Back

देश आज मना रहा है अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस...जिलाधिकारी शामली अरविंद चौहान ने ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनाएं दीं.
Shamli, Uttar Pradesh:
देश आज मना रहा है अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस...जिलाधिकारी शामली अरविंद चौहान ने ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनाएं दीं...सभी अधिकारियों ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर सांकेतिक पैदल मार्च भी किया...इस महापर्व के पावन अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया...शामली कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने किया ध्वजारोहण।
17
Report
कैराना में दो दिन में प्रेम प्रसंग में दो हत्याएं हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार..
Kairana, Uttar Pradesh:
शामली पुलिस ने कैराना-कांधला मार्ग पर हुए युवक की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी।रात में पुलिस को सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान कैराना निवासी अरसलान पुत्र अरशद के रूप में हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और जांच शुरू की।
जांच में पता चला कि मृतक का एक महिला से प्रेम संबंध था, जिसके पति और देवर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने महिला के पति इरशाद और उसके भाई इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पहले अरसलान को बहाने से बुलाया और फिर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।
15
Report
शामली में बाबा की अनोखी तपस्या भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने को लेकर गहरे गड्ढे में खड़ी तपस्या
Shamli, Uttar Pradesh:
भारत शुरू से ही योगी और तपस्वियों की भूमि रही है।जहा पौराणिक काल से ही योगियों द्वारा जनकल्याण के लिए तरह तरह के हठयोग ( तपस्याएं) होती रही है।इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक हठयोगी द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने का मनोरथ मन में लिए बिलकुल अलग तरह की तपस्या शुरू की गई है।जिसमे यह योगी आज से 41 दिन तक पांच फीट गहरे गड्ढे में दिन रात खड़ा रहेगा।तपस्या के दौरान योगी बाबा सिर्फ चाय या फलाहार ही लेंगे और 41 दिन से पहले किसी भी स्थिति में गड्ढे से बाहर नहीं आयेंगे
15
Report
कांधला मार्ग पर बाग मिला युवक का शव.... गला काटकर हत्या के आशंका
Kairana, Uttar Pradesh:
कैराना–कांधला मार्ग, हाजी नसीम का बाग।
सड़क किनारे युवक का शव मिला।
वहां से गुजर रहे एक युवक ने पुलिस को दी।
मौके पर एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ श्याम सिंह, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पहुंचे।
एसओजी टीम और फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए।
पहचान: मृतक के पास से आधार कार्ड मिला — नाम: असलम पुत्र आबिद, मोहल्ला खालापार, खेलवाड़ा, कांधला।
प्रारंभिक जांच: धारदार हथियार से वार किया गया।
पुलिस का बयान: जल्द खुलासा करने का आश्वासन, एसओजी व अन्य टीमें जांच में लगीं।
15
Report
Advertisement
खौफनाक साजिश रचने वाली बेवफा पत्नी गिरफ्तार ...प्रेमी संग मिलकर पति की कराई थी हत्या
Kairana, Uttar Pradesh:
शामली अपडेट्स....
07.08.2025 की सुबह लगभग 9:40 बजे शहनवाज (ग्राम झारगढ़ी, थाना गन्नौर, सोनीपत, हरियाणा) अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
कैराना-खुरगान मार्ग पर 3–4 अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर गर्दन पर चाकू मार दिया।
अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पत्नी की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
07.08.2025 को ही पुलिस ने तसव्वर और शुऐब नामक आरोपितों को हथियार व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
विवेचना में मृतक की पत्नी महफरीन की भी घटना में संलिप्तता पाई गई।
महफरीन को मृतक और घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया
14
Report