
Sultanpur - कादीपुर कोतवाली पुलिस दुष्कर्म के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
कादीपुर ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित ब्लाक दिवस बना कागजी कोरम की पूर्ति का माध्यम
Sultanpur - महिलाओं की सशक्तिकरण की नई कहानी,विद्युत सखी बनकर बदलेंगी जीवन
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा उन्हें सशक्त बनाने के क्रम में कादीपुर विकासखंड अंतर्गत महिलाओं को विद्युत सखी बनाकर के उन्हें प्रशिक्षित कर बिजली बिल जमा करने के दिशा में कार्य कर रहा है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चयनित महिलाएं प्रशिक्षण उपरान्त विद्युत सखी बन घर घर जाकर विद्युत बिल जमा करेगी वहीं उनको विभाग द्वारा तय रकम देकर शसक्त बनाया जा रहा है।
Sultanpur - बाबा साहब की जयंती, छात्रों ने मनाया उत्सव और किया स्वच्छता अभियान
संत तुलसीदास पी.जी. कादीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गई. राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बाबा साहब के जीवन पर प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध का विषय 'संविधान निर्माण में डॉ भीमराव अंबेडकर की भूमिका' एवं 'दलित समुदाय के उत्थान में डॉ अम्बेडकर का योगदान इसमें विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।विद्यार्थियों ने पदयात्रा निकाल कर रानीपुर कायस्थ और बरवारीपुर गाँव में स्वच्छता अभियान चलाया।
Sultanpur - कादीपुर क्षेत्र में भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गई
आज कादीपुर क्षेत्र में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर कादीपुर विधायक राजेश गौतम,नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल,कादीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर श्रवण मिश्रा सहित अनेक भाजपा नेता व कार्यकर्तां जयंती समारोह के अवसर पर उपस्थित रहे तो वहीं समाजवादी पार्टी के सुल्तानपुर सांसद राम भुवाल निषाद,पूर्व विधायक सपा नेता भागेलूराम,बदली महाविद्यालय के प्रबंधक व समाजवादी भीमराव अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश रंजन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Patna - कादीपुर विधायक राजेश गौतम शक्तिकेन्द्र पर बूथअध्यक्षों की बैठक में गिनायी भाजपा सरकार की उपलब्धियां
Sultanpur - कादीपुर ब्लॉक सभागार में भाजपा सक्रिय सदस्यों का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित
कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर,करौदीकला,अखंडनगर,राहुलनगर, दोस्तपुर मंडल की भाजपा सक्रिय सदस्यों की बैठक कादीपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई। बैठक को भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,जिला सहकारी बैंक सुल्तानपुर के अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह,कादीपुर विधायक राजेश गौतम,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी,कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को पार्टी व सरकार की उपलब्धियां से परिचित कराया।
Sultanpur - रातों रात खुदाई से बढ़ी ट्रैफिक समस्या
कादीपुर क्षेत्र में जल जीवन मिशन द्वारा पाइपलाइन बिछाने को लेकर के मनमानी ढंग से हो रही खुदाई के कारण ट्रैफिक व्यवस्था होने के कारण आमजन का चलना दुश्वार हो गया है. नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के नाम पर विभागीय लापरवाही के कारण मुख्य मार्ग को तोड़कर पाइपलाइन बिछाने का कार्य कार्यवाही संस्थाओं द्वारा रात को रात किया जा रहा है, बिना किसी सूचना के बगैर रूट डायवर्जेंट किए सड़कों को रातों-रात खोद कर पाइपलाइन बिछाई जा रही है।
Sultanpur - भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर भव्य प्रदर्शनी का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज कादीपुर नगर के बंदन योजना के प्रेक्षागृह में प्रदर्शनी का आयोजन आयोजित किया गया. इस प्रदर्शनी का शुभारंभ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य घनश्याम चौहान एवं कादीपुर विधायक राजेश गौतम तथा नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने फीता काटकर के किया. प्रदर्शनी में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना काल से लेकर के अब तक के संगठन द्वारा किए गए संघर्षो का सचित्र प्रदर्शन व वर्तमान सरकार की उपलब्धियां दर्शायी गई।
Sultanpur - जल जीवन मिशन, सुविधाओं के बजाय परेशानी का सबब बना
कादीपुर क्षेत्र में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाली योजना जल जीवन मिशन आम जनता को सुविधाएं देने की बजाय अब परेशानी का सबब बनती जा रही है। अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से कार्य अभी तक आधे अधूरे हैं. आने-जाने के मार्गों पर पाइपलाइन बिछाने के नाम पर खुदाई कर बड़े - बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं, जो आमजन में दुर्घटना के कारक बन रहे हैं. गोपालपुर नमाजगढ़ के प्रधान मुन्नालाल ने जल जीवन मिशन के कार्यों पर अपनी पीड़ा व्यक्त किया।
Sultanpur - जल जीवन मिशन: कादीपुर में योजनाएं अधूरी, नागरिकों का पानी संकट
कादीपुर क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायत में भारत सरकार की योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्षों पहले पंप हाउस टंकी पाइपलाइन बिछाने का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है. कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्य को आधार में लटकाये हुए हैं। रानीपुर कायस्थ खतीवपुर मोहम्मदाबाद कादीपुर खुर्द जैसे अनेक गांवों में विभागीय लापरवाही और उदासीनता के कारण यह योजना सफेद हाथी साबित हो रहा है. नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की सरकार की वचनबद्धता को कार्यदायी संस्थाएं पूरी तरह पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Sultanpur - कादीपुर में मुठभेड़, 25000 के इनामी बदमाश नीरज यादव गिरफ्तार
3 अप्रैल को कादीपुर कोतवाली के मुड़िलडीह गांव में राकेश विश्वकर्मा की गोली मारकर कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कार्यवाही की. क्षेत्राधिकारी विनय गौतम के नेतृत्व में प्रारंभ कर दिया था. बीती रात पुलिस को सूचना मिली की तीन बदमाश मोटरसाइकिल से लौहारा गांव से सरैया की तरफ जा रहे हैं. पुलिस मुठभेड़ में 25000 के इनामी नीरज यादव के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस नीरज यादव को गिरफ्त में लेकर सीएचसी कादीपुर ले आयी. जहां उसका उपचार जारी है. मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच चुके हैं।
Sultanpur - चैत्र रामनवमी पर कादीपुर में भव्य शोभा यात्रा, जय श्री राम के नारों से गूंजा नगर
आज चैत्र रामनवमी के पावन पर्व कादीपुर नगर क्षेत्र में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चंण्डेश्वर कपाली बाबा के संरक्षण में बाजे गाजे के साथ भगवान राम की शोभा यात्रा पूरे नगर में निकली. शोभायात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल रामू बोलबम उत्कर्ष मोदनवाल सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब जय श्री राम के नारों से पूरे नगर को गूंजांयमान कर दिया।
Sultanpur - रानीपुर कायस्थ गांव में महाकाल शनिदेव अवसान माता मन्दिर में कन्यापूजन एवं भण्डारा आयोजित
कादीपुर के रानीपुर कायस्थ शाहगंज रोड स्थित महाकाल शनिदेव अवसान माता मंदिर में आज चैत्र नवरात्रि के पूर्णाहुति के अवसर पर मंदिर के संरक्षक अवधूत उग्र चंण्डेश्वर कपाली बाबा ने कन्या पूजन किया। मंदिर में उपस्थित कन्याओं का पांव प्रक्षालन कर उनकी विधवत पूजा अर्चना की गई। कन्या पूजन के उपरांत चैत राम नवमी के उपलक्ष में भंडारा भी आयोजित किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया।
Sultanpur - कादीपुर एसडीएम उत्तम तिवारी ने गौराटिकरी गांव में की गेहूं की कटिंग
Sultanpur - कादीपुर संत तुलसीदास पीजी कॉलेज में रामनवमी व संस्थापक पं रामकिशोर त्रिपाठी जयन्ती आयोजित
Sultanpur - कादीपुर में छात्रवृत्ति परीक्षा, विवेक तिवारी ने दिए महत्वपूर्ण संकेत
कादीपुर क्षेत्र में सत्य पथ फाउंडेशन द्वारा पंडित राधेश्याम त्रिपाठी छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा आज आयोजित की गई। इस अवसर पर फाउंडेशन के संरक्षक व सत्य माइक्रो कैपिटल लिमिटेड के सीईओ विवेक तिवारी ने संत तुलसीदास पीजी कॉलेज के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे बजरंगी व प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी को सम्मानित करने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए छात्रवृत्ति योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की।
