Back
Yogesh Awasthi
Lakhimpur Kheri262723blurImage

लखीमपुर खीरीः 5 दिन से लापता युवक का शव गन्ने के खेत में पेड़ से लकटता हुआ मिला

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiDec 11, 2024 16:34:50
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

जनपद लखीमपुर खीरी के थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम धुंधा निवासी भरत राजपूत पांच दिन पूर्व लापता हुआ था। उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। घटना की सूचना पर ईसानगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित परिजनों ने शव उतारने से इनकार कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ ने मामले की गंभीरता भांपते हुए कई थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया। काफी मानमनौवल के बाद परिजन राजी हो गए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

0
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

लखीमपुर खीरीः पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाया अभियान, 147 ली. कच्ची शराब के साथ 8 गिरफ्तार

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiDec 11, 2024 16:28:54
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

जनपद लखीमपुर खीरी के थाना ईसानगर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए अलग-अलग गांव से अवैध कच्ची शराब बनाते हुए कुल 8 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 147 लीटर शराब बरामद हुई है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

लखीमपुर खीरीः एसपी ने कोतवाली धौरहरा और थाना खमरिया का किया निरीक्षण

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiDec 11, 2024 16:18:50
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने कोतवाली धौरहरा और थाना खमरिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर की साफ-सफाई, देख-रेख और रख-रखाव का अवलोकन किया। कार्यालय में ग्राम अपराध रजिस्टर और अपराध रजिस्टर, अभियोग दैनिकी, एनसीआर रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर का अवलोकन किया।

0
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

लखीमपुर खीरीः धौरहरा कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, कई धाराओं में है नामजद

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiDec 09, 2024 15:26:11
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

 धौरहरा कोतवाली पुलिस ने कई धाराओं में नामजद असफाक पुत्र रसीद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। आरोपी असफाक गदियाना का रहने वाला है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

लखीमपुर खीरीः ईसानगर पुलिस ने दुकान में चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiDec 09, 2024 14:32:33
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

थाना ईसानगर के थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में एस आई अबलीश कुमार और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर शेखपुर सुल्तानपुर गन्ना सेंटर स्थित दुकान में चोरी के मामले में दो आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की पहचान गुलशन पुत्र झब्बू और प्रदीप शुक्ला पुत्र सटल्लु उर्फ चंद्र प्रकाश निवासी रमुवापुर थाना पढ़ुआ के रूप में हुई है। इनके पास से 5 पैकेट सिस्टम पान मसाला, एक अवैध 12 बोर तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

लखीमपुर खीरीः गौ रक्षकों ने पकड़ा गोवंशों से भरा ट्रक और एक गौ तश्कर, पुलिस ने केस दर्ज कर भेजा जेल

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiDec 07, 2024 09:21:54
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

 लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया क्षेत्र में 22 गोवंशों से भरे ट्रक और एक गौ तस्कर को गौरक्षक रिंकू पांडेय व शिवम पांडेय के साथ उनकी टीम ने पकड़ कर खमरिया पुलिस के हवाले कर दिया। खमरिया पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तस्कर को जेल भेज दिया। गौरक्षक रिंकू पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया गौ तश्कर पश्चिमी बंगाल का है।

1
Report
Lakhimpur Kheri262701blurImage

Lakhimpur Kheri: ABVP ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्माण दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiDec 07, 2024 03:53:55
Lakhimpur, Uttar Pradesh:

जनपद लखीमपुर खीरी के महाराज नगर गांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित सामाजिक सरसता कार्यक्रम के तहत नगर इकाई खमरिया ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्माण दिवस पर अंबेडकर पार्क में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष योगेश अवस्थी, नगर मंत्री लवकुश शुक्ला, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी के साथ राजेश कुमार, सूरज वर्मा, विनीत चौधरी, सालिक राम, और दुर्गेश रस्तोगी भी मौजूद रहे।

0
Report
Lakhimpur Kheri262701blurImage

Lakhimpur Kheri: ईसानगर पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiDec 07, 2024 03:46:43
Lakhimpur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी के थाना ईसानगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त हैं बदलू पुत्र परागी, निवासी बालूपुरवा और लाल बाबू पुत्र मालती प्रसाद, निवासी चपकहा। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और संज्ञान का परिणाम है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

लखीमपुर खीरीः पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाले चार लोगों को किया गिरफ्तार

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiDec 05, 2024 16:18:18
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

जनपद लखीमपुर खीरी के थाना ईसानगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब बनाते हुए चार अभियुक्त हीरालाल , सुलखे, विश्राम पुत्रगण नारायण और रामरानी पत्नी दुबर निवासीगण बेल्तुआ को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। वहीं मौके पर शराब बनाने के उपकरणों सहित 950 लीटर लहन नष्ट की गई। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

लखीमपुर खीरीः मोबाइल लूट गैंग का धौरहरा पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन लुटेरे किए गिरफ्तार

