Back
Amit Tarar
Shamli247776

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

Muzaffarnagar - शामली में ईंट के भट्टे पर मजदूरों के दो गुटों में चल लाठी डंडे

Amit TararAmit TararApr 22, 2025 09:53:07
Shamli, Uttar Pradesh:

शामली में एक ईंट भट्ठे पर मजदूरों के दो गुट भिड़े. दोनों गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक युवक के हाथों में देशी बंदूक व अन्य के हाथों में अवैध हथियार. दोनों गुटों की भिड़ंत का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल. एक गुट पर मामूली विवाद के बाद अपने गांव से गुंडों को बुलाने का आरोप. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी. झिंझाना थाना क्षेत्र के गुजरपुर गांव की घटना।

1
Report
Shamli247776blurImage

शामली में प्रतिबंधित मांस मिलने से हिंदू संगठनों का आक्रोश बढ़ा

Amit TararAmit TararApr 21, 2025 12:08:17
Shamli, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में गत दिवस एक मकान की तीसरी मंजिल पर प्रतिबंधित पशु का मांस व अवशेष मिलने के मामले में हिंदू संगठनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।जहां उक्त मामले में पुलिस द्वारा गहनता से जांच न करने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों के लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर उक्त प्रकरण की गहनता से जांच कर कटान करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की गई है।

1
Report
Shamli247776blurImage

Muzaffarnagar - जिला अस्पताल में वार्ड बॉय ने मृतक महिला के कुंडल चुराए

Amit TararAmit TararApr 21, 2025 09:42:55
Shamli, Uttar Pradesh:

शामली के जिला चिकित्सालय में एक मृतक महिला के कुंडल चुराने के आरोपी वार्ड बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय के पास से मृतक महिला का चुराया गया कुंडल बरामद किया है, वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरोपी वार्ड बॉय को बर्खास्त कर उसकी सविंदा को समाप्त दिया गया है, गौरतलब है की आरोपी वार्ड बॉय की यह शर्मनाक करतूत जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

1
Report
Shamli247774blurImage

Shamli: जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्तिथि में मिला, पुलिस जांच में जुटी

Amit TararAmit TararMar 02, 2025 15:56:05
Kairana, Uttar Pradesh:

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के शाहपुर जंगल में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्तिथि में मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। ASP संतोष कुमार सिंह और CO कैराना ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच जारी है।

1
Report
Shamli247776blurImage

Shamli - अवैध मिट्टी खनन माफियाओं का आतंक

Amit TararAmit TararFeb 27, 2025 04:44:24
Shamli, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में खनन माफिया बुरी तरह से बेलगाम हो चुके है, जहां खनन माफिया द्वारा कई बीघा भूमि में बिना परमिशन के एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई है, वही भारी भरकम आधुनिक मशीनों से दिन रात अवैध तरीके से मिट्टी खनन कर उस मिट्टी को आसपास बन रही कॉलोनी में अपनी मर्जी के रेट से बेची जाती है. वहीं अवैध मिट्टी खनन माफिया द्वारा यह कारनामा पिछले कई महीनो से लगातार किया जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

1
Report
Shamli247776blurImage

शामलीः रिश्वत लेने के आरोप में एसडीएम ने लेखपाल को किया निलंबित, किसान ने रूपए देते समय बना लिया था वीडियो

Amit TararAmit TararJan 04, 2025 14:19:05
Shamli, Uttar Pradesh:

एसडीएम ने रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल को निलंबित कर दिया है। लेखपाल पर जिले के एक किसान ने आरोप लगाया है कि उसके पिता की मृत्यु हो जाने के बाद जमीन उसके नाम पर करने के लिए लेखपाल के द्वारा 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। किसान ने 3 हजार रूपए लेखपाल को दे भी दिया था, लेकिन बाकी पैसे के लिए लेखपाल किसान को धमकाता रहा। पीड़ित किसान ने बाकी रुपए लेखपाल को देते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद किसान ने लेखपाल की शिकायत एसडीएम से की जिसके बाद एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Shamli247776blurImage

