Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dudu303008

आगामी 6 अक्टूबर को किसान करेंगे अन्नदाता हुंकार रैली

Aug 06, 2025 09:34:07
Dudu, Rajasthan
6 अक्टूबर को जयपुर में "अन्नदाता हुंकार रैली" आयोजित होगी| "खेत को पानी, फसल को दाम, युवाओं को काम" प्राप्ति के लिए किसान व्यक्तिश: एवं समूहश: संकल्प ले रहे हैं| किसानों की सहमति प्राप्त किए बिना प्रीमियम तो वसूल लिया जाता है किंतु फसल खराबा होने पर क्षतिपूर्ति नहीं की जाती है| बीमा कंपनियां क्षतिपूर्ति राशि देना ही नहीं चाहती हैँ बल्कि उससे बचने के लिए मीन मेख निकालती रहती हैँ|
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 06, 2025 17:28:06
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में थाना बिलसंडा के शीतलपुर में 3 लोगों ने फौजी के घर धावा बोलकर पर मारपीट कर फौजी को घायल कर दिया। बताया जा रहा है सुच्चा सिंह का बेटा गुरजंट सिंग फौज से छुट्टी पर आया है। आरोप है 5 अगस्त की रात 3 लोग तमंचा,चाकू लेकर घर में घुस आए और मारपीट करने लगे विरोध करने पर उसके चाकू मार दिया। तभी गुरजंट फौजी ने मोर्चा संभाल कर डॉयल 112 पुलिस को सूचना दी तभी आरोपी भाग गए। पीड़ित ने पुलिस तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थानाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा का कहना है गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हुआ है।
1
Report
Aug 06, 2025 17:20:05
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर मे बहुजन समाज के नेताओं के द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया उसमे नेताओं ने कहा कि मेरी सरकार अगर बनती है तो सारे बच्चों को पढ़ाई करने के लिये सोचना नहीं पड़ेगा, सभी बच्चों का पढ़ाई लिखाई मुफ्त मे होगा साथ ही इन्होने कहा कि देश के अंदर जो दवे कुचले लोग है उसको हमारी पार्टी बसपा ही देखती है
3
Report
SSandeep
Aug 06, 2025 17:08:10
Deoria, Uttar Pradesh:
बरहज विद्युत केंद्र के सरयूघाट रोड पर उस वक्त मचा हड़कंप जब 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। चिंगारियां निकलते ही तार में आग लग गई और देखते ही देखते तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोग बाल-बाल बचे, क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पूरी घटना पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जो बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही को उजागर कर रही है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते इस क्षेत्र में बार-बार शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो रही हैं ।
7
Report
Aug 06, 2025 15:55:57
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर औराई विधायक रामसूरत राय ने कहा कि जो मतदाता ऐसे है, जिनका दो जगह नाम है या जो मृत है, या जो पलायन करके बाहर चले गए है उनका नाम काट दिया गया है। SIR पर तेजस्वी यादव बोलते है मेरा नाम कट गया, सुनते है पूर्वमंत्री रामसूरत राय इस पर क्या बोल रहे है
12
Report
Aug 06, 2025 15:37:37
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस पुलिस ने कार चोरी के आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार,पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली,घायल हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया,सदर कोतवाली क्षेत्र के पापरी रोड पर पुलिस से हुई वाहन चोर की मुठभेड़।
13
Report
Aug 06, 2025 15:36:28
Masaurhi, Bihar:
।। मसौढी।। गौरीचक बाजार स्थित नदी ब्रिज से एक दसवीं के छात्र जैबर निवासी शिवम कुमार ने नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह तनाव में था। लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन तबतक छात्र नदी में डूब चुका था। कंडाप मुखिया राजू कुमार, जनक कुमार ने बताया कि दोपहर तक एसडीआरएफ की टीम पहुंची और खोजबीन शुरू हुई। टीम अगर पहले पहुंची होती तो शायद शिवम को ढूंढना आसान होता। जबतक नदी में गहरा पानी है ऐसे में लोग एसडीआरएफ टीम को संपतचक प्रखंड में रखने की मांग कर रहे थे। बुधवार देर शाम खोजबीन जारी थी।
14
Report
Aug 06, 2025 15:07:05
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद में कंपोजिट विद्यालय गजरौला की प्रधानाध्यापिका, राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका एवं कवियत्री रेखा रानी शिक्षा विभाग में कुछ अलग करने के लिए चर्चा में रहती हैं। बुधवार को रेखा रानी ने डीएम निधि गुप्ता वत्स के साथ ही सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र एवं बीएसए को स्कूल की छात्रा अलीशा, ईशा, शिफा द्वारा तैयार राखियां और वीर सैनिकों को लिखे गए पत्र सौंपे। इन सभी पर रेखा रानी ने स्वरचित कविताएं भी लिखलाईं। डीएम, सीडीओ एवं बीएसए ने छात्राओं के साथ ही उनकी भी खूब प्रशंसा की और 15 अगस्त पर सम्मानित करने की बात कही।
15
Report
Aug 06, 2025 14:55:38
New Delhi, Delhi:
जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने चार राज्यों के 9 पीड़ितों से 26,36,74,904 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी अनिल राय को इंदौर से गिरफ्तार किया। अनिल राय, औरंगाबाद की ORBIT ELECTROMECH INDIA PVT LTD और इंदौर-कलकत्ता की BOLSTER TRADELINK LIMITED का संचालक है। उसने पिग आयरन खरीद के नाम पर रकम गबन कर धोखाधड़ी की। छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के 9 थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार
14
Report
Aug 06, 2025 14:26:59
Prithvipur, Madhya Pradesh:
निवाड़ी // शहर के डिग्री कॉलेज परिसर में एक छात्र के साथ दूसरे छात्रों ने लाठियों से की मारपीट मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल पीड़ित छात्र ने निवाड़ी कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई शिकायत अब देखना हे कि पुलिस क्या कार्यवाही करती हे पीड़ित की शिकायत पर
14
Report
Aug 06, 2025 14:20:17
Gajraula, Uttar Pradesh:
बुधवार को गजरौला के गंगाधाम तिगरी में गंगा का जलस्तर 200.70 मीटर रिकार्ड किया गया जबकि खतरे का निशान 202.0 मीटर है। गंगा में आई बाढ़ से जहां गंगा के निकटवर्ती खादर के दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। वहीं गंगाधाम तिगरी में तेजी से उफना रही गंगा का पानी खड़जे के निकट लोगों के घरों के बाहर तक आ पहुंचा है। हालांकि डीएम निधि गुप्ता के निर्देश पर संबंधित विभाग एवं प्रशासन बाढ़ से निपटने को पूरी तरह तैयार है। वहीं डीएम ने गंगा से घिरे गांवों के ग्रामीणों के लिए बचाव को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है।
14
Report
Aug 06, 2025 14:11:02
Nirsa, Jharkhand:
एंकर:- निरसा थाना अंतर्गत इसीएल मुगमा एरिया के बंद पड़े कापासारा ओसीपी में दर्जनों अवैध मुहाने से कोयला निकाला जा रहा है जिसे अवैध कोयला तस्कर आसपास के भट्टे में रात के अंधेरे में खपा देते हैं जब इसकी सूचना इसीएल मुगमा एरिया को मिली तब जेसीबी के माध्यम से अवैध मुहाने की भराई कराई जा रही है आपको बता दे की निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कापासारा ओसीपी कोयला तस्करों के लिए सेफ जोन बना हुआ है और स्थानीय प्रशासन कहीं न कहीं मुकदर्शक दर्शक बना हुआ है जिस कारण स्थानीय प्रशासन पर एक सवालिया निशान खड़ा होता है आपको बता दे कि बीते कुछ माह पहले ही यहां घटना भी घटी थी उसके बावजूद भी कोयला तस्कर मजदूरों की जिंदगी को दांव में लगाकर कोयला निकलवाते हैं और आसपास के भट्टे में खपा दिया जाता है।
13
Report
Aug 06, 2025 14:07:34
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा सुपरवाइजर ट्रेनिंग सेंटर में स्थित उत्तर मध्य रेलवे के एकमात्र डीजल लोको सिम्युलेटर भवन का निरीक्षण किया गया। श्री सिन्हा द्वारा सिम्युलेटर भवन में बने क्लासरूम और पार्ट टास्क ट्रेनर कक्ष का भ्रमण कर लोको पायलट को दी जाने वाली ट्रेनिंग के बारे में जानकारी ली गई।इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक द्वारा हाई हॉर्सपावर लोकोमोटिव के सिम्युलेटर का भी जायजा लिया गया। श्री सिन्हा ने सिम्युलेटर के केबिन में बैठकर लोको को चलाया। उन्होंने ट्रेन चलाने के दौरान लोको पायलट के समक्ष आने वाले वास्तविक व्यवधानों को गहनता से समझा।उन्होंने यह समझा की यह सिम्युलेटर में लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट को कैसे ट्रेनिंग दी जाती है।
15
Report
Aug 06, 2025 14:06:14
Laharpur, Uttar Pradesh:
लहरपुर क्षेत्र में हो रही भारी बारिश व बैराजों से छोड़े गए पानी के चलते नदियों के किनारे बसे ग्रामों में ग्रामीणों को बाढ़ से बचाने,बाढ़ चौकी की स्थापना व स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानापुर शाहपुर के निकट गोबरहिया नदी की स्थित का जायजा लिया और ग्रामीणों को डुग्गी पिटवाकर नदी के किनारे न जाने के लिए भी जागरूक किया।
15
Report
Aug 06, 2025 13:54:22
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के बिलसंडा क्षेत्र में निगोही ब्रांच की नहर की पटरी कटने से कई गांव की फसलों में पानी भर गया है। किसानों का आरोप है बीते चार दिन से लगातार नहर का पानी खेतों में जा रहा है।नहर की सफाई न होने से हजारों एकड़ धान की फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई है। वहीं बताया जा रहा है बढ़ेपुरा, हेमूपुरा समेत कई गांव पानी की चपेट में आये है। वहीं एसडीओ सियाराम निमेश का कहना है जंगली सेही ने नहर की पटरी को खोखला कर दिया जिससे पटरी धसकर कट गई। किसानों की समस्या का जल्द समाधान कराया जा रहा है।
14
Report
Aug 06, 2025 13:46:27
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी फेम एंटरटेनमेंट और शताक्षी सलून के संयुक्त तत्वाधान में मिस्टर एंड मिस इंडिया स्टार 2025 के साथ किड्स फैशन शो और डांसिंग व सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन जनपद के इलाइट चौराहे समीप स्थित सनराइज होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी, सेलिब्रिटी अताथि के रूप में फिल्म अभिनेता मोहम्मद अली व विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मॉडल हाशिम खुर्शीदी उपस्थित रहे। अतिथियों के आगमन पर आयोजक सलमान खान और व्यवस्थापक सम्राट ने तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुति आकर्षक रूप से दी गई l
15
Report
Advertisement
Back to top