Back
Anil Mohania
Nuh122107blurImage

कृषि विभाग ने रबी सीजन के लिए DAP खाद की सप्लाई सुनिश्चित की

Anil MohaniaAnil MohaniaNov 14, 2024 14:14:13
Nuh Rural, Haryana:

कृषि और किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. वीरेंद्र देव आर्य ने बताया कि रबी सीजन में किसानों को डी.ए.पी. खाद की किल्लत न हो इसके लिए कृषि विभाग ने जरूरी उपाय किए हैं। विभाग ने DAP खाद का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने का रोडमैप तैयार किया है और किसानों को डी.ए.पी. के विकल्प के तौर पर NPK और SSP खाद का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रबी सीजन के दौरान सरसों और गेहूं की फसल की बुआई को लेकर डी.ए.पी. खाद की डिमांड बढ़ गई है जिसके लिए विभाग पूरी तैयारी में है।

1
Report
Nuh122107blurImage

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने नूंह में सदस्यता अभियान की मजबूती के लिए दिए दिशा-निर्देश

Anil MohaniaAnil MohaniaNov 14, 2024 13:53:02
Nuh Rural, Haryana:

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली नूंह में अपने प्रवास के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस गुटबाजी का शिकार है। साथ ही, उन्होंने भाजपा से बगावत करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी में कोई जगह नहीं है। बडोली ने यह भी कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और 2024 से पहले पार्टी में 13 करोड़ सदस्य जोड़ने का लक्ष्य है।

0
Report
Nuh122107blurImage

जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, पुरस्कार से हुए सम्मानित

Anil MohaniaAnil MohaniaNov 14, 2024 13:45:53
Nuh Rural, Haryana:

शिक्षा विभाग की ओर से बाल भवन नूंह के सामुदायिक केंद्र में दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की टीमों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को नकद इनाम से सम्मानित किया गया। नोडल अधिकारी कुसुम मलिक ने बताया कि इस महोत्सव में 72 टीमों ने हिस्सा लिया और लगभग 480 बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह पुलिस ने ऑपरेशन साइबर आक्रमण में 18 साइबर ठग किए गिरफ्तार

Anil MohaniaAnil MohaniaNov 06, 2024 15:48:32
Nuh Rural, Haryana:

नूंह पुलिस ने साइबर ठगों पर शिकंजा कसते हुए "ऑपरेशन साइबर आक्रमण" के तहत मंगलवार को 18 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इस विशेष अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप के निर्देश पर किया गया। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 19 मोबाइल फोन, 36 फर्जी सिम कार्ड और अन्य सामान भी बरामद किया। सभी आरोपियों के खिलाफ नूंह साइबर थाना सहित अन्य थानों में संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह में सुरक्षित वाहन पॉलिसी की निगरानी के लिए बाल अधिकार आयोग के अधिकारी पहुंचे

Anil MohaniaAnil MohaniaNov 06, 2024 15:45:26
Nuh Rural, Haryana:

स्कूली बच्चों के सुरक्षित सफर को सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नूंह में निरीक्षण अभियान शुरू किया है। आयोग के सदस्य गणेश कुमार और सुमन राणा ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पूरी तरह से सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। एमडीए के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला अधिकारियों के साथ बैठक में आयोग के अधिकारियों ने बताया कि यह कदम पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार उठाया गया है।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह में मंडल स्तरीय बाल महोत्सव, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की महासचिव सुषमा गुप्ता ने की शिरकत

Anil MohaniaAnil MohaniaNov 06, 2024 15:43:46
Nuh Rural, Haryana:

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा नूंह में मंडल स्तरीय चार दिवसीय बाल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में परिषद की मानद महासचिव सुषमा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। सुषमा गुप्ता ने बताया कि उन्होंने तीन महीने पहले ही महासचिव का पद संभाला है और यह उनका मेवात में पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि मेवात में बदलाव हो रहे हैं और यह क्षेत्र अब तरक्की की राह पर है। महोत्सव में कई जिलों के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया है।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह में धरना दे रहे किसानों की महापंचायत का ऐलान, सरकार से नाराजगी

Anil MohaniaAnil MohaniaNov 03, 2024 13:02:33
Nuh Rural, Haryana:

नूंह जिले के रोजका मेव स्थित आईएमटी में धरना दे रहे किसानों ने नई सरकार के गठन के बाद पत्रकारवार्ता की जिसमें उन्होंने सरकार और प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को उनकी मांगें पूरी कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नाराज किसानों ने आगामी 9 नवंबर को धरना स्थल पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में महापंचायत करने का ऐलान किया।

0
Report
Nuh122107blurImage

हरियाणा में समाधान शिविर: आपकी समस्याओं का होगा त्वरित समाधान!

