Back
Amit Tararयूपी के किसानों का हरियाणा के अधिकारियों पर शोषण करने का आरोप
Jhinjhana, Uttar Pradesh:
शामलीं...
यूपी के किसानों का हरियाणा के अधिकारियों पर शोषण करने का आरोप, बालू के सरकारी पट्टे पर भी हरियाणा के अधिकारियों की दबंगई, जबरन रुकवा देते हैं काम, मीडिया को देख भागे हरियाणा के खनन अधिकारी
शामली में किसानों में सरकारी पट्टे में चल रहे बालू खनन पर हरियाणा के खनन विभाग के अधिकारियों के द्वारा जबरन दबंगई दिखाने का मामला सामने आया है। जिसमें हरियाणा के खनन विभाग के अधिकारी जबरदस्ती खनन यूपी के खनन के कार्य को रोकते हैं और आसपास के किसानों को भी आवागमन पर पाबंदी लगाते हैं। इस मामले में शामली के प्रशासनिक अधिकारियों ने टीम भेजकर सर्वेक्षण भी कराया था, जिसमें किसानों व सरकारी पट्टे के ठेकेदारों के वाद को सही पाया गया। जबकि हरियाणा के अधिकारियों के द्वारा जबरन काम रुकवा जाने के आरोप लगे
0
Report
उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा पर एक बार फिर विवाद गहराता नजर आ रहा है।
Jhinjhana, Uttar Pradesh:
हरियाणा के तहसीलदार कृष्ण कुमार कर रहे हैं हाई कोर्ट की अवहेलना!
उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा पर एक बार फिर विवाद गहराता नजर आ रहा है। मामला शामली जनपद के शीतलगढ़ी क्षेत्र का है, जहां यमुना नदी के किनारे सीमांकन और पिलर लगाने को लेकर दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच नोकझोंक हो गई।
दरअसल, यह विवाद कई वर्षों से हाईकोर्ट में विचाराधीन है, बावजूद इसके हरियाणा के तहसीलदार कृष्ण कुमार कोर्ट के आदेशों की अनदेखी करते हुए मौके पर पहुंच गए और किसानों को परेशान करने लगे। वही रविन्द्र कुमार नयाब तहसीलदार ऊन ने स्पष्ट किया है कि सीमा निर्धारण और पिलर लगाने का अधिकार केवल सर्वे ऑफ इंडिया को है। ऐसे में किसी भी राज्य के अधिकारी द्वारा मनमाने ढंग से कार्यवाही करना गैरकानूनी और कोर्ट की अवमानना
14
Report
नो हेलमेट नो फ्यूल एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान
Shamli, Uttar Pradesh:
शामली में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। आज "नो हेलमेट – नो फ्यूल" अभियान के तहत एआरटीओ रोहित राजपूत की अगुवाई में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जगह-जगह वाहन चालकों की जांच की गई और बिना हेलमेट पाए जाने पर करीब 50 चालकों के चालान भी काटे गए सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। लगातार बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन ने यह अभियान चलाया है, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके और उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
13
Report
शामली रथयात्रा महोत्सव एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
Shamli, Shamli Rural, Uttar Pradesh:
शामली--जैन संत विव्रत सागर महाराज व विश्वार्थ सागर जी महाराज के सानिध्य में 10 सितम्बर को वार्षिक रथयात्रा महोत्सव एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। रथयात्रा मौहल्ला धर्मपुरा स्थित दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी।
शुक्रवार को मौहल्ला धर्मपुरा स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति के पदाधिकारियांे ने बताया कि जैन संत श्री विव्रत सागर महाराज व श्री विश्वार्थ सागर महाराज के सानिध्य में 9 सितम्बर को जैन धर्मशाला मंे शाम 7 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें दिल्ली की तपोवन आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा कार्यकर्मो की प्रस्तुति दी जाएगी। 10 सितम्बर को मौहल्ला धर्मपुरा स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर
15
Report
Advertisement
देश आज मना रहा है अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस...जिलाधिकारी शामली अरविंद चौहान ने ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनाएं दीं.
Shamli, Uttar Pradesh:
देश आज मना रहा है अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस...जिलाधिकारी शामली अरविंद चौहान ने ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनाएं दीं...सभी अधिकारियों ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर सांकेतिक पैदल मार्च भी किया...इस महापर्व के पावन अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया...शामली कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने किया ध्वजारोहण।
17
Report