Back

नो हेलमेट नो फ्यूल एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान
Shamli, Uttar Pradesh:
शामली में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। आज "नो हेलमेट – नो फ्यूल" अभियान के तहत एआरटीओ रोहित राजपूत की अगुवाई में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जगह-जगह वाहन चालकों की जांच की गई और बिना हेलमेट पाए जाने पर करीब 50 चालकों के चालान भी काटे गए सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। लगातार बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन ने यह अभियान चलाया है, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके और उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
13
Report
शामली रथयात्रा महोत्सव एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
Shamli, Shamli Rural, Uttar Pradesh:
शामली--जैन संत विव्रत सागर महाराज व विश्वार्थ सागर जी महाराज के सानिध्य में 10 सितम्बर को वार्षिक रथयात्रा महोत्सव एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। रथयात्रा मौहल्ला धर्मपुरा स्थित दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी।
शुक्रवार को मौहल्ला धर्मपुरा स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति के पदाधिकारियांे ने बताया कि जैन संत श्री विव्रत सागर महाराज व श्री विश्वार्थ सागर महाराज के सानिध्य में 9 सितम्बर को जैन धर्मशाला मंे शाम 7 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें दिल्ली की तपोवन आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा कार्यकर्मो की प्रस्तुति दी जाएगी। 10 सितम्बर को मौहल्ला धर्मपुरा स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर
15
Report
देश आज मना रहा है अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस...जिलाधिकारी शामली अरविंद चौहान ने ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनाएं दीं.
Shamli, Uttar Pradesh:
देश आज मना रहा है अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस...जिलाधिकारी शामली अरविंद चौहान ने ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनाएं दीं...सभी अधिकारियों ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर सांकेतिक पैदल मार्च भी किया...इस महापर्व के पावन अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया...शामली कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने किया ध्वजारोहण।
17
Report
कैराना में दो दिन में प्रेम प्रसंग में दो हत्याएं हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार..
Kairana, Uttar Pradesh:
शामली पुलिस ने कैराना-कांधला मार्ग पर हुए युवक की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी।रात में पुलिस को सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान कैराना निवासी अरसलान पुत्र अरशद के रूप में हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और जांच शुरू की।
जांच में पता चला कि मृतक का एक महिला से प्रेम संबंध था, जिसके पति और देवर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने महिला के पति इरशाद और उसके भाई इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पहले अरसलान को बहाने से बुलाया और फिर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।
15
Report
Advertisement
शामली में बाबा की अनोखी तपस्या भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने को लेकर गहरे गड्ढे में खड़ी तपस्या
Shamli, Uttar Pradesh:
भारत शुरू से ही योगी और तपस्वियों की भूमि रही है।जहा पौराणिक काल से ही योगियों द्वारा जनकल्याण के लिए तरह तरह के हठयोग ( तपस्याएं) होती रही है।इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक हठयोगी द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने का मनोरथ मन में लिए बिलकुल अलग तरह की तपस्या शुरू की गई है।जिसमे यह योगी आज से 41 दिन तक पांच फीट गहरे गड्ढे में दिन रात खड़ा रहेगा।तपस्या के दौरान योगी बाबा सिर्फ चाय या फलाहार ही लेंगे और 41 दिन से पहले किसी भी स्थिति में गड्ढे से बाहर नहीं आयेंगे
15
Report