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiDec 05, 2024 15:58:49
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली धौरहरा की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया। कोतवाली क्षेत्र के रंजीत गंज पुल के पास से गिरफ्तार किया। मोटरसाइकिल सुजुकी पर सवार ओम गुप्ता उर्फ दीपांशु , विष्णु तिवारी उर्फ बृजेश और संग्राम सिंह निवासी मोहल्ला सुभाष नगर देवकली रोड कोतवाली सदर के कब्जे से चोरी किए 5 मोबाइल बरामद हुए है। पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

0
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

लखीमपुर खीरीः सड़क हादसों को रोकने के लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiDec 05, 2024 15:35:32
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा खमरिया पंडित में एबीवीपी द्वारा मनाये जा रहे समरसता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कस्बा मिल यार्ड पहुंची नगर इकाई टीम ने कोहरे के कारण हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए मिल यार्ड में ट्रैक्टर ट्राली, ट्रक, ऑटो सहित कई वाहनों पर रेफ्लेक्टर लगाए। जिससे कोहरे में हो रहे हादसों में कमी लाई जा सके। साथ ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया।

0
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

धौरहरा में समरसता दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiDec 04, 2024 02:02:01
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा मनाए जा रहे समरसता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को कस्बा खमरिया पंडित स्थित बी बी एल सी इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एबीवीपी टीम ने विद्यालय पहुंचकर "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में कक्षा 12 के करीब 60 छात्रों ने भाग लिया। एबीवीपी टीम और विद्यालय के अध्यापकों के सहयोग से परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

0
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

Dhaurehra- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ जख्मी

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiDec 03, 2024 14:00:46
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ जख्मी,जनपद लखीमपुर खीरी में थाना खमरिया क्षेत्र के बसढ़िया खमरिया रोड पर बसढ़िया गांव के निकट एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार 18 वर्षीय रामस्वरूप पुत्र बाल गोबिंद निवासी घुरघुट्टा खुर्द गंभीर रूप से जख्मी हो गया,घटना के बाद राहगीरों ने आनन फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

0
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

Aera- गांव के निकट खेतों में चहलकदमी करता दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiDec 02, 2024 13:04:27
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

ऐरा गांव के निकट खेतों में चहलकदमी करता दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण जनपद लखीमपुर खीरी की वन रेंज धौरहरा क्षेत्र के ऐरा गांव के निकट सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे खेतों में चहलकदमी करता हुआ तेंदुआ देखा गया,खेत पर काम करके लौट रहे किसानों को तेंदुआ दिखते ही हड़कंप मच गया. वहीं एक जागरूक किसान ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

लखीमपुर खीरीः अनियंत्रित होकर खाईं में पलटा ट्रक, चालक और खलासी घायल

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiDec 01, 2024 15:28:48
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

खमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बने ऐरा पुल के निकट ट्रक अनियंत्रित होकर खाईं में पलटा गया. इस हादसे में चालक और खलासी घायल हो गए. मौके पर मौजूद राहगीरों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को अस्पताल भेजवा.

0
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

ईसानगर पुलिस ने सात वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायालय

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiNov 30, 2024 13:19:15
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी थाना ईसानगर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्वारा चलाए जा रहे, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है।

1
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

लखीमपुर खीरीः शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiNov 29, 2024 16:11:44
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

 विकास खंड ईसानगर क्षेत्र में परिषदीय स्कूलों के बच्चों की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुक्रवार को कस्बा खमरिया मे स्थित बीबीएलसी इण्टर कालेज के प्रांगण में बीईओ अख़िलानंद राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें बतौर मुख्य अथिति क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी पहुचें. उन्होंनेे मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.  विजेता बच्चों को पुरस्कार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में कई विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया.

1
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

धौरहरा -पुलिस ने तेजनपुरवा गांव में हुए हत्या की घटना किया सफल अनावरण

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiNov 29, 2024 13:31:28
Dhaurehra, Uttar Pradesh:

जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के टेजन पुरवा गांव में हुए हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त रंजीत कुमार   को  उसकी प्रेमिका के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस के मुताबिक दोनो अभियुक्तों ने अपने अवैध संबंधों को छुपाने के लिए रोहित की हत्या कर दी। मृतक ग्राम टेकीकुण्डा मजरा तेजनपुरवा का निवासी था ।

1
Report
Varanasi221104blurImage

लखीमपुर खीरीः नगर पंचायत धौरहरा कार्यालय गेट के बाहर पान मसाला थूककर की जा रही गंदगी

Yogesh AwasthiYogesh AwasthiNov 28, 2024 14:57:53
Dhaurahara, Uttar Pradesh:

जनपद लखीमपुर खीरी की नगर पंचायत धौरहरा के कर्मचारी खुलेआम स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। नगर पंचायत कार्यालय गेट के बाहर कर्मचारियों द्वारा पान मसाला थूक कर जमीन को लाल कर दिया गया है।

1
Report