Back
श्री हनुमान मंदिर रेलवे कारखाना का वार्षिक उत्सव हुआ सम्पन 51 ब्रह्म विभूतियों आचार्यो, शास्त्री का हुआ सम्मान
Jhansi, Uttar Pradesh
झाँसी प्रेमनगर नगरा में स्थित रेलवे कारखाना के मुख्य द्वार सामने श्री हनुमान मंदिर का वार्षिक उत्सव भव्य रूप से आज मनाया गया। सर्वप्रथम श्री रामराजा सरकार, श्री हनुमान जी महाराज, श्री भोले बाबा, श्री बांके बिहारी का पूजन-अर्चन कर महाभिषेक किया गया और मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य पं.रविकांत मिश्र जी महाराज ज्योतिषाचार्य के सानिध्य में महाआरती हुयी व इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बबलू कुमार प्रभारी निरीक्षक पोस्ट स्टोर आर.पी.एफ.झाँसी ने 51 ब्रह्म विभूतियों, आचार्यो, शास्त्री का सम्मान किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्चना सिंह प्रभारी निरीक्षक पोस्ट रेलवे कारखाना आर.पी.एफ.झाँसी ने की।
12
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Pilibhit, Uttar Pradesh:
यूपी के पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव,पीलीभीत के DM, CDO,DPRO,जिला कृषि अधिकारी BDO,ADO,ग्राम सभा सब डिवीजन आफिसर बीसलपुर को नोटिस जारी कर आज हाइकोर्ट ने तलब किया है। दरअसल पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंडरी मरौरी की ग्राम प्रधान मुन्नी देवी का डोंगल अनरजिस्टर्ड करने व ग्राम पंचायत में शिकायतों के लिये कई बार कमेटी गठित किए जाने पर हाइकोर्ट में शिकायत की। महिला प्रधान ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए है। बिलसंडा ब्लॉक से लेकर ऊपर तक अधिकारी अपनी गर्दनें बचाने में लगे है।
11
Report
Nibi, Uttar Pradesh:
महिला वार्ड के शौचालय में मिला नवजात का शव, अस्पताल प्रशासन में हड़कंप
आज़मगढ़। मंडलीय जिला चिकित्सालय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला वार्ड के शौचालय में नवजात शिशु का शव मिलने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब शौचालय में शव देखा गया तो ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने मामले को छुपाने की कोशिश में आनन-फानन में शौचालय पर ताला लगा दिया। लेकिन जैसे ही इसकी खबर फैलनी शुरू हुई, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर बलरामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और ताला खुलवाया। शौचालय के अंदर का नजारा देखकर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी
13
Report
Lakhanpur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मंत्री राजेश अग्रवाल गुरुवार को अपने गृहनगर लखनपुर में सादगी भरे अंदाज में स्कूटी पर घूमते देखे गए। अंबिकापुर विधायक और हाल ही में साय मंत्रिमंडल में शामिल हुए अग्रवाल ने अपनी इस सादगी से लोगों का ध्यान खींचा। उन्होंने धार्मिक और सांस्कृतिक मामलों का मंत्रालय संभाला है। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके इस सरल व्यवहार की सराहना की। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी, जहां लोग उनकी सादगी और जनता से जुड़ाव की तारीफ कर रहे हैं।
13
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के चकरभाठा पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गुरुनानक ढाबा में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले 4 आरोपियों—अंकित तिवारी, छोटू कश्यप, निखिल चंद्राकर, अनिल सोनी—और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। 17 और 18 अगस्त 2025 को रात में आरोपियों ने ढाबे में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट, और कांच के दरवाजे तोड़ने की घटना को अंजाम दिया। शराब के लिए पैसे मांगने पर विवाद हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को हिरासत में लिया और न्यायिक रिमांड पर पेश किया। नाबालिग को बाल न्यायालय में प्र
14
Report
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिरसिया थाना क्षेत्र नया बस्ती लक्ष्मीपुर कौवाहा निवासी रोहित राम पिता छठू राम ने कल 20अगस्त बुधवार शाम करीब 5:30 बजे आत्महत्या कर ली है
जानकारी के अनुसार रोहित अपनी पत्नी की विदाई कराने के लिए अपने ससुराल सतवारिया गांव गया था। वहां किसी कारणवश पत्नी की विदाई नहीं हो सकी। बताया जाता है कि इसी बात से आहत होकर वह मायूस घर लौट आया। और शाम करीब 5:30 बजे घर पहुंचने के बाद उसने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।
14
Report
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 21अगस्त करीब 4बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि समाहरणालय सभागार में गुरुवार को आयोजित भव्य समारोह में अनुकम्पा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 45 विद्यालय लिपिक और 2 विद्यालय परिचारी पदों पर कुल 47 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री जनक राम ने कहा कि कम समय में पूरी पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर नियुक्ति पत्र देना जिला प्रशासन की बड़ी उपलब्धि है।
