Back
Shyam Chandra Srivastav
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur - सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय विकास मेला का शुभारम्भ

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 25, 2025 07:16:34
Kadipur, Uttar Pradesh:

कादीपुर ब्लॉक परिसर में आज यूपी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर विकास मेले का आयोजन आयोजित किया गया. इस मौके पर कादीपुर जिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी,खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा,पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया यूपी भारत ग्रोथ इंजन की थीम पर आधारित कार्यक्रमों को 25, 26, 27 मार्च को भव्यता के साथ विकास मेला के रूप में मनाया जा रहा है. इस मेले में सभी विभागों की स्टाल लगा कर जनहित कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।

0
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur: कादीपुर के खण्डौरा गांव में प्ले ग्रुप से 12 तक विद्यालय का कपाली बाबा ने किया शुभारंभ

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 24, 2025 16:36:25
Ranipur Kaysth, Uttar Pradesh:
कादीपुर के खण्डौरा ग्राम पंचायत में आज शिक्षा क्षेत्र में समाजसेवी विजय शंकर तिवारी ने प्ले ग्रुप से कक्षा 5 तक और कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया।इस मौके पर अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चंण्डेश्वर कपाली बाबा,विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्रीपति मिश्र के पुत्र प्रमोद मिश्रा मुन्ना भैया,पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर श्रवण मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur: करौदीकला में राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का आयोजन, विजेताओं को मिला सम्मान

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 22, 2025 13:52:33
Kadipur, Uttar Pradesh:

कादीपुर के करौदीकला ब्लॉक के हरीपुर में जय बजरंगबली राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चंडेश्वर कपाली बाबा ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में कानपुर, अयोध्या, दिल्ली, बिहार, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर और गोरखपुर सहित कई जगहों से नामी पहलवानों ने भाग लिया। विजयी पहलवानों को आयोजक मंडल द्वारा ₹51,000 और ₹11,000 की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।

0
Report
Sultanpur222301blurImage

Sultanpur - भीषण अग्निकांड को लेकर पीड़ितों ने कही अपनी व्यथा, एसडीएम ने दी सांत्वना

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 20, 2025 18:07:06
Sultanpur, Uttar Pradesh:

कादीपुर नगर क्षेत्र के विवेकानंद नगर में बीती रात हुई भीषण अग्निकांड को लेकर पीड़ित दुकानदारों ने अपने दर्द को व्यक्त  किया। कादीपुर उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी तहसीलदार घनश्याम भारतीय प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी ने कहा कि पीड़ितों को हरसंभव मदद का प्रयास किया जायेगा।

2
Report
Sultanpur227304blurImage

Sultanpur - मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला की मौत

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 20, 2025 17:22:49
Bukharepur, Uttar Pradesh:

कादीपुर तहसील क्षेत्र के अखंड नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 46 वर्षीय शोभावती पत्नी प्यारेलाल अपने घर के निकट मीरपुर प्रतापपुर बसैतिया में सड़क पार करते समय मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल हो गई. एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी अखण्डनगर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु जनपद मुख्यालय भेज दिया है।

0
Report
Amethi227408blurImage

Sultanpur -कादीपुर में वैश्य समाज ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 20, 2025 17:22:07
Peeparpur, Uttar Pradesh:

कादीपुर नगर क्षेत्र के कन्हा मैरिज लान में वैश्य समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि फूलपुर चेयरमैन आशीष बरनवाल, किछौछा चेयरमैन ओमकार गुप्ता,मुसाफिरखाना चेयरमैन बृजेश अग्रहरी,पट्टी चेयरमैन अशोक जायसवाल एवं कादीपुर नगर के चेयरमैन आनंद जायसवाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक झांकी पर उपस्थित लोग झूम उठे। कादीपुर अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्तावरण देकर के नागरिक अभिनंदन किया।

0
Report
Sultanpur227814blurImage

Sultanpur - कादीपुर नगर में बीती रात भीषण अग्निकांड से दुकानें जलकर हुयी राख

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 20, 2025 07:11:24
Sonbarsa, Uttar Pradesh:

शादीपुर नगर क्षेत्र के विवेकानंद नगर मोहल्ले के चंद रोड स्थित अमृत लाल चाट भंडार, महेंद्र शर्मा पान भंडार, मुन्नीलाल मोची राम ,अजोर सिलाई वाले, बबलू जूस कॉर्नर, दिलीप सालों वाले की दुकान बीती रात लगभग 3:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण पूरी तरह जल करके रख हो गई है. अचानक लगी आग की लपटें जब आसमान छूने लगी,तब लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना पर उप जिला अधिकारी उत्तम तिवारी ने मातहतो को तत्काल घटनास्थल पहुंचकर नुकसान का आर्थिक आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दे दिया है।

1
Report
Sultanpur227812blurImage

Sultanpur - कादीपुर क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित, आपेक्षित अधिकारियों की अनुपस्थिति रहा मुद्दा

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 19, 2025 15:27:25
Dariyapur, Uttar Pradesh:

कादीपुर क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख दिलीप चौधरी की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई ।बैठक में 2025-26 के लिए 5 करोड़ रुपए की कार्य योजना का प्रस्ताव सर्वसम्मत से पारित किया गया। आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में विद्युत राजस्व स्वास्थ्य बीज वितरण आपूर्ति सहित अनेक विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहना मुनासिब नहीं समझे जिसको लेकर के सदस्यों में काफी आक्रोश दिखाई पड़ा।विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीर मामला बताया और कार्यवाही का आश्वासन दिया।

0
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur - यातायात के कुप्रबंधन से कादीपुर में लगता है भीषण जाम, जिम्मेदार खामोश

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 18, 2025 08:56:57
Kadipur, Uttar Pradesh:

कादीपुर नगर क्षेत्र में प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण आमजन जाम से पूरी तरह परेशान नजर आ रहा है। कादीपुर तहसील रोड पटेल चौक शाहगंज रोड सुल्तानपुर रोड सहित सभी मार्गों पर जाम एक समस्या है। इतना ही नहीं मानवता और संवेदनशीलता उस समय कर उठी जब आकस्मिक सेवा की दो-दो एंबुलेंस मरीज लेकर जाम में घंटों फंसे रहे। सड़क के दोनों तरफ पटरिया पर बेतरतीब खड़े दोपहिया वाहन व दुकानदारों का अतिक्रमण एंबुलेंस से जा रहे मरीजों के जीवन में मृत्यु सीधे नजर आ रही थी। जाम की समस्या से मुक्ति कब मिलेगी या भविष्य के गर्त में है।

1
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur: BJP के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग किया हनुमान दर्शन

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 17, 2025 13:48:35
Kadipur, Uttar Pradesh:

भारतीय जनता पार्टी सुल्तानपुर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी ने पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. आर्य वर्मा और कादीपुर विधायक राजेश गौतम समेत हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रामायण कालीन पवन धाम, बजट महावीर धाम में दक्षिण मुखी हनुमान जी के दर्शन और पूजन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व के फैसले की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

0
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur - नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 17, 2025 09:38:08
Ranipur Kaysth, Uttar Pradesh:

भारतीय जनता पार्टी सुल्तानपुर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी आज विजेथुआ महावीरन धाम दर्शन करने जाते समय कादीपुर के पटेल चौक पर रुककर सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश गौतम चेयरमैन आनंद जायसवाल व हजारों भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी ने सुशील त्रिपाठी का माल्यार्पण पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।

1
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur - कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर कायस्थ गांव में मनाया गया होली मिलन समारोह

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 17, 2025 04:45:22
Kadipur, Uttar Pradesh:

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर कायस्थ में सामाजिक समरसता का त्योहार होली मिलन सन्दीप श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित किया गया। इस मौके पर गीत संगीत की जुगलबंदी में गायक नीरज शर्मा, राहुल गवैया, धीरेन्द्र शर्मा गोलू, शनि शुक्ल,सत्यम श्रीवास्तव ने अपने अपने गीतों से शमां बांध दिया।लोकगायन की विधा फगुआ,चैता, भोजपुरी, हिंदी गीतों पर लोग पूरी मस्ती में झूमने लगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रशान्त श्रीवास्तव ने किया।

1
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur: कादीपुर तहसील मुख्यालय पटेल चौक पर आज 55 फीट ऊपर आसमान में लहराया तिरंगा

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 16, 2025 12:39:41
Kadipur, Uttar Pradesh:

कादीपुर नगर पंचायत के पटेल चौक पर आज भव्य समारोह में 55 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। कार्यक्रम का संयोजन चेयरमैन आनंद जायसवाल ने किया, जबकि समाजसेवी विवेक तिवारी (सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड के सीईओ) ने सहयोग दिया। इस मौके पर कादीपुर विधायक राजेश गौतम, सदर जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आर. ए. वर्मा, निषाद पार्टी के क्षत्रिय प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह, कादीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. श्रवण मिश्रा और नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अमित कुमार सिंह सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

0
Report
Sultanpur228145blurImage

Sulltanpur: मान्यवर कांशीराम के जन्मदिवस पर समाजवादी पार्टी ने किया PDA सम्मेलन

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 16, 2025 11:50:00
Kadipur, Uttar Pradesh:

दलित चिंतक मान्यवर कांशीराम के जन्मदिवस पर समाजवादी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के तत्वाधान में पीडीए सम्मेलन आयोजित किया गया। यह सम्मेलन पूर्व विधायक भगेलू राम के आवास के पास हुआ, जिसका संयोजन बदली महाविद्यालय अमरेथूडड़िया के प्रबंधक राकेश रंजन ने किया। कार्यक्रम में बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती मुख्य वक्ता रहे, जबकि सुल्तानपुर सांसद राम भुवाल निषाद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

0
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur: कादीपुर नगर पंचायत में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 16, 2025 11:47:44
Kadipur, Uttar Pradesh:

नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल के संयोजन में बस स्टेशन परिसर में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आर.ए. वर्मा, सुल्तानपुर कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन योगेंद्र सिंह, सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड के सीईओ विवेक तिवारी, कादीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. श्रवण मिश्रा और करौंदी कला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

0
Report
Chitrakoot210205blurImage

कादीपुर तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस ब्लॉक सभागार में आयोजित

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 15, 2025 12:43:46
Chitrakoot Dham, Uttar Pradesh:
आज कादीपुर तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया। होली के बाद आज आयोजित इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 26 प्रार्थना पत्र आये। प्रार्थना पत्र के निस्तारण को लेकर उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।
0
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur - क्षेत्र में होली जुमा की नमाज पर प्रशासन सक्रिय, शान्ति पूर्ण त्योहार आयोजित

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 14, 2025 13:12:38
Kadipur, Uttar Pradesh:
कादीपुर तहसील क्षेत्र में आज होली और नमाज एक साथ होने के कारण प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था।सुबह सबेरे होरियारो की भीड़ और दो बजे से नमाजियों की भीड़ को कादीपुर प्रशासन की तरफ से उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम दोस्तपुर में डटे रहे तो अखण्डनगर में तहसीलदार घनश्याम भारतीय कादीपुर नगर क्षेत्र में नायब तहसीलदार अनिल सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कादीपुर अशोक सिंह नियन्त्रित कर त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने में लगे रहे।
1
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur- कादीपुर के अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ पर आयोजित की गयी मसाने की होली

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 14, 2025 06:07:32
Kadipur, Uttar Pradesh:
सुलतानपुर जनपद के कादीपुर तहसील क्षेत्र स्थित अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर में मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा ने अपने शिष्यों और अनुयायियों के साथ मिलकर श्मसान पूजा अर्चना कर मसाने की होली धूमधाम से मनाई। काशी के बाद अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ में आयोजित होने वाली मसाने की होली में श्मसान पूजा अर्चना के बाद अवधूत कपाली बाबा अपने शिष्यों के साथ चिता भस्म अबीर गुलाल के साथ पूरी रात होली खेली।
0
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur - एसडीएम सीओ पीएससी बल के साथ किया पैदल मार्च

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 12, 2025 17:36:13
Kadipur, Uttar Pradesh:
कादीपुर तहसील क्षेत्र के नगरपंचायत दोस्तपुर संवेदनशील होने के कारण जुम्मा और होली त्योहार के मद्देनजर आज उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम थाना दोस्तपुर पुलिस व पीएसी बल लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में पैदल मार्च कर आमजन में विश्वास पैदा कर आमजन से त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील किया।
0
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur - उपजिलाधिकारी कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 12, 2025 07:39:50
Kadipur, Uttar Pradesh:

कादीपुर तहसील मुख्यालय स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में आज निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने, मतदाता सूची पुनरीक्षण में सहयोग सहित अन्य निर्वाचन व्यवस्था पर चर्चा कर अवगत कराया। इस मौके पर भाजपा से घनश्याम चौहान, भूपेंद्र पाठक, समाजवादी पार्टी से सुनील यादव, बसपा से रामसजीवन गुप्ता कांग्रेस से सुरेंद्र प्रताप सिंह के साथ साथ निर्वाचन, सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।

1
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur - बिजेथुआ महावीरन धाम हनुमान मंदिर में खेली गई फूल अबीर गुलाल की होली

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 11, 2025 16:16:15
Kadipur, Uttar Pradesh:

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पावन धाम बिजेथुआ महावीरन में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना कर फूल, अबीर गुलाल से होली खेली. रामायण कालीन यह पौराणिक स्थल कालनेमी राक्षस बध स्थल के रूप में जाना जाता है. प्रत्येक वर्ष होली के पावन अवसर पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो कर दक्षिणमुखी हनुमान जी की पूजा कर मन्दिर परिसर में भक्तिभाव से होली खेलते हैं।

0
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur - होली रमजान को लेकर कादीपुर एसडीएम सीओ पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 11, 2025 15:34:37
Kadipur, Uttar Pradesh:

कादीपुर उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी एवं पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम ने आज होली रमजान को देखते हुए कादीपुर के सूरापुर बाजार व करौदीकला के बाजारों में अखण्डनगर, दोस्तपुर, कादीपुर थानाध्यक्षों के साथ मौजूद पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर आमजन को शांति व्यवस्था  बनाये रखने की अपील की. उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी ने कहा कि हम सब आमजनता में शान्ति और सौहार्द बना रहे इसके लिए कृतसंकल्पित है. सब अपने - अपने त्योहारों को शांति पूर्वक मनायें यही अपील है।

0
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur: भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज गौतम हाउस अरेस्ट

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 10, 2025 13:57:35
Ranipur Kaysth, Uttar Pradesh:

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज गौतम को लखनऊ में प्रदर्शन के चलते हाउस अरेस्ट कर लिया गया। वह भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर उड़ीसा में हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। अनुज गौतम ने यूपी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई।

1
Report
Sultanpur228171blurImage

Sultanpur - दोस्तपुर थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद कलां में हुई चोरी

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 10, 2025 07:36:51
Misirpur Dhekaha, Uttar Pradesh:

कादीपुर तहसील क्षेत्र के दोस्तपुर थाना अन्तर्गत मुस्तफाबाद कलां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने कमरों के ताले तोड़ कर पांच किलोवाट का स्टेबलाइजर,समरसेबल का स्टाटर सहित अन्य समान चोरी कर ले गए। चोरी की घटना से विद्यालय प्रशासन एवं ग्रामीण लोग चिंतित है।

1
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur - पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में किया पैदल मार्च

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 08, 2025 13:26:35
Kadipur, Uttar Pradesh:

कादीपुर कोतवाली पुलिस ने आज सायंकाल पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम के नेतृत्व में आगामी त्योहारों को मद्देनजर नगर क्षेत्र में पैदल मार्च कर आमजन से कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखते हुए शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहारों को मनाने की अपील किया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

2
Report
Sultanpur228145blurImage

Sultanpur - प्रख्यात कथा वाचक ज्योति किशोरी जी की सात दिवसीय कथा का हुआ समापन

Shyam Chandra SrivastavShyam Chandra SrivastavMar 08, 2025 13:16:41
Kadipur, Uttar Pradesh:
कादीपुर तहसील क्षेत्र के करौदीकला ब्लॉक अन्तर्गत असलहुद्दीनपुर गांव में कथा संयोजक कृपाशंकर उपाध्याय के संयोजन में प्रख्यात कथा वाचक ज्योति किशोरी जी की सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज दिव्य महाआरती के साथ सम्पन्न हो गई। असलहुद्दीनपुर प्रधान व सेवा भारती के जिला महामंत्री मनोज तिवारी ने आज अपने पूरे ग्रामपंचायत की तरफ से व्यासपीठ की पूजा करते हुए ज्योति किशोरी जी सहित कथा आयोजन में लगे सभी सहयोगियों को अंगवस्त्रम माल्यार्पण कर नागरिक अभिनंदन किया। उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को शिवम् उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया।
1
Report