Shamli: ऐतिहासिक किले को संरक्षित करने को लेकर लोग लामबंद

Amit TararAmit TararDec 31, 2024 12:04:44
Silawar, Uttar Pradesh:

शामली जनपद के जलालाबाद कस्बे में स्थित ऐतिहासिक और प्राचीन किला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। पुरातत्व विभाग ने इस किले को संरक्षित करने की सिफारिश की है। इस सिफारिश के बाद एसडीएम शामली से किले की रिपोर्ट मांगी गई है। इस किले में राष्ट्रीय लोकदल के विधायक और उनका परिवार निवास करता है जिससे यह मामला और भी अधिक सुर्खियों में आ गया है। इससे पहले संभल जनपद की जामा मस्जिद और पुरानी बावड़ी के ऐतिहासिक कुओं की खुदाई को लेकर भी चर्चा हो रही थी।

1
Report
Shamli247776blurImage

शामलीः रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Amit TararAmit TararDec 21, 2024 11:39:25
Shamli, Uttar Pradesh:

शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र में जलालाबाद बिजली घर के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर लोनी डिपो की रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। ड्राइवर ने आग लगते ही गाड़ी रोक कर सवारियां उतारी दी। ड्राइवर, कंडक्टर और सभी सवारी सुरक्षित हैं। आग लगने से पूरी गाड़ी जल गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है। गाड़ी में करीब 30 सवारी थी।

2
Report
Shamli247776blurImage

Shamli: मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, बिना लाइसेंस के संचालित स्टोर सील

Amit TararAmit TararDec 20, 2024 02:27:59
Shamli, Uttar Pradesh:

थाना झिझाना क्षेत्र के गांव केरटू में ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडे ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान एक स्टोर बिना लाइसेंस के संचालित पाया गया। मौके पर दो बच्चे मौजूद थे जबकि स्टोर संचालक तहसीन फरार हो गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने स्टोर को सील कर दिया और आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ अभियान का हिस्सा है।

0
Report
Shamli247776blurImage

शामलीः किसान दिवस पर जिलाधिकारी ने किसानों की सुनी समस्याएं

Amit TararAmit TararDec 19, 2024 12:45:21
Shamli, Uttar Pradesh:

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने जिलाधिकारी को तमाम तरह की समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। किसान दिवस के दौरान गन्ना भुगतान का मुद्दा जोरों पर रहा।

1
Report
Shamli247776blurImage

शामलीः झिंझाना पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के आरोपी को किया गिरफ्तार

Amit TararAmit TararDec 18, 2024 12:43:51
Shamli, Uttar Pradesh:

शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाए गये अवैध शराब के अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा एक आरोपी को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

1
Report
Shamli247776blurImage

Muzaffarnagar - हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई दो लोगों की मृत्यु

Amit TararAmit TararDec 18, 2024 07:17:08
Shamli, Uttar Pradesh:

मकान निर्माण करते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर दो लोगों की जान चली गई .मकान का पीलर भरते समय हुआ ये दर्दनाक हादसा , मकान मालिक के पुत्र व राज मिस्त्री की हुई मृत्यु .  ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप. कांधला क्षेत्र के गांव गंगेरू में हुआ ये मामला ।

1
Report
Shamli247776blurImage

शामलीः विधुत विभाग के कर्मचारी भारी भरकम जुर्माना लगाने की दे रहे हैं धमकी

Amit TararAmit TararDec 17, 2024 18:12:33
Silawar, Uttar Pradesh:

शामली में विद्युत विभाग के जई ने दुकानदार को धमकाया।दरअसल दुकानदार ने एक बैग कम कीमत पर देने क्या मना किया जेई साहब आग कबूला हो गए , लगे हाथ धमकाने लगे, अपने पोजिशन का रौब दिखाने लगे जेई साहब, कहने लगे विद्युत मीटर बदलवा कर भारी भरकम जुर्माना लगा देंगे। थानाभवन में तैनात विधुत कर्मचारी अपने आप को बता रहे थे विद्युत विभाग के जई। तीन लोगों के साथ दुकान पर पहुंचे थे जई साहब, पूरा मामला दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

1
Report