Back

दूदू पुलिया नीचे युवाओं के साथ मारपीट
Dudu, Rajasthan:
दूदू उपखंड के छापरवाड़ा ग्राम के निवासी दो युवकों के साथ पिछले दिनों दस बारह युवकों ने लाठी डंडों से मारपीट की।मारपीट में दोनों युवकों के सर ओर चेहरे पर गंभीर चोट आई।मामला दूदू थाने में दर्ज करवाया गया।
14
Report
दूदू में व्यापारियों की मनमानी के चलते रोजाना लगता जाम,नगरपालिका प्रशासन मोन
Dudu, Rajasthan:
दूदू की मुख्य सड़कों पर व्यापारियों की मनमर्जी के चलते रोजाना जाम लगना आम बात है।झांझरी पेट्रोल पंप से श्री राम मिष्ठान भंडार तक कई व्यापारी सड़क पर ही वाहन खड़ा रखते है और सब्जी व्यापारी मुख्य सड़क पर सड़ी गली सब्जियां डाल देते है जिससे कई निराश्रित जानवरों का सड़क पर जमावड़ा रहता है।ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की मूकदर्शिता के चलते कई ग्रामीण दुर्घटना ग्रस्त भी हो चुके है।
14
Report
दूदू उपखंड के साकुन पंचायत की पीएचसी की एम्बुलेंस खुद बीमार
Dudu, Rajasthan:
जहां उचित इलाज का दावा किया जाता है वही दूदू की साकुन पंचायत की पीएचसी की हालत खुद बीमार है।ग्रामीणों ने बताया कि कई बार एम्बुलेंस कही भी खराब हो जाती है जिससे मरीजों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। अस्पताल तक आने में भी एम्बुलेंस कई बार बंद हो जाती है।
14
Report
दूदू में हुआ श्री शुभम नर्सरी का उद्घाटन
Dudu, Rajasthan:
दूदू के मालपुरा रोड स्थित श्री शुभम बीज भंडार के द्वारा श्री शुभम नर्सरी का उद्घाटन किया गया।नर्सरी के प्रोपराइटर कुलदीप सिंह ने बताया कि आज नर्सरी के उद्घाटन समारोह में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया ।इस दौरान किसानों ने सेकडो प्रकार के पौधों के बारे में जानकारी दी गई।घर गार्डन या बड़ी प्रॉपर्टी कॉलोनी के लिए कई प्रकार के पौधे यहां उपलब्ध है।
14
Report
Advertisement
दूदू उपखंड के गागरडू ग्राम में आम रास्ता हुआ बेहाल,ग्रामीणों में रोष
Dudu, Rajasthan:
दूदू उपखंड के गागरडू पंचायत की गुर्जरों की ढाणी में आम रास्ते की हालत पिछले कई सालों से खराब है जो कि ग्रामीणों द्वारा बार बार जनप्रतिनिधियों को सूचित करने के बाद भी इस रास्ते का सुधार नहीं किया जा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान विधानसभा चुनावों में भी दूदू विधायक ने ग्रामीणों से वादा किया था कि चुनाव में जितने के बाद सबसे पहले ये सड़क बनाई जाएगी परंतु आज दो साल होने को आए परन्तु कोई सुध नहीं ली जा रही।आगामी पंचायत चुनाव में ग्रामीणों ने विरोध जताने के लिए भी कहा।
14
Report