Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sushila Walde
Durg490006

आईआईटी भिलाई में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन l

Sushila WaldeSushila WaldeOct 01, 2025 15:56:32
Risali, Chhattisgarh:
दुर्ग, 01 अक्टूवबर 2025 / तकनीकी शिक्षण, अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में गौरवपूर्ण स्थान रखने वाले आईआईटी भिलाई, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने हर बार की तरह इस वर्ष भी हिंदी पखवाड़े का आयोजन 16 से 30 सितम्बर 2025 तक किया गया। हिंदी पखवाड़े के आयोजन को लेकर संस्थान के सभी सदस्यों में काफी उत्सा ह और उमंग रहा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्थान में हिंदी पखवाड़े को लेकर काफी उत्साह देखा गया। जिसमें निबंध, कविता पाठ, स्वरचित कविता लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l
4
comment0
Report
Durg490006

कृषि स्थाई समिति के सभापति एवं सांसद प्रतिनिधि द्वारा बीज प्रक्रिया केंद्र का अवलोकन l

Sushila WaldeSushila WaldeOct 01, 2025 15:52:37
Risali, Chhattisgarh:
दुर्ग, 01 अक्टूबर 2025 / जिले में स्थित बीज प्रक्रिया केन्द्र रुआबांधा का आज कृषि स्थायी समिति, जिला पंचायत दुर्ग के सभापति श्रीमती नीलम चंद्राकर एवं सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश चंद्राकर द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने रबी में भंडारित होने वाले चना बीज की पैकिंग प्रक्रिया, विभिन्न गोदामों में भंडारित गेहूं, चना, तिवड़ा, सरसो, अलसी, कुसुम आदि के संशाधित/पैक्ड बीज की भौतिक स्थिति, खरीफ 2025 में पंजीकृत कृषकों एवं रकबा की विस्तृत जानकारी, रबी 2025 में जिले में भंडारित होने वाले बीज l
2
comment0
Report
Durg490006

गिरदावरी सत्यापन हेतु एप्प डाउनलोड करें l अधिकारी कलेक्टर श्री सिंह l मतदाता सूची मिलान कार्य l

Sushila WaldeSushila WaldeSept 30, 2025 15:51:56
Risali, Chhattisgarh:
कलेक्टर ने समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा की दुर्ग, 30 सितंबर 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक में समय सीमा प्रकरणों की विभागवार गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने फसल गिरदावरी, मतदाता सूची मिलान, ई-ऑफिस की अद्यतन स्थिति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत धान उत्पादक कृषकों से वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में फसल गिरदावरी के आधार पर भुइयां साफ्टवेयर में प्रविष्ट एवं एग्रीटेक पोर्टल l
5
comment0
Report
Durg490006

सोलर प्लांट लगाने पर मिलेगा 1.008 लाख का अनुदान l लोन की सुविधा भी उपलब्ध l

Sushila WaldeSushila WaldeSept 30, 2025 15:35:44
Risali, Chhattisgarh:
*जिला जनसंपर्क कार्यालय, दुर्ग (छ.ग.)* *समाचार* सोलर प्लांट लगाने पर मिलेगा 1.08 लाख तक अनुदान, लोन की सुविधा भी उपलब्ध बिजली के बिल से मिलेगी मुक्ति, केंद्र और राज्य सरकार दे रही हैं भारी सब्सिडी दुर्ग, 30 सितम्बर 2025/ ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फरवरी 2024 में ‘प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत मार्च 2027 तक देश के एक करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं की छतों पर सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित करना l
6
comment0
Report
Advertisement
Durg490006

एनजीओ को कंपनी से 5 करोड़ डोनेशन दिलाने की लालच में 20 लाख की धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार l

Sushila WaldeSushila WaldeSept 30, 2025 15:35:32
Risali, Chhattisgarh:
विवरण इस प्रकार है कि आवेदक कृष्णकांत शर्मा पद्मनाभपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि संतोष तिवारी द्वारा एनजीओ सोसायटी इंदौर को डोनेशन दिलाने के नाम पर 20.50 लाख रूपये का बेईमानी स्केनर भेजकर यूपीआई के माध्यम से रकम प्राप्त कर डोनेशन नही दिलाकर धोखाधड़ी किया है । आवेदक के रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध धारा 318 (4) बीएनएस दर्ज किया गया।विवेबना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी पता तलाश हेतु टीम बिहार रवाना हुआ था।आरोपी संतोष तिवारी निवासी वेस्ट दिल्ली के दिये गये पते का पता तलाश किया गया l
4
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top