Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Yamunanagar135001

यमुनानगर में प्ले स्कूल पंजीकरण और बच्चों की सुरक्षा को लेकर आयोग की बैठक

KSKULWANT SINGH
Oct 28, 2025 07:04:54
Yamuna Nagar, Haryana
दो दिवसीय दौरे पर यमुनानगर पहुंचे हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल कुमार और श्याम शुक्ला ने प्ले स्कूल संचालकों से स्कूलों के पंजीकरण और बच्चों की सुरक्षा विषयों को लेकर बैठक ली। आयोग सदस्य अनिल कुमार ने कहा कि जिले में चल रहे प्राइवेट प्ले स्कूलों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा, उनके अधिकारों की रक्षा और निजी संस्थानों व एजेंसियों की गतिविधियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों, सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निजी प्ले स्कूलों का पंजीकरण सभी खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) जिला बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से करें। आयोग सदस्य श्याम शुक्ला ने कहा कि अगर किसी विद्यालय के साथ कहीं पर भी बच्चों के शोषण से संबंधित कोई मामला संज्ञान में आता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई के लिए जिला बाल कल्याण समिति को सूचित करें। बच्चों की सुरक्षा व उनके अधिकारों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है, उसी को पूरा करने के लिए आयोग तत्परता से कार्य कर रहा है। आयोग सदस्यों ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभिभावकों से अपील है कि वे अपने बच्चों का दाखिला करवाने से पहले प्ले स्कूल की मान्यता की जांच अवश्य कर लें। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्ले स्कूल पंजीकरण का कार्य नियम अनुसार करवा बाल कल्याण समिति जिला बाल संरक्षण इकाई इसके लिए पूरा सहयोग कर रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मिक्षा रंगा ने सभी प्राइवेट प्ले स्कूल संचालकों से जल्द पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करने के लिए कहा, बिना पंजीकरण के चल रहे प्ले स्कूलों को नियमानुसार बंद करवा दिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्राइवेट प्ले स्कूल संचालक सरल हरियाणा पोर्टल https://saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 28, 2025 16:57:42
5
comment0
Report
Oct 28, 2025 16:48:22
Jhansi, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक झाँसी के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन मे सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री आर के वर्मा के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आज ग्वालियर स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 38 रेलगाड़ियों की जांच की गयी तथा बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध ग्वालियर स्टेशन पर विशेष किला बंदी जाँच की गई, जिसके परिणामस्वरूप जांच के दौरान बिना टिकट, अनियमित यात्रा करने वाले, गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने वाले कुल 228 यात्रियों से रु0 130450/ का जुर्माना वसूल किया गया । उक्त जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक ग्वालियर श्री राजीव शर्मा , प्रियंक पुरोहित ,विकास श्रीवास्तव,रामनिवास मीणा ,गोविंद भदोरिया,रविन्द्र जाटव, आदि उपस्थित रहे।
3
comment0
Report
Oct 28, 2025 16:05:32
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 16:00:18
Khajani, Uttar Pradesh:खजनी कस्बे में के वस्त्र व्यावसाई विजय कुमार निगम के मकान की छत से हो कर गुजरने वाले हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ कर एक बंदर की दर्दनाक मौत हो गई।कार्तिक महीने में मंगलवार के दिन बंदर की मौत से लोगों की भीड़ जुट गई।व्यावसाई ने बताया कि सबेरे बारिश हुई,जिसके बाद तेज ठंडी हवाएं चल रही थीं इस बीच एक बंदर छत पर से जा रहा था उसने छलांग लगाई और बिजली के तार की चपेट में आ गया,करंट के झटके से वह छत पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई,बिजली के तार टकराने से चड़चड़ाहट के साथ चिंगारियां निकलीं जिससे तार के उपर सुरक्षा के लिए लगे प्लास्टिक पाइप झुलस गए,पुलिस को सूचना पर थानाध्यक्ष अनूप सिंह के निर्देश पर चौकीदारों ने बंदर के शव को दफ़नाया,बताया कि बिजली के तार से यहां अक्सर हादसे हो रहे हैं।
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 15:24:10
2
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top