Ramban district in Jammu and Kashmir is set to achieve 100% coverage under the Jal Jeevan Mission (JJM) next year. Currently, about 70% of the district's population has been connected to the scheme. Residents from remote villages like Karool, Kundi, Sildhar, Dhandrath, and Ramban expressed gratitude to the UT and district administration for the progress. The community is optimistic about full coverage in the coming year, which will ensure safe drinking water access for all households.
Ramban District is set to achieve Full Coverage under JJM next year
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
गोंडा बेलसर में योग तथा समग्र यह है की बच्चों के स्वास्थ्य, कैरियर, सर्वांगीण, विकास के लिए कॉलेज में कार्यक्रम चलाया जाए, और बच्चों को प्रेरणा देकर जागरूक किया जाए. सबसे पहले आहार तथा दिनचर्या में यौगिक दृष्टिकोण से सुधार लाना होगा .योग सिखाने के लिए विद्यार्थियों को तीन खंडो में बांटा गया कक्षा 1 से 5 तक बिट्टू कुमारी ने बच्चों को योग के माध्यम से मूल मंत्र दिया .कक्षा 6 से 9 तक आचार्य शिवानंद जी ने स्वास्थ्य योग कैरियर दिनचर्या सिखाया ।
कस्बा रुरा के CHC अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान के तहत जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप की खुराक पिलाई गई। CHC प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखना है। अभियान में कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने में सहयोग किया।
रायबरेली-अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत 2 दिसम्बर को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-557/2024 धारा- 262/61 (2) बीएनएस के वांछित अभियुक्त अमर पुत्र सिद्दकी निवासी खाली सहाट किला बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद में गन्ने के खेत में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी , मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। वहीं वन विभाग की टीम ने लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है,ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिर्ज़ापुर नगर के मुजफ्फरगंज स्थित कन्हैया लाल बसंत लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को अध्यनरत छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में ही जम गए साथ ही उन्होंने अध्यापकों को भी वही रोके रखा, उनकी मांग थी जब तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं होगी तब तक हम लोग यहां से निकलने वाले नहीं, इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी पुलिस को पहुंचने पर छात्र सड़कों पर ही लेट गए।
बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मौनी महराज पीठाधीश्वर बाबूगंज सगरा आश्रम अमेठी की अगुवाई मे सैंकडों हिन्दुओं ने हिन्दू आक्रोश रैली निकाल कर तहसील गौरीगंज में पढ़ी हनुमान चालीसा और जय श्री राम के लगाए नारे ,सनातन धर्म की रक्षा के लिए बंगलादेश सरकार से की अपील महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सौंपा ज्ञापन
गोरखपुर जोन की 25वीं अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन महाराजगंज के छत्रपति शाहूजी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में गोंडा की पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुशीनगर की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। गोंडा टीम की इस जीत पर खिलाड़ियों और समर्थकों में खुशी की लहर है।
गोंडा में बाजार के पास हमेशा जाम का सामना लोगो को करना पड़ता है ,और अगर रास्तें में चार चक्का गाडी लग जाए फिर तो आने जाने का रास्ता भी नहीं बचता कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दिनांक 26 नवम्बर 2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों के आवास निर्माण में लापरवाही और गड़बड़ी की शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। यह कदम जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया, जिसमें पाया गया कि कई लाभार्थियों ने धनराशि प्राप्त करने के बावजूद आवास निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया। मामला करनैलगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत पाण्डेय चौरा का है।