
लखीमपुर खीरी-एनडीआरएफ टीम को मिली सफलता,सरयू नदी में डूबे युवक का दूसरे दिन मिला शव
Dhaurahra:जनपद लखीमपुर खीरी कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के जालिम नगर स्थित सरयू घाट पर सोमवार को स्नान करते समय नदी में डूबे 25 वर्षीय युवक के शव को दूसरे दिन एनडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद कर लिया। थाना खमरिया क्षेत्र के ऊंचगांव निवासी 25 वर्षीय शशीकांत मौर्य स्नान करते समय नदी के गहरे पानी में डूब गया था। शव मिलते ही चीख पुकार मच गई वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
लखीमपुर खीरी-हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी का मामला, हिंदू संगठनों ने सिसैया चौराहे पर किया प्रदर्शन
Dhaurahra: हिंदू देवी देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी के मामले में ईसानगर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को जेल भेजने के बाद भी हिंदू संगठनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बजरंग दल के साथ कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिसैया चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया ।मौके पर पहुंचे सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह वह एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार ने आक्रोशित हिंदू समुदाय के लोगों को समझा बूझकर शांत कराया वही हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाए जाने की मांग
लखीमपुर खीरी-सोमवती अमावस्या पर स्नान करने गया युवक सरयू नदी में डूबा, तलाश जारी
सोमवती अमावस्या पर स्नान करने गया युवक सरयू नदी में डूबा, तलाश जारी ,धौरहरा क्षेत्र में स्थित जालिम नगर घाट पर सरयू नदी में स्नान करते समय एक युवक डूब गया। जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय शशीकांत मौर्य सोमवती अमावस्या के चलते सोमवार को अल सुबह स्नान करने जालिम नगर स्थित सरयू घाट गया था। जहां स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गया। युवक के डूबते ही हड़कंप मच गया। घाट पर मौजूद पुलिस
लखीमपुर खीरीः सोशल मीडिया पर देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ईसानगर पुलिस ने देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के गुरूदीन पुरवा मजरा लौकाही निवासी अब्दुल लतीफ और जनपद सीतापुर के तंबौर निवासी शाहरुख खान पुत्र मतीन द्वारा ट्विटर अकाउंट पर हिंदू देवी देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी।
लखीमपुर खीरीः दबंगों ने तोड़ी दीवार, पीड़ित ने धौरहरा पुलिस को दी तहरीर
धौरहरा क्षेत्र के महराजनगर गांव में पंकज चौधरी पुत्र श्रीधर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके गांव के ही कमला पुत्र परमेश्वर व नंदराम पुत्र अशरफी ने उनकी नवनिर्मित दीवार को तोड़ दिया और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित द्वारा आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।