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 22, 2024 11:36:54
Nuh Rural, Haryana:

हरियाणा सरकार के निर्णय के अनुसार आज से शहरी स्थानीय निकाय विभाग के तहत नगर परिषद व नगरपालिका में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में वार्ड वासियों की प्रॉपर्टी आईडी और अन्य सार्वजनिक शिकायतों का समाधान किया गया। ग्राम पंचायतों में स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड सहित अन्य मुद्दों के समाधान के लिए भी खंड स्तर पर इसी समय पर शिविर आयोजित हुआ। इसमें खंड विकास अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह की जिला पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्मृति दिवस मनाया गया।

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 21, 2024 14:23:59
Nuh, Haryana:

नूंह जिला पुलिस लाइन में स्मृति दिवस मनाया गया, जिसमें SP विजय प्रताप सिंह ने अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रणाली भारत की रक्षा प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो देश के हर क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करती है। इस दिन भारत के उन वीर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस अवसर पर पुलिस स्मरण दिवस के महत्व को दर्शाते हुए CRPF की बहादुरी का एक किस्सा भी साझा किया गया।

0
Report
Nuh122107blurImage

बाल भवन: बच्चों के लिए कला का अद्भुत मंच!

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 16, 2024 13:12:49
Nuh Rural, Haryana:

SUT अनिरुद्ध यादव ने कहा कि बाल भवन बच्चों को उनकी आयु, रुचि व योग्यतानुसार विविध कलाओं के प्रदर्शन का मंच प्रदान करती है। वे नूंह में आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2024 के दूसरे दिन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को रचनात्मक गुण सिखाए जा सकते हैं। नृत्य, चित्रकला व गायन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चे भविष्य में निपुण कलाकार बन सकते हैं।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह में जिला स्तरीय बाल महोत्सव- 2024 शुरू

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 14, 2024 12:28:08
Nuh Rural, Haryana:

सामुदायिक केंद्र नूंह में जिला स्तरीय बाल महोत्सव- 2024 की शुरुआत उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने कार्यक्रम में नशे के खिलाफ जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि बच्चों को नशे से मुक्त समाज के लिए शिक्षित करना होगा। खड़गटा ने बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की सराहना की, जो उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देती हैं। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे उनकी प्रतिभा को मंच मिला।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह जल भराव की समस्या के समाधान को लेकर डीसी दरबार पहुंचे विधायक आफताब अहमद

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 14, 2024 12:26:44
Nuh Rural, Haryana:

नूंह में जल भराव की समस्या के समाधान को लेकर विधायक आफताब अहमद डीसी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस बार अधिक बारिश के कारण नूंह और आसपास के गांवों में जनजीवन प्रभावित है। विधायक ने डीसी को ज्ञापन देकर जल भराव की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जल निकासी के लिए अब तक कोई ठोस प्रबंध नहीं किए गए हैं, जबकि पहले भी इस मुद्दे पर ज्ञापन दिया जा चुका है।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह में हजारों की भीड़, गुस्ताखियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी!

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 08, 2024 14:04:03
Nuh Rural, Haryana:

नूंह की अनाज मंडी में सोमवार को मेवात के हजारों लोग एकत्रित हुए और रसूल की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ नारेबाजी की। मौलानाओं ने कहा कि ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान उलेमाओं ने केंद्र और राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि गुस्ताखियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने खूब नारे लगाए।

0
Report
Nuh122107blurImage

पुन्हाना से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास ने डाला वोट, चुनाव आयोग और कांग्रेस नेतृत्व को दी बधाई

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 05, 2024 05:18:56
Nuh Rural, Haryana:

नूंह जिले के पुन्हाना विधानसभा सीट से सिटिंग विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास ने अपने पैतृक गांव सुल्तानपुर (काटपुरी) में मतदान किया। मोहम्मद इलियास, नूंह जिले के सबसे सीनियर नेता हैं जो चार बार विधायक रह चुके हैं। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि वोट देना हमारा संवैधानिक अधिकार है और चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने चुनाव आयोग, कांग्रेस हाईकमान और प्रदेश के नेताओं को बधाई दी।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह से कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने किया मतदान, लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 05, 2024 05:16:27
Nuh Rural, Haryana:

कांग्रेस उम्मीदवार और विधायक आफताब अहमद ने अपने पैतृक गांव खानपुर के पास बड़ेलाकी गांव के बूथ नंबर तीन पर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारा संविधान और लोकतंत्र आज सबसे बड़ा पर्व है, और सभी मतदाताओं को इसमें भाग लेना चाहिए। उन्होंने हरियाणा के 2 करोड़ मतदाताओं से अपील की कि वे शांति से मतदान करें और अपनी पसंद की सरकार और नुमाइंदे चुनें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के 10 साल के कुशासन के खिलाफ जनआक्रोश है।

0
Report
Nuh122107blurImage

हरियाणा के नूंह में लोकतंत्र का महापर्व, तीन विधानसभा क्षेत्रों में 21 उम्मीदवार मैदान में

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 05, 2024 05:12:45
Nuh Rural, Haryana:

हरियाणा में आज लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है। नूंह जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों - नूंह, फिरोजपुर झिरका, और पुन्हाना में कुल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नूंह से 6, फिरोजपुर झिरका से 8, और पुन्हाना से 7 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 655 मतदान बूथ बनाए गए हैं जहां 786 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा, 131 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व रखा गया है।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह जिला में मतदान की तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियों को दी गई EVM मशीनें

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 04, 2024 09:43:12
Nuh Rural, Haryana:

हरियाणा में 5 अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। आज नूंह जिला की तीनों विधानसभाओं में मतदान के लिए शाहिद किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय में पोलिंग पार्टियों को EVM मशीन और वीवीपैट मशीनें वितरित की गईं। नूंह जिले की तीनों विधानसभा में कुल 655 बूथों पर 786 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं, जबकि 131 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व श्रेणी में रखा गया है। पोलिंग पार्टियों ने बताया कि मतदान से पहले जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा EVM मशीनों की ट्रेनिंग तीन से चार बार दी गई थी।

0
Report
Nuh122107blurImage

मेवात में 515 करोड़ की पेयजल योजना, यमुना जल पहुंचा गांवों तक

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 03, 2024 14:30:56
Nuh Rural, Haryana:

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने फिरोजपुर झिरका में एक जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए बताया कि नसीम अहमद के सुझाव पर मेवात क्षेत्र में बड़ी पेयजल परियोजना लागू की गई है। फिरोजपुर झिरका के 80 गांवों के लिए 263 करोड़ और नगीना खंड के 63 गांवों के लिए 252 करोड़ की लागत से रैनीवेल परियोजना बनाई गई है। इस योजना के तहत यमुना नदी का पानी शुद्धिकरण के बाद इन गांवों तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे पीने के पानी की समस्या का समाधान हुआ है।

0
Report
Nuh122107blurImage

मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में मांगे नसीम अहमद और मोहमद एजाज के लिए वोट

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 03, 2024 14:27:51
Nuh Rural, Haryana:

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवार नसीम अहमद और मोहमद एजाज के लिए वोट मांगने पहुंचे। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कांग्रेस पर तीखे हमले किए। खट्टर ने सभा में कहा कि चुनावी गतिविधियों के चलते हरियाणा में सक्रियता बढ़ी है और मीडिया का ध्यान भी इस दिशा में है।

0
Report
Nuh122107blurImage

चौधरी ताहिर हुसैन ने चुनाव प्रचार में दिखाई ताकत, गांवों में मिला जोरदार स्वागत

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 03, 2024 14:22:50
Nuh Rural, Haryana:

चौधरी ताहिर हुसैन ने नूंह विधानसभा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इनेलो-बसपा के प्रत्याशी चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने नूंह बार एसोसिएशन में वकीलों से वोट की अपील की, इसके बाद बीबीपुर मोड़ से 16 गांवों के लोगों के साथ रोड शो किया। आलवलपुर में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जबरदस्त समर्थन हासिल किया। गांवों की सरदारी और महिलाओं ने उन्हें पलकों पर बैठाया और ताहिर हुसैन जिंदाबाद के नारे लगाए।

0
Report
Nuh122107blurImage

नूंह में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए राहुल गांधी ने जनसभा की

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 03, 2024 11:36:57
Nuh Rural, Haryana:

राहुल गांधी ने कहा कि आज बाबा अंबेडकर व गरीबों के संविधान को बचाने की लड़ाई है, जिसे भाजपा खत्म कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भाजपा को नहीं रोका गया तो बिजली, पानी व जमीन जैसे संसाधन केवल 20-25 लोगों के पास रह जाएंगे। राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा गरीबों से पैसा निकालकर अंबानी-अदानी को देती है, जबकि किसानों व मजदूरों का कर्जा माफ नहीं करती। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार बनते ही गरीबों को पैसा देंगे व महिलाओं को हर माह 2,000 रुपए देंगे। साथ ही गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए होगी।

0
Report
Nuh122107blurImage

मेवात में कांग्रेस सरकार बनवाएगी यूनिवर्सिटी, युवाओं को मिलेगी अच्छी शिक्षा : हुड्डा

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 03, 2024 11:33:05
Nuh Rural, Haryana:
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेवात वीरों और आजादी के दीवानों की धरती रही है। मेवात भाईचारे की मिसाल है। कई ताकतों ने यहां का भाईचारा खराब करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। कांग्रेस ने यहां पर पेयजल परियोजनाएं, मेडिकल कॉलेज समेत अनेक काम करवाए। सरकार बनने पर यहां पर यूनिवर्सिटी और कैनाल प्रोजेक्ट पूरे करवाए जाएंगे।
0
Report
Nuh122107blurImage

राहुल गांधी ने नूंह में संविधान की रक्षा की बात कही!

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 03, 2024 11:27:50
Nuh Rural, Haryana:

नूंह में जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संविधान की कॉपी दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में विचारधारा की लड़ाई लड़ती है और भाजपा की विचारधारा संविधान को खत्म कर देने की है, जबकि कांग्रेस डॉ. अंबेडकर के संविधान को बचाने का प्रतिनिधित्व करती है। राहुल ने कहा कि हरियाणा में भाजपा के खिलाफ लड़ाई संविधान को बचाने की है। उन्होंने नफरत को देश के लिए हानिकारक बताते हुए मोहब्बत को भाईचारा और तरक्की का स्रोत बताया और विश्वास जताया कि हरियाणा में संविधान और मोहब्बत की जीत होगी।

0
Report
Nuh122107blurImage

हरियाणा चुनाव, आफताब अहमद का नूंह में बढ़ता जनसमर्थन

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 01, 2024 05:46:34
Nuh Rural, Haryana:

हरियाणा विधानसभा चुनाव अपने अंतिम हफ्ते में पहुंच गए हैं, वहीं नूंह विधानसभा में भी प्रचार प्रसार तेजी पकड़ रहा है। एक तरफ़ नूंह से कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद लगातार जनसमर्थन प्राप्त करने में कामयाब हो रहे हैं। वहीं इनेलो, जजपा, आप प्रत्याशी मुकाबले से दूर दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद का नूंह शहर में घर हर अभियान लगभग 8 घंटों में पूरा हुआ जिसमें युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सहित हर उम्र के लोगों की पूरी भागीदारी रही। प्रत्याशी को मिले जन समर्थन के दौरान आतिशबाजी हुई।

1
Report
Nuh122107blurImage

ताहिर हुसैन के स्वागत ने विपक्षियों की नींद उड़ा दी!

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 01, 2024 05:43:21
Nuh Rural, Haryana:

बीते दिन चौधरी ताहिर हुसैन ने नूंह विधानसभा के विभिन्न गांवों जैसे सूड़ाका, धांधुका, गोलपुरी, उजिना, संगेल, जाजुका, अडबर और फिरोजपुर में सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान ताहिर हुसैन के प्रति लोगों में भारी जोश व उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने उन्हें कंधों पर बैठाकर गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने इस शानदार समर्थन के लिए लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि उनका प्यार व समर्थन हर कार्यक्रम में देरी का कारण बना रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस जोश ने विपक्षियों की नींद उड़ा दी है।

0
Report
Nuh122107blurImage

हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनने का दावा: नसीम अहमद

Anil MohaniaAnil MohaniaOct 01, 2024 02:09:46
Nuh Rural, Haryana:

पूर्व विधायक और भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर क्षेत्र का तेजी से विकास किया जाएगा। जनसभाओं में संबोधित करते हुए, नसीम अहमद ने क्षेत्रवासियों को रोजगार और मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने किसी भी कोताही के लिए माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी गलतियाँ नहीं होंगी।

0
Report