Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Satyam Vishwakarma
Azamgarh276128

महिला वार्ड के शौचालय में मिला नवजात का शव, अस्पताल प्रशासन में हड़कंप

SVSatyam VishwakarmaAug 21, 2025 18:11:39
Nibi, Uttar Pradesh:
महिला वार्ड के शौचालय में मिला नवजात का शव, अस्पताल प्रशासन में हड़कंप आज़मगढ़। मंडलीय जिला चिकित्सालय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला वार्ड के शौचालय में नवजात शिशु का शव मिलने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब शौचालय में शव देखा गया तो ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने मामले को छुपाने की कोशिश में आनन-फानन में शौचालय पर ताला लगा दिया। लेकिन जैसे ही इसकी खबर फैलनी शुरू हुई, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर बलरामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और ताला खुलवाया। शौचालय के अंदर का नजारा देखकर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी
13
comment0
Report
Azamgarh276001

चकिया दुबे रामपुर गांव में विकास कार्य ठप, सचिव पर धमकी देने का आरोप

SVSatyam VishwakarmaJul 22, 2025 06:37:42
Azamgarh, Uttar Pradesh:
चकिया दुबे रामपुर गांव में विकास कार्य ठप, सचिव पर धमकी देने का आरोप आजमगढ़ | निजामाबाद आजमगढ़ जिले की निजामाबाद तहसील के चकिया दुबे रामपुर गांव में ग्राम प्रधान और सचिव पर विकास कार्यों में लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। गांव के लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान चंद्रभान आर्य और सचिव सुनील कुमार सिंह ने गांव में कोई ठोस विकास कार्य नहीं करवाया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि बिना काम किए ही सरकारी पैसे की निकासी कर ली गई है। जब कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और जवाब माँगा, तो सचिव ने उन्हें धमकाया और कहा – "जो करना है कर लो, कोई काम नहीं होगा।" इतना ही नहीं, ग्रामीणों का कहना है कि सचिव ने एक अखबार के जरिए उनके खिलाफ झूठी खब
14
comment0
Report
Azamgarh276001

सपा के कार्यक्रम में चौहान समाज के नेता गिरते गिरत ेसंभल गए

SVSatyam VishwakarmaJul 05, 2025 14:55:31
Nibi, Uttar Pradesh:
आजमगढ़ मैं समाजवादी पार्टी PDA कार्यालय का उद्घाटन करने आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए चौहान समाज के नेता गिरते गिरते बचे
0
comment0
Report
Azamgarh276001

भोजपुरी विकास संस्थान की अभिनव पहल: हर नवजात शिशु के जन्म पर हो पौधारोपण, जिलाधिकारी को भेजा गया प्रस्ताव आजमगढ़, 16 जून 2025

SVSatyam VishwakarmaJun 30, 2025 02:51:41
Nibi, Uttar Pradesh:
भोजपुरी विकास संस्थान की अभिनव पहल: हर नवजात शिशु के जन्म पर हो पौधारोपण, जिलाधिकारी को भेजा गया प्रस्ताव आजमगढ़, 16 जून 2025 पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई और प्रभावशाली पहल करते हुए भोजपुरी विकास संस्थान ने जिलाधिकारी, आजमगढ़ को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें हर नवजात शिशु के जन्म पर एक पौधा लगाने की योजना को लागू करने का अनुरोध किया गया है। यह प्रस्ताव संस्थान के राष्ट्रीय प्रमुख सलाहकार देवनाथ सिंह द्वारा भेजा गया है। संस्थान का मानना है कि जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और वनों की कटाई के इस दौर में समाज को प्रकृति के साथ जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। यदि हर शिशु के जन्म पर पौधारोपण किया जाए, और उस पौधे को बच्चे के नाम से जोड़ा जाए, तो यह पर्यावरणीय चेतना को जनमानस तक पहुंचाने का प्रभावी माध्य
1
comment0
Report
Advertisement
Advertisement
Back to top