Back
हरदोई:अहमदाबाद में प्लेन दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेस कार्यालय पर मौन सभा का हुआ आयोजन
Hardoi, Uttar Pradesh
हरदोई। नघेटा रोड पर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे अहमदाबाद में हुए प्लेन दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन सभा का आयोजन किया गया और दुर्घटना का काफी दुख भी जताया।
मौन सभा में जिला महामंत्री अमरेंद्र त्रिपाठी,उपाध्यक्ष देवेंद्र विक्रम सिंह, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष तुषार दीक्षित, सोशल मीडिया प्रभारी मेहताब अहमद सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Shamli, Uttar Pradesh:
14 फरवरी 2019 में फुलवामा में सीआरपी की गाड़ी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में शहीद एक नौजवान की बहन ने शामली आकर अपने भाई अमित कोरी की प्रतिमा पर माथे पर तिलक लगाकर तथा हाथों की कलाई में राखी बांधकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर बहन की आंखों से टप-टप आसू पड रहे थे आंसुओं को देखकर हर किसी का दिल पसीज उठा ।
दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली के मोहल्ला रेलपार का है जहां पर 14 फरवरी 2019 को शामली के रहने वाले अमित कुमार आतंकियों के पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
10
Report
parsanw, Uttar Pradesh:
बस्त:ी में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। यहां रात के अंधेरे में चोर गैंग लगातार डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
ताजा मामला हड़िया चौराहा का है, जहां तीन ट्रकों से एक बार फिर डीजल चोरी हो गया। लेकिन इस बार चोर सीसीटीवी कैमरे की नज़र से नहीं बच सके। फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह कार सवार चोर ट्रकों से डीजल निकाल रहे हैं — और वो भी बिना किसी डर के।
बता दें कि 5 दिन पहले भी दो ट्रकों से करीब 400 लीटर डीजल चोरी हुआ था,
14
Report
Selhara, Uttar Pradesh:
बस्ती में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। यहां रात के अंधेरे में चोर गैंग लगातार डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
ताजा मामला हड़िया चौराहा का है, जहां तीन ट्रकों से एक बार फिर डीजल चोरी हो गया। लेकिन इस बार चोर सीसीटीवी कैमरे की नज़र से नहीं बच सके। फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह कार सवार चोर ट्रकों से डीजल निकाल रहे हैं — और वो भी बिना किसी डर के।
बता दें कि 5 दिन पहले भी दो ट्रकों से करीब 400 लीटर डीजल चोरी हुआ था,
13
Report
Majhaulia, Bihar:
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के सरेह में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करीब पांच सौ लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया है,इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने दी, उन्होंने बताया कि कल देर शाम देशी चुलाई शराब बनाने की गुप्त सूचना मिल,सूचना के बाद कार्यवाही करते हुये अर्ध निर्मित शराब नष्ट किया गया,वहीं पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहे।
14
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र सिंह के निर्देश में आबकारी इंस्पेक्टर सेक्टर-2 श्याम कुमार गुप्ता आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता सब इंस्पेक्टर अब्दुल जबबाद प्रवर्तन की संयुक्त टीम द्वारा थाना पीपीगंज के जंगल कौड़िया में दबिश देकर एक अभियुक्त को अवैध रूप से बंटी बबली देशी शराब बेचते हुए 20 देशी पौवे के साथ किया गिरफ्तार, साथ ही आबकारी अधिनियम के अन्त॔गत 1 अभियोग किया पंजीकृत।
13
Report
Majhaulia, Bihar:
नेयाज आलम शाई:- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के परसा डुमरिया में मोबाइल नेटवर्क की बदहाली के कारण ग्रामीण काफी परेशानी होती है,लोगो ने बताया कि नेटवर्क को लेकर खेत खलिहान और ऊंचे स्थानो का सहारा लेना पड़ रहा है,एयरटेल और जिओ जैसी प्रमुख कंपिनयों की नेटवर्क इतनी खराब है कि उपभोक्ताओं को सामान्य कॉल करने के लिए भी गांव से दूर ऊंचे स्थानो छत या खेतो को ओर जाना पड़ रहा है,ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या वर्षो से चली आ रही है,बारिश के मौसम में स्थिति और भी गम्भीर हो जाती है।
14
Report
Aarazi Sarai Bhopat, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर (इटावा): राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के अंतर्गत पंचायत विकास सूचकांक (PAI) योजना पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास खंड परिसर स्थित प्रेरणा सभागार में सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाना, पारदर्शी एवं मानक के अनुरूप विकास कार्यों की जानकारी प्रदान करना तथा स्थानीय स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विकास खंड अधिकारी उदयवीर दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संब
14
Report
Aarazi Sarai Bhopat, Uttar Pradesh:
ट्रायल का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में सम्पन्न हुई। जिसमे जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में बालक वर्ग 25 से 30 किलोग्राम भारवर्ग में अंकुश यूपीएस झबरापुरा बढ़पुरा विजयी रहे। 30 से 35 किलोग्राम भारवर्ग में रोहित यूपीएस झबरापुरा बढ़पुरा विजयी रहे।35 से 40 किलोग्राम भारवर्ग में शिवम यूपीएस झबरापुरा बढ़पुरा 40से 45 किलोग्राम भारवर्ग में आशु यूपीएस झबरापुरा बढ़पुरा विजयी रहे।45 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में सरताज पीएम श्री कृपालपुर बसरेहर
15
Report
Bengaluru, Karnataka:
ಯುವಜನತೆಯ ಸ್ಥಿತಿ ಪ್ರಾರಂಭ ಧೂಮಪಾನ, ಗುಟ್ಕಾ, ಮಧ್ಯಪಾನ, ಮಾದಕ, ದ್ರವ್ಯ ತೈಲ, ಸುಗಂಧ ಸುವಾಸನೆ (inhaler) ಬಳಕೆ, ಎಚ್ಚೆತ್ತುಕೊಳ್ಳದ ಸಾರ್ವಜನಿಕರು, ಜನಪ್ರತಿನಿಧಿಗಳು ಜನನಾಯಕರು ಅಧಿಕಾರಿಗಳು ಸ್ಥಳೀಯರು ಮುಂದಿನ ದಿನಗಳಲ್ಲಿ ಬೀದಿ ನಾಯಿಗಿಂತ ಕಡೆಯಾಗಿ ಯುವಕರನ್ನು ರಸ್ತೆಗಳಲ್ಲಿ ನೋಡುವ ದಿನ ದೂರವಿಲ್ಲ. ಅದರ ಒಂದು ಉದಾಹರಣೆ ವಿಡಿಯೋವನ್ನು ಲಿಂಕ್ ಹಾಕಲಾಗಿದೆ ವೀಕ್ಷಿಸಿ ಬೇಜವಾಬ್ದಾರಿ ಸಮಾಜಕ್ಕೆ ಸಂದೇಶ.
https://www.facebook.com/share/v/1L4ceBAZuP/
15
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत तालपुरा में अधिवक्ता भान प्रकाश की रहस्यमी मौत के प्रकरण से नवाबाद पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दावा किया कि अधिवक्ता की हत्या बलात्कार के आरोपी ने की है। आरोपी मुकदमे में लचर पैरवी के चलते न्यायालय से वारंट होने और पैसा व बाइक रख लेने से नाराज था। साथ ही बलात्कार के मुकदमे में 19 अगस्त की तारीख लगी है जिसमें उसे सजा होने का डर है। इसी से नाराज होकर अधिवक्ता की गला दबाकर की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
15
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में स्कूल-कालेजों में रक्षा बंधन पर्व से एक दिन पूर्व बहनों ने भाइयों के हाथों पर रक्षा सूत्र बांधे। शुक्रवार को गजरौला में मोहल्ला बसंत विहार स्थित शिरडी साईं पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन का पर्व धूंमधाम से मनाया गया। उधर, बस्ती स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भी रक्षा बंधन के पर्व की धूम रही। स्कूल की प्रबंध समिति ने बहन-भाई के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधन के पर्व को मनाने के लिए काफी तैयारियां की हुई थीं। स्कूल के प्रबंधक कपिल सिंघल ने बताया कि रक्षा बंधन के पर्व को देखते हुए स्कूल में पढ़ रही बहनों ने अपने सहपाठी भाइयों की कलाइयों पर बांधने के लिए राखियां स्वयं तैयार की थीं।
14
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की शुरूआत जिलाध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी ने पंडित दीनदयाल, भारत माता तथा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके की। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पवनीत दिवाकर ने आजादी का महत्व बताते हुए गांव और शहर के प्रत्येक घर में तिरंगा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया। ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी ने महिलाओं को संदेश दिया कि वे आजादी के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं और अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य फहराएं।
15
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना कलवारी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 144/2025 धारा 305 BNS व मु0अ0सं0 143/2025 धारा 303(2) BNS (कलवारी) व मु0अ0सं0 210/2025 धारा 303(2) BNS(नगर) से सम्बन्धित दो अभियुक्तों यथा क्रमशः 1. अभिषेक निगम पुत्र सुबेदार निवासी ग्राम तिसाह थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र 20 बर्ष, 2. अब्दुल करीम पुत्र अब्दुल कलाम निवासी ग्राम कुसौरी थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 22 बर्ष, को दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल बजाज पल्सर/एचएफ डीलक्स व दो अदद चोरी की सोलर बैट्री ल्यूमिनस कम्पनी के साथ बहद डारीडीहा तिराहे(कलवारी) से
15
Report
RLD प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर रावण ने स्कूल हादसे के पीड़ितों से की मुलाकात, मृतक बच्चों के परिवार को 5

Rajasthan:
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना आज 11 सदस्यीय प्रतिनिधी मंडल के साथ झालावाड़ पहुंचे, जहां वे जिले के पिपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के घायल बच्चों से मिलने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज पहुंचें। वहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। साथ ही उनके परिजनों से भी बात की। इसके बाद अवाना पिपलोदी गांव गए और स्कूल हादसे के मृतक बच्चों हरीश ,कुंदन ,पायल ,कार्तिक, कान्हा , मीना और प्रिया के घर जाकर पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया ।
16
Report
Mainatand, Bihar:
मैनाटांड़ थाना अध्यक्ष ने कि जनप्रतिनिधियों और व्यवसाईयों के साथ बैठक शराब पर शख्ती का दिया निर्देश त्यौहार में शांति बनाये रखने की अपील कहां माहौल खराब करने वाले किसी भी सूरत में बक्से नहीं जाएंगे
15
Report