Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai Suburban400093

Be conscious about children's health, avoid them continous usage of mobile phone

Sept 12, 2025 10:10:38
Mumbai, Maharashtra
Parents and guardians should be conscious about there children's health, make and engage them in some activities near by house or on top terrace of house 'avoid them continous usage of mobile phones
14
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Sept 12, 2025 13:18:34
Gajraula, Uttar Pradesh:शुक्रवार की शाम जुबिलेंट के आफीसर्स क्लब में आयोजित फाइव एस अवार्ड (क्वार्टर-वन) का शुभारंभ मुख्य अतिथि साइट हेड विनोद झा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अपने संबो​धन में उन्होंने कहा कि जुबिलेंट में सुरक्षा और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यहां सुरक्षा मापदंडों पर सही से पालन किया और कराया जाता है। उन्होंने फाइव एस अवार्ड विनिंग कर्मियों में जोश का संचार करते हुए कहा कि इसी तरह मेहनत, लगन और टीम भावना से कार्य करते रहें। सफलता आपके कदन चूमेगी। कार्यक्रम के दौरान जुबिलेंट के विभिन्न विभागों में कार्यरत 54 कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के ​लिए फाइव एस अवार्ड प्रदान किए गए।
0
comment0
Report
Sept 12, 2025 13:11:56
Nuh, Haryana:नूंह पुलिस की साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई: चार ठग गिरफ्तार, फर्जी अकाउंट और सिम बरामद नूंह जिला पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर थाना पुलिस ने चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो के खिलाफ नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि दो को पुराने मामलों में आरोपी बनाया गया है। इन अपराधियों ने फर्जी बैंक अकाउंट एटीएम कार्ड क्यूआर कोड और सिम का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी की थी। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर टीम की लगातार निगरानी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर की गई। गिरफ्तार आरोपियों में फरमान खान पुत्र जावेद निवासी बुबलहेड़ी थाना पिनंगवा और वारिस पुत्र शौकत निवासी बिलावट पट्टी साकरस थाना फिरोजपुर झिरका शामिल हैं। इन
0
comment0
Report
Sept 12, 2025 13:04:48
Jhansi, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में आज पुखरायां रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर सख्त कार्यवाही की गई, जिसमें कुल 44 केस दर्ज हुए और 59,500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया I इस अभियान में चेकिंग स्टाफ श्री लाल जी एवं चेतराम वर्मा ने रेल सुरक्षा बल स्टाफ जयंती के साथ समन्वय कर सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान विशेष रूप से मेमू ट्रेनों की जांच की गयी ।रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सदैव वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, अन्यथा बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
3
comment0
Report
SSandeep
Sept 12, 2025 12:47:09
5
comment0
Report
Ravikant SahuRavikant Sahu
Sept 12, 2025 11:34:18
13
comment0
Report
Sept 12, 2025 09:24:49
Heriajam, Jharkhand:निरसा के खुशरी पंचायत अंतर्गत वासुदेव कैंप समीप स्थित फुटबॉल मैदान के पास से ecl मुगमा एरिया की खुशरी ओसीपी प्रबंधन द्वारा मिट्टी कटाव का ग्रामीणों ने माले के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन का नेतृत्व माले युवा कार्यकर्ता राज दे कर रहे थे इस दौरान प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई जानकारी देते हुए युवा माले कार्यकर्ता राज दे ने बताया कि एक और जहां प्रबंधन द्वारा ना ही कोई बुनियादी सुविधाएं आसपास के क्षेत्र में दी जा रही हैं वहीं दूसरी और बिना हमसे वार्ता किए बिना हमें मुआब्जा दिए प्रबंधन अपने हिटलरशाही एवं हठधर्मिता दिखा रहा है खेलने के मैदान पर मिट्टी कर रहा है खेल मैदान पर मिट्टी कटाव करने से पहले ही हमने कहा था की मैदान के बदले हमें मैदान दें उसके पश्चात मिट्टी कटाव करें परंतु हमारी बातों को नहीं सुना।
14
comment0
Report
Sept 12, 2025 07:17:08
Nuh, Haryana:नूंह साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई: फर्जी सिम और मोबाइल से ठगी का आरोपी गिरफ्तार नूंह जिला पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में थाना साइबर क्राइम नूंह की टीम ने एक और साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद इब्राहिम उर्फ संजय निवासी रावलकी मुबारिकपुर थाना शहर पुन्हाना के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले इसी मामले में आरोपी मौसिम पुत्र जाहिद निवासी रहीड़ा थाना सदर पुन्हाना को गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर फर्जी सिम और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके लोगों से धोखाधड़ी करने, नकली सोशल मीडिया व पेमेंट एप के जरिए आमजन को ठगने के गंभीर आरोप हैं। 27 अगस्त को साइबर क्राइम नूंह की टीम सिकरावा पु
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top