्बन्ध में हल्का लेखपाल चकबन्दी अवधेश कुमार सिंह पुत्र ना मालूम ने मुझे मेरी जमीन पूरी करने के बदले में 1,00,000 रू0 मांगे मैने अपनी पायल व वकरी बेचकर लेखपाल साहब को नकद 40,000 (चालीस हजार रूपयें) दे दिये तथा हाथ जोड़ लिये लेकिन लेखपाल साहब नहीं माने उन्होनें मुझे फोन का अपने एक परिचित के यहा बुलाकर मुझसे बाकी बचे हुये 60,000रू0 मांगे,।
देवरिया लोकसभा से बीजेपी सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने आज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर सबको शुभकामना देते हुए बताया कि देवरिया लोकसभा क्षेत्र के कक्षा 05 से लेकर 08 तक के लगभग एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का अंतरिक्ष से संबंधित एक कंपटीशन कराया जाएगा और आगामी 28,29,30 अक्टूबर को कुशीनगर जनपद के तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र के नारायणी नदी पर एक प्रक्षेपण का भी कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें भारत वर्ष के 600 से अधिक बच्चे शिरकत करेंगे और इस कार्यक्रम में इसरो के कई वैज्ञानिक भी रहेंगे।
वहीं अखिलेश यादव को बीजेपी सांसद ने नसीहत दी कि वह सत्ता और परिवारवाद की राजनीति न करें अगर कोई समाजवादी पार्टी का नेता सत्ता पक्ष की तारीफ करता है तो उसे निकाला जा रहा है यह गुंडागर्दी और उनकी पुरानी राजनीति है
2308 ZBJ MDB SANJAY JHA R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी पहुंचे जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा,अररिया संग्राम गांव स्थित पैतृक गांव में कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से मिले।जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने लालू यादव के पिंड दान वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है। पहले गया जी के फल्गु नदी में पानी नहीं रहता था ।गया जी में देश विदेश के लोग आते है । नीतीश कुमार जी ने फल्गु नदी में पानी डलवाए तो लोग वहां जाकर तर्पण करते है। पूरे गया जी के लोगों को गंगा जल पीने के लिए मिलता है। इस बार उस पार्टी का बिहार की जनता पिंड दान भी करेगी और हमलोग जाकर तर्पण भी कर देंगे।
रिपोर्ट - संतोष कुमार
श्रावस्ती - खबर यूपी के श्रावस्ती जिले से है जहां दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल बांटी गई। इस मौके पर बीजेपी विधायक राम फेरन पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विधायक ने करीब 60 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल सौंपी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक राम फेरन पांडेय ने दिव्यांगों के लिए मोटराइज्ड साइकिल उपलब्ध कराने के लिए विभाग को 2 लाख रुपये का चेक भी भेंट किया। विधायक राम फेरन पांडेय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार दिव्यांगों को लाभान्वित कर रही है
बरेली थाना प्रेम नगर पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया। फर्जी दस्तावेज बनाकर बरेली में रह रही थी महिलाएं। पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए तीनों महिलाओं को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।
नगर पालिका परिषद गंगा घाट स्थित एक विद्यालय में उन्नाव सांसद डॉ सच्चिदानंद हरि साक्षी, विधायक सदर पंकज गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष कौमुदी पांडे एवं अधिशासी अधिकारी मुकेश मिश्रा आदि की उपस्थिति में बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न का वितरण किया गया
खाद्य सामग्री वितरण करने के बाद सांसद, विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया गया
पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद साक्षी महाराज द्वारा कहा गया कि बाढ़ से निजात दिलाने के लिए मार्जिनल बाँध की व्यवस्था साशन द्वारा की जा रही हैl
बिसवां सीतापुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव की अगुवाई में तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला को सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सहकारी समितियां में पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी, एनपीके उपलब्ध कराई जाए। साथ ही साथ गांजर क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पीड़ितों को समुचित राशन कपड़े औऱ जरूरी सामान तत्काल उपलब्ध कराने कराए जाने की भी मांग की गई है।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी समीम कौसर सिद्दीकी, कय्यूम कुरैशी, राकेश जोशी, प्रमोद वर्मा शब्बीर खान, नूर नेता,रिंकल जोशी,श्याम यादव, माज खान,जुनैद भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपपस्थित रहे।
गोंडा कल कोतवाली देहात के पूरे ललक गांव में ज्योति पासवान 17 वर्षीय बालिका की अज्ञात लोगों द्वारा धान के खेत में निर्मम हत्या कर अर्धांगी शव को छोड़कर फरार हो गए थे। प्रकरण में आज उसके घर अवध केसरी सेना के कार्यकर्ता व पदाधिकारी परिजनों को ढाढस बढ़ाने उसके घर पहुंचे।अवध केसरी सेना के पदाधिकारियों ने बताया हत्यारों के गिरफ्तारी के लिए वह जिला प्रशासन से मांग करेंगे। अवध केसरी सेना के पदाधिकारी ने कहा देहात कोतवाल निष्क्रिय कोतवाल है उसके रहते अपराध कम नहीं हो सकता।
प्रजापति ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रगड़गंज बेलसर गोण्डा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।इस अवसर पर रक्तदान करने वाले लोगों को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अप अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा यहां जो रक्तदान हो रहा है वह ब्लड बैंक में एकत्रित होता जो जरूरतमंदों को प्राप्त होगा यहां 215 से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान के लिए पंजीकृत कराया गया है।
2308 ZBJ MDB VOTE THIEF R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
एंकर महागठबंधन के द्वारा सरकार पर लगातार वोट चोरी का आरोप लगाया जा रहा है। वोट चोरी के इस आरोप पर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पलटवार करते हुए कहा है कि 20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं वो वोट चोरी से मुख्यमंत्री हैं क्या? इन लोगों के द्वारा बिहार के लोगों को अपमानित किया जा रहा है। इन लोगों को जब मौका मिला तो बिहार के लिए कुछ किया नहीं इन सब लोग के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप में कोर्ट के द्वारा कार्यवाही हुई है । SIR को लेकर ये घूम रहे है SIR कोई मुद्दा नहीं है बिहार में जो लोग वोट नहीं देता है वो कहता है वोट चोरी हो गया है। अभी बिहार में चुनाव का समय है तो ये लोग राजनीतिक पर्यटन (पॉलिटिकल टूरिज्म) के तहत बिहार में घूम रहे है जिस सड़क पर ये लोग चल रहे है अगर इन लोगों का सरकार रहता तो तीन दिन में भी 50 किमी ये लोग नहीं चल पाते।
बाइट - संजय झा (जेडीयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष)