Back
Anil Mohania
Nuh122107blurImage

विधानसभा चुनाव: पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन, जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

Anil MohaniaAnil MohaniaSep 06, 2024 00:23:53
Nuh Rural, Haryana:

नूंह में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नूंह जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों पुन्हाना, फिरोजपुर-झिरका और नूंह में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 12 सितंबर तक चलेगी। हालांकि, पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि नामांकन फार्म संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के पास जमा किए जाएंगे। नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक, हर कार्य दिवस और शनिवार को जमा किए जा सकेंगे। रविवार को अवकाश रहेगा।

0
Report
Gurugram122103blurImage

नूंह में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जताया शोक, मेवात के विकास पर किया जोर

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 19, 2024 17:15:15
Sohna, Gurugram, Haryana:

रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नूंह पहुंचे, जहां उन्होंने जेजेपी जिला अध्यक्ष के निवास पर उनके पिता बदरुद्दीन के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके बाद दुष्यंत चौटाला पुन्हाना में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां उन्होंने कहा कि मेवात की मुश्किल घड़ी में जेजेपी ने हमेशा लोगों का साथ दिया। मेवात के विकास के लिए बैटरी की सबसे बड़ी कंपनी एटीएल और इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर स्थापित किए जिससे रोजगार के अवसर बढ़े। साथ ही राजनीति, पंचायत और राशन डिपो में आरक्षण की योजनाएं भी लागू कीं।

0
Report
Gurugram122103blurImage

हरियाणा में पूर्व विधायक जाकिर हुसैन का रोड शो और समर्थन समारोह

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 19, 2024 16:58:46
Sohna, Gurugram, Haryana:

हरियाणा में चुनावी माहौल के बीच मेवात में भी नेता सक्रिय हो गए हैं। नूंह के पूर्व विधायक और हरियाणा वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर चौधरी जाकिर हुसैन ने रविवार को नूंह से आलदुका गांव तक बड़ा रोड शो किया। उन्होंने आलदुका गांव में समर्थन समारोह को संबोधित किया और कहा कि हरियाणा में तीसरी बार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनेगी। जाकिर हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा और मेवात में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह में कांग्रेस विधायक आफताब अहमद को गांवों में मिला जोरदार समर्थन

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 19, 2024 16:53:47
Nuh, Haryana:

नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने आधा दर्जन गांवों का दौरा किया और डोर टू डोर कार्यक्रम के जरिए लोगों से समर्थन मांगा। अपने अभियान की शुरुआत उन्होंने छैछड़ा गांव से की, जहां लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। कई गांवों के सरपंच और पूर्व सरपंचों ने भी उनका समर्थन किया। आफताब अहमद ने कहा कि लोगों और खासकर युवाओं में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ रहा है जो चुनावी माहौल में साफ नजर आ रहा है।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह में 16 करोड़ की 8 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 14, 2024 06:39:06
Nuh Rural, Haryana:

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से हरियाणा की 3400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिला नूंह को 16 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाओं की सौगात दी गई। कार्यक्रम जिला सचिवालय में आयोजित हुआ, जहां वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन ने परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह में किसानों और प्रशासन के बीच हुई झड़प

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 14, 2024 06:36:39
Nuh Rural, Haryana:

नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 5 महीनों से धरने पर बैठे किसानों ने मंगलवार को महापंचायत बुलायी। किसानों ने प्रशासन को 35 दिनों का समय दिया था, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने विकास कार्य रोकने और एचएसआईआईडीसी के ऑफिस पर धरना देने का निर्णय लिया। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद की अगुवाई में किसान वहां पहुंचे।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह में हड़ताल पर बैठे NHM कर्मचारियों ने बाजार में मांगी भीख

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 14, 2024 04:51:24
Nuh Rural, Haryana:

नूंह में पिछले 19 दिनों से हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने शहर के मुख्य बाजारों में कटोरा लेकर भीख मांगी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों ने दुकान-दुकान जाकर लोगों को अपनी स्थिति समझाई और सरकार को जगाने का प्रयास किया। उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी, तब तक वे धरने पर डटे रहेंगे। 

1
Report
Nuh122107blurImage

स्वतंत्रता-दिवस से पहले भाजपा ने नूंह में तिरंगा-यात्रा निकाली

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 13, 2024 09:32:09
Nuh Rural, Haryana:

सोमवार को स्वतंत्रता-दिवस से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन के नेतृत्व में नूंह विधानसभा में तिरंगा-यात्रा निकाली। इस यात्रा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और देशभक्ति के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। यात्रा महात्मा गांधी पार्क से शहीदी पार्क, नूंह तक गई। यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं के समर्थकों के बीच मामूली विवाद हुआ लेकिन अन्य कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद यात्रा जारी रही।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह में NHM कर्मचारियों की हड़ताल 18वें दिन भी जारी

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 13, 2024 09:30:05
Nuh Rural, Haryana:

नूंह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में NHM के कर्मचारियों की हड़ताल 18वें दिन भी जारी है। हड़ताल पर बैठे पांच कर्मचारियों ने विरोध जताने के लिए मुंडन कराया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे धरना जारी रखेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि आज हड़ताल का 18वां दिन है और अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो वे आगे के आदेशों का पालन करने के लिए तैयार हैं। हड़ताली कर्मचारियों को अब अन्य संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है।

3
Report
Nuh122107blurImage

नूंह जिले में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कब्रिस्तान और घरों में भरा पानी

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 13, 2024 09:19:15
Nuh Rural, Haryana:

नूंह जिले में पिछले कई दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश से ग्रामीण अंचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण कब्रिस्तान और घरों में पानी भर गया है जिससे गांव की सड़कें भी पानी से लबालब हो गई हैं। नूंह विधायक ने जब इस स्थिति के बारे में सुना तो वे सुड़का गांव पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि कब्रिस्तान भी बारिश के पानी से भर गया है। इसके अलावा गांव के घरों में भी पानी भर गया है जिससे लोगों की समस्याएं और बढ़ गई हैं।

1
Report
Nuh122107blurImage

फिरोजपुर झिरका में तिरंगा यात्रा, शिक्षा मंत्री ने शहीदों को किया नमन

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 11, 2024 10:31:25
Nuh Rural, Haryana:

फिरोजपुर झिरका विधानसभा में तिरंगा यात्रा के दौरान प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के आदेश पर आज पूरे देश और हरियाणा के लोग तिरंगा हाथ में लेकर सड़कों पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि आज हम उन शहीदों को नमन करना चाहते हैं जिनकी वजह से हम 15 अगस्त जैसे ऐतिहासिक दिन को मना पा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 14 अगस्त, जिसे 'विभाजन विभीषिका दिवस' कहा जाता है, को भी याद करने की प्रेरणा दी है।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों का धरना 15वें दिन भी जारी

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 11, 2024 01:26:48
Nuh Rural, Haryana:
नूंह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों का धरना 15वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने शनिवार से हड़ताल को अनिश्चितकालीन करने व भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि सरकार जब तक मांगों को नहीं मान लेती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। एनएचएम कर्मचारियों ने बताया कि जब तक सरकार मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर सरकार के साथ कई दौर की वार्ता होने के बाद भी विचार तक नहीं किया गया है।
1
Report
Nuh122107blurImage

हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा शुक्रवार को नूंह पहुंची

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 10, 2024 01:55:03
Nuh Rural, Haryana:

हरियाणा की मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को बेहतरीन तोहफे दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल रही है और राज्य में पर्याप्त स्कूल उपलब्ध हैं। हालांकि, उन्होंने चिंता जताई कि मेवात जिले में स्कूलों में बच्चों की संख्या बहुत कम है। बच्चों की शिक्षा को जरूरी बताते हुए सीमा त्रिखा ने कहा कि परिवार तभी आगे बढ़ सकता है जब बच्चे पढ़ाई करेंगे। इसी वजह से प्रदेश सरकार ने मेवात केडर का गठन करने का फैसला लिया है। 

0
Report
Nuh122107blurImage

आईएमटी रोजका मेव में धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों ने 13 अगस्त को महापंचायत बुलाई

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 08, 2024 12:02:57
Nuh Rural, Haryana:

आईएमटी रोजका मेव का 13 अगस्त को महापंचायत के बाद रोका जाएगा काम। 13 अगस्त की महापंचायत में दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा से होंगे किसान शामिल। नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव स्थित धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों ने प्रेस कांफ्रेंस की। 4 जुलाई को प्रशासन द्वारा मांगा गया 35 दिन का समय 7 अगस्त की शाम तक पूरा हो गया लेकिन प्रशासन व सरकार की ओर से जबाव नहीं मिला 

0
Report
Nuh122107blurImage

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को मिला कांग्रेस का साथ

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 05, 2024 15:20:32
Nuh Rural, Haryana:

ग्रामीण सफाईकर्मियों को कांग्रेस का समर्थन मिला है। कांग्रेस MLA और CLP उपनेता आफताब अहमद ने नूंह के लघु सचिवालय में धरने पर बैठे ग्रामीण सफाईकर्मियों से मुलाकात की व उन्हें समर्थन देने का वादा किया। सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन भी सौंपा है। वहीं आफताब अहमद ने प्रेसवार्ता में कहा कि ग्रामीण सफाईकर्मी समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं तथा वे अपनी सेवा से महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाते हैं। कांग्रेस सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का समर्थन किया है।

0
Report
Nuh122107blurImage

फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 04, 2024 11:30:44
Nuh Rural, Haryana:

फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एग्रिकल्चर ऑफिस अलवर रोड से अंबेडकर चौक होते हुए शहीद मीनार अनाज मंडी तक पदयात्रा की। भीषण गर्मी और उमस के बावजूद लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और जेजेपी का कोई जनाधार नहीं है। उन्होंने कहा, "हरियाणा के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है कि बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है।"

0
Report
Nuh122107blurImage

दीपेन्द्र हुड्डा ने फिरोजपुर झिरका विधानसभा में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत की पदयात्रा

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 04, 2024 10:59:29
Nuh Rural, Haryana:

कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत पदयात्रा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अगर हिसाब नहीं देगी, तो जनता इसका हिसाब चुकता करेगी। हुड्डा ने कांग्रेस सरकार बनने पर मेवात में यूनिवर्सिटी, फोर लेन सड़क और रेल लाइन बिछाने का वादा किया। उन्होंने जेजेपी पार्टी की जनाधारहीनता पर भी निशाना साधा। उनके अनुसार हरियाणा के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है- बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है।

0
Report
Nuh122104blurImage

फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से विधायक मामन खान का बयान

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 03, 2024 03:19:18
Firozpur Jhirka, Haryana:

फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के विधायक मामन खान ने सरकार और संगठन के महत्व पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि संगठन सबसे बड़ा है, क्योंकि बिना संगठन के कुछ भी संभव नहीं है। संगठन ही सरकार बनाता है और लोगों तक पहुंचाने का काम करता है। मामन खान ने बताया कि संगठन के सुझावों पर ही विधानसभा में लोगों के मुद्दे उठाए जाते हैं और उनका समाधान किया जाता है।

0
Report
Nuh122107blurImage

इंडरी में डंपिंग स्टेशन के विरोध में 51 सदस्यीय समिति ने जिला सचिवालय में ज्ञापन सौंपा

Anil MohaniaAnil MohaniaAug 01, 2024 12:29:35
Nuh Rural, Haryana:

डंपिंग स्टेशन के विरोध में इंडरी के 51 लोगों की कमेटी डीसी को ज्ञापन देने के लिए पहुंची जिला सचिवालय। इंडरी उप तहसील के 50 गांव के लोग हुए शामिल। 51 सदस्य की कमेटी का फैसला किसी भी हालत में नहीं बनने देंगे इंडरी में डंपिंग स्टेशन। विधायक आफताब अहमद ने कहा भाजपा सरकार की नियत और नीति में नूंह जिले को लेकर फर्क दिखता है। नूंह जिला के इंडरी क्षेत्र में बनने वाले डंपिग स्टेशन के विरोध में आज जिला सचिवालय पर 50 गांव के लोगों की एक 51 सदस्य कमेटी ज्ञापन देने के लिए पहुंची। 

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह जिले में चला अतिक्रमण पर बुलडोजर

Anil MohaniaAnil MohaniaJul 31, 2024 09:08:05
Nuh Rural, Haryana:

नूंह जिले में अवैध कॉलोनियों और निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई जारी है। जिला योजनाकार विभाग ने अवैध कॉलोनियां काटने वाले प्रॉपर्टी डीलरों और अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। डीटीपी बिनेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर 40 एकड़ क्षेत्र में स्थित 6 अवैध कॉलोनियों, जैसे गजरपुर और कोराली, पर कार्रवाई की गई है। पुलिस बल की मौजूदगी में ये कार्रवाइयाँ की जा रही हैं, जिससे अवैध कॉलोनियों के डीलरों की नींद उड़ी हुई है।

0
Report
Nuh122107blurImage

एक अगस्त से नूंह जिले विश्वविख्यात जादूगर सम्राट शंकर के जादू शो होने जा रहे हैं।

Anil MohaniaAnil MohaniaJul 31, 2024 09:06:41
Nuh Rural, Haryana:

विश्वविख्यात जादूगर सम्राट शंकर 1 अगस्त से नूंह जिले में अपने जादू शो की शुरुआत करेंगे। नूंह के सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुलाकात करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया, जिन्होंने उन्हें जागरूकता फैलाने का मौका दिया। शंकर ने अब तक 17 जिलों में शो कर चुके हैं और अब नूंह के खेड़ा मोड़ पर शो प्रस्तुत करेंगे, जिसे सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह जिले के डंपिंग स्टेशन के विरोध में इंडरी गांव में हुई महापंचायत

Anil MohaniaAnil MohaniaJul 28, 2024 10:55:05
Nuh Rural, Haryana:

नूंह जिले के इंडरी क्षेत्र में बनने वाले डंपिंग स्टेशन के विरोध में आज रविवार को इंडरी गांव में महापंचायत हुई। इस महापंचायत में इंडरी उप तहसील के 50 गांवों के लोग शामिल हुए। गुरुग्राम प्रशासन इंडरी की 20 एकड़ भूमि पर डंपिंग स्टेशन बनाने की तैयारी में है लेकिन स्थानीय लोग इसके खिलाफ खड़े हो गए हैं। महापंचायत की अध्यक्षता दीपचंद सरपंच ने की जिसमें नूंह विधायक व पूर्व मंत्री आफताब अहमद और अन्य नेता भी शामिल हुए। महापंचायत के फैसले के अनुसार गुरुवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

0
Report
Nuh122107blurImage

जन न्याय यात्रा को किरंज मेवान व किरंज जाटान में समाज की सभी बिरादरियों का मिला समर्थन

Anil MohaniaAnil MohaniaJul 27, 2024 16:15:25
Nuh Rural, Haryana:

हरियाणा में बीजेपी द्वारा मेवात में चल रही जन न्याययात्रा को समाज की विभिन्न बिरादरियों का समर्थन मिला है। हाजी आफताब की यह यात्रा किरंज मेवान व किरंज जाटान गांव में पहुंची, जहां उसे गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भाजपा के खिलाफ अन्याय के मुद्दे पर यात्रा कर रहे हाजी आफताब को भारी समर्थन मिल रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस के सांसद चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी हरियाणा में बीजेपी के कुशासन पर रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। दोनों नेताओं की यात्राओं को जनता का अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है।

1
Report
Nuh122107blurImage

नूंह में विधायक ने बिजली समस्या पर अधिकारियों संग की बैठक

Anil MohaniaAnil MohaniaJul 25, 2024 16:20:48
Nuh Rural, Haryana:

नूंह के विधायक हाजी आफताब अहमद ने जिले की बिजली समस्याओं के समाधान हेतु पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। दो दिन पहले वे दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी पीसी मीणा से भी मिले थे। विधायक ने स्पष्ट किया कि बिजली आपूर्ति की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। उन्होंने सरकार पर भी इस मुद्दे को लेकर निशाना साधा।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह में डीसी ने किया निक्षय मित्र परियोजना का शुभारंभ

Anil MohaniaAnil MohaniaJul 25, 2024 16:18:03
Nuh Rural, Haryana:

नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने निक्षय मित्र परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत जिले के 2000 टीबी मरीजों को पोषण युक्त आहार दिया जाएगा। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। लाल पाथ लैब ने छह महीने के लिए इस कार्यक्रम को गोद लिया है। स्पिड एनजीओ इस परियोजना का संचालन करेगा। मरीजों को इलाज के दौरान विशेष पोषण आहार किट उपलब्ध कराई जाएगी।

0
Report
Nuh122107blurImage

पूर्व विधायक चौधरी हबीबुर्रहमान ने नूंह अनाज मंडी में युवाओं से की बैठक

Anil MohaniaAnil MohaniaJul 25, 2024 05:45:57
Nuh Rural, Haryana:

पूर्व विधायक चौधरी हबीबुर्रहमान ने बुधवार को नूंह अनाज मंडी कार्यालय में युवा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में सैकड़ों युवाओं ने चौधरी हबीबुर्रहमान को समर्थन देते हुए उनके चुनाव प्रचार में शामिल होने का भरोसा दिलाया। हबीबुर्रहमान ने कहा कि वह नूंह विधानसभा से निर्दलीय विधायक रहे और उस समय उन्होंने जनता की ईमानदारी से सेवा की। उन्होंने नूंह और जिले में विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

0
Report