Sultanpur - राकेश हत्याकांड मामले में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार के इनाम घोषित
3 अप्रैल की रात में मुड़िलाडीह निवासी राकेश विश्वकर्मा पुत्र दयाराम विश्वकर्मा की कुछ लोगों ने गोली मार करके हत्या कर दी थी. जिसमें पुलिस द्वारा 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सागर यादव, मोनू यादव, नीरज यादव, अंकित यादव, अजय निषाद, संजय सिंह पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर हैं. जिनको लेकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने फरार वांछित अभियुक्तों पर 25 का इनाम घोषित कर दिया है. पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम के नेतृत्व में गठित टीम फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है।
Sultanpur - निरीक्षण गृह परिसर में नवरात्रि में महाअष्टमी व्रत पर फलाहार कार्यक्रम आयोजित
Sultanpur - जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस ब्लॉक सभागार में आयोजित
Sultanpur - अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ में पर अवधूत कपाली बाबा के सानिध्य में बहुचरा माता की पूजा आयोजित
Sultanpur - नवरात्रि पर महालक्ष्मी की विशेष पूजा: जानें इसके अद्भुत लाभ
नवरात्रि के पावन अवसर पर अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ अल्देमऊ नूरपुर में त्रिशक्ति के अनुष्ठान अंतर्गत महालक्ष्मी की विशेष पूजा पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चंदेश्वर कपाली बाबा के सानिध्य में आचार्य नीरज मिश्रा द्वारा श्रीचक्रार्चन पूजन अनुष्ठान माता हिंगलाज भवानी मंदिर में संपन्न किया गया। अवधूत कपाली बाबा ने बताया कि यह पूजा श्री चक्रार्चन अनुष्ठान भगवती महालक्ष्मी की विशेष प्रकार की पूजा होती है। इस पूजा से सुख संपन्नता सौभाग्य की बढ़ोतरी होती है और माता महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
Sultanpur - कादीपुर मुख्यालय पर राणा सांगा के अपमान पर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
आज अखिल भारतीय छत्रिय कल्याण परिषद,बार एसोसिएशन सहित अन्य राष्ट्रवादी संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में कादीपुर तहसील मुख्यालय पर शूरवीर राणा सांगा के ऊपर सपा सांसद रामजीलाल सुमन की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने पटेल चौक,तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कादीपुर एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी व सीओ विनय गौतम को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है। बार अध्यक्ष दिनेश शुक्ला अपने अधिवक्ताओं के साथ अपना आक्रोश जाहिर किया है। क्षत्रिय कल्याण परिषद के राष्ट्रीय सचिव संगठन ई आर पी सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
Sultanpur - महिलाओं की मन्नतें पूरी करती है अवसान माता ,नवरात्री पर आयोजित हुए विशेष पूजा
कादीपुर के रानीपुर कायस्थ गांव में शाहगंज रोड स्थित महाकाल शनिदेव अवसान माता मन्दिर परिसर में आज नवरात्रि पर्व पर पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा के सानिध्य में अवसान माता की विशेष पूजा-अर्चना की गई। अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर के पीठाधीश्वर महाकाल शनिदेव अवसान माता मन्दिर रानीपुर कायस्थ के संरक्षक अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा ने बताया कि अवसान देवी जो माता संकठा का एक रूप है वो महिलाओं की मन्नतें पूरी करती हैं। अवसान माता पूजा गांव से लेकर शहर तक सामूहिक रूप से सुहागिन महिलाओं द्वारा अवसान देवी की पूजा की जाती है।
Sultanpur - अघोरपीठ बाबा ने खोले भगवान कार्तिकेय के रहस्य
Sultanpur - रानीपुर कायस्थ गांव में महाकाल शनिदेव अवसान माता मन्दिर में मृदंग की थाप पर पूजा आयोजित
कादीपुर के रानीपुर कायस्थ गांव में शाहगंज रोड स्थित महाकाल शनिदेव अवसान माता मन्दिर परिसर में मां भगवती अवसान माता की नवरात्रि पर्व पर विशेष पूजा अर्चना अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा के सानिध्य में आयोजित की गयी। भारत का प्राचीन वाद्ययंत्र मृदंग,कसावर और सिंघी के माध्यम से भगवती को प्रसन्न करने के लिए पचरा गा कर पूजा किया गया।मृदंग की थाप पर आयोजित पचरा गायन सुन देख लोग भक्तिमय माहौल में भगवती की उपासना करने लगे।लोकगायन वादन की इस विधा को काफी सराहा गया।