Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262001

UP NEWS : पीलीभीत में सांड की टक्कर लगने से मजदूर गंभीर घायल

Sept 11, 2025 16:05:17
Pilibhit, Uttar Pradesh
पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र में ईटगांव बमरोली रोड पर आवारा सांड से बाइक सवार के टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है पिपरगहना गांव के रहने वाले मनीराम का बेटा रामनिवास मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहा था तभी शांति नेचुरल फैक्ट्री के आगे आवारा सांड से टकरा गया। गंभीर हालत में रोड पर पड़ा देख राहगीरों की भीड़ लग गई।सूचना पर बिलसंडा थानाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिसे अस्पताल भेजा गया। एंबुलेंस के पहुंचने से पहले रामनिवास के परिजन उसे बाइक से अस्पताल ले गए।
7
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Sept 11, 2025 15:39:21
10
comment0
Report
Sept 11, 2025 14:42:40
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी जेसीआई गूँज के तत्वाधान में आज जेसी वीक के तीसरे दिन के कार्यक्रम Game On- SPORTS & WELLNESS DAY के अन्तर्गत पहले कार्यक्रम Indoor/ Outdoor Games में जेसी गरिमा अग्रवाल के घर में जेसी आई गूँज की महिलाओं ने indoor games Lodu और chess खेला। इस कार्यक्रम में Lodu में विनर रही महिलाएं जेसी ज्योति सहगल, जेसी पल्लवी दुबे और ज्योति अग्रवाल रहीं।इस खेल की कोच जेसी रचना चड्डा रहीं। इसी के साथ तीसरे दिन के दूसरे कार्यक्रम Zumba Session में ट्रेनर जेसी नेहा तिवारी ने गूँज की महिलाओं को Zumba सिखाया और Zumba के द्वारा अपने को कैसे फिट रख सकते हैं ये भी बताया। कार्यक्रम की वीक डायरेक्टर जेसी सरिता शर्मा और पीडी जेसी रचना चड्डा और जेसी रीना अग्रवाल ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
5
comment0
Report
Sept 11, 2025 13:45:21
Nuh, Haryana:मेवात से पंजाब और पजांब से हिमाचल प्रदेश और अब हिमाचल से जम्मू-कश्मीर तक मेवातियों की तरफ से जारी रिलिफ का सिलसिला जारी है। इस दौरान मेवात की जानिब से पंजाब के पठान कोट और अन्य बाढ़ग्रस्त पंजाब के जिलो मे की गई मदद के अलावा मेवाती हिमाचल प्रदेश के और जम्मू कश्मीर तक प्राकृतिक आपदा में रिलिफ करने खातिर आगे आ रहे हैं। इस दौरान मेवात से पंजाब हिमाचल और अब जम्मू-कश्मीर में पिडित और प्रभावितों के दरमियान रिलिफ की जा रही है जब की इस रिलिफ के सिलसिले में साबिर कासमी जर्नलिस्ट एंड सौशल एक्टिविस्ट का भी अन्य मेवातियों की काविशो के दरमियान मुख्य और नुमायाँ किरदार है उन की अगुवाई में अब जम्मू-कश्मीर मे लैंड स्लाईडिंग के कारण हुई तबाही में भी मेवात की तरफ से मदद का सिलसिला जारी है। साबिर कासमी मेवाती ने बताया कि
9
comment0
Report
Sept 11, 2025 13:11:45
Bhalgori, Nirsa, Jharkhand:ईसीएल के वित्त निदेशक मोहम्मद अंजर आलम ने गोपीनाथपुर कोलियरी का दौरा किया और कहा कि जीसीपीएल द्वारा जल्द ही कोयले का उत्पादन शुरू किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और बाजार में कोयले की आपूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाकर उत्पादन करने में विश्वास रखते हैं। मुगमा क्षेत्र का उत्पादन बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है। जीसीपीएल द्वारा गोपीनाथपुर कोलियरी में कोयले का उत्पादन जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी। ईसीएल पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
12
comment0
Report
Sept 11, 2025 13:10:38
4
comment0
Report
Sept 11, 2025 12:40:40
Nuh, Haryana:उप-पुलिस अधीक्षक नूंह ने बताया कि मामलें की गहन जांच जारी है । उन्होंने बताया कि नूंह में धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत यह पहली गिरफ्तारी है । मुकदमा में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही हैं ।पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आज़म के साले कल्लू और हक्कू उसे फोन पर अश्लील बातें करते और शादी का दबाव डालते हैं । महिला थाना नूंह में दर्ज मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 354, 295, 418, 120बी, 506, 342, किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 तथा हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 12(4) शामिल की गई है । उप-पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आज़म को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
6
comment0
Report
Sept 11, 2025 12:37:53
6
comment0
Report
Sept 11, 2025 12:27:12
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेलो भारत गतिविधि झाँसी महानगर द्वारा दो दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें उद्घाटन सत्र में प्रवासी के रूप में खेलो भारत की राष्ट्रीय सह संयोजक शिवानी चौहान का रहना हुआ और मुख्य अतिथि के रूप में संदीप सरावगी व क्षेत्रीय खेल अधिकारी सुनील कुमार का मंच पर रहना हुआ। यह मैच टीम ए और टीम बी के बीच में खेला गया जिसमें टीम ए विजई रही और मुख्य अतिथि संदीप सरावगी द्वारा समापन सत्र में सभी खिलाड़ियों को सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित एक राष्ट्रीय मंच है।
5
comment0
Report
Advertisement
Back to top