Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kamrup Metropolitan781035
असम में पॉलिगेमी पर कड़े कानून; विपक्ष-समुदाय की प्रतिक्रिया तेज
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 28, 2025 14:32:44
Guwahati, Assam
असम के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में नवंबर में विधानसभा में कई विशेष कानून लाने की घोषणा की, जिनमें पॉलिगैमी और लव जिहाद के प्रमुख कानून शामिल हैं. पॉलिगैमी पर कड़ा स्वर रखते हुए उन्होंने कहा कि बिना डिवोर्स के दूसरी शादी करने पर सात साल की सजा हो सकती है. असम के मुस्लिम समुदाय के अशरफ अली ने कहा कि ऐसा कानून मुसलमानों के लिए फर्क नहीं पड़ता; असम के मुस्लिम सिर्फ एक ही शादी में संतुष्ट हैं. मुस्लिम नेताओं और गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद ने भी कहा कि ऐसे कानून से मुसलमानों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और इसे असम के मुसलमानों के लिए अलग कानून बनाने के बराबर माना जाना गलत है, क्योंकि नागरिक अधिकार कानूनों के तहत भी मुसलमानों के लिए एक पर्सनल लॉ बोर्ड है जिसे दरकिनार किया जा रहा है. अंत में कहा गया कि यह कानून मुसलमानों को टार्गेट कर बनते हैं, जबकि अभी पॉलिगैमी में असम के मुसलमानों की वास्तविक स्थिति काफी सीमित है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 28, 2025 16:48:22
Jhansi, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक झाँसी के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन मे सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री आर के वर्मा के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आज ग्वालियर स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 38 रेलगाड़ियों की जांच की गयी तथा बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध ग्वालियर स्टेशन पर विशेष किला बंदी जाँच की गई, जिसके परिणामस्वरूप जांच के दौरान बिना टिकट, अनियमित यात्रा करने वाले, गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने वाले कुल 228 यात्रियों से रु0 130450/ का जुर्माना वसूल किया गया । उक्त जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक ग्वालियर श्री राजीव शर्मा , प्रियंक पुरोहित ,विकास श्रीवास्तव,रामनिवास मीणा ,गोविंद भदोरिया,रविन्द्र जाटव, आदि उपस्थित रहे।
3
comment0
Report
Oct 28, 2025 16:05:32
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 16:00:18
Khajani, Uttar Pradesh:खजनी कस्बे में के वस्त्र व्यावसाई विजय कुमार निगम के मकान की छत से हो कर गुजरने वाले हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ कर एक बंदर की दर्दनाक मौत हो गई।कार्तिक महीने में मंगलवार के दिन बंदर की मौत से लोगों की भीड़ जुट गई।व्यावसाई ने बताया कि सबेरे बारिश हुई,जिसके बाद तेज ठंडी हवाएं चल रही थीं इस बीच एक बंदर छत पर से जा रहा था उसने छलांग लगाई और बिजली के तार की चपेट में आ गया,करंट के झटके से वह छत पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई,बिजली के तार टकराने से चड़चड़ाहट के साथ चिंगारियां निकलीं जिससे तार के उपर सुरक्षा के लिए लगे प्लास्टिक पाइप झुलस गए,पुलिस को सूचना पर थानाध्यक्ष अनूप सिंह के निर्देश पर चौकीदारों ने बंदर के शव को दफ़नाया,बताया कि बिजली के तार से यहां अक्सर हादसे हो रहे हैं।
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 15:24:10
2
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 28, 2025 15:02:26
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,एरंडोल जळगावाच्या एरंडोल तालुक्यातील उतरान गावात मुसळधार पावसाची हजेरी एक ते दीड तासापर्यंत पडलेल्या पावसाने गावापरीसरातील शेतामध्ये मोठ्या प्रमाणात पाणी साचले मुसळधार पावसामुळे छोटे छोटे नाले एकत्र होऊन शेतांमधून अक्षरशा नदीप्रमाणे पाणी वाहत असल्याचा पाहायला मिळालं या अवकाळी पावसामुळे उतरण गावासह परिसरातील सोयाबीन कापूस मका या पिकांबरोबर लिंबू, केळी, पेरू ,पपई मोसंबी फळबागांची देखील मोठे नुकसान झाले आहे मुसळधार पावसामुळे झाडाला लागलेली पेरू तसेच इतर फळे जमिनीवर गळून पडली, आणि पावसाचे पाण्यात वाहून गेल्यानं मोठे नुकसान झाला आहे काही शेतकऱ्यांनी काढून ठेवलेला सोयाबीन देखील या अवकाळी पावसामुळे खराब झाला आहे कापूस पिकाला देखील अवकाळी पावसाचा फटका बसला असून झाडाला लागलेला कापूस ओला होऊन नुकसान झाले आहे..
5
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top