Back
Shyam Chandra Srivastav
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur: कादीपुर विकास खंड में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavFeb 05, 2025 06:52:02
Ranipur Kaysth, Uttar Pradesh:

कादीपुर विकास खंड में जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अधिसूचना जारी होने के बाद पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामकुमार ने बताया कि प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव होंगे। चुनाव सरायरानी, त्रिलोकपुर नेवादा, कमरांवा, मुड़िलाडीह, सिजिलपुर, मालापुर जगदीशपुर, नरायनपारा, राईबीगो, खंडौरा, मझिगवां और कुम्भई हमजापुर में कराया जाएगा।

0
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur: सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी पर पूजन और विद्यारंभ संस्कार

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavFeb 03, 2025 11:38:01
Kadipur, Uttar Pradesh:

कादीपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा और विद्यारंभ संस्कार आयोजित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष केशव प्रसाद मिश्र, प्रबंधक गजेन्द्र सिंह और प्रधानाचार्य अशोक उपाध्याय ने मुख्य यजमान शान्तनु उपाध्याय के साथ पूजन और हवन किया। इस मौके पर 67 नए बच्चों का विद्यारंभ संस्कार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कादीपुर नगर प्रचारक मैहर कुंवर और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

1
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur -ऑल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन कादीपुर की बैठक आयोजित

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavFeb 03, 2025 10:59:29
Ranipur Kaysth, Uttar Pradesh:

कादीपुर नगर पंचायत मीटिंग हाल में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स एसोसिएशन कादीपुर की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. प्रदेश उपाध्यक्ष ने आगामी 28 फरवरी को लखनऊ चारबाग में रवीन्द्रालय प्रेक्षागृह में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में सभी कोटेदारों को आमंत्रित किया और कहा कि संगठन आप सबकी समस्याओं को लेकर यह सम्मेलन आयोजित कर रहा है. आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए हम सब मिलकर शासन प्रशासन को अवगत करायेंगे. बैठक का संचालन अभिषेक शर्मा सोनू ने किया।

0
Report
Sultanpur228145blurImage

सुल्तानपुरः सिद्ध संत बाबा रामदीन दास कुटी पर विशाल भण्डारे और मेले का आयोजन

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavFeb 02, 2025 13:41:50
Kadipur, Uttar Pradesh:

कादीपुर तहसील क्षेत्र के दोस्तपुर ब्लाक नारायनपुर कलां गांव स्थित सिद्ध संत बाबा रामदीन दास कुटी पर लोक कल्याणार्थ बसंत पंचमी के अवसर पर हवन पूजन कर विशाल भण्डारे और मेले का आयोजन आयोजित किया गया। मुख्य पुजारी राम अनुज उपाध्याय ने बताया कि यह स्थान प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार होने के कारण आज तक यहां पहुंचने के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं है। इसके बावजूद हजारों लोग बाबा की कुटिया में दर्शन पूजन के लिए आते हैं।

0
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur: कादीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavFeb 01, 2025 09:23:11
Ranipur Kaysth, Uttar Pradesh:

कादीपुर तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस ब्लॉक सभागार में उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर कुल 125 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। उपजिलाधिकारी ने निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपे और उन्हें समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी तहसील स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

1
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur - लखनऊ बलिया राजमार्ग पर अर्टिगा से भिड़ा बैट्री रिक्शा ,चार घायल

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavFeb 01, 2025 06:46:22
Kadipur, Uttar Pradesh:

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में संततुलसीदास महाविद्यालय बरुआरीपुर के पास लखनऊ बलिया राजमार्ग पर अर्टिगा कार से बैट्री रिक्शा भिड़ने के कारण रिक्शा में बैठे कोतवाली कादीपुर के सातनपुर निवासी 4 लोग घायल हो गए. जिनका नाम नीलम सिंह, बबीता, रिया, रामनयन सिंह बताया जा रहा है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर भर्ती कराया गया,जहाँ उनका ईलाज जारी है. घायल नीलम सिंह को गहरी चोट लगने के कारण चिकित्सकों ने सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

0
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur: कुम्भ मेला के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने की तैयारी

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavJan 31, 2025 07:08:36
Ranipur Kaysth, Uttar Pradesh:

कादीपुर मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ एस आर यादव ने कुम्भ मेला को देखते हुए सभी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है। सभी कर्मचारी मेले में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने में जुटे हैं।

2
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur: कादीपुर में उपजिलाधिकारी ने जनसेवा केंद्रों का किया निरीक्षण

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavJan 30, 2025 13:20:47
Kadipur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर जनपद के कादीपुर में उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी ने फार्मर रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने के लिए जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने जनसेवा केंद्रों के संचालकों को निर्देश दिया कि वे कार्य में तेजी लाएं ताकि किसानों को जल्दी और सही सेवा मिल सके।

0
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur - कादीपुर में सेवा भारती ने महाकुम्भ यात्रियों के लिए लगाया शिविर

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavJan 30, 2025 05:17:27
Kadipur, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर जनपद के कादीपुर तहसील मुख्यालय पर त्रिभुवन देवी अकैडमी में सेवा भारती ने कुम्भ यात्रियों के लिए विभाग उपाध्यक्ष व त्रिभुवन देवी अकेडमी के निदेशक अरुण सिंह के संयोजन में निःशुल्क आवास भोजन का शिविर लगाया, साथ ही यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराई गई।

2
Report