Back
Shyam Chandra Srivastav
Sultanpur228145

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बिजेथुआ महावीरन धाम मे हनुमान जी का दर्शन करने पहुंची महिला की चेन चोरी

SCShyam Chandra SrivastavJul 01, 2025 05:36:27
Kadipur, Uttar Pradesh:
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पावन धाम बिजेथुआ महावीरन में दक्षिणमुखी हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आज मंगलवार को सुबह सवेरे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। मन्दिर परिसर में जहां श्रद्धा भक्ति समर्पण भाव से लोग हनुमानजी के दर्शन करने के लिए आतुर हैं तो वहीं जेबकतरे, चेन स्नेचर श्रद्धालुओं की जेबों गहनों को साफ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।आज सुबह कनेरी फूलपुर आजमगढ़ के रहने वाले चंद्रभान बिंद और अपनी पत्नी सुमन के साथ बिजेथुआ धाम दर्शन करने आए थे।मंदिर के पश्चिम गेट दर्शन के लिए पति के साथ पत्नी अंदर घुसी तभी पीछे से कोई उनका बाल खिंचा और चैन कट लिया जब तक वाह समझ पाते तब तक चैन उनका गायब हो गया था।
0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - धोपाप धाम में सैकड़ों की भव्य कलश यात्रा, श्रीराम कथा की शुरुआत

SCShyam Chandra SrivastavMay 28, 2025 15:44:21
Kadipur, Uttar Pradesh:

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी के संयोजन में तीर्थराज धोपाप में 29 मई से4 जून तक वृंदावन धाम से आए कथा वाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज की श्रीराम कथा शुभारंभ से पहले आज सैकड़ो महिलाएं पुरुष शाहपुर कुटिया से धोपाप धाम तक विशाल कलश यात्रा निकाली। कथा के संयोजक भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी ने कहा कि धोपाप धाम में ज्येष्ठ माह में पढ़ने वाला पर्व गंगा दशहरा के पावन अवसर से पहले आयोजित यह श्रीराम कथा देश के वीर सैनिकों को समर्पित है।

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - सेवा भारती का प्रशिक्षण वर्ग: किशोरियों के विकास की नई शुरुआत

SCShyam Chandra SrivastavMay 23, 2025 04:14:17
Kadipur, Uttar Pradesh:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती के स्वावलंबन एवं किशोरी विकास का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग कादीपुर के त्रिभुवन देवी अकैडमी में प्रारंभ हो गया है, एक सप्ताह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण वर्ग में काशी प्रांत के जनपदों की महिलाएं व किशोरियों प्रतिभाग कर रही हैं। आज बौद्धिक सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व संघ शताब्दी वर्ष के पंचप्रण के बारे में बताया। वर्ग में महामंत्री मनोज तिवारी विभाग उपाध्यक्ष अरुण सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - त्रिभुवन देवी अकेडमी परिसर में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया

SCShyam Chandra SrivastavMay 19, 2025 12:27:12
Ranipur Kaysth, Uttar Pradesh:

अपने निःस्वार्थ सेवा भाव को लेकर चर्चित संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन सेवा भारती के प्रांतीय वर्ग को लेकर आज त्रिभुवन देवी अकेडमी परिसर में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. भूमि पूजन कार्यक्रम में विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष डॉ सलिल श्रीवास्तव व इनकी धर्मपत्नी डॉ संगीता श्रीवास्तव,सेवा भारती की संयुक्त क्षेत्र संयोजिका सुश्री शारदा के साथ- साथ कादीपुर की पूरी जिला कार्यकारिणी ने पूजन किया। विभाग अध्यक्ष सेवा भारती डॉ सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि सेवा भारती समिति काशी प्रांत की बहनों का स्वावलंबन एवं किशोरी विकास का प्रशिक्षण वर्ग आगामी 20 मई से 27 मई सात दिवसीय त्रिभुवन देवी अकेडमी कादीपुर में आयोजित किया जा रहा है।इस वर्ग में काशी प्रांत की लगभग 200 बहनें प्रतिभाग करेंगी।

0
Report
Advertisement
Sultanpur228145

Sultanpur - कादीपुर तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस ब्लॉक सभागार में आयोजित

