Back
Amit Tarar
Shamli247776blurImage

शामलीः रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Amit TararAmit TararDec 21, 2024 11:39:25
Shamli, Uttar Pradesh:

शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र में जलालाबाद बिजली घर के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर लोनी डिपो की रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। ड्राइवर ने आग लगते ही गाड़ी रोक कर सवारियां उतारी दी। ड्राइवर, कंडक्टर और सभी सवारी सुरक्षित हैं। आग लगने से पूरी गाड़ी जल गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है। गाड़ी में करीब 30 सवारी थी।

1
Report
Shamli247776blurImage

Shamli: मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, बिना लाइसेंस के संचालित स्टोर सील

Amit TararAmit TararDec 20, 2024 02:27:59
Shamli, Uttar Pradesh:

थाना झिझाना क्षेत्र के गांव केरटू में ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडे ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान एक स्टोर बिना लाइसेंस के संचालित पाया गया। मौके पर दो बच्चे मौजूद थे जबकि स्टोर संचालक तहसीन फरार हो गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने स्टोर को सील कर दिया और आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ अभियान का हिस्सा है।

0
Report
Shamli247776blurImage

शामलीः किसान दिवस पर जिलाधिकारी ने किसानों की सुनी समस्याएं

Amit TararAmit TararDec 19, 2024 12:45:21
Shamli, Uttar Pradesh:

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने जिलाधिकारी को तमाम तरह की समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। किसान दिवस के दौरान गन्ना भुगतान का मुद्दा जोरों पर रहा।

1
Report
Shamli247776blurImage

शामलीः झिंझाना पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के आरोपी को किया गिरफ्तार

Amit TararAmit TararDec 18, 2024 12:43:51
Shamli, Uttar Pradesh:

शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाए गये अवैध शराब के अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा एक आरोपी को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

1
Report
Shamli247776blurImage

Muzaffarnagar - हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई दो लोगों की मृत्यु

Amit TararAmit TararDec 18, 2024 07:17:08
Shamli, Uttar Pradesh:

मकान निर्माण करते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर दो लोगों की जान चली गई .मकान का पीलर भरते समय हुआ ये दर्दनाक हादसा , मकान मालिक के पुत्र व राज मिस्त्री की हुई मृत्यु .  ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप. कांधला क्षेत्र के गांव गंगेरू में हुआ ये मामला ।

1
Report
Shamli247776blurImage

शामलीः विधुत विभाग के कर्मचारी भारी भरकम जुर्माना लगाने की दे रहे हैं धमकी

Amit TararAmit TararDec 17, 2024 18:12:33
Silawar, Uttar Pradesh:

शामली में विद्युत विभाग के जई ने दुकानदार को धमकाया।दरअसल दुकानदार ने एक बैग कम कीमत पर देने क्या मना किया जेई साहब आग कबूला हो गए , लगे हाथ धमकाने लगे, अपने पोजिशन का रौब दिखाने लगे जेई साहब, कहने लगे विद्युत मीटर बदलवा कर भारी भरकम जुर्माना लगा देंगे। थानाभवन में तैनात विधुत कर्मचारी अपने आप को बता रहे थे विद्युत विभाग के जई। तीन लोगों के साथ दुकान पर पहुंचे थे जई साहब, पूरा मामला दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

1
Report