14
Report
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 21अगस्त करीब 4बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र में "एक पेड़ मां के नाम अभियान-2" के तहत महापौर श्रीमती सिकारिया वार्ड संख्या 45 व 46 के विभिन्न मोहल्लों, शेखौना मठ प्लस टू स्कूल, छठ घाट और बैद्यनाथपुर आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ पहुंचीं और वृक्षारोपण किया।
महापौर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा— “जइसे रउआ सब अपन घर-परिवार संभालत बानी, वइसे ही एक-एक गो पेड़ के पांच साल पाले के बा।”
14
Report
Bettiah, Bihar:
पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज स्थित शिकारपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। विजिलेंस की टीम ने शिकारपुर थाने में तैनात महिला दारोगा प्रीति कुमारी और उसके सहयोगी अर्जुन सोनी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक, एक केस में लाभ पहुंचाने के बदले महिला दारोगा द्वारा 15 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी, लेकिन सौदा 12 हज़ार रुपये में तय हुआ। शिकायतकर्ता फिरोज़ कौशर (निवासी मलदहिया) ने इसकी लिखित शिकायत विजिलेंस को दी।
विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया
14
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
बृहस्पतिवार को गजरौला में पालिका के अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य के नेतृत्व में चौपला पुलिस चौकी के पास हसनपुर रोड से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गई। पुलिस बल एवं यातायात प्रभारी एसआई अनुज मलिक भी साथ रहे। पुलिस एवं पालिकाकर्मियों ने यहां दुकानों के आगे खड़े ठेले वालों को वहां से हटवाया और सड़क पर अवैध तरीके से रखा सामान भी जब्त कर लिया। जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त भी किया गया।
13
Report
Masaurhi, Bihar:
।। मसौढ़ी।। पुनपुन घाट के समीप निर्माणरत केबल सस्पेंशन ब्रिज से एक मजदूर नदी में गिर गया। सूचना पुलिस के साथ स्थानीय प्रशासन को दी गई। बचाव कार्य में देरी होने से कार्यरत मजदूरों ने विरोध शुरू कर दिया। प्रशासन की टीम पहुंची और मजदूरों से घटना की जानकारी ली। दोपहर बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। देर शाम तक डूबे हुए मजदूर की जानकारी नहीं मिल सकी थी। डुबा हुआ मजदूर दीपक यूपी के बरेली का रहने वाला है। जो केबल सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण में लगी कंपनी में कार्यरत था।
14
Report
गौ रक्षक दल टीम ने मवेशियों से लदे दो पिकअप डाला पकड़े,पुलिस ने एक किशोर सहित पांच पर दर्ज की रिपोर्ट
Pali, Uttar Pradesh:
गुरुवार को गौ रक्षक दल टीम ने निजामपुर पुलिया के पास दो पिकअप डाला पकड़ लिए। दोनों डाला पर करीब 35 मवेशी लदे थे। पुलिस ने दोनों वाहन पर एक किशोर सहित पांच लोग हिरासत में लिए हैं। किशोर सहित पांचों के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज किया गया है।
14
Report
Risali, Chhattisgarh:
दुर्ग पुलिस द्वारा आज विश्वास नशा मुक्ति अभियान चलाया गया l जिसमें में उद्देश्य स्लोगन दिया गया l नशा को छोड़ो जिंदगी से नाता जोड़ो l इस अभियान में बताया गया नशा करने वाले किस तरह से समाज से निष्कासित किए जाते हैं किस तरह से समाज नाश करने वाले व्यक्ति से बात भी करना पसंद नहीं करते उनके साथ व्यवहार भी पसंद नहीं करते दशा करने से स्वास्थ्य की हानि होती हैl सामाजिक तौर से भी हानि ही होती हैl धन की भी हानि होती है l इस प्रकार से नशा केवल मनुष्य की जिंदगी में हनी ही करवाता है l
13
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन मे सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री आर के वर्मा के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु ग्वालियर स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 34 रेलगाड़ियों की जांच की गयी तथा बिना टिकट
यात्रा ,अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध ग्वालियर स्टेशन पर विशेष किला बंदी जाँच की गई, जिसके परिणामस्वरूप जांच के दौरान बिना टिकट, अनियमित यात्रा करने वाले, गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने वाले कुल 191 यात्रियों से रु 1,18,860 का जुर्माना वसूल किया गया उक्त जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक ग्वालियर श्री राजीव शर्मा , राजेंद्र छारी ,विकास श्रीवास्तव,रामनिवास मीणा ,गोविंद भदोरिया ,ओर उमंग राजावत,अमित शाह आदि स्टाफ मौजूद रहा।
13
Report
Bishambharpur, Bihar:
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के चनायनबांध पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, यहां पुल पर नहाने के दौरान एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई,मृतक की पहचान अयान (उम्र 13 वर्ष), पिता शेख हसनजान निवासी चनायनबांध पंचायत वार्ड नंबर 5 के रूप में हुई है,घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
12
Report