SCShyam Chandra SrivastavMay 17, 2025 16:00:42
Ranipur Kaysth, Uttar Pradesh:

जनता की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में माह के प्रथम और द्वितीय शनिवार को तहसील मुख्यालयों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आयोजित किया जाता है।आज कादीपुर तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार कादीपुर में आयोजित किया गया। आज कुल 135 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए एक का निस्तारण मौके पर उपजिलाधिकारी ने किया शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोगों ने दी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

SCShyam Chandra SrivastavMay 14, 2025 04:21:37
Kadipur, Uttar Pradesh:

अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद कादीपुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के संयोजन में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जूनियर हाई स्कूल कादीपुर के मैदान से सैकड़ों लोगों के साथ तिरंगा यात्रा निकाल पटेल चौक पर वीर शहीदों को मोमबत्ती जलाकर के श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री अरुण कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह,उपाध्यक्ष नीरज सिंह, वीरेंद्र सिंह प्रधान दुर्गा प्रसाद सिंह शिवमंगल सिंह,विनोद सिंह,महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट,शक्ति सिंह, पारितोषिक सिंह डब्बू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - कादीपुर वर्मा भोजनालय पर हुई मारपीट के मामले में 5 पर मुकदमा दर्ज

SCShyam Chandra SrivastavMay 13, 2025 04:44:57
Kadipur, Uttar Pradesh:

11 तारीख की रात शाहगंज रोड विवेकानंद नगर मोहल्ला स्थित वर्मा भोजनालय पर हुई भीषण मारपीट के मामले में पीड़ित राकेश कुमार वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है. राकेश वर्मा ने बताया कि मेरी दुकान पर रात्रि लगभग 9:30 पर मेरे पुत्र विजय विक्रम वर्मा, रोहित वर्मा, अमित वर्मा, विवेक वर्मा, पंकज वर्मा अपनी दुकान पर ग्राहकों को भोजन करा रहे थे. तभी जान से मारने की नीयत से ऋषभ शुक्ला ने कुल्हाड़ी से हमारे ऊपर वार कर दिया, मैं बुरी तरह से घायल हो गया. ऋषभ के साथ जिगर दुबे, कुलदीप मिश्रा,संजय कुमार तूफानी,शुभम दुबे अन्य चार पांच लोग थे।

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur: कादीपुर मुजहना मामूरपट्टी निवासी पूर्व सैनिक दबंगों से परेशान, दर्ज कराया मुकदमा

SCShyam Chandra SrivastavMay 12, 2025 07:45:09
Ranipur Kaysth, Uttar Pradesh:

कादीपुर के मुजहना मामूरपट्टी निवासी 72 वर्षीय पूर्व सैनिक श्रीपति मिश्र ने कादीपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपिन शुक्ला और राजीव शुक्ला नाम के लोग खुद को पत्रकार बताकर उन्हें बार-बार परेशान कर रहे हैं। श्रीपति मिश्र ने बताया कि इन लोगों ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उन्हें डराने की कोशिश की। उन्होंने सफाई दी कि उनकी उम्र 72 वर्ष है और उनकी बंदूक चुनाव के समय से ही थाने में जमा है।

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - रामसूरत प्रजापति का कादीपुर आगमन पर सपा नेताओं ने किया भव्य स्वागत

SCShyam Chandra SrivastavMay 12, 2025 04:30:48
Kadipur, Uttar Pradesh:

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामसूरत प्रजापति के कादीपुर आगमन पर पूर्व विधायक सपा नेता भगेलू राम अपने आवास पर बदली महाविद्यालय अमरेथूडड़िया के प्रबंधक व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सपा नेता राकेश रंजन,सपा कादीपुर विधानसभा अध्यक्ष रणजीत यादव रन्जू के साथ ने मिलकर जोरदार स्वागत किया। समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संस्तुति पर सपा नेता रामसूरत प्रजापति संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए यह नवीन दायित्व मिला है।

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - कादीपुर त्रिभुवन देवी अकेडमी में सेवा भारती की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

SCShyam Chandra SrivastavMay 11, 2025 15:49:36
Kadipur, Uttar Pradesh:

समाज के बीच अपने निस्वार्थ सेवाभाव को लेकर चर्चित संस्था आरएसएस का अनुषांगिक संगठन सेवा भारती के जिला कार्यकारिणी की बैठक त्रिभुवन देवी अकैडमी कादीपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव सहविभाग संघचालक डॉ हृदयराम यादव संयुक्त क्षेत्र संयोजिका सुश्री शारदा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी 20 से 27 मई तक कादीपुर में आयोजित होने वाले सेवा भारती के प्रांतीय वर्ग पर चर्चा किया।

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur: सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित रामायण एवं वेद कार्यशाला में 60 छात्रों ने लिया भाग

SCShyam Chandra SrivastavMay 11, 2025 07:10:24
Kadipur, Uttar Pradesh:

अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन रामायण एवं वेद कार्यशाला का आयोजन 5 मई से 13 मई 2025 तक किया जा रहा है। यह कार्यशाला सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, झारखंड कादीपुर, सुल्तानपुर में हो रही है। मुख्य प्रशिक्षक दीनबंधु सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में कुल 60 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। यह कार्यशाला प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित की जा रही है।

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - कादीपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड में रामायण अभिरुचि कार्यशाला आयोजित

SCShyam Chandra SrivastavMay 08, 2025 15:37:10
Kadipur, Uttar Pradesh:
अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) शासन द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन रामायण एवं वेद कार्यशाला का आयोजन दिनांक 05 मई 2025 से 13 मई 2025 तक रामचरितमानस गान एवं वाचन कार्यशाला सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर में आयोजित किया जा रहा है। आज कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार मिश्र ने राम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक दीनबंधु सिंह सह प्रशिक्षक केडी सिंह उपस्थित रहे।
0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय मजदूर सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनें रामसूरत प्रजापति

SCShyam Chandra SrivastavMay 07, 2025 12:08:45
Kadipur, Uttar Pradesh:

राष्ट्रीय समाजवादी मजदूर सभा का कादीपुर के सपा नेता रामसूरत प्रजापति को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने खुशी जताई है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामसूरत प्रजापति के कादीपुर आगमन पर पूर्व विधायक सपा नेता भगेलू राम अपने आवास पर बाबा साहब डॉ अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सपा नेता राकेश रंजन,कादीपुर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ मिलकर जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संस्तुति पर सपा नेता रामसूरत प्रजापति को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।

0
Report
Sultanpur228145

कादीपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज झारखंड में प्रतिभा अलंकरण समारोह आयोजित

SCShyam Chandra SrivastavApr 30, 2025 16:46:21
Kadipur, Uttar Pradesh:
अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान(विद्या भारती) से संबंध भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखण्ड कादीपुर सुलतानपुर उत्तर प्रदेश के प्रांगण में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह आयोजित किया गया प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार मिश्र ने अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। छात्र आदर्श यादव को मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर,प्रदेश निरीक्षक काशी प्रान्त के प्रदेश निरिक्षक शेषधर द्विवेदी,नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने सम्मानित किया।
0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - भगवान परशुराम जयंती: कादीपुर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन

SCShyam Chandra SrivastavApr 30, 2025 08:13:55
Kadipur, Uttar Pradesh:

भगवान परशुराम जयंती का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. मान्यता है कि भगवान परशुराम, भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं और यह भगवान शिव के परम भक्त माने जाते है. हिंदू पंचांग के अनुसार,हर साल परशुराम जयंती वैशाख मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को मनाई जाती है. भगवान परशुराम का जन्म माता रेणुका और ऋषि जमदग्नि के घर प्रदोष काल में हुआ था, उन्हें चिरंजीवी भी माना गया है. इस बार परशुराम जयंती आज कादीपुर पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ श्रवण मिश्रा के संयोजन में कादीपुर में भगवान परशुराम की विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - कादीपुर में सप्तशती कथा: रुक्मणी और श्री कृष्ण का दिव्य विवाह

SCShyam Chandra SrivastavApr 29, 2025 06:44:27
Kadipur, Uttar Pradesh:

कादीपुर के दौलतपुर ग्राम पंचायत में संगीतमय सप्तशती श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिवस अयोध्या धाम से आए कथा वाचक विद्यांशु महाराज ने रुक्मणी विवाह सुदामा चरित्र पर उपस्थित श्रद्धालुओं को अमृतमई कथा का रसपान कराया. माता रुक्मणी और भगवान श्री कृष्ण के दिव्या विवाह प्रसंग व मनमोहक झांकी ने भक्ति में माहौल में उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. मुख्य अजमान वीरेंद्र गिरी अपने परिजनों के साथ कथा में आए हुए श्रद्धालुओं का स्वागत अभिनंदन किया. इस मौके पर कादीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ श्रवण मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - कादीपुर तहसील क्षेत्र के विद्यालयों के छात्रों ने प्रदेश व जिले के टाॅप टेन में लहराया परचम

SCShyam Chandra SrivastavApr 25, 2025 16:44:21
Kakana, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में कादीपुर तहसील अंतर्गत विद्यालयों के छात्रों ने जनपद स्तर पर ही नहीं प्रदेश स्तर पर अपने परचम को लहरा दिया।यूपी बोर्ड के आज हाईस्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीविश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान के छात्रों ने जिले स्तर पर टाप एक से आठवें स्थान तक अपना स्थान बनाया है। इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर के प्रतिभाशाली छात्र आदर्श यादव ने प्रदेश में दूसर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है।

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - पहलगाम पर्यटकों के नृशंस हत्या के विरोध में मार्च,पटेल चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

SCShyam Chandra SrivastavApr 23, 2025 15:53:39
Kadipur, Uttar Pradesh:

इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा कश्मीर राज्य के पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में आज शाम कादीपुर नगर में आक्रोशित जनमानस ने पैदल मार्च कर पाकिस्तान एवं इस्लामिक आतंकवादी के विरुद्ध आवाज बुलंद किया। नगर भ्रमण के उपरांत कादीपुर पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जला दो मिनट का मौन रख शहीद पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनसमूह ने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही की मांग की है। 

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - पहलगाम में आतंकवादियों की नृशंस हत्या के खिलाफ प्रदर्शन

SCShyam Chandra SrivastavApr 23, 2025 10:38:32
Ranipur Kaysth, Uttar Pradesh:

आतंकवादियों द्वारा पहलगाम कश्मीर में पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में आज कादीपुर उप जिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री गजेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल नगर अध्यक्ष शिवमंगल सिंह सूरापुर अध्यक्ष बीके अग्रहरि ने अपने साथियों के साथ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिला मंत्री गजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले ने हम सभी के दिल को दहला दिया है। हम सब आतंकवादियों के खिलाफ कठोरता कार्यवाही की मांग करते हैं।

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - विश्व पुस्तक दिवस एवं कापीराइट दिवस पर साहित्यकार ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह रवि

SCShyam Chandra SrivastavApr 22, 2025 17:35:28
Kadipur, Uttar Pradesh:
राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहीं।पुस्तकें हमारी सच्ची साथी हैं। सूचना विस्फोट के इस युग में किताबों को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सच को बचाया जा सकता है। इंटरनेट ने पुस्तकों तक हमारी पहुंच को आसान बना दिया है। किताबों की पीडीएफ फाइल पढ़ना अब काफी सरल है। साथ ही कई पुस्तकालय भी आनलाइन उपलब्ध हैं । हर लिखने पढ़ने वाले व्यक्ति को कापीराइट कानून की जानकारी होनी चाहिए जिससे बौद्धिक चोरी से बचा जा सके।
0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - पटेल चौक पर बसों के जाम से नागरिकों की बढ़ी परेशानी

SCShyam Chandra SrivastavApr 21, 2025 13:59:44
Kadipur, Uttar Pradesh:

कादीपुर नगर क्षेत्र का प्रमुख स्थान पटेल चौक मुख्य चौराहे पर ही परिवहन निगम की बसों को खड़ी कर सवारी भरना नगर क्षेत्र की जाम का मुख्य कारण बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कादीपुर पटेल चौक के पास लाखों खर्च करके नया बस स्टेशन बनवाया।बस स्टेशन बनने के बाद भी रोडवेज चालक बस स्टेशन के अंदर बसों को खड़ी करना मुनासिब नहीं समझते।अधिकारियों की जानकारी के बावजूद इस व्यवस्था पर अभी तक कोई नियंत्रण नहीं हो सका है जिसके चलते जाम को लेकर के आमजन परेशान है।

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - कादीपुर में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी की उपस्थिति में आयोजित

SCShyam Chandra SrivastavApr 19, 2025 15:39:03
Ranipur Kaysth, Uttar Pradesh:
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कादीपुर तहसील क्षेत्र की बैठक शाहगंज रोड स्थित विक्रम फर्नीचर परिसर में प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी की उपस्थिति में आयोजित की गयी। संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने की दिशा में प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने बैठक में उपस्थित व्यापारियों के बीच घनश्याम जायसवाल को तहसील अध्यक्ष विजय गिरी को महामंत्री कादीपुर नगर अध्यक्ष शिवमंगल सिंह महामंत्री मानसिंह अग्रहरि बनाया। बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने समर्थन करते हुए संगठन के प्रति आस्था व्यक्त किया।
1
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित

SCShyam Chandra SrivastavApr 19, 2025 12:40:40
Ranipur Kaysth, Uttar Pradesh:

आज कादीपुर तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कादीपुर उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी ने कहा कि समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है।तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 109 प्रार्थना पत्र आए जिसमें से मौके पर दो का निस्तारण किया गया। अन्य को समयबद्ध निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को एसडीएम ने निर्देशित किया।इस मौके पर तहसीलदार घनश्याम भारतीय सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - कादीपुर कोतवाली पुलिस दुष्कर्म के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

SCShyam Chandra SrivastavApr 18, 2025 15:06:09
Kadipur, Uttar Pradesh:
कादीपुर कोतवाली पुलिस ने आज दुष्कर्म के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।कोतवाली कादीपुर के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कादीपुर चीनी मिल तिराहे से सुल्तानपुर की तरफ जाने वाले बायपास रोड पर दुष्कर्म का वांछित आरोपी हरिकेश कुमार पप्पू निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पटरंगा जिला अयोध्या वर्तमान निवासी मूर्ति की दुकान पटेल नगर कादीपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया और वहां से उसको जेल भेज दिया।
0
Report
Sultanpur228145

कादीपुर ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित ब्लाक दिवस बना कागजी कोरम की पूर्ति का माध्यम

SCShyam Chandra SrivastavApr 17, 2025 06:12:24
Kadipur, Uttar Pradesh:
समस्याओं के निस्तारण हेतु आज कादीपुर विकासखंड में ब्लॉक दिवस सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामकुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।ब्लॉक दिवस में ग्रामीण क्षेत्र में पानी बिजली सड़क आवास पेंशन जैसी अन्य ग्रामीण समस्याओं का निदान किया जाता है।दुर्भाग्य है कि आमजन में जागरूकता की कमी ब्लॉक दिवस में विभागों से नामित अधिकारियों की अनुपस्थिति ब्लॉक दिवस सिर्फ कागजी कार्यवाही बनकर रह गया है।स्वास्थ्य पशुपालन जलनिगम बाल विकास शिक्षा विभाग जैसे अनेक विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित रहे।
0
Report
Sultanpur228145

Sultanpur - महिलाओं की सशक्तिकरण की नई कहानी,विद्युत सखी बनकर बदलेंगी जीवन

SCShyam Chandra SrivastavApr 15, 2025 14:23:09
Kadipur, Uttar Pradesh:

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा उन्हें सशक्त बनाने के क्रम में कादीपुर विकासखंड अंतर्गत महिलाओं को विद्युत सखी बनाकर के उन्हें प्रशिक्षित कर बिजली बिल जमा करने के दिशा में कार्य कर रहा है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चयनित महिलाएं प्रशिक्षण उपरान्त विद्युत सखी बन घर घर जाकर विद्युत बिल जमा करेगी वहीं उनको विभाग द्वारा तय रकम देकर शसक्त बनाया जा रहा है।

0
Report